बुधवार, 17 जनवरी 2018

बाड़मेर । केन्द्रीय बस स्टैण्ड डूबा अंधेरे में, अनदेखी ओर अव्यवस्थाओ का आलम

बाड़मेर । केन्द्रीय बस स्टैण्ड डूबा अंधेरे में, अनदेखी ओर अव्यवस्थाओ का आलम

@ BNT टीम बाड़मेर 

बाड़मेर। शहर के केन्द्रीय बस स्टैण्ड इन दिनों अव्यवस्थाओं और अनदेखी का शिकार हो रहा है।चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात। यह कहावत मुसाबनी बस स्टैंड में लगी हाइमास्ट लाइट पर फिट बैठती है। पिछले ना जाने कई दिनों से बस स्टैंड अंधेरे में डूबा है। बस स्टैण्ड में रात के समय रोशनी करने के लिए लाखो रूपये खर्च कर स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं। इसके बावजूद भी बस स्टैंड का अधिकांश हिस्सा रात के समय अंधेरे में डूबा हुआ है । बस स्टैंड में लगी लाइटें बंद होने से कई स्थानों पर अंधेरा पसरा हुआ है। इस कारण रात में आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सफर कर देर रात बस स्टैंड पहुँचने वाले यात्री अपने आप को असुरक्षित महसूस करते है लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते लाखो रुपये खर्च लगाई गई लाईटों का उपयोग नहीं हो रहा। और ना ही जिम्मेदार अधिकारी बस स्टैंड की व्यवस्थाओं की कोई सुध ले रहे हैं।अब देखने वाली बात ये होगी कब केंद्रीय बस स्टेण्ड रोशन होगा ।

बाड़मेर,श्रमिक संगठनों ने कर्मचारियों पर हमले पर जताया विरोध जिले के तीनों श्रमिक संगठनों ने मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौप की कार्यवाही की मांग



बाड़मेर,श्रमिक संगठनों ने कर्मचारियों पर हमले पर जताया विरोध

जिले के तीनों श्रमिक संगठनों ने मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौप की कार्यवाही की मांग

बाड़मेर, 17 जनवरी।

11 जनवरी को जैसलमेर जिले में एक ही दिन में बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हुए दो अलग-अलग मारपीट की घटना की बुधवार को जिले के श्रमिक संगठनों ने निन्दा करते हुए बाड़मेर जोन के मुख्य अभियंता गोपाराम को ज्ञापन सौपकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

बुधवार को जिले के तीनों श्रमिक संगठन राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएषन की जिला शाखा बाड़मेर, जोधपुर डिस्काॅम बिजली कर्मचारी संघ इंटक एवं जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ बाड़मेर के पदाधिकारियों ने बाड़मेर जोन के मुख्य अभियंता गोपाराम सिरवी को ज्ञापन सौपकर बताया कि जैसलमेर जिले में 11 जनवरी को बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट की दो अलग-अलग घटनाए राजस्व वसूली के कार्य के दौरान घटी। इसमें एक मामले में कनिष्ठ अभियंता एवं दूसरे मामले में लाईनमैन सुजानसिंह सहित तीन अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। इसमंे तलवार के वार से हुए हमले मंे एक लाईनमैन गंभीर रूप से घायल हो गए जिसका उपचार जोधपुर में चल रहा हैं। इस घटना मंे आरोपियों द्वारा बचने के लिए गलत रूप से क्राॅस मामला दर्ज कराकर दबाव बनाने की कोषिष की जा रही है जो घातक हैं। श्रमिक संगठन के नेताओं ने मुख्य अभियंता से निगम कर्मचारियों से मारपीट के दोनो मामलो में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने एवं झुठे क्राॅस मामले एफआर लगाने की मांग की ताकि निगम कर्मचारी बिना भय से कार्य कर सके। उन्होने बताया कि अगर इस मामले में जल्द कार्यवाहीं की जाती है तो निगम कर्मचारी आंदोलन की रूप रेखा बना सकते हैं। इस पर मुख्य अभियंता गोपाराम सिरवी ने सभी को आष्वस्त किया कि वह इस मामले में पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, जिला कलेक्टर जैसलमेर को ठोस कार्यवाही हेतु लिखते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कराएंगे।

ज्ञापन के दौरान राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोएिषन के प्रदेष प्रवक्ता रमेष पंवार, जिलाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र चैधरी, उपाध्यक्ष लिखमाराम, जोधपुर डिस्काॅम बिजली कर्मचारी संघ इंटक के संभाग अध्यक्ष जेठाराम शर्मा, अनिल भंसाली, मुकेष मीणा एवं जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के प्रदेष प्रचार मंत्री खीमकरण खींची, जिलाध्यक्ष जनक गहलोत सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।

बाड़मेर राजपूत समाज ने रैली निकालकर दिया ज्ञापन 19 वर्षो से कर रहा राजपुत समाज आरक्षण की मांग



बाड़मेर राजपूत समाज ने रैली निकालकर दिया ज्ञापन

19 वर्षो से कर रहा राजपुत समाज आरक्षण की मांग


बाड़मेर 17 जनवरी।

राजपूत समाज ने राजपूत आरक्षण मंच, राजस्थान के बैनर तले बाड़मेर सहित प्रदेषभर में राजपूत समाज ने राजपूतों को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।

बुधवार को राजपूत आरक्षण मंच के प्रदेष प्रतिनिधि उगमसिह रानीगांव व जिलाध्यक्ष कैप्टन हीरसिह भाटी के नेतृत्व में स्थानीय महावीर पार्क में एकत्रित हुए और सभा का आयोजन कर समाज के वरिष्ठ वक्ताओं ने राजपूत समाज को ओबीसी पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की जानकारी देते हुए कहा कि समाज आज सामाजिक और शैक्षणिक स्तर पर पिछड़ा हुआ। उसके बाद रैली निकालकर मुख्यमंत्री वसुधरा राजे के नाम का ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर को दिया।

