गुरुवार, 14 जून 2018

बाड़मेर वार्षिक अधिवेशन में दो वर्षो की छात्र-छात्राए होगी सम्मानित



बाड़मेर वार्षिक अधिवेशन में दो वर्षो की छात्र-छात्राए होगी सम्मानित
बाड़मेर, 14 जून।

मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान बाड़मेर का 24 जून को रिको क्षेत्र में आयोजित होने वाले वार्षिक अधिवेशन में इस बार दो वर्ष की छात्र-छात्राए सम्मानित की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए संस्थान अध्यक्ष धर्माराम पंवार ने बताया कि इस वर्ष वार्षिक अधिवेशन में वर्ष 2017 व वर्ष 2018 दोनो वर्षो के मेघवाल समाज के प्रतिभाए जिन्होंने 10 वीं में प्रथम व द्वितीय स्थान एवं 12 वीं मे संकायवार (विज्ञान, कला व वाणिज्य वर्ग) में प्रथम एवं द्वितीय स्थान बाड़मेर जिले मंे प्राप्त किया है उन्हे नकद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा आईआईटी, नीट, जेई एडवांस, एम्स में उत्तीर्ण होने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

प्ंवार ने संबंधित छात्र-छात्राए या अभिभावकों को बच्चों की अंक तालिकाए मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान बाड़मेर के अध्यक्ष या वार्डन को 20 जून तक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जमा कराने का आव्हान किया हैं। इसके पश्चात जमा होने वाली अंकतालिकाओं पर विचार नहीं किया जाएगा।

पंवार ने बताया कि संस्थान के वार्षिक अधिवेशन हेतु तैयारिया वृहद स्तर पर चल रही हैं। जिले भर मंे समाज के लोगो को आमंत्रण पत्र का वितरण किया जा रहा हैं।

उन्होने बाड़मेर जिले के मेघवाल समाज के सभी आमजन से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संध्या मंे पहुंचने का आव्हान किया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें