बुधवार, 13 जून 2018

जैसलमेर राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार गुरुवार को आज ग्रामपंचायत सम ,कीता और माधोपुरा में लगेंगे षिविर

 जैसलमेर राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार गुरुवार को  आज ग्रामपंचायत सम ,कीता और माधोपुरा में लगेंगे षिविर

 

जैसलमेर, 13 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार षिविर 2018 अभियान के लिए जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार आज 14 जून गुरुवार को ग्रामपंचायत मुख्यालय सम , कीता और माधोपुरा में न्याय आपके द्वार षिविर का आयोजन रखा गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि इसी प्रकार 15 जून शुक्रवार को ग्रामपंचायत मुख्यालय बांकलसर , अड़बाला ,मदासर और पन्नासर में राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार षिविर का कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने संबंधित पंचायतों के ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे षिविर में अधिकाधिक संख्या में पहंुचकर अपनी समस्याआंे का समाधान करावें।
----000---

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018  के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर

’’ प्रेसवार्ता ’’ शुक्रवार 15 जून को

 

जैसलमेर, 13 जून। जिले में आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018 के सफलतापूर्वक आयोजन उपलक्ष में जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल की अध्यक्षता में 15 जून शुक्रवार को दोपहर 12 बजेः कलेंक्ट्रेट सभागार में स्थानीय मिडीयाकर्मियों की एक ’’ प्रेसवार्ता ’’ का आयोजन रखा गया है।

       उपनिदेषक ,आयुर्वेद विभाग सदस्य सचिव एवं नोडल अधिकारी जिला योग समिति ,जैसलमेर ने जिले के समस्त पत्रकार बंधुओं से विषेष आग्रह किया गया है कि वे आवष्यक रुप से प्रेस काॅन्फेंस के दौरान यथासमय उपस्थित होकर इसमें अपनी सहभागिता निभाएॅं।

                                         --000--

                  अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018  के संबंध में समीक्षा बैठक शुक्रवार 15 जून को

 

       जैसलमेर, 13 जून। ’’ अन्तर्राष्ट्ररय योग दिवस, 2018 के आयोजन के लिए 15 जून ,षुक्रवार को प्रातः 10 बजेःकलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का आयोजन रखा गया है।

       उपनिदेषक ,आयुर्वेद विभाग सदस्य सचिव एवं नोडल अधिकारी जिला योग समिति ,जैसलमेर ने इससे संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारीगण को इस बाबत अब तक की गई प्रगति रिपोर्ट एवं की जाने वाली तैयारियों व व्यवस्थाओं की सूचना सहित आवष्यक रुप से नियत समय पर उपस्थित होने के लिए आग्रह किया गया है।

                                         --000---

भूतपूर्व सैनिकों, विद्यवाओं व आश्रितों के

कल्याण के लिए षिविर पूनमनगर में 21 जून गुरुवार को

 

       जैसलमेर, 13 जून। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जैसलमेर के तत्वावधान में जिले के पूर्व सैनिकों ,विधवाओं और उनके आश्रितों के कल्याणार्थ एवं सुविधा के लिए राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार षिविर संचालन की कड़ी में आगामी 21 जून ,गुरुवार को पूनमनगर गांव में प्रातः षिविर का आयोजन किया जाएगा।

       जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर कर्नल भोजसिंह राठौड़़ ने पूनमनगर एवं आस-पास के क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ,विधवाओं और उनके आश्रितों से विषेष आग्रह किया गया है कि वे अधिकाधिक संख्या में नियत दिवस को षिविर में अपने आवष्यक कागजातों/दस्तावेजों  के साथ पहुंच कर अपनी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करावें।

                                         ---000--


 
 

-ः चूरूः-मानपुरा में जहरीली शराब पीने का हुआ खुलासा, अभियुक्त महेन्द्र स्प्रिट से तैयार करता था अवैध शराब



-ः चूरूः-मानपुरा में जहरीली शराब पीने का हुआ खुलासा, अभियुक्त महेन्द्र स्प्रिट से तैयार करता था अवैध शराब

कलदिनांक 12.06.2018 को ग्राम मानपुरा के बजरंग नायक ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि महेन्द्र पुत्र घड़सीराम जाट निवासी मानपुरा द्वारा लाई गई शराब पीने से उसका भाई राजू व प्रताप की मृत्यु हो गई तथा सतवीर जाट व प्रकाश नायक जैर ईलाज अस्पताल में भर्ती है वगैरा-वगैरा पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश सुरेश जांगिड़ सी.ओ. राजगढ़ द्वारा शुरू की गई। कल ही ईलाज के दौरान सतवीर जाट की भी मृत्यु हो गई थी जिसका पोस्ट मार्टम डी.बी.एच. चूरू से करवाने के बाद सतवीर जाट का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। तफ्तीश के दौरान आज मृतक राजू व प्रताप के परिजनो के बयान लिखे गये इनके द्वारा सेवन की गई शराब के खाली पव्वे व एक भरा हुआ पव्वा जप्त किया गया। एफ.एस.एल. टीम से भी घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया। 

मुकदमामेंतफ्तीश के पश्चात नामजद आरोपी महेन्द्र पुत्र घड़सीराम जाट उम्र 32 साल निवासी मानपुरा को आज दिनांक 13.06.2018 को 4ः00 पी.एम. पर गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ के दौरान अभियुक्त महेन्द्र ने बताया कि यह शराब उसने अपने खेत में स्प्रिट में पानी मिला कर बनाई थी व खाली पव्वो में पैक करके गांव मानपुरा व अमरपुरा में चोरी छिपे असली शराब बताकर बेचता था। खेत में शराब बनाने के दौरान उसका भाई सतवीर उसकी मद्द करता था तथा इसके बदले वह सतवीर को कुछ पव्वे बेचने के लिए मुफ्त दे देता था। संभवतया स्प्रिट व पानी का मिश्रण गड़बड़ होने के कारण इस शराब को पीने से मृत्यु हुई। अभियुक्त महेन्द्र से शराब बनाने के लिये स्प्रिट, पैकिंग मेटिरियल (ढक्कन, खाली पव्वे व लेबल) तथा पैकिंग मशीन आदि के बारे में कल अभियुक्त महेन्द्र को न्यायालय में पेश कर पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त कर अभियुक्त महेन्द्र से अनुसंधान किया जायेगा। 


नगरपरिषद जैसलमेर सदस्य के उप चुनाव के लिए गणना संबंधित प्रषिक्षण समपन्न



नगरपरिषद जैसलमेर सदस्य के उप चुनाव के लिए गणना संबंधित प्रषिक्षण समपन्न
जैसलमेर ,13 जून।जिला मुख्यालय पर आर्थिक एवं सांख्यिकी भवन, जैसलमेर में दिनांक 13 जून 2018 वार बुद्ववार को स्थानीय निकाय के उपचुनाव संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया प्रशिक्षण के प्रारम्भ में उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर द्वारा उपस्थित संभागियो को अवगत कराया कि नगर परिषद जैसलमेर के वार्ड संख्या-9 मे उप चुनाव के गणना दिनांक 14 जून 2018 गुरूवार को प्रातः8.00 बजे प्रारम्भ होगी गणना स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमर शहीद सागरमल गोपा मे गणना की जावेगी ।

प्रषिक्षण उपनिदेषक आर्थिक एवं सांख्यिकी डाॅ.बी.एल. मीणा द्वारा दिया गया है । डाॅ. मीणा द्वारा कन्ट्रोल यूनिट को गणना के दौरान किस प्रकार से खेली जाती है और किस प्रकार से परिणाम निकाला जाता है इसकी विस्तार से जानकारी दी गई और यह भी अवगत कराया कि गणना के दौरान किन किन बातो का ध्यान रखा जाता है तथा किस प्रकार से कन्ट्रोल यूनिट को प्रयोग करते समय कोनसा बटन काम मे लिया जाता है । इन सबकी जानकारी डाॅ. मीणा द्वारा उपस्थित संभागियो को दी गई है । मीणा द्वारा यह भी बताया कि गणना करते समय गणना अधिकारी को संयम से कार्य करना चाहिए ।

--000--

राजस्व लोक अदालत षिविरो के अन्तर्गत को 80 नामान्तरकरण खोलें गए
ग्रामीणों को मिली राहत 252 खातों का हुआ खाता दुरुस्तीकरण
जैसलमेर, 13 जून। राज्य सरकार द्वारा चलाएं जा रहें राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर 2018 जैसलमेर जिले के लिए लाभदायी साबित हो रहे है। राजस्व षिविरों के माध्यम से जहां लोगों को बहुत बड़ी राहत पहुंच रही है।

जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने बताया कि जिले में 13 जून ,बुधवार को न्याय आपके द्वार षिविर की कड़ी ग्रामपंचायत मुख्यालय खींवसर ,बोहा ,कपूरिया ,और सरदारसिंह की ढांणी में राजस्व षिविरों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इसमें उपखण्ड जैसलमेर ,फतेहगढ़ और भणियांणा की पंचायतों में षिविरों के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया गया है। इन षिविरों के अन्तर्गत तीन तहसीलों के तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों द्वारा धारा 135 के तहत कुल 80 नामान्तरकरण खोलें जाकर राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज किए गए है। इसी प्रकार धारा 53 के तहत 09 खातों का विभाजन कर बंटवारें के प्रकरण निस्तारित किए जाकर लोगों को बहुत बडी राहत प्रदान की गई है। इन खातों के विभाजन होने से सैंकडों लोग जहां लाभान्वित हुए वहीं उन्हें अपनी-अपनी भूमि का असली हकदार प्रदान किया गया।

उन्होंनें बताया कि षिविरों के अन्तर्गत तहसीलदारों द्वारा 252 मामलों में खाता दुरस्ती के प्रकरण निस्तारित किए गए वही षिविरों में 168 लोगों को राजस्व की नकलें प्रदान की गई एवं 249 अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए। उन्होंनंे बताया कि इस प्रकार तहसीलदारों द्वारा इन षिविरों के माध्यम से 758 प्रकरण निस्तारित किए गए।

जिला कलक्टर जोरवाल ने बताया कि इन षिविरों में उपखण्ड अधिकारियों द्वारा धारा 136 के तहत 02 खातों का दुरस्तीकरण किया जाकर संबंधित लोगों को राहत प्रदान की गई। षिविर के दौरान खातेदारी घौषणा धारा 88 के तहत 01 मामला निष्पादित हुआ। इस तरह से इन षिविरों के माध्यम से तहत कुल 03 प्रकरण निस्तारित किए गए। इस प्रकार से आज के ये राजस्व कैम्प जरुरतमंद लोगों के लिए अत्यंत लाभदायी सिद्ध हुए।

---000--





























जैसलमेर जिला कलक्टर जोरवाल ने भील बस्ती में क् ।ल्.छन्स्ड के एसएचजी के कार्यो का किया ओचक-निरीक्षण

जैसलमेर जिला कलक्टर जोरवाल ने भील बस्तीमें क् ।ल्.छन्स्ड के एसएचजी के कार्यो का किया ओचक-निरीक्षण

जैसलमेर ,13 जून।ष्बुधवार को सायं 4.30 बजे भीलबस्ती सभा भवन जेठवाई्र रोड, राष्टीªय शहरी आजीविका मिषन के तहत् गठित स्वयः सहायता समुह के ट्राईफेड के आदेषानुसार हाथ निर्मित कषीदाकारी के उतपादो का अचानक निरीक्षण किया गया। जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने महिलाओ से रूबरू होकर जानकारी प्राप्त की महिलाओं द्वारा बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन के तहत कौषल प्रक्षिषण के उपरान्त उद्धमीयता के क्षैत्र मे आगे बढते हुए महिला समुहो कोे ट्राईफेड से रू 8.00 लाख से ं अधिक का विभिन हाथ कषीदाकारी उत्पाद बनाने जैसे लेडिज कुर्ती, बेडषीट, तकिया कवर, रल्ली, टोकरी एवं सभी प्रकार के हेण्ड एम्ब्रोडरी, परान्दा (च्ंतंदकं), चाबी का छल्ला (ज्ञमल.ब्ींपद), खजूर टोकरी छोटी, खजूर टोकरी बडी व हाथ से बने पंखे (1600 नग) बनाने का आर्डर ट्राईफेड से महिला स्वयं सहायता समूहोे को मिला है
जिला कलक्टर जोरवाल ने महिलाओं को बताया की यह उनके लिए सुनहरा अवसर है इस कार्य को निरन्तर करने के लिए कलक्टर महोदय द्वारा प्रोतसाहित किया गया। तथा आगे अपने पुराने हुनर को मार्डन रूप में बढावा देने के प्रयासो की सराहना की। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति कविता कैलाष खत्री एवं आयुक्त महोदय श्रीमान् झब्बर सिंह चैहान ने पुरा सहयोग कर महिलाओ को प्रोत्साहित किया गया। दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ( क्।ल्.छन्स्ड ) जिला प्रबन्धक टीम से ललित लोढा, मंगला राम जाट व शक्ति सिंह चैहान ने एनयूएलएम के विभिन्न घटको के कार्यकलापो, स्वरोजगार कार्यक्रम , कौषल प्रक्षिषण एवं स्वयः सहायता समुह के माध्यम से स्वरोजगार के विभिन गतिवीधियो की विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यंक्रम में एनयूएलएम सामुदायिक संगठक षुमू राम, आरोज हीरा राम व विनीता जैन भी उपस्थित रहे।
---000--

बाड़मेर निजी ट्रेवल्स की बस से 370 बोतल अवैध षराब बरामद चार आरोपी गिरफ्तार




                                   बाड़मेर निजी ट्रेवल्स की बस से 370 बोतल अवैध षराब बरामद चार आरोपी गिरफ्तार


डाॅ. गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा लोकल एवं स्पेषल एक्ट की कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विषेश अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री रामेष्वरलाल मेगवाल, अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री कैलाष दान रतनु, वृताधिकारी गुडामालानी श्री रामनिवास सुण्डा के निर्देषन में श्री भाखरसिंह सउनि पुलिस थाना धोरीमना द्वारा मुखबीर की सुचना पर निजी ट्रेवल्स की बस नम्बर आरजे 19 जीबी 2299 रुकवाकर तलाषी ली गई तो बस की डिक्की में थैलों एवं कट्टों में भरी हुई अलग अलग ब्राण्ड की राजस्थान निर्मित कुल 370 बोतल अवैध षराब भरी हुई पायी गई। जो षराब नियमानुसार जब्त कर अवैध षराब परिहवन करने के आरोपी 01. बस मालिक देवीदान पुत्र तिलोकदान जाति चारण उम्र 25 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी बाडमेर, 2. चालक धनसिंह पुत्र लूणसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी मोढा पुलिस थाना झिंझनियाली जिला जैसलमेर, 3. खलासी गोविन्द पुत्र भाखराराम जाति विश्नोई उम्र 23 साल निवासी लछिया (भुणिया) पुलिस थाना धोरीमना 4. कण्डक्टर कमलेश पुत्र किशनाराम जाति विश्नोई उम्र 21 साल निवासी लछिया (भुणिया) पुलिस थाना धोरीमना को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर अन्वेशण किया जा रहा है।


  

मंगलवार, 12 जून 2018

बाड़मेर। गाडोलिया परिवारों को गुमराह कर रहे बिधायक,प्रशासन 15 को बांटेगा पट्टे, उप खण्ड अधिकारी प्रभारी नियुक्त*

*बाड़मेर। गाडोलिया परिवारों को गुमराह कर रहे बिधायक,प्रशासन 15 को बांटेगा पट्टे, उप खण्ड अधिकारी प्रभारी नियुक्त*

*बाड़मेर लम्बे समय से  गाडोलिया परिवारों के साथ राजनीति कर उन गरीब परिवारों को विधायक द्वारा गुमराह किया जा रहा हैकि आयुक्त उन्हें पट्टे देना नही चाहता।जबकि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभापति लूणकरण बोथरा और आयुक्त ने इस गडोलिया परिवारों को पट्टे देने संबंधित पत्रावली जिलाकलेक्टर को पूर्व में रिकमेंड कर दी।जिस पर जिलाकलेक्टर बाड़मेर शिव प्रसाद नकाते द्वारा 15 जून की तारीख तय कर गाडोलिया परिवारों को पट्टे देने के निर्देश जारी कर उप खण्ड अधिकारी बाड़मेर को इसकप्रभारी नियुक्त किया हैं।।*

*इधर विधायक खेमा लगातार गाडोलिया परिवारों को गुमराह कर उन्हें भड़काने का काम कर रहे है।जबकि राज्य सरकार की मुखिया वसुंधरा राजे ने स्पष्ठ निर्देश दिए जिला प्रशासन को की गाडोलिया परिवारों को पट्टे जारी किए जाए जिस पर आयुक्त ने जिला कलेक्टर से प्रशासन का प्रतिनिधि मांगा था।जिला कलेक्टर ने उप खण्ड अधिकारी को प्रतिनिधि नियुक्त कर 15 जून को पट्टे जारी करने के निर्देश दे दिए। भाजपा के स्थानीय नेताओं की लापरवाही और अज्ञानता की वजह से विपक्ष के बिधायक श्रेय लेने के चक्कर मे दुष्प्रचार कर रहे है ।लेकिन स्थानीय भाजपा नेता खामोश है। जबकि भाजपा की वसुंधरा सरकार ने गाडोलिया परिवारों को पट्टो का तोहफा देकर उनके अरमान पूरे किए।।जिलाप्रशासन को बेवजह लोगो को भड़काने वाले जन प्रतिनिधियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लानी चाहिए।।ईधर सभापति लूणकरण बोथरा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार गाडोलिया लोहार के परिवारों की आई सूची की लॉटरी निकाली जानी थी।।इसी बीच कुछ शिकायत प्राप्त हो जाने के कारण निवारण के लिए जांच कमेटी बिठाई है जो जांच कर रिपोर्ट देगी।रिपोर्ट आने के बाद पट्टे वास्तविक हकदारों को सुपुर्द किये जायेंगे।।*

सोमवार, 11 जून 2018

BIG BREAKING आज़ाद सिंह बाड़मेर होंगे नए कोषाध्यक्ष, आरसीए के कोषाध्यक्ष पिंकेश पोरवाल को हटाया

BIG BREAKING
आज़ाद सिंह बाड़मेर होंगे नए कोषाध्यक्ष,
आरसीए के कोषाध्यक्ष पिंकेश पोरवाल को हटाया

आरबीट्रैटर के आदेश पर की गई कार्यवाही
जस्टिस शिवकुमार शर्मा के निर्णय के आधार पर कार्रवाई बाड़मेर के आजाद सिंह राठौड़ को हराकर पिंकेश पोरवाल बने थे कोषाध्यक्ष
जयपुर आरसीए से बड़ी खबर

रविवार, 10 जून 2018

बाड़मेर एक पिस्टल मय दो राउन्ड व चोरी की दो लग्जरी कार सहित दो गिरफतार

बाड़मेर एक पिस्टल मय दो राउन्ड व चोरी की दो लग्जरी कार सहित दो गिरफतार




डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर ने बताया कि जिला बाड़मेर की स्पेषल टीम व सिणधरी पुलिस थाने की टीम ने उल्लेखनीय कार्यवाही करते हुए एक पिस्टल मय दो राउन्ड व चोरी की दो लग्जरी कार बरामद कर दो गिरफतार मुलजिम को श्री रावताराम सउनि द्वारा गिरफ्तार किया।
श्री सिंगला ने बताया कि जिला पुलिस की स्पेषल टीम श्री प्रेमकुमार व मेहाराम कानि द्वारा मादक पद्वार्थ तस्करी रोकथाम, वांछित मुलजिमों की गिरफ्तारी तथा आसूचना संकलन के दौरान इस टीम को सूत्रों से जानकारी मिली कि मनीष उर्फ मनोहर उर्फ हड़मान विष्नोई तथा भंवराराम उर्फ भजनलाल विष्नोई जो आले दर्जे के वाहन चोर व डोडा पोस्त तस्कर है। जो अभी जालोर की तरफ से एक के्रटा गाडी मे आ रहे है। जिनके पास हथियार भी है। एवं क्रेटा गाडी चोरी की हो सकती है। तुरन्त नाकाबन्दी की जावे तो दस्तयाब हो सकते है। उक्त सूचना विष्वसनीय होने से श्री रावताराम सउनि पुलिस थाना सिणधरी मय कानि मेघाराम, रूगाराम, बाबूलाल, प्रेमसुख द्वारा खारा फांटा पर नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई तो जालोर की तरफ से एक लाल रंग, काले शीषे की हुण्डई कम्पनी की क्रेटा गाडी नम्बर ळश्र 27 ठम् 8845 आती दिखाई दी। जिसको बवर्दी रूकने का ईषारा कर रूकने के लिए मजबूर कर गाडी को रूकवा कर ड्राईवर सीट पर बेठा हनुमानराम उर्फ मनीष उर्फ मनोहर पुत्र तुलछाराम जाति विष्नोई उम्र 27 साल निवासी सोनड़ी पुलिस थाना सेड़वा व पास मे बेठा भंवरलाल उर्फ भजनलाल पुत्र गंगाराम जाति सियाग (विष्नोई ) उम्र 21 साल निवासी गंगापुरा भेरूड़ी पुलिस थाना सेड़वा को दस्तयाब कर कहां से आने व कहां जाने व गाडी के कागजात के बारे मे पुछा तो कोई संतोषजनक जबाब नही दिया। भजनलाल उर्फ भंवरलाल के पेंट की अन्टी मे एक देषी कटटा मिला जिसके मेगजीन लगी हुई, मेगजीन को खोलने पर दो कारतुस लोड किये हुए पाये गये एवं हुण्डई कम्पनी की क्रेटा गाडी नम्बर ळश्र 27 ठम् 8845 चोरी की पायी गयी। जो अवैध पोस्त डोडा की तस्करी मे प्रयुक्त करते थे। इसके अलावा अवैध पोस्त डोडा की तस्करी मे प्रयुक्त टाटा सफारी कार जिसके इंजन व चैसिस नम्बर घिसे हुए होने व चोरी की होने से लावारिस हालत जप्त की गई। एव एक स्क्रापियो गाडी भी जप्त की गई। प्रकरण दर्ज कर श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। 
मुलजिम -
1. हनुमानराम उर्फ मनीष उर्फ मनोहर पुत्र तुलछाराम जाति विष्नोई उम्र 27 साल निवासी सोनड़ी पुलिस थाना सेड़वा
2. भंवरलाल उर्फ भजनलाल पुत्र गंगाराम जाति सियाग (विष्नोई ) उम्र 21 साल निवासी गंगापुरा भेरूड़ी पुलिस थाना सेड़वा
कार्यवाही में निम्नलिखित पुलिस कर्मचारी का विषेष योगदान -
1. स्पेषल टीम - सर्व श्री अनोपाराम सउनि, श्री मेहाराम कानि., प्रेमकुमार कानि., किषोरकुमार व कानि.चालक स्वरूपसिंह।
2. पुलिस थाना सिणधरी - सर्वश्री रावताराम सउनि, कानि मेघाराम, बाबूलाल, गजेसिह, अमितरति, रूगाराम कानि. प्रेमसुख कानि, ।

*जैसलमेर बेटे को खोने के बाद दुसरो के घरों के चिरागों को बुझने से रोकने के अभियान में जुटे जीवन सिंह राठौड़*

*जैसलमेर बेटे को खोने के बाद दुसरो के घरों के चिरागों को बुझने से रोकने के अभियान में जुटे जीवन सिंह राठौड़*

*जैसलमेर एक युवा पुत्र के असामयिक मौत का क्या दर्द होय है इसे पिता के अलावा कोई नही समझ सकता। जैसलमेर के कोटड़ी पाडा निवासी व्यवसायी जीवन सिंह राठौड़ के युवा पुत्र सुमित राठौड़ की कोई एक साल पहले सड़क हादसे में होटल मेर्रीयट के पास आकस्मिक निधन हो गया था।इस घटना से एक पिता को न केवल विचलित कर दिया बल्कि निरन्तर हो रहे सड़क हादसों के प्रति जागरूक कर दिया।।उन्होंने बीड़ा उठाया कि जिस तरह यातायात सुरक्षा नियमो की अनदेखी के एक कारण के चलते उनके घर का चिराग बुझा वैसे अब किसी के घर का चिराग बुझने नही देंगे।।तब से जीवन सिंह ने सेफ ड्राइव सेव लाइफ को अपने जीवन का मिशन बना दिया।।वो अक्सर लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करते नजर आते है।हाल ही में सुमित राठौड़ की प्रथम पूण्य तिथि पर श्रद्धाजंलि स्वरूप सेफ ड्राइव सेव लाइफ को समर्पित क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर आम जन को हेलमेट पहने कर वाहन चलाने का सकारात्मक संदेश दिया।।जीवन सिंह के इस मिशन में हजूरी समाज उनके साथ कंधे से कंधा मिला साथ दे रहे थे।।जीवन सिंह अपने जीवन को दूसरों के घरों के चिरागों को असामयिक हादसों से बचाने को समर्पित कर दिया।।आज उनके पुत्र को सच्ची श्रद्धांजलि हजूरी समाज के युवाओं ने यातायात सुरक्षा जागरूकता रैली विशाल रूप से निकाल कर दी।।जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन भी अपेक्षित सहयोग कर रहे जीवन सिंह के इस मिशन में।।जीवन सिंह की सोच को सलाम।।*

जैसलमेर हजूरी समाज ने राष्ट्र के नाम सेफ ड्राइव सेव लाइफ का संदेश बाइक रैली से दिया

*जैसलमेर हजूरी समाज ने राष्ट्र के नाम सेफ ड्राइव सेव लाइफ का संदेश बाइक रैली से दिया
*

*जैसलमेर घर के चिरागों को असामयिक दुर्घटनाओं से बचाना है तो हेलमेट पहनने के साथ यातायात नियमो की पालना का राष्ट्र को संदेश देती सड़क सुरक्षा और सड़क जागरूकता बाइक रैली का आयोजन हजूरी समाज के उत्साही युवाओं ने अपने साथी सुमित राठौड़ की स्मृति में दिया।।

रविवार को प्रातः दस बजे राजेन्द्र प्रसाद कॉलोनी चौराहे के आगे से हजूरी समाज के हज़ारो युवाओ अपनी बाइक के साथ हेलमेट लगाके रैली उपस्थित हुए।।ऐतिहासिक और अनूठी रैली को जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल और पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली के आगे दो बुलेटधारी और दो खुली जीप एस्कॉर्ट के रूप में चल रही थी तो माइक के माध्यम से उद्घोषक यातायात और सड़क सुरक्षा का संदेश आमजन को दे रहे थे।।इस विशाल रैली का गांधी कॉलोनी मुख्य बाजार में नगर परिषद सभापति कविता खत्री और उनके व्यवसायी पति समाजसेवी कैलाश खत्री सहित कई लोगो ने पुष्पवर्षा कर अभिनंदन  किया।रैली गांधी कॉलोनी,माजीसा मन्दिर,गड़ीसर चौराहा,गुलस्तला रोड़, आसानी रोड़, गोपा चोक,गांधी चौक होते हुए हज़ारो युवाओ के साथ गांधी दर्शन पहुंची।।जागरूकता का संदेश देती इस रैली का जगह जगह पर भाटिया समाज,ब्राह्मण समाज,काँग्रेज़ महिला अध्यक्ष प्रेमलता चौहान,भाजपा युवा नेता कंवराजसिंह चौहान ,हजूरी समाज के बुजुर्गों और महिलाओं द्वारा पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया गया।।रैली में सेफ ड्राइव सेव लाइफ के स्टिकर हर बाइक पर संदेश दे रहे थे तो बड़े बेनर आम लोगो का ध्यान आकर्षण कर रहे थे।।रैली में सड़क हादसे के शिकार हुए सुमित राठौड़ के पिता जीवन सिंह राठौड़ भी शामिल थे। किसी भी समाज द्वारा सड़क सुरक्षा के उद्देश्य से निकली यह पहली रैली थी जो अपने आप मे अनूठी और ऐतिहासिक थी।।।सकारात्मक सोच और उत्साह से लबरेज समाज के युवा राष्ट्र को संदेश दे रहे थे साथ ही आम जन को जागरूक कर रहे थेकि थोड़ी लापरवाही से अपने घर के चिरागों को बुझने न दे बल्कि उन्हें घर से हेलमेट पहने कर बाहर जाने दे।।रैली में समाज की नारी शक्ति के रूप में बालिकाए मुस्कान तंवर,पारुल भाटी,मंजू पाऊ ,मुस्कान चौहान सहित  शामिल थी।।
रैली में बड़ी तादाद में युवाओ के साथ समाज के बुजुर्ग भी बाइक पर सवार होक आये।।शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण अंचलों से भी समाज के लोगो ने रैली में शामिल होकर हेलमेट बोझ नही आपकीं जिन्दगि है का संदेश दिया।।रैली की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग ने सराहनीय सहयोग दिया।।सिटी कोतवाल देरावर सिंह सोढा के नेतृत्व में पुलिस बल रैली के साथ चल रहा था।।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि वाकई अनूठी पहल है।इस यरह अगर हर समाज सड़क सुरक्षा को लेकर आगे आये तो सड़क हादसों पे अंकुश किसी हद तक लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज के युवा आज जिस तरह एक उद्देश्य के लिए आये है इसे बरकरार रखे।।उन्होंने कहा कि युवाओ का प्रयास गौरवान्वित करने वाला है।।इधर जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने कहा कि सड़क हादसों में आये दिन मौते होती है। जैसलमेर के हजूरी समाज के युवाओ के सकारात्मक जज़्बे की सराहना करती हूं। आपका प्रयास कई जिंदगियां बचा देगा। उन्होंने कहा कि हर समाज को ऐसे उद्देश्यों के लिए आगे आकर सार्थक प्रयास करने चाहिए।।

ये थे उपस्थित

हजूरी समाज के जिला अध्यक्ष किशनलाल सोलंकी,पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह नैनसोपरा,अर्जुन सिंह परिहार,राणीदान सिंह तंवर,डॉ अशोक तंवर,मोहन सिंह भाटी,पूर्व यू टी आई अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर,गोरधन सिंह नायब तहसील दार, अमृत जी सोलंकी,अमृत जंगा,नटवर जंगा,चन्दन सिंह भाटी,नगर परिषद उपाध्यक्ष रमेश जीनगर,पूर्व पार्षद श्याम सिंह देवड़ा,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,सुजान सिंह तंवर,राण सिंह भाटी मानापिया, महेंद्र सिंह तंवर ,पदम् राठौड़,लक्ष्मण सिंह,अशोक भाटी,जयपाल सिंह सोलंकी,दलपत सिंह राठौड़,देवेंद्र सिंह परिहार,गणपत सिंह सोलंकी,नारायण सिंह हजूरी,रामेश्वर सिंह गौड़,मांन सिंह देवड़ा,जितेंद्र सिंह सिसोदिया,   अर्जुन सिंह भाटी,  गिरधर सिंह,  गुमान सिंह भाटी, पदम सिंह,  स्वरूप सिंह,  रमन सिंह जियाई, गणपत सिंह,अमृत लाल सोलंकी,नरपत सिंह,अर्जुन सिंह चौहान,  विनोद सिंह, संजय  सिंह,  राजेंद्र सिंह तंवर,  देवी सिंह,अभिषेक भाटी, अमित व्यास,सहित कई मौजिज लोग शरीक थे।।

शनिवार, 9 जून 2018

थाने में जवान ने दी शादी की शराब पार्टी, नशे में चूर एएसआई,दीवान व सिपाही रात दो बजे तक छत पर झूमे

थाने में जवान ने दी शादी की शराब पार्टी, नशे में चूर एएसआई,दीवान व सिपाही रात दो बजे तक छत पर झूमे

थाने में जवान ने दी शादी की शराब पार्टी, नशे में चूर एएसआई,दीवान व सिपाही रात दो बजे तक छत पर झूमे
भीलवाड़ा.लगातार चोरियां व अन्य अपराधों से सुर्खियों में आए मांडलगढ़ थाने में शराब की पार्टी हुई। थाने में तैनात एक जवान की गत दिनों शादी को लेकर तीन दिन पूर्व थाना परिसर में रात के समय शराब पार्टी की जा रही थी। इसी दौरान गश्त कर लौटे चालक के साथ एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर दी। इसकी जानकारी एसपी के पास पहुंची तो उन्होंने जांच डीएसपी राजेंद्र नैन से कराई। एसपी ने पुलिसकर्मियों की हरकत को गंभीरता से लेते हुए तीनों को निलंबित कर दिया। ये था पूरा मामला...एसपी प्रदीपमोहन शर्मा ने बताया कि गत दिनों थाने में तैनात जवान जितेंद्र की शादी हुई थी। इसे लेकर तीन दिन पूर्व थाना परिसर में पुलिसकर्मी शराब पार्टी कर रहे थे। पार्टी देर रात 2 बजे तक चली। इसी दौरान गश्त से लौटे चालक अशोक कुमार को छत पर पुलिसकर्मी हल्ला करते दिखे।

वह वहां पहुंचा और रात हो जाने की कहते हुए पार्टी बंद करने के लिए कहा। इस पर एएसआई रामलाल, हैड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह व कांस्टेबल लेखराज ने उसके साथ मारपीट कर दी।चोरी व अपराध बढ़ने पर करीब 18 दिन पूर्व 21 मई को एसपी प्रदीपमोहन शर्मा मांडलगढ़ दौरे पर पहुंचे थे। थाने का निरीक्षण करने के बाद कस्बा चौकी पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला था। वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने भी चौकी इंचार्ज व कांस्टेबल के यहां नियमित नहीं बैठने की शिकायत की। इसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए हैड कांस्टेबल जयसिंह व कांस्टेबल ओमप्रकाश को निलंबित कर दिया था।एसपी ने डीएसपी राजेंद्र नैन को जांच के लिए कहा। शुक्रवार को उन्होंने जांच रिपोर्ट सौंपी। इस पर एसपी ने अनुशासनहीनता मानते हुए एएसआई रामलाल, हैडकांस्टेबल लक्ष्मण सिंह व सिपाही लेखराज को निलंबित कर दिया।मांडलगढ़ क्षेत्र में तीन माह में दो दर्जन से ज्यादा वारदात हो चुकी हैं। इनमें सबसे ज्यादा चोरियां व कुछ लूट भी हुई हंै। लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए गत दिनों एसपी प्रदीप मोहन शर्मा आकस्मिक निरीक्षण के लिए मांडलगढ़ गए थे। वहां कस्बे के लोगों ने उन्हें बढ़ती चोरी व लूट की वारदातों के बारे में जानकारी दी थी। इस पर उन्हाेंने तत्काल अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों को हटाया था।सूत्रों के अनुसार इस पार्टी में शराब और कबाब की दावत उड़ाने में कई और लाेग भी शामिल थे। लेकिन गाज केवल तीन पुलिस वालों पर ही गिरी। पार्टी में पुलिस के अलावा बाहर के लोग शामिल थे। इन्होंने काफी देर तक थाने में हुड़दंग मचाया। रोकने अाए एस्कॉर्ट चालक को पीटा और भगा दिया।









ठेकेदार के कॉल पर थानेदार ने पार्षद को 2 घंटे थाने में बिठाया मेयर ने आकर फटकारा, गृहमंत्री के आदेश से 24 घंटे में एपीआे

ठेकेदार के कॉल पर थानेदार ने पार्षद को 2 घंटे थाने में बिठाया मेयर ने आकर फटकारा, गृहमंत्री के आदेश से 24 घंटे में एपीआे

ठेकेदार के कॉल पर थानेदार ने पार्षद को 2 घंटे थाने में बिठाया मेयर ने आकर फटकारा, गृहमंत्री के आदेश से 24 घंटे में एपीआेपीएचईडी ठेकेदार की फोन पर दी शिकायत पर भी रातानाडा पुलिस थाने के थानेदार अनिल विश्नोई ने असामान्य तत्परता दिखाई। ठेकेदार पप्पूलाल डारा की शिकायत के बाद थानेदार भाजपा पार्षद प्रदीप बेनीवाल के घर पहुंचे आैर वहां से उन्हें थाने ले आए। पार्षद को हिरासत में लेने की सूचना पर महापौर घनश्याम आेझा सहित अन्य भाजपा नेता भी थाने पहुंचे। मेयर ने थानेदार विश्नोई को फटकारा। भाजपा नेताओं के हस्तक्षेप के बाद जब पूरा मामला पुलिस के आला-अफसरों तक पहुंचा, तब जाकर पार्षद को छोड़ा गया। इस दौरान पार्षद बेनीवाल को करीब 2 घंटे थाने में ही बिताने पड़े। हालांकि इस मामले के 24 घंटे बाद थानेदार अनिल विश्नोई को एपीआे कर दिया। मामले के अनुसार पार्षद बेनीवाल बुधवार को एयरफोर्स के कानाराम डेयरी क्षेत्र तथा आहूजा कॉलोनी में पाइपलाइन बिछाने का कार्य देखने पहुंचे। यहां क्षेत्र के लोगों व महिलाओं ने पाइप लाइन कार्य को घटिया क्वालिटी का बताते हुए कनेक्शन के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया। इस पर बेनीवाल ने एसई दिनेश पेड़ीवाल को लिखित शिकायत भी की। एसई के कहने पर एक्सईएन पीसी बाफना बुधवार को ही पार्षद के साथ साइट पर पहुंचे आैर मौके पर चल रहे कार्य की जांच की। पाइपलाइन के लिए की खुदाई व कार्य की गुणवत्ता में खामियां मिली तो मौके पर ही काम बंद करवाया। इसी दौरान जांच के लिए मजदूरों से खुदाई करने को कहा, लेकिन जब मजदूरों ने अनसुना कर दिया तो वहां खड़ी बच्चियों ने फावड़े से खुदाई शुरू कर दी। इस पर नाराज पार्षद ने मजदूर का हाथ पकड़ते हुए कहा कि- शर्म नहीं आती, मन तो करता है एक थप्पड़ मारूं । पाइपलाइन बिछाने में गड़बड़ियां पकड़े जाने के भय से ठेकेदार ने एक मजदूर से थानेदार को शिकायत करवा दी। इसके बाद थानेदार ने तत्परता दिखाई। बेनीवाल नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के मुख्य सचेतक भी हैं। राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी व पूर्व जिलाध्यक्ष प्रसन्नचंद मेहता ने भी मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को पूरी घटना से अवगत करवाया। पुलिस के आला-अधिकारियों से भी थानेदार के कृत्य की शिकायत की। भाजपा नेताओं ने एसएचआे रमेश शर्मा के व्यवहार की तारीफ की। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने पूरे मामले की रिपोर्ट मंगवाने के बाद थानेदार को एपीआे करने का आदेश दिया। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि थानेदार अनिल विश्नोई पर एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाए युवक के साथ मारपीट का सरदारपुरा थाने में मुकदमा भी दर्ज है।




पार्षद को पूछताछ के लिए थाने में लाने के मामले में जांच की जा रही है। सब इंस्पेक्टर को इस मामले में लाइन हाजिर किया गया है।




डॉ. अमनदीपसिंह कपूर, डीसीपी वेस्ट




पाइप लाइन 3 फीट गहराई में लगाई जाती है, जबकि यहां लाइन 1 फीट नीचे ही डाली जा रही है।




मेरे साइट पर काम कर रहे श्रमिक को पार्षद ने थप्पड़ मारा। श्रमिक ने ही शिकायत दी थी। मैं न तो थानेदार को जानता हूं और न ही मैंने उनको फोन किया। जहां तक घटिया निर्माण का मामला है उसकी जांच के लिए तैयार हूं।




- पप्पूराम डारा, डारा कंस्ट्रक्शन कंपनी


लोगों से कनेक्शन के लिए 500-2000 रु. तक वसूले


पार्षद ने बताया कि ठेका-फर्म ने लाइन बिछाने के पहले ही वर्तमान में बिछी पाइप लाइन को उखाड़ दिया। खुदाई के दौरान कई लोगों की सीवर लाइन व केबल भी तोड़ दी। मीटर तक नया कनेक्शन देने के लिए लोगों से 500 से लेकर 2 हजार रुपए तक वसूले गए है। जबकि पीएचईडी के अफसरों ने बताया कि यह सभी काम ठेका फर्म को ही करने हैं।


जहां लाइन बिछा रहे हैं वह स्थान सूची में ही नहीं


पीएचईडी एएफडी परियोजना के तहत शहर में नई पाइप लाइन बिछाने का काम कर रही है। शहर में करीब 240 किमी लंबी पुरानी व क्षतिग्रस्त पाइपलाइन बदलने का ठेका पप्पूलाल डारा की फर्म मैसर्स डारा कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया। एयरफोर्स में जिस जगह पाइप लाइन बिछाई जा रही है, वह सूची में शामिल ही नहीं है।


पार्षद के साथ ही काम की जांच करने पहुंचा था। वहां ऐसी कोई बात नहीं हुई। मौके पर चल रहा काम शर्तों के अनुसार नहीं किया जा रहा था। तीन फीट की खुदाई की एक व दो फीट ही खुदाई कर पाइप लाइन बिछाई जा रही थी। मैंने काम भी बंद करवाया।-पीसी बाफना, एक्सईएन, पीएचईडी


मैंने मौके पर किसी के साथ न तो मारपीट की आैर न ही धक्कामुक्की। ठेकेदार मेरी शिकायत से डर गया आैर थानेदार से मिलीभगत कर मुझे धमकाने की कोशिश की। थाने में 2 घंटे तक बिठाए रखा। -प्रदीप बेनीवाल, पार्षद

गंगानगर में बरसात से धुली गर्मी तो जयपुर में बूंदाबांदी, पूर्वी इलाकों में बरिश के आसार

गंगानगर में बरसात से धुली गर्मी तो जयपुर में बूंदाबांदी, पूर्वी इलाकों में बरिश के आसार
गंगानगर में बरसात से धुली गर्मी तो जयपुर में बूंदाबांदी, पूर्वी इलाकों में बरिश के आसारजयपुर। जयपुर सहित राजस्थान के कुछ इलाको में शनिवार को बरसात हुई। श्रीगंगानगर में हल्की बारिश तो जयपुर के आमेर में बूंदाबाई हुई। जयपुर में सुबह से ही बादल छाए रहे। वहीं पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में शुक्रवार दोपहर व बीती देर रात हुई बारिश से थोड़े समय के लिए गर्मी से राहत दलाई, लेकिन रात का तामपान कुछ शहरों में फिर बढ़ गया। बीती रात नौ शहरों को तापमान 30 डिग्री के पार रहा। जयपुर में रात का तापमान करीब एक डिग्री नीचे तो आया, लेकिन यह अभी भी 30 डिग्री के ऊपर बना हुआ है। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया था जबकि यहां के श्रीगंगानगर में सुबह ही बरसात आ गई।
पूर्वी राजस्थान में आ सकती है बारिश
- मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में बिजली गरजने के साथ हल्की बरसात हो सकती है। वहीं शुक्रवार की तरह पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा।
जयपुर
- मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। आंधी व हल्की बरसात हो सकती है। यहां अधिकतम व न्यूनतम तापमान 43 व न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रहने का अनुमान है।
- जयपुर में सुबह 10 बजे अधिकतम तापमान 34 डिग्री तो नमी 55 प्रतिशत रही। यहां हवा की गति तीन किमी प्रति घंटा रही।

राजस्थान: 80 रुपए से नीचे आए पेट्रोल के दाम अब 79.78 पर पहुंचे, डीजल 72.71 पर आया



राजस्थान: 80 रुपए से नीचे आए पेट्रोल के दाम अब 79.78 पर पहुंचे, डीजल 72.71 पर आया

राजस्थान: 80 रुपए से नीचे आए पेट्रोल के दाम अब 79.78 पर पहुंचे, डीजल 72.71 पर आया



जयपुर. पेट्रोल के दाम पिछले 11 दिनों से लगातार कम हो रहे हैं। आखिर शनिवार को दाम घटते-घटते 80 रुपए से नीचे आ गए। शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में सबसे ज्यादा 40 पैसे की गिरावट देखने को मिली। इससे पहले 10 दिनों में पेट्रोल के दामों में कुल 1.04 पैसे की कमी आई थी। जिसके बाद पैट्रोल 79.78 पैसे पहुंच गया। वहीं, डीजल 72.71 रुपए प्रति लीटर हो गया है। 30 मई के बाद से ही पेट्रोल और डीजल के दाम दाम लगातार कम हुए हैं। जिससे लोगों में कुछ राहत जरूर है।- इससे पहले 14 मई से 29 मई तक पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार उछाल देखने को मिला था। इस दौरान पेट्रोल 3.67 रुपए से ज्यादा का उछाल आया था। वहीं इसी अवधि में डीजल के दामों में भी 3.15 रुपए की वृद्धि हुई थी।

ये है 20 साल की लुटेरी दुल्हन, 3 साल में की तीन फर्जी शादियां और कमाए 10 लाख

ये है 20 साल की लुटेरी दुल्हन, 3 साल में की तीन फर्जी शादियां और कमाए 10 लाख

ये है 20 साल की लुटेरी दुल्हन, 3 साल में की तीन फर्जी शादियां और कमाए 10 लाख
उदयपुर. 15 अप्रैल को ससुराल से भागी लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने गुरुवार को डूंगरपुर से गिरफ्तार किया। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, फर्जी शादी कर पैसे एेंठने वाली दुल्हन कर्नाटक की नेत्रावती ने एक साल में दूसरी और 3 साल में 3 फर्जी शादियां कीं और करीब 10 लाख रुपए कमाए। पूछताछ में उसने बताया, कर्नाटक स्थित उसके गांव में तो अधिकतर घरों में युवतियों की एेसी ही शादी होती है। पैसों के लालच में ससुराल बदलती रहती हैं। उसे भी उसकी मां कौशल्या ही इस धंधे में लेकर आई। हाल ही में लुटेरी दुल्हन अशोक जैन के साथ शादी कर कुछ समय तो उनके साथ रही, फिर 15 अप्रैल को भागकर कर्नाटक अपने गांव पहुंच गई।

- दोबारा दलाल से संपर्क कर डूंगरपुर के भरत जैन से 9 मई को 4.50 लाख रुपए लेकर शादी की। वहां से भी भागकर किसी और से शादी करने की तैयारी में थी लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

मां के कहने पर बन गई लुटेरी दुल्हन, 17 साल की उम्र में पहली शादी की, एक साल में ही तलाक फिर दो शादियां

- थानाधिकारी ने बताया, उसकी मां कौशल्या ही उसे इस धंधे में लेकर आई। नेत्रावती 17 साल की थी तब घर वालों ने रिश्तेदारों की पहचान पर समाज में ही शादी की थी।- एक साल ससुराल में रही फिर तलाक हो गया। फिर मां के कहने पर दलालों से संपर्क बनाया और जावरमाइंस में अशोक जैन से शादी हुई।- यहां पर करीब 5 लाख रुपए लिए। 15 अप्रैल को यहां से भागने के बाद कर्नाटक गई और पैसे घर पर दे दिए। डूंगरपुर में भी 4.50 लाख रुपए लेकर शादी की।यह था मामला : डूंगरपुर के गोल मार्केट निवासी अनिल जैन ने 15 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि अनिल के छोटे भाई अशोक कुमार जैन की शादी पिछले साल 17 जुलाई को बेलगांव (कर्नाटक) निवासी मैत्रावती से हुई थी। मैत्रावती मात्र दो महीने ससुराल में रहने के बाद फरार हो गई।