ज्ञापन के मुताबिक राजपूत आरक्षण मंच गत 19 वर्षो से राजपूतों को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग का राजस्थान सरकार से कर रहा है। पूर्व में राजपूत समाज ने अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को भी ज्ञापन दिया गया। किन्तु आज दिन तक कोई निर्णय नही लिया गया। राजपूत युवा सदा से देष सेवा के लिए लड़ते रहे है और अपने शौर्य और पराक्रम का प्रदर्षन समय समय पर करते रहे है लेकिन आज राजपूत समाज ग्रामीण परिवेष व शैक्षणिक, सामाजिक दृष्टि से कमजोर होने के कारण पिछड़ रहे है।

ज्ञापन के मुताबिक राजपूत समाज ने राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग राजस्थान से तीन माह में सर्वे रिपोर्ट तैयार करवाने और रिपोर्ट के आधार पर विधिक रूप से संविधान के दायरे में दिए गए 21 प्रतिषत अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग की।

उगमसिह राणीगांव ने बताया 26 जनवरी को प्रदेष स्तर पर प्रदेषाध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक का आयोजन कर आगामी रणनीति तय की जायेगी।

ज्ञापन देने के दौरान सांगसिह लूणू, किषोरसिह चूली, प्रतापसिह महाबार, जोगराजसिह रामसर, गणपतसिह ताणु, दुर्जनसिह सिहंडार, सगतसिह जसाई, लीलसिह उण्डखा, तगसिह गेहूू, सवाईसिह आकोड़ा, महेन्द्रसिह तारातरा, तनसिह सणाऊ, रघुवीरसिह तामलोर, गजेन्द्रसिह गोरड़िया, महेन्द्रसिह चैहटन, रिड़मलसिह दांता, सुरतानसिह रेडाणा, तखतसिह भूरटिया, निम्बसिह उण्डखा, हिन्दूसिह तामलोर, नरपतसिंह भायल, हड़वंतसिह सणाऊ मनोहरसिह राजबेरा, खुमाणसिह थुम्बली, स्वरूपसिह मारूड़ी, बाबुसिह सेवणियाला, भीमसिंह बिजराड़, धनसिह सेतराऊ, उगमसिह सोढ़ा दरूड़ा, कमलसिह सवाऊपदमसिह, डूगरसिह सणाऊ सहित समाज के सैकड़ो युवा मौजूद थे। सभा का संचालन भवानीसिंह तेजमालता ने किया।

जैसलमेर,राज्य में सूखे से नुकसान के संबंध में अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल का प्रभावित क्षेत्रों दौरा -23 जनवरी को जैसलमेर में



जैसलमेर,गरिमापूर्वक मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह-2018

अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा


अतिरिक्त जिला कलक्टर ने समय रहते सभी तैयारी पूर्ण करने के दिए निर्देष

जैसलमेर, 17 जनवरी। जिले में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह 2018 पूर्ण गरिमा के साथ उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जहां मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का झंडारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी।

गणतंत्र दिवस समारोह के संबध में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर अब तक की तैयारियां की समीक्षा की। उन्होंनें सभी व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारियों को तय समय में सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिए। उन्होंनें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा पर बिन्दुवार चर्चा की। अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने निर्देश दिए कि सभी प्रभारी अधिकारी उन्हें सौपे गए दायित्व का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी तथा गंभीरता के साथ समय पर करंे।

उन्होंनें गणंतत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की वे राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रमों को अंजाम दें। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदर्शित की जाने वाली झांकियों के लिए तैयारी करने एवं झाकी के विषय के चयन पर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीना, सचिव नगर विकास न्यास अषोक आसेजा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।

बैठक में परेड, सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रिहर्सल पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंनें संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर ही रिहर्सल पूर्ण करने के निर्देष दिए। इसके साथ ही खेल कूद प्रतियोगिता के संबंध में भी चर्चा की । उन्होंनंे पुलिस विभाग के अधिकारी को कहा कि वे परेड के लिए सीमा सुरक्षा बल के साथ ही आर्मी एवं एयरफोर्स से भी सम्पर्क कर उनको भी शामिल होने के लिए कहा जाए। इसके साथ ही आर्मी बैण्ड के लिए भी आर्मी अधिकारियों से सम्पर्क कर व्यवस्था कराने की बात कही। उन्होंनें जलदाय विभाग के अधिषाषी अभियंता को निर्देष दिए कि वे पूनमसिंह स्टेडियम में आज से ही परेड एवं व्यायाम प्रदर्षन के लिए टूंटी लगे हुए पानी के टैंकर की व्यवस्था कर दें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे प्रभात फेरी के लिए रूट चार्ट पूर्व में ही तैयार कर लें वहीं व्यायाम प्रदर्षन के लिए जिन स्कूलों से बच्चे लाने है उनके लिए जिला परिवहन अधिकारी को बस की व्यवस्था कराने को कहा। उन्होंनें झांकी के लिए भी जिस वाहन की जरूरत हो उसकी मांग परिवहन अधिकारी को 20 जनवरी तक दे दें।

उन्होंनंे आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि वे पूनमसिंह स्टेडियम में सफाई व्यवस्था के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को समय पर संपादित करवा दें। उन्होंनंे स्टेडियम में बालिकाओं के लिए चल शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे कहा कि जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरूस्कृत कराना है उसके लिए उचित अधिकारी के माध्यम से 18 जनवरी को सांय 5 बजे तक पुरस्कार के लिए प्रस्ताव जिला कलक्टर कार्यालय में प्रस्तुत कर दें। उन्होंनें तहसीलदार जैसलमेर को निर्देष दिए कि वे बैठक व्यवस्था के लिए पूरा प्लान समय पर तैयार करवाकर उसी अनुरूप व्यवस्था सुनिष्चित करें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक जैसलमेर नगर में स्थित शिक्षण संस्थाओं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी और विद्यालयों से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए विद्यार्थी शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में पहुचेगें। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम ध्वजारोहण किया जायेगा। वे परेड का निरक्षण करेगे। दोपहर में खेल प्रतियोगिता होगी तथा सायं को स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।

---000---

उप निवेषन क्षेत्र में खातेदारी सनद् प्रदान करने के लिए

षिविरों का कार्यक्रम 23 जनवरी से

जैसलमेर, 17 जनवरी। जिले में उप निवेषन क्षेत्र में सामान्य आबंटन, विषेष आबंटन व खुली बिक्री आबंटन के वे आबंटी जिनके द्वारा समस्त देय राषि राजकोष में जमा करवा दी गई है उनको खातेदारी सनद् प्रदान करने के लिए आबंटन अधिकारियों द्वारा तहसीलवार कार्यक्रम 23 जनवरी से निर्धारित कर दिया गया है।

अतिरिक्त आयुक्त उप निवेषन प्रषासन जैसलमेर प्रहलाद कुमार मीना ने बताया कि आबंटन अधिकारी उपायुक्त उपनिवेषन द्वारा उप निवेषन तहसील रामगढ नं.1 व 2 में खातेदारी सनद् प्रदान करने के लिए उपनिवेषन तहसील मुख्यालय रामगढ में 23 जनवरी को षिविर रखा गया है। इसी प्रकार सहायक आयुक्त उपनिवेषन मोहनगढ ए व बी द्वारा उपनिवेषन तहसील मोहनगढ-1 व 2 में खातेदारी सनद् प्रदान करने के लिए उपनिवेषन तहसील मुख्यालय मोहनगढ पर 24 जनवरी को षिविर रखा गया है। इसी प्रकार उपायुक्त उपनिवेषन जैसलमेर द्वारा उपनिवेषन तहसील जैसलमेर मे खातेदारी सनद् प्रदान करने के लिए उपनिवेषन तहसील मुख्यालय जैसलमेर में 25 जनवरी को तथा उपायुक्त उपनिवेषन नाचना द्वारा उपनिवेषन तहसील नाचना नम्बर 1 व 2 में खातेदारी सनद् प्रदान करने के लिए उपनिवेषन तहसील नाचना 25 जनवरी को षिविर रखा गया है।

अतिरिक्त आयुक्त ने ऐसे काष्तकार जिनके द्वारा समस्त देय किष्तें राजकोष में जमा करवा दी है उनसे अनुरोध किया है कि वे इन षिविरों में उपस्थित होवें ताकि उन्हें मौके पर ही खातेदारी सनद् प्रदान कर लाभान्वित किया जा सकें।

----000----

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को

सभी शैक्षणिक संस्थानों में समारोह आयोजित कर मतदाता शपथ दिलावें
जैसलमेर, 17 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) कैलाष चन्द मीना ने जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक के पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया है कि वे 25 जनवरी 2018 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले की सभी शैक्षणिक संस्थानों में संक्षिप्त समारोह आयोजित कर मतदाता शपथ दिलवाए जाने की व्यवस्था करावें।

----000----

जिले में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा
जैसलमेर, 17 जनवरी। निर्वाचन विभाग के निर्देषों की पालना में 25 जनवरी 2018 राष्ट्रीय मतदाता दिवस को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मुख्यालय एवं मतदान केन्द्र पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इस समारोह की थीम ‘‘ मतदाता तक सुलभ पहुंच ‘‘ है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी(एडीएम) के.एल.स्वामी ने इस संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी(एसडीएम) जैसलमेर व पोकरण को निर्देषित किया कि वे विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन करावें इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र के ऐसे मतदान केन्द्रों के 2-2 फोटोग्राफ व मुख्य अंष की विडियों रिकाॅर्डिंग जहां उत्कृष्ट समारोह का आयोजन किया गया हो कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी को 28 जनवरी को आवष्यक रूप से भिजवाना सुनिष्चित करें। उन्होंनंे यह भी निर्देष दिए कि ई.आर.ओ यह सुनिष्चित करेगें कि सभी षिक्षण संस्थानों एवं सरकारी कार्यालयों में 25 जनवरी को संक्षिप्त समारोह का आयोजन करवाकर मतदाता शपथ दिलाई जावें।

उन्होंनंे बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर का मुख्यालय जिला स्तर पर होने के कारण जिला स्तरीय समारोह एवं विधानसभा स्तरीय समारोह संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट परिसर में 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा। उन्होंनें बताया कि समारोह की सम्पूर्ण तैयारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी(एसडीएम) जैसलमेर के द्वारा की जाएगी तथा इस कार्य में तहसीलदार जैसलमेर सहयोग करेगें।

उन्होंनें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देषित किया कि वे इन समारोह में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों, षिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं, सिविल सोसायटी एवं मीडिया के प्रतिनिधियों की भी सहभागिता सुनिष्चित करें। इसके साथ ही नये पंजीकृत मतदाताओं विषेषकर 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा मतदाता का अभिनन्दन करें एवं उन्हें मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित करें। मतदान केन्द्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मनाने की जिम्मेदारी संबंधित बूथ लेवल अधिकारी की होगी एवं वे भी इस समारोह का आयोजन अनिवार्य रूप से करवाना सुनिष्चित करें।

----000----

राज्य में सूखे से नुकसान के संबंध में अन्तर मंत्रालयिक




केन्द्रीय दल का प्रभावित क्षेत्रों दौरा -23 जनवरी को जैसलमेर में




आईएमसीटी प्रथम दल की बैठक मंगलवार 23 जनवरी को






जैसलमेर, 17 जनवरी। अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल श्री के.एस. श्रीनिवास, संयुक्त सचिव,कृषि मंत्रालय भारत सरकार के नेतृत्व में 9 सदस्यीय दल आगामी 22 जनवरी से 24 जनवरी ,2018 तक राज्य के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगें।

जिला कलक्टर जैसलमेंर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार इस दल में से आईएमसीटी दल प्रथम द्वारा 23 जनवरी ,मंगलवार को दोपहर 2 बजेः कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक के दौरान जिले में सूखे की स्थिति के बारे में विस्तार से विचार-विमर्ष किया जाएगा। दल

द्वारा 23 जनवरी मंगलवार को ही जैसलमेर जिले के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का सघन भ्रमण भी किया जाएगा।

इस संबंध में जिले के समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे इस ब्रिफिंग बैठक में नियत समय पर उपस्थित होंवे और अपने-अपने क्षेत्राधिकार अनुसार दल के भ्रमण के दौरान उन्हें मौके पर चाही गई आवष्यंक सूचना एवं तैयारी के साथ आवष्यक रुप से मौजूद होना सुनिष्चित करावें।

--000--

विषेष योग्यजन षिविर 2018 के तहत प्रथम

चरण में विद्यार्थियों को प्रदान किए जाएगें निःषक्तता प्रमाण -पत्र

जैसलमेर, 17 जनवरी। जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्यजन षिविर -2018 के प्रथम चरण में जिन विद्यार्थियों के आॅनलाईन किये गये विषेष योग्यजनों में से निःषक्तता प्रमाण-पत्र प्राप्त करने से शेष रहे विषेष योग्यजनों को नए प्रारुप में माह जनवरी में निःषक्तता प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए विषेष प्रमाणिकरण षिविरो का आयोजन रखा गया है।

जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मनीराम मीना ने बताया कि निर्धारित किए गए षिविर कार्यक्रम के अनुसार 19 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ में विषेष योग्यजनों को निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विषेष प्रमाणीकरण षिविर रखा गया है। इस षिविर में ग्राम पंचायत खुईयाला, रामगढ, पूनमनगर, राघवा, रायमला, शाहगढ, सोनू, सियाम्बर, तनोट, बांधा, नेतसी, तेजपाला के निःषक्तता प्रमाण पत्र प्राप्त करने से शेष रहे विषेष योग्यजन उपस्थित होकर मेडिकल टीम से निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी करावें।

इसी प्रकार 23 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सम में निःषक्तता प्रमाण पत्र षिविर रखा गया है। इस षिविर में ग्राम पंचायत सम, बीदा, धनाना, हरनाउ, कनोई, लूणार, सलखा, डेढा के विषेष योग्यजन उपस्थित होकर निःषक्तता प्रमाण पत्र प्राप्त करें।

--000--

विश्व पर्यटन पटल पर उभरेगा बाड़मेर ,भारत के प्रसिद्ध माॅडल्स, फैषन डिजायनर आगे आए






विश्व पर्यटन पटल पर उभरेगा बाड़मेर ,भारत के प्रसिद्ध माॅडल्स, फैषन डिजायनर आगे आए 

बाड़मेर। जिले के पर्यटन को विष्व पटल पर उभारने व अधिक से अधिक पर्यटकों को बाड़मेर में लुभाने के लिए थार फोरम के प्रयासों से भारत के प्रसिद्ध माॅडल्स, फैषन डिजायनर आगे आए है। इन माॅडल्स व फैषन डिजायनर ने अपनी कलाकारी के जरिए बाड़मेर के पर्यटन क्षेत्र किराडू, चैहटन के रेतीले धोरे, पादरिया की खूबसूरत बेरियां एवं थार की संस्कृति को षामिल करते हुए षुटिंग की है।

थार फोरम के ओमप्रकाष मेहता एवं पुरूशोतम खत्री ने बताया कि देष के प्रमुख माॅडल्स व फैषन डिजाइजर जो अन्य स्थानांे पर अपने फैषन षो की षुटिंग करते है, उनको प्रेरित कर बाड़मेर के पर्यटन स्थलों पर लाने के प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में होलीस्पेरो प्रोडक्षन के प्रसिद्ध फैषन डिजायनर धु्रव बंदवाल अपनी टीम के साथ रविवार को बाड़मेर पहुंचे। इन्होंने किराडू के ऐतिहासिक मंदिरों, चैहटन के रेतीले धोरों, पादरिया की खूबसूरत बेरियों पर माॅडल्स की कलाकारी को षुट किया। षीघ्र ही इसके विडियो बनाकर सोषल मीडिया के जरिए प्रचार किया जाएगा एवं भविश्य में इन्हीं स्थानों पर भव्य फैषन षो के आयोजन पर्यटन विकास के लिए कराए जाएंगे। फैषन डिजायनर धु्रव बंधवाल, साउथ फिल्म के हीरो नीतिन मेहता, मषहुर माॅडल्स प्रीति सिंह एवं अन्य कई माॅडल्स ने षुटिंग में भाग लिया। बाड़मेर के अन्तरराश्ट्रीय अवार्ड विनर फोटोग्राफर तरूण चैहान ने भी फोटोग्राफी एवं व्यवस्था में सहयोग किया।

प्रधानमंत्री को बाड़मेर के बुनकरों द्वारा निर्मित पट्टू भेंट करने से बढा हमारा गौरव

प्रधानमंत्री को बाड़मेर के बुनकरों द्वारा निर्मित पट्टू भेंट करने से बढा हमारा गौरव


(ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के क्राफ्ट डवलपमेंट में आयोजित कार्यक्रम में बुनकरों ने रखे अपने विचार )
पचपदरा में रिफाईनरी शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के बुनकरों द्वारा निर्मित पट्टू भेंट कर स्वागत किया गया | जिससे बाड़मेर जिले का गौरव बढ़ा है और बुनकरों हौसला अफजाई हुई है| इस हेतु ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के बलदेव नगर स्थित क्राफ्ट डवलपमेंट सेन्टर बाड़मेर में बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान सचिव विक्रम सिंह ने बताया की बाड़मेर में पहले गाँव - गाँव में बुनकर मौजूद थे जो हेंडलूम पर बुनाई का कार्य करते थे | लेकिन पॉवर लूम पर बुनाई कार्य होने से बुनकरों ने अपने पारम्परिक व्यवसाय को छोडकर अन्य व्यवसाय अपना लिया और वर्तमान में इनकी संख्या में काफी गिरावट आई है लेकिन आज भी कई गांवों में बुनाई का कार्य होता है जिनमें, धनाऊ, साता, चौहटन, भाडखा, बाटाडू आदी प्रमुख है | रिफाईनरी जैसे आधुनिक विकास के साथ पारम्परिक उद्योग धंधों का विकास भी अत्यावश्यक है | राजस्थान सरकार के ट्विटर पेज जनसंपर्क राज. सरकार पर भी ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के इस कार्य की सराहना की गई | 
संस्थान द्वारा किये गये है विशेष प्रयास 
कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान अध्यक्ष रुमा देवी ने बताया की बाड़मेर के हस्तशिल्पी हमारा गौरव है और बुनाई कार्य करने वाले हस्तशिल्पियों ने हमारा गौरव बढ़ाया है | ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान बुनकरों को नवीन तकनीकी के बारे में जानकारी देकर इस पारम्परिक रोजगार को मजबूत करने का कार्य कर रहा है | संस्थान द्वारा बाड़मेर के बुनाई उत्पादों का प्रदर्शन जर्मनी के प्रसिद्ध हेम टेक्सटाइल फेयर में किया गया और विभिन्न फेशन शो में भी संस्थान द्वारा बुनाई उत्पादों को प्रमोट किया गया है |
संस्थान ने अंतर्राष्ट्रीय  डिजाइनर बीबी रशेल के बाड़मेर विजिट के दौरान भी बुनकर परिवारों की समस्याओं से अवगत कराया था |संस्थान बुनकरों के लिए नवीन मार्केटिंग लिंक बनाने हेतु निरंतर प्रयासरत है | संस्थान बुनकरों द्वारा निर्मित साड़ी के प्रमोशन हेतु विशेष रुप से प्रयासरत है | इसी साड़ी पर धनाऊ के बुनकर गोविन्द को बुनकर दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है | 
इस तरह से होती है पर बुनाई 
पारम्परिक रूप से बुनाई कार्य में सिर्फ ऊन का प्रयोग किया जाता था वहीं आधुनिक उत्पादों में ऊन के साथ उच्च क्वालिटी के कोटन धागे का भी प्रयोग किया जाता है | बुनाई के लिए धागे को डबल करके ताना किया जाता है | फिर पाण देके धागे को सुखाया जाता है | अलग अलग रंगों से नली भरकर बुनाई में डिजाइन का निर्माण किया जाता है | बुनाई में धागे को रंगने के लिए प्राकृतिक रंगों का प्रयोग किया जाता है | पट्टू, बरडी, लूँकार, धाबला आदि पारम्परिक बुनाई उत्पाद है | अभी बुनकरों द्वारा आधुनिक स्टाइल के कुरते, जैकेट, साड़ी, बैग, कुशन कवर आदि विभिन्न उत्पादों का निर्माण किया जाता है |    
ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के क्राफ्ट डवलपमेंट सेन्टर पर युवाओं ने बुनाई उत्पादों के साथ किया वांक 
इस दौरान ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के क्राफ्ट डवलपमेंट सेन्टर पर युवाओं द्वारा बुनाई जैकेट(कोटि), पट्टू, शाल आदि उत्पादों के साथ वांक किया गया | आधुनिक फैशन के दौर में ये उत्पाद युवाओं पर खूब जंच रहे थे | पारम्परिक परिधानों की ये वांक आने वाले समय में इस क्राफ्ट के सुनहरे दौर की उम्मीद जगा गई |   
युवाओं में बढ़ रहा है बुनाई उत्पादों का क्रेज 
संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी गणेश बोसिया ने बताया की पहले जहाँ बुनाई कार्य पट्टू बनाने तक ही सीमित था वही आज आधुनिक जरूरत के अनुसार बुनाई से कई प्रकार के उत्पादों का निर्माण बुनकर हैंडलूम पर कर रहे है जिनमें साड़ी, कुरते, दुप्पटे, शांल, जैकेट आदि प्रमुख है | बुनकरों द्वारा इन उत्पादों के निर्माण से युवाओं में बुनाई के परिधानों को लेके क्रेज बढ़ा है और आज विभिन्न शहरों में इन उत्पादों को पसंद किया जा रहा है | 


प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मानवेन्द्रसिंह ने जताया आभार

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मानवेन्द्रसिंह ने जताया आभार

बाड़मेर। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों का आभार जताया। मानवेन्द्रंिसंह ने कहा कि जिस उत्साह से लोगों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, उससे साफ झलकता है कि लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी नीतियों में पूर्ण विश्वास करते है और उनके संजोए विकास के सपने को साकार होते देखना चाहते है। मानवेन्द्र ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरती आई है और आगे भी लोगों के विश्वास को मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

इस दौरे के दौरान कई स्थानों पर मानवेन्द्रसिंह ने जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं को सुना और साथ में रहे अधिकारियों को उनके तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। कुछ गांवों-ढाणियों के पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के सर्वे में वंचित होने की जानकारी सामने आने पर शिव विधायक पर डिस्काॅक के सहायक अभियंता को इस मामलें को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही वंचित गांव-ढाणियों को इस योजना में शामिल कर विद्युतीकृत कराने के निर्देश दिए। 

उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि इस साल के अंत तक एक भी गांव-ढाणी विद्युतीकरण से वंचित ना रहे, ऐसे में इस दिशा में ओर भी तेजी से काम करते हुए इस सपने का साकार कर सीमावर्ती क्षेत्र को भी विकास की दिशा में भागीदार बनाने का लक्ष्य निर्धारित करना होगा। इसी प्रकार ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित होने की शिकायत करने पर विधायक ने संबधित विकास अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्धारित मापदण्डों के आधार पर वंचितों को लाभान्वित करने के निर्देष दिए। 

विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान बुधवार को शिव विधायक ने फोगेरा में सड़क, स्कूल में सावर्जनिक प्याऊ लोकापर्ण किया। इसके बाद तिबनियार में एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद विधायक ने ताणुमानजी और झणकली में जनसुनवाई की। मुंगेरिंया में विधायक कोष से निर्मित कक्षा कक्ष का लोकापर्ण करने के बाद विधायक ने बालासर, मांगेणी, जूनेजो की बस्ती, कोटड़ा और आकली जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं को सूना। 

इस दौरान गडरारोड विकास अधिकारी गणपतलाल सूथार, शिव विकास अधिकारी सी.एस.कामठे, सार्वजनिक निमार्ण विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रकाश छाजेड़, जलदाय विभाग गडरारोड और शिव के सहायक अभियंता, डिस्काॅम, शिव भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवीसिंह बलाई, बीजेपी हरसाणी मण्डल अध्यक्ष पूरसिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुमानसिंह सोढ़ा फोगरा सरपंच समुन्दरसिंह, ताणुामानजी सरंपच मानसिंह, किसान मोर्चा प्र्रवक्ता देवीसिंह, हरसाणी भाजपा प्रभारी धनसिंह, बलवंतसिंह भाटी झणकली सहित कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता साथ रहे।

मंगलवार, 16 जनवरी 2018

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल में किया अपना सिर फोड़ने का प्रयास, पुलिस रिमांड बढ़ा

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल में किया अपना सिर फोड़ने का प्रयास, पुलिस रिमांड बढ़ा

जोधपुर। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की रिमांड अवधि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। उसे वासुदेव हत्याकांड की साजिश रचने के आरोप में सरदारपुरा पुलिस ने पंजाब की फरीदकोट जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया था। उसे रिमांड अवधि खत्म होने पर सोमवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे दो दिन और पुलिस को सौंप दिया गया।




अब इस गैंगस्टर को सत्रह जनवरी को वापस अदालत में पेश किया जाएगा। सरदारपुरा पुलिस ने उसे तीसरी बार रिमांड पर लिया है। पुलिस को लारेंस से कई राज का पता लगाने के प्रयास जारी है। किसी और गैंगस्टर के बारे में पुलिस पता लगाने का प्रयास संभवत: कर रही है। लारेंस बिश्वनोई पिछले दस दिन से रिमाण्ड पर चल रहा है। मगर वह पुलिस को पूर्णतया सहयोग नहीं कर रहा। शनिवार को तो उसने थाने की हवालात में खुद का सिर भी फोड़ डाला था। मोबाइल व्यवसायी वासुदेव हत्याकांड की जांच कर रही सरदारपुरा पुलिस अभी तक गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से हत्या की साजिश का जुर्म कबूलवा नहीं सकी है। लॉरेंस विश्नोई पिछले कई दिनों से रिमांड पर चल रहा है। उसे सरदारपुरा पुलिस पंजाब से प्रोडक्शन वारंट पर जोधपुर लाई थी। उसके बाद उसे तीन बार रिमांड पर ले चुकी है। सोमवार को उसे वापस रिमांड अवधि खत्म होने पर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसकी दो दिन की और रिमांड अवधि बढ़ा दी गई।




बता दें कि दो दिन पहले ही लॉरेंस ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए थाने की हवालात में सिर फोडऩे की कोशिश की थी। इसके बाद उसका मेडिकल भी करवाया गया था। इस घटना के बाद से ही पुलिसकर्मी उस पर पूरी नजर रख रहे है। वह किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस उसे और हरेंद्र जाट को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ कर चुकी है।

बाड़मेर की धरती से पूरे देष को मिलेगी ऊर्जा - प्रधानमंत्री रिफाइनरी राजस्थान और राजस्थानियों की सबसे बड़ी जीत-मुख्यमंत्री

राजस्थान रिफाइनरी का कार्य शुभारम्भ समारोह
बाड़मेर की धरती से पूरे देष को मिलेगी ऊर्जा - प्रधानमंत्री
रिफाइनरी राजस्थान और राजस्थानियों की सबसे बड़ी जीत-मुख्यमंत्री



जयपुर/बाड़मेर, 16 जनवरी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि बाड़मेर की धरती पर लगने जा रही रिफाइनरी न केवल राजस्थान की तस्वीर और तकदीर बदलेगी बल्कि यह पूरे देश को ऊर्जा देगी। उन्होंने कहा कि 2022 में जब पूरा देश आजादी का 75 वां पर्व मना रहा होगा, तब राजस्थान से देश को नई ऊर्जा मिलनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मरु भूमि में जब इतना बड़ा उद्योग लगेगा तो लाखों लोगों की रोजी-रोटी का प्रबन्ध होगा और इस क्षेत्र का आर्थिक परिदृश्य बदल जाएगा।
प्रधानमंत्री श्री मोदी मंगलवार को मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे एवं केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान की मौजूदगी में बाड़मेर के पचपदरा में राजस्थान रिफाइनरी के कार्य शुभारम्भ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पूरे देश में हजारों करोड़ की योजनाओं के केवल पत्थर लगाए और जनता को गुमराह किया, लेकिन मैं मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे और केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री को बधाई देना चाहूंगा कि उनके प्रयासों से धरातल पर आई इस रिफाइनरी के बाद कोई नेता बिना तैयारी के पत्थर लगा कर जनता को गुमराह नहीं कर सकेगा। अगर करेगा तो लोग उससे पूछेंगे कि इस प्रोजेक्ट की शुरू होने की तारीख बताओ।
हमने झूठी वाहवाही लूटने की परम्परा बंद की
श्री मोदी ने कहा कि 70 साल तक लोकतंत्र के मंदिर में बैठकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया गया। जब मैं पीएम बना तो मैंने देखा कि रेलवे बजट में ऐसी घोषणाएं की गईं जो आज भी कागजों में लटकी पड़ी हैं। मैंने हिम्मत जुटा कर रेलवे बजट के बहाने झूठी वाहवाही लूटने की परम्परा को बन्द किया ताकि देश को सच बोलने और सच सुनने की ताकत मिले।
वन रैंक वन पेंषन का वादा पूरा किया
प्रधानमंत्री ने कहा कि 15 सितम्बर 2013 को मैंने रेवाड़ी में वादा किया था कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम देश में हमारे पूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन लागू करेंगे। तब आनन-फानन में तत्कालीन केन्द्र सरकार ने अंतरिम बजट में इस योजना के नाम पर पांच सौ करोड़ रूपए लिख दिए। जब हमारी सरकार बनी तो मैंने अधिकारियों से इसकी जानकारी मांगी तो पता चला कि वहां तो इस योजना का कागज भी नहीं था। लेकिन मैंने वादा कर लिया था इसलिए इस योजना की तैयारी शुरू की तो पता चला कि इस पर साढ़े बारह हजार करोड़ रुपए का भार आएगा। हमने अपने वादे को पूरा करते हुए चार किस्त में 10,700 करोड़ रुपए पूर्व सैनिकों के खातों में पहुंचा दिये हंै। शेष राशि भी शीघ्र दे दी जाएगी।
प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन के दौरान बाड़मेर के संत मल्लीनाथ जी, तुलसाराम जी, ईश्वरदास जी, नागणेची माता, भटियाणी माता सहित अन्य संतों को नमन किया। उन्होंने कहा कि यहां के स्वतंत्रता सेनानी गुलाबचन्द सालेचा ने नमक सत्याग्रह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री ने खम्मा घणी के साथ अपना संबोधन शुरू किया तो पूरा समारोह स्थल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। इससे पहले प्रधानमंत्री ने रिमोट से रिफाइनरी कार्य शुभारम्भ पट्टिका का अनावरण किया।
उद्घाटन भी प्रधानमंत्री जी से ही करायेंगे - मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पचपदरा में मंगलवार को रिफाइनरी परियोजना के शुभारंभ समारोह में कहा कि इस परियोजना के बदले कांग्रेस 56 हजार करोड़ रुपये का कर्ज प्रदेशवासियों पर लादने जा रही थी। हमने इसे 40 हजार करोड़ रुपये कम कर दिया। रिफाइनरी के लिए 40 हजार करोड़ रुपये की बचत कर लगाई जा रही ये रिफाइनरी सही मायनों में यह राजस्थान और राजस्थानियों की सबसे बड़ी जीत है। बड़़ी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय के समक्ष प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए श्रीमती राजे ने कहा कि आज राजस्थान के लिए ऐतिहासिक क्षण है। रेगिस्तान की मिट्टी को सोने में बदलने वाली इस परियोजना की परिकल्पना भी हमारे पिछले शासन काल में शुरू हुई थी जब इस क्षेत्र में तेल के पहले कुए मंगला को चालू किया गया था और आज कार्य का शुभारंभ भी प्रधानमंत्री कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि रिफाइनरी का उद्घाटन भी हम प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के कर कमलों से ही करायेंगे।
कांग्रेस ने बिना तैयारी के हाईकमान से करवाया शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगे्रस ने सत्ता पाने के लिए चुनाव की घोषणा से दस दिन पहले जल्दबाजी में रिफाइनरी का शिलान्यास कराया था। उन्होंने इसके लिए न जमीन की लीज डीड की और न पर्यावरणीय स्वीकृति ली। इतनी बड़ी परियोजना के लिए आवश्यक तकनीकी और वित्तीय विश्लेषण भी नहीं किया गया। बिना मार्केटिंग टर्मिनल के ही शिलान्यास करवाकर एग्रीमेंट भी साइन कर दिया गया। श्रीमती राजे ने सवाल किया कि आखिर ऐसे एग्रीमेंट से किसे फायदा मिला?
हमने रेट आॅफ रिटर्न मंे कराया दो गुना फायदा
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने इंटरनल रेट आॅफ रिटर्न जो फाइनल की थी उसके हिसाब से सरकार की ओर से एक रुपया लगाने पर 6 पैसे मिलते, जबकि हमने जो एमओयू किया उसमें एक रुपये पर 12 पैसे का फायदा हो रहा है। यानि की लगभग दोगुना फायदा। इतना ही नहीं यह प्लांट पहले से भी ज्यादा आधुनिक है और बाड़मेर के अलावा दूसरे क्रूड पर भी चलेगा।
4 साल में पांच गुना बढ़ा सोलर एनर्जी उत्पादन
श्रीमती राजे ने कहा कि हमने नई सौर ऊर्जा नीति के जरिए किसानों को विकास में भागीदार बनाया। उन्हांेने कहा कि आने वाले एक साल में 2255 मेगावाट के सौर ऊर्जा उत्पादन के साथ ही भड़ला विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसलमेर के नोख में 1 हजार मेगावाट के एक अन्य सोलर पार्क की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा रिफाइनरी प्रोजेक्ट में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए बाड़मेर आईटीआई में रिफाइनरी और पेट्रो केमिकल्स के क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जैसलमेर-बाड़मेर क्षेत्र रेल लाइन के माध्यम से मूंदड़ा पोर्ट तक जुड़ जाए तो इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि बाड़मेर क्षेत्र में तेल की सतह के ऊपर भूजल का भंडार है। यदि इस जल का परिषोधन कर इसे उपयोग योग्य बनाने की कोई परियोजना बनाई जाए तो यहां की पानी की समस्या भी दूर हो सकेगी।
पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा-सिवाना लिफ्ट प्रोजेक्ट सितम्बर तक पूरा करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस इलाके में पेयजल की कमी को देखते हुए हमने पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा-सिवाना लिफ्ट प्रोजेक्ट की शुरूआत की थी, जिसे कांग्रेस चाहती तो पांच साल में पूरा कर सकती थी। अब हम इसे सितम्बर 2018 तक पूरा कर जैसलमेर और बाड़मेर के 580 गांवों तथा बालोतरा और सिवाना कस्बों को मीठा पानी उपलब्ध करायेंगे।
गेम चेंजर साबित होगी रिफाइनरी: केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री
केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि यह रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल काॅम्प्लेक्स राजस्थान के लिए गेम चेंजर साबित होगा। रिफाइनरी लगने से इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से 1 लाख करोड़ रूपये का निवेश होगा। उन्होंने कहा कि यह देश का पहला इंटीग्रेटेड परिसर है, जहां रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल काॅम्प्लेक्स एक साथ स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पष्चिमी राजस्थान एनर्जी का हब है। यहां सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी, प्राकृतिक गैस, लिग्नाइट एवं पेट्रोलियम का भंडार है। यह क्षेत्र नये भारत की शक्ति पीठ है।
भारी भीड़, जबरदस्त उत्साह
रिफाइनरी के कार्य शुभारम्भ समारोह के दौरान समारोह स्थल सहित पूरे पचपदरा क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोग इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने पहुंचे। पश्चिमी राजस्थान के लोगों में इतना उत्साह था कि वे लोकगीतों में इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते नजर आए। उन्होेंने कहा कि रिफाइनरी से हमारा जीवन बदल जाएगा और इस क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी।
खान राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र पाल ंिसंह टीटी ने स्वागत संबोधन दिया एवं एचपीसीएल के सीएमडी श्री एमके सुराणा ने प्रधानमंत्री को स्मृति चिन्ह् भेंट किया।
ये रहे उपस्थित
केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री श्री पीपी चैधरी, केन्द्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री श्री सीआर चैधरी, प्रदेश के गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान, जलदाय मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल, उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत, राजस्व राज्यमंत्री श्री अमराराम, ऊर्जा राज्यमंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह, टीएडी राज्यमंत्री कमसा मेघवाल, गोपालन राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी, सांसद श्री दुष्यंत सिंह, श्री रामनारायण डूडी, श्री कर्नल सोनाराम, श्री देवजी पटेल, राज्यसभा में मुख्य सचेतक श्री नारायण पंचारिया, विधायक श्री अशोक परनामी, श्री कैलाश चैधरी, श्री तरूण राय कागा, मुख्य सचिव श्री निहालचंद गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन भी उपस्थित थे।
----

