बुधवार, 13 जून 2018

जैसलमेर जिला कलक्टर जोरवाल ने भील बस्ती में क् ।ल्.छन्स्ड के एसएचजी के कार्यो का किया ओचक-निरीक्षण

जैसलमेर जिला कलक्टर जोरवाल ने भील बस्तीमें क् ।ल्.छन्स्ड के एसएचजी के कार्यो का किया ओचक-निरीक्षण

जैसलमेर ,13 जून।ष्बुधवार को सायं 4.30 बजे भीलबस्ती सभा भवन जेठवाई्र रोड, राष्टीªय शहरी आजीविका मिषन के तहत् गठित स्वयः सहायता समुह के ट्राईफेड के आदेषानुसार हाथ निर्मित कषीदाकारी के उतपादो का अचानक निरीक्षण किया गया। जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने महिलाओ से रूबरू होकर जानकारी प्राप्त की महिलाओं द्वारा बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन के तहत कौषल प्रक्षिषण के उपरान्त उद्धमीयता के क्षैत्र मे आगे बढते हुए महिला समुहो कोे ट्राईफेड से रू 8.00 लाख से ं अधिक का विभिन हाथ कषीदाकारी उत्पाद बनाने जैसे लेडिज कुर्ती, बेडषीट, तकिया कवर, रल्ली, टोकरी एवं सभी प्रकार के हेण्ड एम्ब्रोडरी, परान्दा (च्ंतंदकं), चाबी का छल्ला (ज्ञमल.ब्ींपद), खजूर टोकरी छोटी, खजूर टोकरी बडी व हाथ से बने पंखे (1600 नग) बनाने का आर्डर ट्राईफेड से महिला स्वयं सहायता समूहोे को मिला है
जिला कलक्टर जोरवाल ने महिलाओं को बताया की यह उनके लिए सुनहरा अवसर है इस कार्य को निरन्तर करने के लिए कलक्टर महोदय द्वारा प्रोतसाहित किया गया। तथा आगे अपने पुराने हुनर को मार्डन रूप में बढावा देने के प्रयासो की सराहना की। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति कविता कैलाष खत्री एवं आयुक्त महोदय श्रीमान् झब्बर सिंह चैहान ने पुरा सहयोग कर महिलाओ को प्रोत्साहित किया गया। दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ( क्।ल्.छन्स्ड ) जिला प्रबन्धक टीम से ललित लोढा, मंगला राम जाट व शक्ति सिंह चैहान ने एनयूएलएम के विभिन्न घटको के कार्यकलापो, स्वरोजगार कार्यक्रम , कौषल प्रक्षिषण एवं स्वयः सहायता समुह के माध्यम से स्वरोजगार के विभिन गतिवीधियो की विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यंक्रम में एनयूएलएम सामुदायिक संगठक षुमू राम, आरोज हीरा राम व विनीता जैन भी उपस्थित रहे।
---000--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें