रविवार, 10 जून 2018

बाड़मेर एक पिस्टल मय दो राउन्ड व चोरी की दो लग्जरी कार सहित दो गिरफतार

बाड़मेर एक पिस्टल मय दो राउन्ड व चोरी की दो लग्जरी कार सहित दो गिरफतार




डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर ने बताया कि जिला बाड़मेर की स्पेषल टीम व सिणधरी पुलिस थाने की टीम ने उल्लेखनीय कार्यवाही करते हुए एक पिस्टल मय दो राउन्ड व चोरी की दो लग्जरी कार बरामद कर दो गिरफतार मुलजिम को श्री रावताराम सउनि द्वारा गिरफ्तार किया।
श्री सिंगला ने बताया कि जिला पुलिस की स्पेषल टीम श्री प्रेमकुमार व मेहाराम कानि द्वारा मादक पद्वार्थ तस्करी रोकथाम, वांछित मुलजिमों की गिरफ्तारी तथा आसूचना संकलन के दौरान इस टीम को सूत्रों से जानकारी मिली कि मनीष उर्फ मनोहर उर्फ हड़मान विष्नोई तथा भंवराराम उर्फ भजनलाल विष्नोई जो आले दर्जे के वाहन चोर व डोडा पोस्त तस्कर है। जो अभी जालोर की तरफ से एक के्रटा गाडी मे आ रहे है। जिनके पास हथियार भी है। एवं क्रेटा गाडी चोरी की हो सकती है। तुरन्त नाकाबन्दी की जावे तो दस्तयाब हो सकते है। उक्त सूचना विष्वसनीय होने से श्री रावताराम सउनि पुलिस थाना सिणधरी मय कानि मेघाराम, रूगाराम, बाबूलाल, प्रेमसुख द्वारा खारा फांटा पर नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई तो जालोर की तरफ से एक लाल रंग, काले शीषे की हुण्डई कम्पनी की क्रेटा गाडी नम्बर ळश्र 27 ठम् 8845 आती दिखाई दी। जिसको बवर्दी रूकने का ईषारा कर रूकने के लिए मजबूर कर गाडी को रूकवा कर ड्राईवर सीट पर बेठा हनुमानराम उर्फ मनीष उर्फ मनोहर पुत्र तुलछाराम जाति विष्नोई उम्र 27 साल निवासी सोनड़ी पुलिस थाना सेड़वा व पास मे बेठा भंवरलाल उर्फ भजनलाल पुत्र गंगाराम जाति सियाग (विष्नोई ) उम्र 21 साल निवासी गंगापुरा भेरूड़ी पुलिस थाना सेड़वा को दस्तयाब कर कहां से आने व कहां जाने व गाडी के कागजात के बारे मे पुछा तो कोई संतोषजनक जबाब नही दिया। भजनलाल उर्फ भंवरलाल के पेंट की अन्टी मे एक देषी कटटा मिला जिसके मेगजीन लगी हुई, मेगजीन को खोलने पर दो कारतुस लोड किये हुए पाये गये एवं हुण्डई कम्पनी की क्रेटा गाडी नम्बर ळश्र 27 ठम् 8845 चोरी की पायी गयी। जो अवैध पोस्त डोडा की तस्करी मे प्रयुक्त करते थे। इसके अलावा अवैध पोस्त डोडा की तस्करी मे प्रयुक्त टाटा सफारी कार जिसके इंजन व चैसिस नम्बर घिसे हुए होने व चोरी की होने से लावारिस हालत जप्त की गई। एव एक स्क्रापियो गाडी भी जप्त की गई। प्रकरण दर्ज कर श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। 
मुलजिम -
1. हनुमानराम उर्फ मनीष उर्फ मनोहर पुत्र तुलछाराम जाति विष्नोई उम्र 27 साल निवासी सोनड़ी पुलिस थाना सेड़वा
2. भंवरलाल उर्फ भजनलाल पुत्र गंगाराम जाति सियाग (विष्नोई ) उम्र 21 साल निवासी गंगापुरा भेरूड़ी पुलिस थाना सेड़वा
कार्यवाही में निम्नलिखित पुलिस कर्मचारी का विषेष योगदान -
1. स्पेषल टीम - सर्व श्री अनोपाराम सउनि, श्री मेहाराम कानि., प्रेमकुमार कानि., किषोरकुमार व कानि.चालक स्वरूपसिंह।
2. पुलिस थाना सिणधरी - सर्वश्री रावताराम सउनि, कानि मेघाराम, बाबूलाल, गजेसिह, अमितरति, रूगाराम कानि. प्रेमसुख कानि, ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें