बाड़मेर महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ का आज 44 वे दिन भी धरना जारी
पंचायतीराज विभाग द्वारा वर्ष 2013 में कनिष्ठ लिपिक के 19515 पदो एवं एसएसआर (राजस्थान अधिनस्थ सेवा) के 4915 विभीन्न पदों हेतु निकाली गई भर्ती को पूरा कराने हेतु मनरेगा संविदाकर्मियों का धरना 44वे दिन भी लगातार जारी रहा। मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा हडतान एवं धरना प्रदर्षन वापस लिये जाने के बावजूद मनरेगा संविदाकर्मि धरना स्थल पर डटे हुए है। प्रदेष स्तरीय हुई समझोतावार्ता लगातार 5वी बार विफल रहीं है। जहां सरकार भर्तियों के संबंध में कोई लिखित आष्वासन देने को तैयार नहीं है वहीं आंदोलनरत अभ्यर्थि मौखिक आष्वासन पर धरना खतम करने के मूड मे नहीं है। जिला अध्यक्ष श्री हठेसिह सोढा ने बताया कि जब तक सरकार द्वारा एलडीसी भर्ती 2013 एवं एसएसआर भर्ती 2013 को शरू करने के संबंध में सरकार द्वारा नोटिफिकेषन जारी नहीं किया जाता है तब तक हडताल अनवरत जारी रहेगी एव ंहम समस्त नरेगा, वाटरषेड एवं स्वच्छ भारत मिषन के संविदा कार्मिक हडताल पर रहेगे।
मगसिह राजपुरोहित प्रदेष अध्यक्ष वाटरषेड संविदा कर्मिक संघ द्वारा बताया गया कि प्रदेष कमेटी के समस्त पंचायतीराज संविदा कार्मिक 44वे दिन लगातार हडताल पर है किन्तु सरकार संविदा कार्मिकों की न्यायोचित एवं वांजिब मांगो पर कोई विचार विमर्ष नहीं कर रही है जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा एवं गरीब एवं असहाय संविदाकर्मि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय मात्र को लागु करने को लेकर हडताल पर है किन्तु सरकार द्वारा कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया गया है। राज्य सरकार की सद्बुद्वी हेतु कल दिनांक 14 जून 2018 को मां भगवती की तस्वीर के आगे पूजा अर्चना एवं भजन किर्तन किया जावेगा। एवं 15 जून 2018 को मानव श्रंखला बनाकर रेली निकाली जावेगी, साथ ही तख्तयों द्वारा विरोध प्रदष्रन किया जावेगा।
धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष हठेसिह सोढा, मगसिह राजपुरोहित, विजय राजपुरोहित, अमृत शर्मा, ईष्वरसिह भाटी, हाथीराम, अष्कर, पदाधिकारियों समेत कई संविदाकर्मि उपस्थित हुए।
पंचायतीराज विभाग द्वारा वर्ष 2013 में कनिष्ठ लिपिक के 19515 पदो एवं एसएसआर (राजस्थान अधिनस्थ सेवा) के 4915 विभीन्न पदों हेतु निकाली गई भर्ती को पूरा कराने हेतु मनरेगा संविदाकर्मियों का धरना 44वे दिन भी लगातार जारी रहा। मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा हडतान एवं धरना प्रदर्षन वापस लिये जाने के बावजूद मनरेगा संविदाकर्मि धरना स्थल पर डटे हुए है। प्रदेष स्तरीय हुई समझोतावार्ता लगातार 5वी बार विफल रहीं है। जहां सरकार भर्तियों के संबंध में कोई लिखित आष्वासन देने को तैयार नहीं है वहीं आंदोलनरत अभ्यर्थि मौखिक आष्वासन पर धरना खतम करने के मूड मे नहीं है। जिला अध्यक्ष श्री हठेसिह सोढा ने बताया कि जब तक सरकार द्वारा एलडीसी भर्ती 2013 एवं एसएसआर भर्ती 2013 को शरू करने के संबंध में सरकार द्वारा नोटिफिकेषन जारी नहीं किया जाता है तब तक हडताल अनवरत जारी रहेगी एव ंहम समस्त नरेगा, वाटरषेड एवं स्वच्छ भारत मिषन के संविदा कार्मिक हडताल पर रहेगे।
मगसिह राजपुरोहित प्रदेष अध्यक्ष वाटरषेड संविदा कर्मिक संघ द्वारा बताया गया कि प्रदेष कमेटी के समस्त पंचायतीराज संविदा कार्मिक 44वे दिन लगातार हडताल पर है किन्तु सरकार संविदा कार्मिकों की न्यायोचित एवं वांजिब मांगो पर कोई विचार विमर्ष नहीं कर रही है जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा एवं गरीब एवं असहाय संविदाकर्मि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय मात्र को लागु करने को लेकर हडताल पर है किन्तु सरकार द्वारा कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया गया है। राज्य सरकार की सद्बुद्वी हेतु कल दिनांक 14 जून 2018 को मां भगवती की तस्वीर के आगे पूजा अर्चना एवं भजन किर्तन किया जावेगा। एवं 15 जून 2018 को मानव श्रंखला बनाकर रेली निकाली जावेगी, साथ ही तख्तयों द्वारा विरोध प्रदष्रन किया जावेगा।
धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष हठेसिह सोढा, मगसिह राजपुरोहित, विजय राजपुरोहित, अमृत शर्मा, ईष्वरसिह भाटी, हाथीराम, अष्कर, पदाधिकारियों समेत कई संविदाकर्मि उपस्थित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें