बुधवार, 13 जून 2018

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 7 डी सिनेमा का प्रदर्शन गुरूवार से



बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 7 डी सिनेमा का प्रदर्शन गुरूवार से
बाड़मेर, 13 जून। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मुल्तानमल भीखचंद छाजेड़ राउमावि गांधी चौक मंे 14 से 20 जून तक 7 डी सिनेमा का प्रदर्शन होगा। इसके लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मुल्तानमल भीखचंद छाजेड़ राउमावि गांधी चौक मंे 7 डी सिनेमा का प्रदर्शन 7-डी मोटर वाहन के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक, उपखंड अधिकारी बाड़मेर, नगर परिषद आयुक्त, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एवं उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की निर्धारित कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए है।

डिस्कॉम के उपभोक्ताओं की शिकायत का 24 घंटे निस्तारण होगा
-उपभोक्ता प्रत्येक सोमवार प्रबंध निदेशक से मिलकर अपनी शिकायत एवं सुझाव दे सकेंगे

बाड़मेर, 13 जून। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण एवं सुझाव तथा उनसे सतत् संवाद के लिए अनेक व्यवस्थाएं की गई है। यह व्यवस्थाएं 24 घंटे निरन्तर संचालित रहेगी।

प्रबंध निदेशक सुमेर सिंह यादव ने बताया कि बिजली बंद होने, ट्रंासफार्मर जलने, असुरक्षित लाइनें, बिजली चोरी की सूचना, अधिकारी-कर्मचारी की ओर से दुर्व्यवहार आदि के त्वरित समाधान के लिए ट्रोल फ्री नम्बर 1800180-6045 तथा 1912, टिवटर हैंडल /बबब.रकअअदसए फैस बुक रवकीचनतकपेबवउरकअअदसए ई मैल बबबरकअअदस/हउंपसण्बवउ एवं एसएमएस तथा व्हाट्अप नंबर 9413359064 पर दर्ज करवाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि टिवटर हैंडल फेस बुक, ई मेल के माध्यम से शिकायत एवं सुझाव देते समय फोन नम्बर अवश्य देवें। प्रबंध निदेषक यादव ने बताया कि सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को प्रातः 11 से सायं 6 बजे तक उपभोक्ता, उपभोक्ता संगठन, किसान संगठन, स्वयंसेवी संगठन, आम नागरिक, कर्मचारी संगठन प्रबंध निदेशक से व्यक्तिगत रूप से मिलकर शिकायत के बारे में बात कर सकते है तथा सुझाव दे सकते है। पूर्व सूचना पर भी समय निर्धारित किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता, आम नागरिक न्यू पॅावर हाउस स्थित प्रबंध निदेशक कार्यालय में स्थित स्वागत कक्ष में स्थापित सुझाव पेटी में भी अपने सुझाव, फोन नम्बर सहित डाल सकते है।

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज
बाड़मेर, 13 जून। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 14 जून को प्रातः 10 बजे से जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा। इस दौरान जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारियांे को जन सुनवाई के दौरान उपस्थित होकर प्राप्त होने वाली परिवेदनाओें एवं समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है।

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत श्रमदान आज

बाड़मेर, 13 जून। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान सप्ताह के तहत गुरूवार को प्रातः 7 से 9 बजे तक प्रत्येक पंचायत समिति मंे एवं जिला स्तरीय श्रमदान कार्यक्रम बोहरासर मंे आयोजित होगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शिव पंचायत समिति की राजड़ाल ग्राम पंचायत के बोहरासर गांव की नाडी मंे जिला स्तरीय श्रमदान आयोजन होगा। उनके मुताबिक श्रमदान मंे जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियांे को भाग लेने के निर्देश दिए गए है।

गुरूवार को 11 ग्राम पंचायतांे मंे
होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन
बाड़मेर, 13 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत गुरूवार को 11 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि गुरूवार को बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रावतसर एवं रामसर का कुंआ, शिव उपखंड मंे ग्राम पंचायत राजड़ाल, बायतू उपखंड मंे नगोणी धतरवालांे की ढाणी, धोरीमन्ना उपखंड मंे लोहारवा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द एवं भीलांे की ढाणी कला ग्राम पंचायत के राप्रावि कुंडावा फांटा मंे राजस्व शिविर आयोजित होगा। उन्हांेने बताया कि सिवाना उपखंड मंे गोलिया एवं सेवाली, चौहटन उपखंड मंे चौहटन ग्राम पंचायत के लिए राउमावि केरनाडा एवं लकड़ासर ग्राम पंचायत के लिए रामावि लकड़ासर, बालोतरा मंे खेड़ मंे ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं तिलवाड़ा ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र मंे राजस्व शिविर आयोजित होगा।

सिक्यूरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर पद पर युवाआंे के चयन के लिए परीक्षा कल से

बाड़मेर,13 जून। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली,एसएससीआई एवं पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार नवयुवकांे के सिक्यूरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर के पद पर चयन के लिए परीक्षा का आयोजन 15 जून से पंचायत समिति स्तर पर होगा।

एसएससीआई रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी उदयपुर के भर्ती अधिकारी महिपालसिंह ने बताया कि पंचायत समिति सिवाना मंे 15 जून, धोरीमन्ना मंे 16, बालोतरा मंे 17, चौहटन मंे 18, शिव मंे 19, बायतू मंे 20 एवं सिणधरी मंे 21 एवं पंचायत समिति बाड़मेर मंे 22 जून को प्रातः 10 से 4 बजे तक शिविर का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली की ओर से 325 युवाआंे का चयन किया जाएगा। आवेदक शिक्षित एवं शारीरिक रूप से सक्षम होने के साथ आयु 20 से 35 वर्ष होनी चाहिए। दसवीं कक्षा उत्तीर्ण के साथ अभ्यर्थी की लंबाई 170 सेमी, अजा जजा वर्ग के अभ्यर्थियांे के लिए 168 सेमी एवं वजन 55 किलोग्राम तथा सीना 80 से 85 सेमी होनी चाहिए। सफल अभ्यर्थियांे का भर्ती स्थल पर पंजीकरण किया जाएगा। एक माह के प्रशिक्षण के बाद काल लेटर उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी प्रदान की जाएगी। उनके मुताबिक चयनित अभ्यर्थियांे को ऐतिहासिक स्थलांे, औद्योगिक तथा मल्टीनेशनल क्षेत्रांे मंे नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें