*जैसलमेर बेटे को खोने के बाद दुसरो के घरों के चिरागों को बुझने से रोकने के अभियान में जुटे जीवन सिंह राठौड़*
*जैसलमेर एक युवा पुत्र के असामयिक मौत का क्या दर्द होय है इसे पिता के अलावा कोई नही समझ सकता। जैसलमेर के कोटड़ी पाडा निवासी व्यवसायी जीवन सिंह राठौड़ के युवा पुत्र सुमित राठौड़ की कोई एक साल पहले सड़क हादसे में होटल मेर्रीयट के पास आकस्मिक निधन हो गया था।इस घटना से एक पिता को न केवल विचलित कर दिया बल्कि निरन्तर हो रहे सड़क हादसों के प्रति जागरूक कर दिया।।उन्होंने बीड़ा उठाया कि जिस तरह यातायात सुरक्षा नियमो की अनदेखी के एक कारण के चलते उनके घर का चिराग बुझा वैसे अब किसी के घर का चिराग बुझने नही देंगे।।तब से जीवन सिंह ने सेफ ड्राइव सेव लाइफ को अपने जीवन का मिशन बना दिया।।वो अक्सर लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करते नजर आते है।हाल ही में सुमित राठौड़ की प्रथम पूण्य तिथि पर श्रद्धाजंलि स्वरूप सेफ ड्राइव सेव लाइफ को समर्पित क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर आम जन को हेलमेट पहने कर वाहन चलाने का सकारात्मक संदेश दिया।।जीवन सिंह के इस मिशन में हजूरी समाज उनके साथ कंधे से कंधा मिला साथ दे रहे थे।।जीवन सिंह अपने जीवन को दूसरों के घरों के चिरागों को असामयिक हादसों से बचाने को समर्पित कर दिया।।आज उनके पुत्र को सच्ची श्रद्धांजलि हजूरी समाज के युवाओं ने यातायात सुरक्षा जागरूकता रैली विशाल रूप से निकाल कर दी।।जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन भी अपेक्षित सहयोग कर रहे जीवन सिंह के इस मिशन में।।जीवन सिंह की सोच को सलाम।।*
*जैसलमेर एक युवा पुत्र के असामयिक मौत का क्या दर्द होय है इसे पिता के अलावा कोई नही समझ सकता। जैसलमेर के कोटड़ी पाडा निवासी व्यवसायी जीवन सिंह राठौड़ के युवा पुत्र सुमित राठौड़ की कोई एक साल पहले सड़क हादसे में होटल मेर्रीयट के पास आकस्मिक निधन हो गया था।इस घटना से एक पिता को न केवल विचलित कर दिया बल्कि निरन्तर हो रहे सड़क हादसों के प्रति जागरूक कर दिया।।उन्होंने बीड़ा उठाया कि जिस तरह यातायात सुरक्षा नियमो की अनदेखी के एक कारण के चलते उनके घर का चिराग बुझा वैसे अब किसी के घर का चिराग बुझने नही देंगे।।तब से जीवन सिंह ने सेफ ड्राइव सेव लाइफ को अपने जीवन का मिशन बना दिया।।वो अक्सर लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करते नजर आते है।हाल ही में सुमित राठौड़ की प्रथम पूण्य तिथि पर श्रद्धाजंलि स्वरूप सेफ ड्राइव सेव लाइफ को समर्पित क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर आम जन को हेलमेट पहने कर वाहन चलाने का सकारात्मक संदेश दिया।।जीवन सिंह के इस मिशन में हजूरी समाज उनके साथ कंधे से कंधा मिला साथ दे रहे थे।।जीवन सिंह अपने जीवन को दूसरों के घरों के चिरागों को असामयिक हादसों से बचाने को समर्पित कर दिया।।आज उनके पुत्र को सच्ची श्रद्धांजलि हजूरी समाज के युवाओं ने यातायात सुरक्षा जागरूकता रैली विशाल रूप से निकाल कर दी।।जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन भी अपेक्षित सहयोग कर रहे जीवन सिंह के इस मिशन में।।जीवन सिंह की सोच को सलाम।।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें