शनिवार, 9 जून 2018

थाने में जवान ने दी शादी की शराब पार्टी, नशे में चूर एएसआई,दीवान व सिपाही रात दो बजे तक छत पर झूमे

थाने में जवान ने दी शादी की शराब पार्टी, नशे में चूर एएसआई,दीवान व सिपाही रात दो बजे तक छत पर झूमे

थाने में जवान ने दी शादी की शराब पार्टी, नशे में चूर एएसआई,दीवान व सिपाही रात दो बजे तक छत पर झूमे
भीलवाड़ा.लगातार चोरियां व अन्य अपराधों से सुर्खियों में आए मांडलगढ़ थाने में शराब की पार्टी हुई। थाने में तैनात एक जवान की गत दिनों शादी को लेकर तीन दिन पूर्व थाना परिसर में रात के समय शराब पार्टी की जा रही थी। इसी दौरान गश्त कर लौटे चालक के साथ एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर दी। इसकी जानकारी एसपी के पास पहुंची तो उन्होंने जांच डीएसपी राजेंद्र नैन से कराई। एसपी ने पुलिसकर्मियों की हरकत को गंभीरता से लेते हुए तीनों को निलंबित कर दिया। ये था पूरा मामला...एसपी प्रदीपमोहन शर्मा ने बताया कि गत दिनों थाने में तैनात जवान जितेंद्र की शादी हुई थी। इसे लेकर तीन दिन पूर्व थाना परिसर में पुलिसकर्मी शराब पार्टी कर रहे थे। पार्टी देर रात 2 बजे तक चली। इसी दौरान गश्त से लौटे चालक अशोक कुमार को छत पर पुलिसकर्मी हल्ला करते दिखे।

वह वहां पहुंचा और रात हो जाने की कहते हुए पार्टी बंद करने के लिए कहा। इस पर एएसआई रामलाल, हैड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह व कांस्टेबल लेखराज ने उसके साथ मारपीट कर दी।चोरी व अपराध बढ़ने पर करीब 18 दिन पूर्व 21 मई को एसपी प्रदीपमोहन शर्मा मांडलगढ़ दौरे पर पहुंचे थे। थाने का निरीक्षण करने के बाद कस्बा चौकी पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला था। वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने भी चौकी इंचार्ज व कांस्टेबल के यहां नियमित नहीं बैठने की शिकायत की। इसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए हैड कांस्टेबल जयसिंह व कांस्टेबल ओमप्रकाश को निलंबित कर दिया था।एसपी ने डीएसपी राजेंद्र नैन को जांच के लिए कहा। शुक्रवार को उन्होंने जांच रिपोर्ट सौंपी। इस पर एसपी ने अनुशासनहीनता मानते हुए एएसआई रामलाल, हैडकांस्टेबल लक्ष्मण सिंह व सिपाही लेखराज को निलंबित कर दिया।मांडलगढ़ क्षेत्र में तीन माह में दो दर्जन से ज्यादा वारदात हो चुकी हैं। इनमें सबसे ज्यादा चोरियां व कुछ लूट भी हुई हंै। लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए गत दिनों एसपी प्रदीप मोहन शर्मा आकस्मिक निरीक्षण के लिए मांडलगढ़ गए थे। वहां कस्बे के लोगों ने उन्हें बढ़ती चोरी व लूट की वारदातों के बारे में जानकारी दी थी। इस पर उन्हाेंने तत्काल अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों को हटाया था।सूत्रों के अनुसार इस पार्टी में शराब और कबाब की दावत उड़ाने में कई और लाेग भी शामिल थे। लेकिन गाज केवल तीन पुलिस वालों पर ही गिरी। पार्टी में पुलिस के अलावा बाहर के लोग शामिल थे। इन्होंने काफी देर तक थाने में हुड़दंग मचाया। रोकने अाए एस्कॉर्ट चालक को पीटा और भगा दिया।









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें