बुधवार, 13 जून 2018

बाड़मेर खेमा बाबा देवलोक धाम शिखर, ध्वजा की बोलियां आज से



बाड़मेर खेमा बाबा देवलोक धाम शिखर, ध्वजा की बोलियां आज से



सिद्ध श्री खेमा बाबा देवलोक धाम, महिगोनी मूढ़ की ढाणी, बायतु पणजी में चल रही प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कार्यक्रम में बाल संत श्री बांके बिहारी जी ने प्रवचन में भगवान श्री बामन का अवतार हुआ, जो राजा बलि के पास तीन पैर जमीन मांगने गए। भगवान श्री तीन त्रिलोकी के नाथ, जो जगत को देते है, वो खुद राजा बली के यहां मांगने गए, इसके पश्चात श्री राम जन्म व अती सुन्दर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का आनंद लिया।




इसी बीच मंदिर कमिटी के बालाराम मूढ़ ने बताया की विभिन्न दानदाताओ का सम्मान किया गया। जिसमें प्रसादी के लाभार्थी विशनाराम जी किरतानी मूढ़, हवन शाला निर्माण के लाभार्थी दूदाराम जानी, सफा व माला व्यवस्था के लाभार्थी नरसिंह राम कड़वासरा, स्मृति चिन्ह के लाभार्थी विरमाराम मूढ़, विडियो ग्राफी के लाभार्थी जेठाराम मूढ़ व जल व्यवस्था के लिए हेमाराम भादू को भामाशाह के रूप में संत श्री बांके बिहारी जी ने सम्मानित किया। इसी बीच बाहर से पधारे मेहमानों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया, जिसमें पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, अध्यापक लुंभाराम जी चौधरी, आईदान राम सऊ, पत्रकार प्रताप चौधरी, गणपत चौधरी,व खेमा बाबा अर्नेश्वर धाम कमिटी के सदस्यों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। भागवत कथा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।




गुरुवार को संत श्री कृपाराम जी महाराज के प्रवचन व महायज्ञ प्रारम्भ होगा । रात्रि भजन संध्या में गजेन्द्र राव जोधपुर एंड पार्टी भजन प्रस्तुत करेंगे। साथ ही शिखर, ध्वजा सहित अन्य बोलियों की शुरआत होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें