शनिवार, 9 जून 2018

ठेकेदार के कॉल पर थानेदार ने पार्षद को 2 घंटे थाने में बिठाया मेयर ने आकर फटकारा, गृहमंत्री के आदेश से 24 घंटे में एपीआे

ठेकेदार के कॉल पर थानेदार ने पार्षद को 2 घंटे थाने में बिठाया मेयर ने आकर फटकारा, गृहमंत्री के आदेश से 24 घंटे में एपीआे

ठेकेदार के कॉल पर थानेदार ने पार्षद को 2 घंटे थाने में बिठाया मेयर ने आकर फटकारा, गृहमंत्री के आदेश से 24 घंटे में एपीआेपीएचईडी ठेकेदार की फोन पर दी शिकायत पर भी रातानाडा पुलिस थाने के थानेदार अनिल विश्नोई ने असामान्य तत्परता दिखाई। ठेकेदार पप्पूलाल डारा की शिकायत के बाद थानेदार भाजपा पार्षद प्रदीप बेनीवाल के घर पहुंचे आैर वहां से उन्हें थाने ले आए। पार्षद को हिरासत में लेने की सूचना पर महापौर घनश्याम आेझा सहित अन्य भाजपा नेता भी थाने पहुंचे। मेयर ने थानेदार विश्नोई को फटकारा। भाजपा नेताओं के हस्तक्षेप के बाद जब पूरा मामला पुलिस के आला-अफसरों तक पहुंचा, तब जाकर पार्षद को छोड़ा गया। इस दौरान पार्षद बेनीवाल को करीब 2 घंटे थाने में ही बिताने पड़े। हालांकि इस मामले के 24 घंटे बाद थानेदार अनिल विश्नोई को एपीआे कर दिया। मामले के अनुसार पार्षद बेनीवाल बुधवार को एयरफोर्स के कानाराम डेयरी क्षेत्र तथा आहूजा कॉलोनी में पाइपलाइन बिछाने का कार्य देखने पहुंचे। यहां क्षेत्र के लोगों व महिलाओं ने पाइप लाइन कार्य को घटिया क्वालिटी का बताते हुए कनेक्शन के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया। इस पर बेनीवाल ने एसई दिनेश पेड़ीवाल को लिखित शिकायत भी की। एसई के कहने पर एक्सईएन पीसी बाफना बुधवार को ही पार्षद के साथ साइट पर पहुंचे आैर मौके पर चल रहे कार्य की जांच की। पाइपलाइन के लिए की खुदाई व कार्य की गुणवत्ता में खामियां मिली तो मौके पर ही काम बंद करवाया। इसी दौरान जांच के लिए मजदूरों से खुदाई करने को कहा, लेकिन जब मजदूरों ने अनसुना कर दिया तो वहां खड़ी बच्चियों ने फावड़े से खुदाई शुरू कर दी। इस पर नाराज पार्षद ने मजदूर का हाथ पकड़ते हुए कहा कि- शर्म नहीं आती, मन तो करता है एक थप्पड़ मारूं । पाइपलाइन बिछाने में गड़बड़ियां पकड़े जाने के भय से ठेकेदार ने एक मजदूर से थानेदार को शिकायत करवा दी। इसके बाद थानेदार ने तत्परता दिखाई। बेनीवाल नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के मुख्य सचेतक भी हैं। राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी व पूर्व जिलाध्यक्ष प्रसन्नचंद मेहता ने भी मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को पूरी घटना से अवगत करवाया। पुलिस के आला-अधिकारियों से भी थानेदार के कृत्य की शिकायत की। भाजपा नेताओं ने एसएचआे रमेश शर्मा के व्यवहार की तारीफ की। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने पूरे मामले की रिपोर्ट मंगवाने के बाद थानेदार को एपीआे करने का आदेश दिया। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि थानेदार अनिल विश्नोई पर एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाए युवक के साथ मारपीट का सरदारपुरा थाने में मुकदमा भी दर्ज है।




पार्षद को पूछताछ के लिए थाने में लाने के मामले में जांच की जा रही है। सब इंस्पेक्टर को इस मामले में लाइन हाजिर किया गया है।




डॉ. अमनदीपसिंह कपूर, डीसीपी वेस्ट




पाइप लाइन 3 फीट गहराई में लगाई जाती है, जबकि यहां लाइन 1 फीट नीचे ही डाली जा रही है।




मेरे साइट पर काम कर रहे श्रमिक को पार्षद ने थप्पड़ मारा। श्रमिक ने ही शिकायत दी थी। मैं न तो थानेदार को जानता हूं और न ही मैंने उनको फोन किया। जहां तक घटिया निर्माण का मामला है उसकी जांच के लिए तैयार हूं।




- पप्पूराम डारा, डारा कंस्ट्रक्शन कंपनी


लोगों से कनेक्शन के लिए 500-2000 रु. तक वसूले


पार्षद ने बताया कि ठेका-फर्म ने लाइन बिछाने के पहले ही वर्तमान में बिछी पाइप लाइन को उखाड़ दिया। खुदाई के दौरान कई लोगों की सीवर लाइन व केबल भी तोड़ दी। मीटर तक नया कनेक्शन देने के लिए लोगों से 500 से लेकर 2 हजार रुपए तक वसूले गए है। जबकि पीएचईडी के अफसरों ने बताया कि यह सभी काम ठेका फर्म को ही करने हैं।


जहां लाइन बिछा रहे हैं वह स्थान सूची में ही नहीं


पीएचईडी एएफडी परियोजना के तहत शहर में नई पाइप लाइन बिछाने का काम कर रही है। शहर में करीब 240 किमी लंबी पुरानी व क्षतिग्रस्त पाइपलाइन बदलने का ठेका पप्पूलाल डारा की फर्म मैसर्स डारा कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया। एयरफोर्स में जिस जगह पाइप लाइन बिछाई जा रही है, वह सूची में शामिल ही नहीं है।


पार्षद के साथ ही काम की जांच करने पहुंचा था। वहां ऐसी कोई बात नहीं हुई। मौके पर चल रहा काम शर्तों के अनुसार नहीं किया जा रहा था। तीन फीट की खुदाई की एक व दो फीट ही खुदाई कर पाइप लाइन बिछाई जा रही थी। मैंने काम भी बंद करवाया।-पीसी बाफना, एक्सईएन, पीएचईडी


मैंने मौके पर किसी के साथ न तो मारपीट की आैर न ही धक्कामुक्की। ठेकेदार मेरी शिकायत से डर गया आैर थानेदार से मिलीभगत कर मुझे धमकाने की कोशिश की। थाने में 2 घंटे तक बिठाए रखा। -प्रदीप बेनीवाल, पार्षद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें