*जैसलमेर हजूरी समाज ने राष्ट्र के नाम सेफ ड्राइव सेव लाइफ का संदेश बाइक रैली से दिया
*
*जैसलमेर घर के चिरागों को असामयिक दुर्घटनाओं से बचाना है तो हेलमेट पहनने के साथ यातायात नियमो की पालना का राष्ट्र को संदेश देती सड़क सुरक्षा और सड़क जागरूकता बाइक रैली का आयोजन हजूरी समाज के उत्साही युवाओं ने अपने साथी सुमित राठौड़ की स्मृति में दिया।।
रविवार को प्रातः दस बजे राजेन्द्र प्रसाद कॉलोनी चौराहे के आगे से हजूरी समाज के हज़ारो युवाओ अपनी बाइक के साथ हेलमेट लगाके रैली उपस्थित हुए।।ऐतिहासिक और अनूठी रैली को जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल और पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली के आगे दो बुलेटधारी और दो खुली जीप एस्कॉर्ट के रूप में चल रही थी तो माइक के माध्यम से उद्घोषक यातायात और सड़क सुरक्षा का संदेश आमजन को दे रहे थे।।इस विशाल रैली का गांधी कॉलोनी मुख्य बाजार में नगर परिषद सभापति कविता खत्री और उनके व्यवसायी पति समाजसेवी कैलाश खत्री सहित कई लोगो ने पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया।रैली गांधी कॉलोनी,माजीसा मन्दिर,गड़ीसर चौराहा,गुलस्तला रोड़, आसानी रोड़, गोपा चोक,गांधी चौक होते हुए हज़ारो युवाओ के साथ गांधी दर्शन पहुंची।।जागरूकता का संदेश देती इस रैली का जगह जगह पर भाटिया समाज,ब्राह्मण समाज,काँग्रेज़ महिला अध्यक्ष प्रेमलता चौहान,भाजपा युवा नेता कंवराजसिंह चौहान ,हजूरी समाज के बुजुर्गों और महिलाओं द्वारा पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया गया।।रैली में सेफ ड्राइव सेव लाइफ के स्टिकर हर बाइक पर संदेश दे रहे थे तो बड़े बेनर आम लोगो का ध्यान आकर्षण कर रहे थे।।रैली में सड़क हादसे के शिकार हुए सुमित राठौड़ के पिता जीवन सिंह राठौड़ भी शामिल थे। किसी भी समाज द्वारा सड़क सुरक्षा के उद्देश्य से निकली यह पहली रैली थी जो अपने आप मे अनूठी और ऐतिहासिक थी।।।सकारात्मक सोच और उत्साह से लबरेज समाज के युवा राष्ट्र को संदेश दे रहे थे साथ ही आम जन को जागरूक कर रहे थेकि थोड़ी लापरवाही से अपने घर के चिरागों को बुझने न दे बल्कि उन्हें घर से हेलमेट पहने कर बाहर जाने दे।।रैली में समाज की नारी शक्ति के रूप में बालिकाए मुस्कान तंवर,पारुल भाटी,मंजू पाऊ ,मुस्कान चौहान सहित शामिल थी।।
रैली में बड़ी तादाद में युवाओ के साथ समाज के बुजुर्ग भी बाइक पर सवार होक आये।।शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण अंचलों से भी समाज के लोगो ने रैली में शामिल होकर हेलमेट बोझ नही आपकीं जिन्दगि है का संदेश दिया।।रैली की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग ने सराहनीय सहयोग दिया।।सिटी कोतवाल देरावर सिंह सोढा के नेतृत्व में पुलिस बल रैली के साथ चल रहा था।।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि वाकई अनूठी पहल है।इस यरह अगर हर समाज सड़क सुरक्षा को लेकर आगे आये तो सड़क हादसों पे अंकुश किसी हद तक लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज के युवा आज जिस तरह एक उद्देश्य के लिए आये है इसे बरकरार रखे।।उन्होंने कहा कि युवाओ का प्रयास गौरवान्वित करने वाला है।।इधर जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने कहा कि सड़क हादसों में आये दिन मौते होती है। जैसलमेर के हजूरी समाज के युवाओ के सकारात्मक जज़्बे की सराहना करती हूं। आपका प्रयास कई जिंदगियां बचा देगा। उन्होंने कहा कि हर समाज को ऐसे उद्देश्यों के लिए आगे आकर सार्थक प्रयास करने चाहिए।।
ये थे उपस्थित
हजूरी समाज के जिला अध्यक्ष किशनलाल सोलंकी,पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह नैनसोपरा,अर्जुन सिंह परिहार,राणीदान सिंह तंवर,डॉ अशोक तंवर,मोहन सिंह भाटी,पूर्व यू टी आई अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर,गोरधन सिंह नायब तहसील दार, अमृत जी सोलंकी,अमृत जंगा,नटवर जंगा,चन्दन सिंह भाटी,नगर परिषद उपाध्यक्ष रमेश जीनगर,पूर्व पार्षद श्याम सिंह देवड़ा,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,सुजान सिंह तंवर,राण सिंह भाटी मानापिया, महेंद्र सिंह तंवर ,पदम् राठौड़,लक्ष्मण सिंह,अशोक भाटी,जयपाल सिंह सोलंकी,दलपत सिंह राठौड़,देवेंद्र सिंह परिहार,गणपत सिंह सोलंकी,नारायण सिंह हजूरी,रामेश्वर सिंह गौड़,मांन सिंह देवड़ा,जितेंद्र सिंह सिसोदिया, अर्जुन सिंह भाटी, गिरधर सिंह, गुमान सिंह भाटी, पदम सिंह, स्वरूप सिंह, रमन सिंह जियाई, गणपत सिंह,अमृत लाल सोलंकी,नरपत सिंह,अर्जुन सिंह चौहान, विनोद सिंह, संजय सिंह, राजेंद्र सिंह तंवर, देवी सिंह,अभिषेक भाटी, अमित व्यास,सहित कई मौजिज लोग शरीक थे।।
*
*जैसलमेर घर के चिरागों को असामयिक दुर्घटनाओं से बचाना है तो हेलमेट पहनने के साथ यातायात नियमो की पालना का राष्ट्र को संदेश देती सड़क सुरक्षा और सड़क जागरूकता बाइक रैली का आयोजन हजूरी समाज के उत्साही युवाओं ने अपने साथी सुमित राठौड़ की स्मृति में दिया।।
रविवार को प्रातः दस बजे राजेन्द्र प्रसाद कॉलोनी चौराहे के आगे से हजूरी समाज के हज़ारो युवाओ अपनी बाइक के साथ हेलमेट लगाके रैली उपस्थित हुए।।ऐतिहासिक और अनूठी रैली को जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल और पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली के आगे दो बुलेटधारी और दो खुली जीप एस्कॉर्ट के रूप में चल रही थी तो माइक के माध्यम से उद्घोषक यातायात और सड़क सुरक्षा का संदेश आमजन को दे रहे थे।।इस विशाल रैली का गांधी कॉलोनी मुख्य बाजार में नगर परिषद सभापति कविता खत्री और उनके व्यवसायी पति समाजसेवी कैलाश खत्री सहित कई लोगो ने पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया।रैली गांधी कॉलोनी,माजीसा मन्दिर,गड़ीसर चौराहा,गुलस्तला रोड़, आसानी रोड़, गोपा चोक,गांधी चौक होते हुए हज़ारो युवाओ के साथ गांधी दर्शन पहुंची।।जागरूकता का संदेश देती इस रैली का जगह जगह पर भाटिया समाज,ब्राह्मण समाज,काँग्रेज़ महिला अध्यक्ष प्रेमलता चौहान,भाजपा युवा नेता कंवराजसिंह चौहान ,हजूरी समाज के बुजुर्गों और महिलाओं द्वारा पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया गया।।रैली में सेफ ड्राइव सेव लाइफ के स्टिकर हर बाइक पर संदेश दे रहे थे तो बड़े बेनर आम लोगो का ध्यान आकर्षण कर रहे थे।।रैली में सड़क हादसे के शिकार हुए सुमित राठौड़ के पिता जीवन सिंह राठौड़ भी शामिल थे। किसी भी समाज द्वारा सड़क सुरक्षा के उद्देश्य से निकली यह पहली रैली थी जो अपने आप मे अनूठी और ऐतिहासिक थी।।।सकारात्मक सोच और उत्साह से लबरेज समाज के युवा राष्ट्र को संदेश दे रहे थे साथ ही आम जन को जागरूक कर रहे थेकि थोड़ी लापरवाही से अपने घर के चिरागों को बुझने न दे बल्कि उन्हें घर से हेलमेट पहने कर बाहर जाने दे।।रैली में समाज की नारी शक्ति के रूप में बालिकाए मुस्कान तंवर,पारुल भाटी,मंजू पाऊ ,मुस्कान चौहान सहित शामिल थी।।
रैली में बड़ी तादाद में युवाओ के साथ समाज के बुजुर्ग भी बाइक पर सवार होक आये।।शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण अंचलों से भी समाज के लोगो ने रैली में शामिल होकर हेलमेट बोझ नही आपकीं जिन्दगि है का संदेश दिया।।रैली की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग ने सराहनीय सहयोग दिया।।सिटी कोतवाल देरावर सिंह सोढा के नेतृत्व में पुलिस बल रैली के साथ चल रहा था।।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि वाकई अनूठी पहल है।इस यरह अगर हर समाज सड़क सुरक्षा को लेकर आगे आये तो सड़क हादसों पे अंकुश किसी हद तक लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज के युवा आज जिस तरह एक उद्देश्य के लिए आये है इसे बरकरार रखे।।उन्होंने कहा कि युवाओ का प्रयास गौरवान्वित करने वाला है।।इधर जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने कहा कि सड़क हादसों में आये दिन मौते होती है। जैसलमेर के हजूरी समाज के युवाओ के सकारात्मक जज़्बे की सराहना करती हूं। आपका प्रयास कई जिंदगियां बचा देगा। उन्होंने कहा कि हर समाज को ऐसे उद्देश्यों के लिए आगे आकर सार्थक प्रयास करने चाहिए।।
ये थे उपस्थित
हजूरी समाज के जिला अध्यक्ष किशनलाल सोलंकी,पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह नैनसोपरा,अर्जुन सिंह परिहार,राणीदान सिंह तंवर,डॉ अशोक तंवर,मोहन सिंह भाटी,पूर्व यू टी आई अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर,गोरधन सिंह नायब तहसील दार, अमृत जी सोलंकी,अमृत जंगा,नटवर जंगा,चन्दन सिंह भाटी,नगर परिषद उपाध्यक्ष रमेश जीनगर,पूर्व पार्षद श्याम सिंह देवड़ा,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,सुजान सिंह तंवर,राण सिंह भाटी मानापिया, महेंद्र सिंह तंवर ,पदम् राठौड़,लक्ष्मण सिंह,अशोक भाटी,जयपाल सिंह सोलंकी,दलपत सिंह राठौड़,देवेंद्र सिंह परिहार,गणपत सिंह सोलंकी,नारायण सिंह हजूरी,रामेश्वर सिंह गौड़,मांन सिंह देवड़ा,जितेंद्र सिंह सिसोदिया, अर्जुन सिंह भाटी, गिरधर सिंह, गुमान सिंह भाटी, पदम सिंह, स्वरूप सिंह, रमन सिंह जियाई, गणपत सिंह,अमृत लाल सोलंकी,नरपत सिंह,अर्जुन सिंह चौहान, विनोद सिंह, संजय सिंह, राजेंद्र सिंह तंवर, देवी सिंह,अभिषेक भाटी, अमित व्यास,सहित कई मौजिज लोग शरीक थे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें