बुधवार, 13 जून 2018

-ः चूरूः-मानपुरा में जहरीली शराब पीने का हुआ खुलासा, अभियुक्त महेन्द्र स्प्रिट से तैयार करता था अवैध शराब



-ः चूरूः-मानपुरा में जहरीली शराब पीने का हुआ खुलासा, अभियुक्त महेन्द्र स्प्रिट से तैयार करता था अवैध शराब

कलदिनांक 12.06.2018 को ग्राम मानपुरा के बजरंग नायक ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि महेन्द्र पुत्र घड़सीराम जाट निवासी मानपुरा द्वारा लाई गई शराब पीने से उसका भाई राजू व प्रताप की मृत्यु हो गई तथा सतवीर जाट व प्रकाश नायक जैर ईलाज अस्पताल में भर्ती है वगैरा-वगैरा पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश सुरेश जांगिड़ सी.ओ. राजगढ़ द्वारा शुरू की गई। कल ही ईलाज के दौरान सतवीर जाट की भी मृत्यु हो गई थी जिसका पोस्ट मार्टम डी.बी.एच. चूरू से करवाने के बाद सतवीर जाट का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। तफ्तीश के दौरान आज मृतक राजू व प्रताप के परिजनो के बयान लिखे गये इनके द्वारा सेवन की गई शराब के खाली पव्वे व एक भरा हुआ पव्वा जप्त किया गया। एफ.एस.एल. टीम से भी घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया। 

मुकदमामेंतफ्तीश के पश्चात नामजद आरोपी महेन्द्र पुत्र घड़सीराम जाट उम्र 32 साल निवासी मानपुरा को आज दिनांक 13.06.2018 को 4ः00 पी.एम. पर गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ के दौरान अभियुक्त महेन्द्र ने बताया कि यह शराब उसने अपने खेत में स्प्रिट में पानी मिला कर बनाई थी व खाली पव्वो में पैक करके गांव मानपुरा व अमरपुरा में चोरी छिपे असली शराब बताकर बेचता था। खेत में शराब बनाने के दौरान उसका भाई सतवीर उसकी मद्द करता था तथा इसके बदले वह सतवीर को कुछ पव्वे बेचने के लिए मुफ्त दे देता था। संभवतया स्प्रिट व पानी का मिश्रण गड़बड़ होने के कारण इस शराब को पीने से मृत्यु हुई। अभियुक्त महेन्द्र से शराब बनाने के लिये स्प्रिट, पैकिंग मेटिरियल (ढक्कन, खाली पव्वे व लेबल) तथा पैकिंग मशीन आदि के बारे में कल अभियुक्त महेन्द्र को न्यायालय में पेश कर पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त कर अभियुक्त महेन्द्र से अनुसंधान किया जायेगा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें