गुरुवार, 14 जून 2018

बाड़मेर वार्षिक अधिवेशन में दो वर्षो की छात्र-छात्राए होगी सम्मानित



बाड़मेर वार्षिक अधिवेशन में दो वर्षो की छात्र-छात्राए होगी सम्मानित
बाड़मेर, 14 जून।

मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान बाड़मेर का 24 जून को रिको क्षेत्र में आयोजित होने वाले वार्षिक अधिवेशन में इस बार दो वर्ष की छात्र-छात्राए सम्मानित की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए संस्थान अध्यक्ष धर्माराम पंवार ने बताया कि इस वर्ष वार्षिक अधिवेशन में वर्ष 2017 व वर्ष 2018 दोनो वर्षो के मेघवाल समाज के प्रतिभाए जिन्होंने 10 वीं में प्रथम व द्वितीय स्थान एवं 12 वीं मे संकायवार (विज्ञान, कला व वाणिज्य वर्ग) में प्रथम एवं द्वितीय स्थान बाड़मेर जिले मंे प्राप्त किया है उन्हे नकद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा आईआईटी, नीट, जेई एडवांस, एम्स में उत्तीर्ण होने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

प्ंवार ने संबंधित छात्र-छात्राए या अभिभावकों को बच्चों की अंक तालिकाए मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान बाड़मेर के अध्यक्ष या वार्डन को 20 जून तक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जमा कराने का आव्हान किया हैं। इसके पश्चात जमा होने वाली अंकतालिकाओं पर विचार नहीं किया जाएगा।

पंवार ने बताया कि संस्थान के वार्षिक अधिवेशन हेतु तैयारिया वृहद स्तर पर चल रही हैं। जिले भर मंे समाज के लोगो को आमंत्रण पत्र का वितरण किया जा रहा हैं।

उन्होने बाड़मेर जिले के मेघवाल समाज के सभी आमजन से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संध्या मंे पहुंचने का आव्हान किया हैं।

बाड़मेर। आरसीए कोषाध्यक्ष आजाद सिंह पहुंचे बाड़मेर , स्वागत में उमड़ जनसैलाब

बाड़मेर। आरसीए कोषाध्यक्ष आजाद सिंह पहुंचे बाड़मेर , स्वागत में उमड़ जनसैलाब

रिपोर्ट : - छगन सिंह चौहान/ बाड़मेर



बाड़मेर। यूथ आईडियल, ग्रुप फॉर पीपल के अध्यक्ष युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ राजस्थान क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष बनाने के बाद पहली बार थार नगर नगरी बाड़मेर में आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। 




गुरुवार सुबह मालाणी एक्सप्रेस से बाड़मेर पहुँचे आज़ाद सिंह की अगुवाई के लिए बाड़मेर रेल्वे स्टेशन पर सैकड़ो की संख्या में थारवासियों ने की । जिसके बाद लोगो ने राठौड़ को राजस्थनी साफा ओर फूलमालाए पहनाकर कर भव्य स्वागत ओर अभिनन्दन किया गया । वही युवाओ ने युवा नेता आज़ादसिंह राठौड़ जिंदाबाद के जमकर नारेबाजी की ।


बाड़मेर रेल्वे स्टेशन रवाना होते ही राठौड़ जनसमूह के साथ शहर के ह्दय स्थल अहिंसा सर्किल पहुंचे ओर वहाँ में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाई ।जिसके बाद अहिंसा सर्किल से राठौड़ के कार्यलय तक कदम-कदम पर पुष्प वर्षा, फूल-मालाओ के साथ उनका आत्मीय अभिनंदन हुआ। 

आजाद ने दोनों हाथ जोड़कर हर दिशा में लोगों का अभिवादन करते हुए आगे बढ़े। शहर में पहली बार किसी शख्स का ऐसा ऐतिहासिक स्वागत हुआ है। इससे पहले किसी जनप्रतिनिधि या अन्य के स्वागत में इतनी भीड़ देखने को शायद ही मिली हो। ऐसा लग रहा था कि जैसे पूरा शहर ही उनके स्वागत में उमड़ पड़ा हो। शहर के मुख्य मार्गो पर जगह-जगह विभिन्न संगठनों ने होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर भी लगाये गए ।














बुधवार, 13 जून 2018

बाड़मेर खेमा बाबा देवलोक धाम शिखर, ध्वजा की बोलियां आज से



बाड़मेर खेमा बाबा देवलोक धाम शिखर, ध्वजा की बोलियां आज से



सिद्ध श्री खेमा बाबा देवलोक धाम, महिगोनी मूढ़ की ढाणी, बायतु पणजी में चल रही प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कार्यक्रम में बाल संत श्री बांके बिहारी जी ने प्रवचन में भगवान श्री बामन का अवतार हुआ, जो राजा बलि के पास तीन पैर जमीन मांगने गए। भगवान श्री तीन त्रिलोकी के नाथ, जो जगत को देते है, वो खुद राजा बली के यहां मांगने गए, इसके पश्चात श्री राम जन्म व अती सुन्दर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का आनंद लिया।




इसी बीच मंदिर कमिटी के बालाराम मूढ़ ने बताया की विभिन्न दानदाताओ का सम्मान किया गया। जिसमें प्रसादी के लाभार्थी विशनाराम जी किरतानी मूढ़, हवन शाला निर्माण के लाभार्थी दूदाराम जानी, सफा व माला व्यवस्था के लाभार्थी नरसिंह राम कड़वासरा, स्मृति चिन्ह के लाभार्थी विरमाराम मूढ़, विडियो ग्राफी के लाभार्थी जेठाराम मूढ़ व जल व्यवस्था के लिए हेमाराम भादू को भामाशाह के रूप में संत श्री बांके बिहारी जी ने सम्मानित किया। इसी बीच बाहर से पधारे मेहमानों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया, जिसमें पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, अध्यापक लुंभाराम जी चौधरी, आईदान राम सऊ, पत्रकार प्रताप चौधरी, गणपत चौधरी,व खेमा बाबा अर्नेश्वर धाम कमिटी के सदस्यों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। भागवत कथा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।




गुरुवार को संत श्री कृपाराम जी महाराज के प्रवचन व महायज्ञ प्रारम्भ होगा । रात्रि भजन संध्या में गजेन्द्र राव जोधपुर एंड पार्टी भजन प्रस्तुत करेंगे। साथ ही शिखर, ध्वजा सहित अन्य बोलियों की शुरआत होगी।

बाड़मेर महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ का आज 44 वे दिन भी धरना जारी

 बाड़मेर  महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ का आज 44 वे दिन भी धरना जारी  


पंचायतीराज विभाग द्वारा वर्ष 2013 में कनिष्ठ लिपिक के 19515 पदो एवं एसएसआर (राजस्थान अधिनस्थ सेवा) के 4915 विभीन्न पदों हेतु निकाली गई भर्ती को पूरा कराने हेतु मनरेगा संविदाकर्मियों का धरना 44वे दिन भी लगातार जारी रहा। मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा हडतान एवं धरना प्रदर्षन वापस लिये जाने के बावजूद मनरेगा संविदाकर्मि धरना स्थल पर डटे हुए है। प्रदेष स्तरीय हुई समझोतावार्ता लगातार 5वी बार विफल रहीं है। जहां सरकार भर्तियों के संबंध में कोई लिखित आष्वासन देने को तैयार नहीं है वहीं आंदोलनरत अभ्यर्थि मौखिक आष्वासन पर धरना खतम करने के मूड मे नहीं है। जिला अध्यक्ष श्री हठेसिह सोढा ने बताया कि जब तक सरकार द्वारा एलडीसी भर्ती 2013 एवं एसएसआर भर्ती 2013 को शरू करने के संबंध में सरकार द्वारा नोटिफिकेषन जारी नहीं किया जाता है तब तक हडताल अनवरत जारी रहेगी एव ंहम समस्त नरेगा, वाटरषेड एवं स्वच्छ भारत मिषन के संविदा कार्मिक हडताल पर रहेगे। 
मगसिह राजपुरोहित प्रदेष अध्यक्ष वाटरषेड संविदा कर्मिक संघ द्वारा बताया गया कि प्रदेष कमेटी के समस्त पंचायतीराज संविदा कार्मिक 44वे दिन लगातार हडताल पर है किन्तु सरकार संविदा कार्मिकों की न्यायोचित एवं वांजिब मांगो पर कोई विचार विमर्ष नहीं कर रही है जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा एवं गरीब एवं असहाय संविदाकर्मि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय मात्र को लागु करने को लेकर हडताल पर है किन्तु सरकार द्वारा कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया गया है। राज्य सरकार की सद्बुद्वी हेतु कल दिनांक 14 जून 2018 को मां भगवती की तस्वीर के आगे पूजा अर्चना एवं भजन किर्तन किया जावेगा। एवं 15 जून 2018 को मानव श्रंखला बनाकर रेली निकाली जावेगी, साथ ही तख्तयों द्वारा विरोध प्रदष्रन किया जावेगा। 
धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष हठेसिह सोढा, मगसिह राजपुरोहित, विजय राजपुरोहित, अमृत शर्मा, ईष्वरसिह भाटी, हाथीराम, अष्कर, पदाधिकारियों समेत कई संविदाकर्मि उपस्थित हुए।

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 7 डी सिनेमा का प्रदर्शन गुरूवार से



बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 7 डी सिनेमा का प्रदर्शन गुरूवार से
बाड़मेर, 13 जून। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मुल्तानमल भीखचंद छाजेड़ राउमावि गांधी चौक मंे 14 से 20 जून तक 7 डी सिनेमा का प्रदर्शन होगा। इसके लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मुल्तानमल भीखचंद छाजेड़ राउमावि गांधी चौक मंे 7 डी सिनेमा का प्रदर्शन 7-डी मोटर वाहन के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक, उपखंड अधिकारी बाड़मेर, नगर परिषद आयुक्त, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एवं उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की निर्धारित कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए है।

डिस्कॉम के उपभोक्ताओं की शिकायत का 24 घंटे निस्तारण होगा
-उपभोक्ता प्रत्येक सोमवार प्रबंध निदेशक से मिलकर अपनी शिकायत एवं सुझाव दे सकेंगे

बाड़मेर, 13 जून। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण एवं सुझाव तथा उनसे सतत् संवाद के लिए अनेक व्यवस्थाएं की गई है। यह व्यवस्थाएं 24 घंटे निरन्तर संचालित रहेगी।

प्रबंध निदेशक सुमेर सिंह यादव ने बताया कि बिजली बंद होने, ट्रंासफार्मर जलने, असुरक्षित लाइनें, बिजली चोरी की सूचना, अधिकारी-कर्मचारी की ओर से दुर्व्यवहार आदि के त्वरित समाधान के लिए ट्रोल फ्री नम्बर 1800180-6045 तथा 1912, टिवटर हैंडल /बबब.रकअअदसए फैस बुक रवकीचनतकपेबवउरकअअदसए ई मैल बबबरकअअदस/हउंपसण्बवउ एवं एसएमएस तथा व्हाट्अप नंबर 9413359064 पर दर्ज करवाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि टिवटर हैंडल फेस बुक, ई मेल के माध्यम से शिकायत एवं सुझाव देते समय फोन नम्बर अवश्य देवें। प्रबंध निदेषक यादव ने बताया कि सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को प्रातः 11 से सायं 6 बजे तक उपभोक्ता, उपभोक्ता संगठन, किसान संगठन, स्वयंसेवी संगठन, आम नागरिक, कर्मचारी संगठन प्रबंध निदेशक से व्यक्तिगत रूप से मिलकर शिकायत के बारे में बात कर सकते है तथा सुझाव दे सकते है। पूर्व सूचना पर भी समय निर्धारित किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता, आम नागरिक न्यू पॅावर हाउस स्थित प्रबंध निदेशक कार्यालय में स्थित स्वागत कक्ष में स्थापित सुझाव पेटी में भी अपने सुझाव, फोन नम्बर सहित डाल सकते है।

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज
बाड़मेर, 13 जून। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 14 जून को प्रातः 10 बजे से जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा। इस दौरान जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारियांे को जन सुनवाई के दौरान उपस्थित होकर प्राप्त होने वाली परिवेदनाओें एवं समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है।

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत श्रमदान आज

बाड़मेर, 13 जून। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान सप्ताह के तहत गुरूवार को प्रातः 7 से 9 बजे तक प्रत्येक पंचायत समिति मंे एवं जिला स्तरीय श्रमदान कार्यक्रम बोहरासर मंे आयोजित होगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शिव पंचायत समिति की राजड़ाल ग्राम पंचायत के बोहरासर गांव की नाडी मंे जिला स्तरीय श्रमदान आयोजन होगा। उनके मुताबिक श्रमदान मंे जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियांे को भाग लेने के निर्देश दिए गए है।

गुरूवार को 11 ग्राम पंचायतांे मंे
होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन
बाड़मेर, 13 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत गुरूवार को 11 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि गुरूवार को बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रावतसर एवं रामसर का कुंआ, शिव उपखंड मंे ग्राम पंचायत राजड़ाल, बायतू उपखंड मंे नगोणी धतरवालांे की ढाणी, धोरीमन्ना उपखंड मंे लोहारवा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द एवं भीलांे की ढाणी कला ग्राम पंचायत के राप्रावि कुंडावा फांटा मंे राजस्व शिविर आयोजित होगा। उन्हांेने बताया कि सिवाना उपखंड मंे गोलिया एवं सेवाली, चौहटन उपखंड मंे चौहटन ग्राम पंचायत के लिए राउमावि केरनाडा एवं लकड़ासर ग्राम पंचायत के लिए रामावि लकड़ासर, बालोतरा मंे खेड़ मंे ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं तिलवाड़ा ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र मंे राजस्व शिविर आयोजित होगा।

सिक्यूरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर पद पर युवाआंे के चयन के लिए परीक्षा कल से

बाड़मेर,13 जून। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली,एसएससीआई एवं पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार नवयुवकांे के सिक्यूरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर के पद पर चयन के लिए परीक्षा का आयोजन 15 जून से पंचायत समिति स्तर पर होगा।

एसएससीआई रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी उदयपुर के भर्ती अधिकारी महिपालसिंह ने बताया कि पंचायत समिति सिवाना मंे 15 जून, धोरीमन्ना मंे 16, बालोतरा मंे 17, चौहटन मंे 18, शिव मंे 19, बायतू मंे 20 एवं सिणधरी मंे 21 एवं पंचायत समिति बाड़मेर मंे 22 जून को प्रातः 10 से 4 बजे तक शिविर का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली की ओर से 325 युवाआंे का चयन किया जाएगा। आवेदक शिक्षित एवं शारीरिक रूप से सक्षम होने के साथ आयु 20 से 35 वर्ष होनी चाहिए। दसवीं कक्षा उत्तीर्ण के साथ अभ्यर्थी की लंबाई 170 सेमी, अजा जजा वर्ग के अभ्यर्थियांे के लिए 168 सेमी एवं वजन 55 किलोग्राम तथा सीना 80 से 85 सेमी होनी चाहिए। सफल अभ्यर्थियांे का भर्ती स्थल पर पंजीकरण किया जाएगा। एक माह के प्रशिक्षण के बाद काल लेटर उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी प्रदान की जाएगी। उनके मुताबिक चयनित अभ्यर्थियांे को ऐतिहासिक स्थलांे, औद्योगिक तथा मल्टीनेशनल क्षेत्रांे मंे नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी।




जैसलमेर राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार गुरुवार को आज ग्रामपंचायत सम ,कीता और माधोपुरा में लगेंगे षिविर

 जैसलमेर राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार गुरुवार को  आज ग्रामपंचायत सम ,कीता और माधोपुरा में लगेंगे षिविर

 

जैसलमेर, 13 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार षिविर 2018 अभियान के लिए जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार आज 14 जून गुरुवार को ग्रामपंचायत मुख्यालय सम , कीता और माधोपुरा में न्याय आपके द्वार षिविर का आयोजन रखा गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि इसी प्रकार 15 जून शुक्रवार को ग्रामपंचायत मुख्यालय बांकलसर , अड़बाला ,मदासर और पन्नासर में राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार षिविर का कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने संबंधित पंचायतों के ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे षिविर में अधिकाधिक संख्या में पहंुचकर अपनी समस्याआंे का समाधान करावें।
----000---

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018  के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर

’’ प्रेसवार्ता ’’ शुक्रवार 15 जून को

 

जैसलमेर, 13 जून। जिले में आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018 के सफलतापूर्वक आयोजन उपलक्ष में जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल की अध्यक्षता में 15 जून शुक्रवार को दोपहर 12 बजेः कलेंक्ट्रेट सभागार में स्थानीय मिडीयाकर्मियों की एक ’’ प्रेसवार्ता ’’ का आयोजन रखा गया है।

       उपनिदेषक ,आयुर्वेद विभाग सदस्य सचिव एवं नोडल अधिकारी जिला योग समिति ,जैसलमेर ने जिले के समस्त पत्रकार बंधुओं से विषेष आग्रह किया गया है कि वे आवष्यक रुप से प्रेस काॅन्फेंस के दौरान यथासमय उपस्थित होकर इसमें अपनी सहभागिता निभाएॅं।

                                         --000--

                  अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018  के संबंध में समीक्षा बैठक शुक्रवार 15 जून को

 

       जैसलमेर, 13 जून। ’’ अन्तर्राष्ट्ररय योग दिवस, 2018 के आयोजन के लिए 15 जून ,षुक्रवार को प्रातः 10 बजेःकलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का आयोजन रखा गया है।

       उपनिदेषक ,आयुर्वेद विभाग सदस्य सचिव एवं नोडल अधिकारी जिला योग समिति ,जैसलमेर ने इससे संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारीगण को इस बाबत अब तक की गई प्रगति रिपोर्ट एवं की जाने वाली तैयारियों व व्यवस्थाओं की सूचना सहित आवष्यक रुप से नियत समय पर उपस्थित होने के लिए आग्रह किया गया है।

                                         --000---

भूतपूर्व सैनिकों, विद्यवाओं व आश्रितों के

कल्याण के लिए षिविर पूनमनगर में 21 जून गुरुवार को

 

       जैसलमेर, 13 जून। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जैसलमेर के तत्वावधान में जिले के पूर्व सैनिकों ,विधवाओं और उनके आश्रितों के कल्याणार्थ एवं सुविधा के लिए राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार षिविर संचालन की कड़ी में आगामी 21 जून ,गुरुवार को पूनमनगर गांव में प्रातः षिविर का आयोजन किया जाएगा।

       जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर कर्नल भोजसिंह राठौड़़ ने पूनमनगर एवं आस-पास के क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ,विधवाओं और उनके आश्रितों से विषेष आग्रह किया गया है कि वे अधिकाधिक संख्या में नियत दिवस को षिविर में अपने आवष्यक कागजातों/दस्तावेजों  के साथ पहुंच कर अपनी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करावें।

                                         ---000--


 
 

-ः चूरूः-मानपुरा में जहरीली शराब पीने का हुआ खुलासा, अभियुक्त महेन्द्र स्प्रिट से तैयार करता था अवैध शराब



-ः चूरूः-मानपुरा में जहरीली शराब पीने का हुआ खुलासा, अभियुक्त महेन्द्र स्प्रिट से तैयार करता था अवैध शराब

कलदिनांक 12.06.2018 को ग्राम मानपुरा के बजरंग नायक ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि महेन्द्र पुत्र घड़सीराम जाट निवासी मानपुरा द्वारा लाई गई शराब पीने से उसका भाई राजू व प्रताप की मृत्यु हो गई तथा सतवीर जाट व प्रकाश नायक जैर ईलाज अस्पताल में भर्ती है वगैरा-वगैरा पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश सुरेश जांगिड़ सी.ओ. राजगढ़ द्वारा शुरू की गई। कल ही ईलाज के दौरान सतवीर जाट की भी मृत्यु हो गई थी जिसका पोस्ट मार्टम डी.बी.एच. चूरू से करवाने के बाद सतवीर जाट का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। तफ्तीश के दौरान आज मृतक राजू व प्रताप के परिजनो के बयान लिखे गये इनके द्वारा सेवन की गई शराब के खाली पव्वे व एक भरा हुआ पव्वा जप्त किया गया। एफ.एस.एल. टीम से भी घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया। 

मुकदमामेंतफ्तीश के पश्चात नामजद आरोपी महेन्द्र पुत्र घड़सीराम जाट उम्र 32 साल निवासी मानपुरा को आज दिनांक 13.06.2018 को 4ः00 पी.एम. पर गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ के दौरान अभियुक्त महेन्द्र ने बताया कि यह शराब उसने अपने खेत में स्प्रिट में पानी मिला कर बनाई थी व खाली पव्वो में पैक करके गांव मानपुरा व अमरपुरा में चोरी छिपे असली शराब बताकर बेचता था। खेत में शराब बनाने के दौरान उसका भाई सतवीर उसकी मद्द करता था तथा इसके बदले वह सतवीर को कुछ पव्वे बेचने के लिए मुफ्त दे देता था। संभवतया स्प्रिट व पानी का मिश्रण गड़बड़ होने के कारण इस शराब को पीने से मृत्यु हुई। अभियुक्त महेन्द्र से शराब बनाने के लिये स्प्रिट, पैकिंग मेटिरियल (ढक्कन, खाली पव्वे व लेबल) तथा पैकिंग मशीन आदि के बारे में कल अभियुक्त महेन्द्र को न्यायालय में पेश कर पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त कर अभियुक्त महेन्द्र से अनुसंधान किया जायेगा। 


नगरपरिषद जैसलमेर सदस्य के उप चुनाव के लिए गणना संबंधित प्रषिक्षण समपन्न



नगरपरिषद जैसलमेर सदस्य के उप चुनाव के लिए गणना संबंधित प्रषिक्षण समपन्न
जैसलमेर ,13 जून।जिला मुख्यालय पर आर्थिक एवं सांख्यिकी भवन, जैसलमेर में दिनांक 13 जून 2018 वार बुद्ववार को स्थानीय निकाय के उपचुनाव संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया प्रशिक्षण के प्रारम्भ में उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर द्वारा उपस्थित संभागियो को अवगत कराया कि नगर परिषद जैसलमेर के वार्ड संख्या-9 मे उप चुनाव के गणना दिनांक 14 जून 2018 गुरूवार को प्रातः8.00 बजे प्रारम्भ होगी गणना स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमर शहीद सागरमल गोपा मे गणना की जावेगी ।

प्रषिक्षण उपनिदेषक आर्थिक एवं सांख्यिकी डाॅ.बी.एल. मीणा द्वारा दिया गया है । डाॅ. मीणा द्वारा कन्ट्रोल यूनिट को गणना के दौरान किस प्रकार से खेली जाती है और किस प्रकार से परिणाम निकाला जाता है इसकी विस्तार से जानकारी दी गई और यह भी अवगत कराया कि गणना के दौरान किन किन बातो का ध्यान रखा जाता है तथा किस प्रकार से कन्ट्रोल यूनिट को प्रयोग करते समय कोनसा बटन काम मे लिया जाता है । इन सबकी जानकारी डाॅ. मीणा द्वारा उपस्थित संभागियो को दी गई है । मीणा द्वारा यह भी बताया कि गणना करते समय गणना अधिकारी को संयम से कार्य करना चाहिए ।

--000--

राजस्व लोक अदालत षिविरो के अन्तर्गत को 80 नामान्तरकरण खोलें गए
ग्रामीणों को मिली राहत 252 खातों का हुआ खाता दुरुस्तीकरण
जैसलमेर, 13 जून। राज्य सरकार द्वारा चलाएं जा रहें राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर 2018 जैसलमेर जिले के लिए लाभदायी साबित हो रहे है। राजस्व षिविरों के माध्यम से जहां लोगों को बहुत बड़ी राहत पहुंच रही है।

जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने बताया कि जिले में 13 जून ,बुधवार को न्याय आपके द्वार षिविर की कड़ी ग्रामपंचायत मुख्यालय खींवसर ,बोहा ,कपूरिया ,और सरदारसिंह की ढांणी में राजस्व षिविरों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इसमें उपखण्ड जैसलमेर ,फतेहगढ़ और भणियांणा की पंचायतों में षिविरों के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया गया है। इन षिविरों के अन्तर्गत तीन तहसीलों के तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों द्वारा धारा 135 के तहत कुल 80 नामान्तरकरण खोलें जाकर राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज किए गए है। इसी प्रकार धारा 53 के तहत 09 खातों का विभाजन कर बंटवारें के प्रकरण निस्तारित किए जाकर लोगों को बहुत बडी राहत प्रदान की गई है। इन खातों के विभाजन होने से सैंकडों लोग जहां लाभान्वित हुए वहीं उन्हें अपनी-अपनी भूमि का असली हकदार प्रदान किया गया।

उन्होंनें बताया कि षिविरों के अन्तर्गत तहसीलदारों द्वारा 252 मामलों में खाता दुरस्ती के प्रकरण निस्तारित किए गए वही षिविरों में 168 लोगों को राजस्व की नकलें प्रदान की गई एवं 249 अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए। उन्होंनंे बताया कि इस प्रकार तहसीलदारों द्वारा इन षिविरों के माध्यम से 758 प्रकरण निस्तारित किए गए।

जिला कलक्टर जोरवाल ने बताया कि इन षिविरों में उपखण्ड अधिकारियों द्वारा धारा 136 के तहत 02 खातों का दुरस्तीकरण किया जाकर संबंधित लोगों को राहत प्रदान की गई। षिविर के दौरान खातेदारी घौषणा धारा 88 के तहत 01 मामला निष्पादित हुआ। इस तरह से इन षिविरों के माध्यम से तहत कुल 03 प्रकरण निस्तारित किए गए। इस प्रकार से आज के ये राजस्व कैम्प जरुरतमंद लोगों के लिए अत्यंत लाभदायी सिद्ध हुए।

---000--





























जैसलमेर जिला कलक्टर जोरवाल ने भील बस्ती में क् ।ल्.छन्स्ड के एसएचजी के कार्यो का किया ओचक-निरीक्षण

जैसलमेर जिला कलक्टर जोरवाल ने भील बस्तीमें क् ।ल्.छन्स्ड के एसएचजी के कार्यो का किया ओचक-निरीक्षण

जैसलमेर ,13 जून।ष्बुधवार को सायं 4.30 बजे भीलबस्ती सभा भवन जेठवाई्र रोड, राष्टीªय शहरी आजीविका मिषन के तहत् गठित स्वयः सहायता समुह के ट्राईफेड के आदेषानुसार हाथ निर्मित कषीदाकारी के उतपादो का अचानक निरीक्षण किया गया। जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने महिलाओ से रूबरू होकर जानकारी प्राप्त की महिलाओं द्वारा बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन के तहत कौषल प्रक्षिषण के उपरान्त उद्धमीयता के क्षैत्र मे आगे बढते हुए महिला समुहो कोे ट्राईफेड से रू 8.00 लाख से ं अधिक का विभिन हाथ कषीदाकारी उत्पाद बनाने जैसे लेडिज कुर्ती, बेडषीट, तकिया कवर, रल्ली, टोकरी एवं सभी प्रकार के हेण्ड एम्ब्रोडरी, परान्दा (च्ंतंदकं), चाबी का छल्ला (ज्ञमल.ब्ींपद), खजूर टोकरी छोटी, खजूर टोकरी बडी व हाथ से बने पंखे (1600 नग) बनाने का आर्डर ट्राईफेड से महिला स्वयं सहायता समूहोे को मिला है
जिला कलक्टर जोरवाल ने महिलाओं को बताया की यह उनके लिए सुनहरा अवसर है इस कार्य को निरन्तर करने के लिए कलक्टर महोदय द्वारा प्रोतसाहित किया गया। तथा आगे अपने पुराने हुनर को मार्डन रूप में बढावा देने के प्रयासो की सराहना की। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति कविता कैलाष खत्री एवं आयुक्त महोदय श्रीमान् झब्बर सिंह चैहान ने पुरा सहयोग कर महिलाओ को प्रोत्साहित किया गया। दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ( क्।ल्.छन्स्ड ) जिला प्रबन्धक टीम से ललित लोढा, मंगला राम जाट व शक्ति सिंह चैहान ने एनयूएलएम के विभिन्न घटको के कार्यकलापो, स्वरोजगार कार्यक्रम , कौषल प्रक्षिषण एवं स्वयः सहायता समुह के माध्यम से स्वरोजगार के विभिन गतिवीधियो की विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यंक्रम में एनयूएलएम सामुदायिक संगठक षुमू राम, आरोज हीरा राम व विनीता जैन भी उपस्थित रहे।
---000--

बाड़मेर निजी ट्रेवल्स की बस से 370 बोतल अवैध षराब बरामद चार आरोपी गिरफ्तार




                                   बाड़मेर निजी ट्रेवल्स की बस से 370 बोतल अवैध षराब बरामद चार आरोपी गिरफ्तार


डाॅ. गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा लोकल एवं स्पेषल एक्ट की कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विषेश अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री रामेष्वरलाल मेगवाल, अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री कैलाष दान रतनु, वृताधिकारी गुडामालानी श्री रामनिवास सुण्डा के निर्देषन में श्री भाखरसिंह सउनि पुलिस थाना धोरीमना द्वारा मुखबीर की सुचना पर निजी ट्रेवल्स की बस नम्बर आरजे 19 जीबी 2299 रुकवाकर तलाषी ली गई तो बस की डिक्की में थैलों एवं कट्टों में भरी हुई अलग अलग ब्राण्ड की राजस्थान निर्मित कुल 370 बोतल अवैध षराब भरी हुई पायी गई। जो षराब नियमानुसार जब्त कर अवैध षराब परिहवन करने के आरोपी 01. बस मालिक देवीदान पुत्र तिलोकदान जाति चारण उम्र 25 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी बाडमेर, 2. चालक धनसिंह पुत्र लूणसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी मोढा पुलिस थाना झिंझनियाली जिला जैसलमेर, 3. खलासी गोविन्द पुत्र भाखराराम जाति विश्नोई उम्र 23 साल निवासी लछिया (भुणिया) पुलिस थाना धोरीमना 4. कण्डक्टर कमलेश पुत्र किशनाराम जाति विश्नोई उम्र 21 साल निवासी लछिया (भुणिया) पुलिस थाना धोरीमना को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर अन्वेशण किया जा रहा है।


  

मंगलवार, 12 जून 2018

बाड़मेर। गाडोलिया परिवारों को गुमराह कर रहे बिधायक,प्रशासन 15 को बांटेगा पट्टे, उप खण्ड अधिकारी प्रभारी नियुक्त*

*बाड़मेर। गाडोलिया परिवारों को गुमराह कर रहे बिधायक,प्रशासन 15 को बांटेगा पट्टे, उप खण्ड अधिकारी प्रभारी नियुक्त*

*बाड़मेर लम्बे समय से  गाडोलिया परिवारों के साथ राजनीति कर उन गरीब परिवारों को विधायक द्वारा गुमराह किया जा रहा हैकि आयुक्त उन्हें पट्टे देना नही चाहता।जबकि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभापति लूणकरण बोथरा और आयुक्त ने इस गडोलिया परिवारों को पट्टे देने संबंधित पत्रावली जिलाकलेक्टर को पूर्व में रिकमेंड कर दी।जिस पर जिलाकलेक्टर बाड़मेर शिव प्रसाद नकाते द्वारा 15 जून की तारीख तय कर गाडोलिया परिवारों को पट्टे देने के निर्देश जारी कर उप खण्ड अधिकारी बाड़मेर को इसकप्रभारी नियुक्त किया हैं।।*

*इधर विधायक खेमा लगातार गाडोलिया परिवारों को गुमराह कर उन्हें भड़काने का काम कर रहे है।जबकि राज्य सरकार की मुखिया वसुंधरा राजे ने स्पष्ठ निर्देश दिए जिला प्रशासन को की गाडोलिया परिवारों को पट्टे जारी किए जाए जिस पर आयुक्त ने जिला कलेक्टर से प्रशासन का प्रतिनिधि मांगा था।जिला कलेक्टर ने उप खण्ड अधिकारी को प्रतिनिधि नियुक्त कर 15 जून को पट्टे जारी करने के निर्देश दे दिए। भाजपा के स्थानीय नेताओं की लापरवाही और अज्ञानता की वजह से विपक्ष के बिधायक श्रेय लेने के चक्कर मे दुष्प्रचार कर रहे है ।लेकिन स्थानीय भाजपा नेता खामोश है। जबकि भाजपा की वसुंधरा सरकार ने गाडोलिया परिवारों को पट्टो का तोहफा देकर उनके अरमान पूरे किए।।जिलाप्रशासन को बेवजह लोगो को भड़काने वाले जन प्रतिनिधियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लानी चाहिए।।ईधर सभापति लूणकरण बोथरा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार गाडोलिया लोहार के परिवारों की आई सूची की लॉटरी निकाली जानी थी।।इसी बीच कुछ शिकायत प्राप्त हो जाने के कारण निवारण के लिए जांच कमेटी बिठाई है जो जांच कर रिपोर्ट देगी।रिपोर्ट आने के बाद पट्टे वास्तविक हकदारों को सुपुर्द किये जायेंगे।।*

सोमवार, 11 जून 2018

BIG BREAKING आज़ाद सिंह बाड़मेर होंगे नए कोषाध्यक्ष, आरसीए के कोषाध्यक्ष पिंकेश पोरवाल को हटाया

BIG BREAKING
आज़ाद सिंह बाड़मेर होंगे नए कोषाध्यक्ष,
आरसीए के कोषाध्यक्ष पिंकेश पोरवाल को हटाया

आरबीट्रैटर के आदेश पर की गई कार्यवाही
जस्टिस शिवकुमार शर्मा के निर्णय के आधार पर कार्रवाई बाड़मेर के आजाद सिंह राठौड़ को हराकर पिंकेश पोरवाल बने थे कोषाध्यक्ष
जयपुर आरसीए से बड़ी खबर

रविवार, 10 जून 2018

बाड़मेर एक पिस्टल मय दो राउन्ड व चोरी की दो लग्जरी कार सहित दो गिरफतार

बाड़मेर एक पिस्टल मय दो राउन्ड व चोरी की दो लग्जरी कार सहित दो गिरफतार




डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर ने बताया कि जिला बाड़मेर की स्पेषल टीम व सिणधरी पुलिस थाने की टीम ने उल्लेखनीय कार्यवाही करते हुए एक पिस्टल मय दो राउन्ड व चोरी की दो लग्जरी कार बरामद कर दो गिरफतार मुलजिम को श्री रावताराम सउनि द्वारा गिरफ्तार किया।
श्री सिंगला ने बताया कि जिला पुलिस की स्पेषल टीम श्री प्रेमकुमार व मेहाराम कानि द्वारा मादक पद्वार्थ तस्करी रोकथाम, वांछित मुलजिमों की गिरफ्तारी तथा आसूचना संकलन के दौरान इस टीम को सूत्रों से जानकारी मिली कि मनीष उर्फ मनोहर उर्फ हड़मान विष्नोई तथा भंवराराम उर्फ भजनलाल विष्नोई जो आले दर्जे के वाहन चोर व डोडा पोस्त तस्कर है। जो अभी जालोर की तरफ से एक के्रटा गाडी मे आ रहे है। जिनके पास हथियार भी है। एवं क्रेटा गाडी चोरी की हो सकती है। तुरन्त नाकाबन्दी की जावे तो दस्तयाब हो सकते है। उक्त सूचना विष्वसनीय होने से श्री रावताराम सउनि पुलिस थाना सिणधरी मय कानि मेघाराम, रूगाराम, बाबूलाल, प्रेमसुख द्वारा खारा फांटा पर नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई तो जालोर की तरफ से एक लाल रंग, काले शीषे की हुण्डई कम्पनी की क्रेटा गाडी नम्बर ळश्र 27 ठम् 8845 आती दिखाई दी। जिसको बवर्दी रूकने का ईषारा कर रूकने के लिए मजबूर कर गाडी को रूकवा कर ड्राईवर सीट पर बेठा हनुमानराम उर्फ मनीष उर्फ मनोहर पुत्र तुलछाराम जाति विष्नोई उम्र 27 साल निवासी सोनड़ी पुलिस थाना सेड़वा व पास मे बेठा भंवरलाल उर्फ भजनलाल पुत्र गंगाराम जाति सियाग (विष्नोई ) उम्र 21 साल निवासी गंगापुरा भेरूड़ी पुलिस थाना सेड़वा को दस्तयाब कर कहां से आने व कहां जाने व गाडी के कागजात के बारे मे पुछा तो कोई संतोषजनक जबाब नही दिया। भजनलाल उर्फ भंवरलाल के पेंट की अन्टी मे एक देषी कटटा मिला जिसके मेगजीन लगी हुई, मेगजीन को खोलने पर दो कारतुस लोड किये हुए पाये गये एवं हुण्डई कम्पनी की क्रेटा गाडी नम्बर ळश्र 27 ठम् 8845 चोरी की पायी गयी। जो अवैध पोस्त डोडा की तस्करी मे प्रयुक्त करते थे। इसके अलावा अवैध पोस्त डोडा की तस्करी मे प्रयुक्त टाटा सफारी कार जिसके इंजन व चैसिस नम्बर घिसे हुए होने व चोरी की होने से लावारिस हालत जप्त की गई। एव एक स्क्रापियो गाडी भी जप्त की गई। प्रकरण दर्ज कर श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। 
मुलजिम -
1. हनुमानराम उर्फ मनीष उर्फ मनोहर पुत्र तुलछाराम जाति विष्नोई उम्र 27 साल निवासी सोनड़ी पुलिस थाना सेड़वा
2. भंवरलाल उर्फ भजनलाल पुत्र गंगाराम जाति सियाग (विष्नोई ) उम्र 21 साल निवासी गंगापुरा भेरूड़ी पुलिस थाना सेड़वा
कार्यवाही में निम्नलिखित पुलिस कर्मचारी का विषेष योगदान -
1. स्पेषल टीम - सर्व श्री अनोपाराम सउनि, श्री मेहाराम कानि., प्रेमकुमार कानि., किषोरकुमार व कानि.चालक स्वरूपसिंह।
2. पुलिस थाना सिणधरी - सर्वश्री रावताराम सउनि, कानि मेघाराम, बाबूलाल, गजेसिह, अमितरति, रूगाराम कानि. प्रेमसुख कानि, ।

*जैसलमेर बेटे को खोने के बाद दुसरो के घरों के चिरागों को बुझने से रोकने के अभियान में जुटे जीवन सिंह राठौड़*

*जैसलमेर बेटे को खोने के बाद दुसरो के घरों के चिरागों को बुझने से रोकने के अभियान में जुटे जीवन सिंह राठौड़*

*जैसलमेर एक युवा पुत्र के असामयिक मौत का क्या दर्द होय है इसे पिता के अलावा कोई नही समझ सकता। जैसलमेर के कोटड़ी पाडा निवासी व्यवसायी जीवन सिंह राठौड़ के युवा पुत्र सुमित राठौड़ की कोई एक साल पहले सड़क हादसे में होटल मेर्रीयट के पास आकस्मिक निधन हो गया था।इस घटना से एक पिता को न केवल विचलित कर दिया बल्कि निरन्तर हो रहे सड़क हादसों के प्रति जागरूक कर दिया।।उन्होंने बीड़ा उठाया कि जिस तरह यातायात सुरक्षा नियमो की अनदेखी के एक कारण के चलते उनके घर का चिराग बुझा वैसे अब किसी के घर का चिराग बुझने नही देंगे।।तब से जीवन सिंह ने सेफ ड्राइव सेव लाइफ को अपने जीवन का मिशन बना दिया।।वो अक्सर लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करते नजर आते है।हाल ही में सुमित राठौड़ की प्रथम पूण्य तिथि पर श्रद्धाजंलि स्वरूप सेफ ड्राइव सेव लाइफ को समर्पित क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर आम जन को हेलमेट पहने कर वाहन चलाने का सकारात्मक संदेश दिया।।जीवन सिंह के इस मिशन में हजूरी समाज उनके साथ कंधे से कंधा मिला साथ दे रहे थे।।जीवन सिंह अपने जीवन को दूसरों के घरों के चिरागों को असामयिक हादसों से बचाने को समर्पित कर दिया।।आज उनके पुत्र को सच्ची श्रद्धांजलि हजूरी समाज के युवाओं ने यातायात सुरक्षा जागरूकता रैली विशाल रूप से निकाल कर दी।।जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन भी अपेक्षित सहयोग कर रहे जीवन सिंह के इस मिशन में।।जीवन सिंह की सोच को सलाम।।*

जैसलमेर हजूरी समाज ने राष्ट्र के नाम सेफ ड्राइव सेव लाइफ का संदेश बाइक रैली से दिया

*जैसलमेर हजूरी समाज ने राष्ट्र के नाम सेफ ड्राइव सेव लाइफ का संदेश बाइक रैली से दिया
*

*जैसलमेर घर के चिरागों को असामयिक दुर्घटनाओं से बचाना है तो हेलमेट पहनने के साथ यातायात नियमो की पालना का राष्ट्र को संदेश देती सड़क सुरक्षा और सड़क जागरूकता बाइक रैली का आयोजन हजूरी समाज के उत्साही युवाओं ने अपने साथी सुमित राठौड़ की स्मृति में दिया।।

रविवार को प्रातः दस बजे राजेन्द्र प्रसाद कॉलोनी चौराहे के आगे से हजूरी समाज के हज़ारो युवाओ अपनी बाइक के साथ हेलमेट लगाके रैली उपस्थित हुए।।ऐतिहासिक और अनूठी रैली को जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल और पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली के आगे दो बुलेटधारी और दो खुली जीप एस्कॉर्ट के रूप में चल रही थी तो माइक के माध्यम से उद्घोषक यातायात और सड़क सुरक्षा का संदेश आमजन को दे रहे थे।।इस विशाल रैली का गांधी कॉलोनी मुख्य बाजार में नगर परिषद सभापति कविता खत्री और उनके व्यवसायी पति समाजसेवी कैलाश खत्री सहित कई लोगो ने पुष्पवर्षा कर अभिनंदन  किया।रैली गांधी कॉलोनी,माजीसा मन्दिर,गड़ीसर चौराहा,गुलस्तला रोड़, आसानी रोड़, गोपा चोक,गांधी चौक होते हुए हज़ारो युवाओ के साथ गांधी दर्शन पहुंची।।जागरूकता का संदेश देती इस रैली का जगह जगह पर भाटिया समाज,ब्राह्मण समाज,काँग्रेज़ महिला अध्यक्ष प्रेमलता चौहान,भाजपा युवा नेता कंवराजसिंह चौहान ,हजूरी समाज के बुजुर्गों और महिलाओं द्वारा पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया गया।।रैली में सेफ ड्राइव सेव लाइफ के स्टिकर हर बाइक पर संदेश दे रहे थे तो बड़े बेनर आम लोगो का ध्यान आकर्षण कर रहे थे।।रैली में सड़क हादसे के शिकार हुए सुमित राठौड़ के पिता जीवन सिंह राठौड़ भी शामिल थे। किसी भी समाज द्वारा सड़क सुरक्षा के उद्देश्य से निकली यह पहली रैली थी जो अपने आप मे अनूठी और ऐतिहासिक थी।।।सकारात्मक सोच और उत्साह से लबरेज समाज के युवा राष्ट्र को संदेश दे रहे थे साथ ही आम जन को जागरूक कर रहे थेकि थोड़ी लापरवाही से अपने घर के चिरागों को बुझने न दे बल्कि उन्हें घर से हेलमेट पहने कर बाहर जाने दे।।रैली में समाज की नारी शक्ति के रूप में बालिकाए मुस्कान तंवर,पारुल भाटी,मंजू पाऊ ,मुस्कान चौहान सहित  शामिल थी।।
रैली में बड़ी तादाद में युवाओ के साथ समाज के बुजुर्ग भी बाइक पर सवार होक आये।।शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण अंचलों से भी समाज के लोगो ने रैली में शामिल होकर हेलमेट बोझ नही आपकीं जिन्दगि है का संदेश दिया।।रैली की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग ने सराहनीय सहयोग दिया।।सिटी कोतवाल देरावर सिंह सोढा के नेतृत्व में पुलिस बल रैली के साथ चल रहा था।।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि वाकई अनूठी पहल है।इस यरह अगर हर समाज सड़क सुरक्षा को लेकर आगे आये तो सड़क हादसों पे अंकुश किसी हद तक लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज के युवा आज जिस तरह एक उद्देश्य के लिए आये है इसे बरकरार रखे।।उन्होंने कहा कि युवाओ का प्रयास गौरवान्वित करने वाला है।।इधर जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने कहा कि सड़क हादसों में आये दिन मौते होती है। जैसलमेर के हजूरी समाज के युवाओ के सकारात्मक जज़्बे की सराहना करती हूं। आपका प्रयास कई जिंदगियां बचा देगा। उन्होंने कहा कि हर समाज को ऐसे उद्देश्यों के लिए आगे आकर सार्थक प्रयास करने चाहिए।।

ये थे उपस्थित

हजूरी समाज के जिला अध्यक्ष किशनलाल सोलंकी,पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह नैनसोपरा,अर्जुन सिंह परिहार,राणीदान सिंह तंवर,डॉ अशोक तंवर,मोहन सिंह भाटी,पूर्व यू टी आई अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर,गोरधन सिंह नायब तहसील दार, अमृत जी सोलंकी,अमृत जंगा,नटवर जंगा,चन्दन सिंह भाटी,नगर परिषद उपाध्यक्ष रमेश जीनगर,पूर्व पार्षद श्याम सिंह देवड़ा,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,सुजान सिंह तंवर,राण सिंह भाटी मानापिया, महेंद्र सिंह तंवर ,पदम् राठौड़,लक्ष्मण सिंह,अशोक भाटी,जयपाल सिंह सोलंकी,दलपत सिंह राठौड़,देवेंद्र सिंह परिहार,गणपत सिंह सोलंकी,नारायण सिंह हजूरी,रामेश्वर सिंह गौड़,मांन सिंह देवड़ा,जितेंद्र सिंह सिसोदिया,   अर्जुन सिंह भाटी,  गिरधर सिंह,  गुमान सिंह भाटी, पदम सिंह,  स्वरूप सिंह,  रमन सिंह जियाई, गणपत सिंह,अमृत लाल सोलंकी,नरपत सिंह,अर्जुन सिंह चौहान,  विनोद सिंह, संजय  सिंह,  राजेंद्र सिंह तंवर,  देवी सिंह,अभिषेक भाटी, अमित व्यास,सहित कई मौजिज लोग शरीक थे।।