बाड़मेर प्रधानमंत्री ने किया विकास प्रदर्शनी का अवलोकन



बाड़मेर प्रधानमंत्री ने किया विकास प्रदर्शनी का अवलोकन
जयपुर/पचपदरा, 16 जनवरी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रिफाइनरी कार्य शुभारम्भ स्थल पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा बेहद प्रभावित हुए। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की प्रशंसा की तथा इससे होने वाले व्यापक प्रभावों के प्रति खुशी जाहिर की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे और केन्द्रीय पेट्रªोलियम मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान भी उनके साथ थे।

प्रधानमंत्री ने एचपीसीएल के अधिकारियों से रिफाइनरी कार्य के दौरान पानी की उपलब्धता एवं उपयोग की जानकारी ली। उन्होंने प्रदर्शनी में रिफाइनरी के माॅडल को देखा तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा रिफाइनरी कार्य की सम्पूर्ण प्रक्रिया व रिफाइनरी शुभारम्भ होने के बाद इससे होने वाले दूरगामी परिणामों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रदर्शनी में बाड़मेर जिले में अभिनव योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं प्रगति की शानदार तस्वीर देखी तथा अभिभूत हुए बिना नहीं रह सके।

श्री मोदी ने प्रदर्शनी में राज्य के सफलतम एवं अभिनव कार्यक्रम मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की झलक देखी। इसके साथ ही राजश्री योजना, आदर्श विद्यालय, ग्रामीण गौरवपथ, अनार-खजूर एवं बेर की खेती, भामाशाह योजना, अन्नपूर्णा योजना तथा साइकिल वितरण योजना के प्रभावी क्रियान्वन की भी बारीकी से जानकारी ली।

प्रधानमंत्री ने एचपीसीएल द्वारा लगाई गई उज्जवला योजना, एल.पी.जी. पंचायत तथा एच.पी.सी.एल. कम्पनी की कार्यप्रणाली के पैनल का भी अवलोकन किया।

नरेंद्र मोदी ने मानवेन्द्र सिंह से खास चर्चा की ,भाषण में दिखा चर्चा का असर

 नरेंद्र मोदी   ने मानवेन्द्र सिंह से खास चर्चा की ,भाषण में दिखा चर्चा का असर 

बाड़मेर  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज रिफाइनरी पचपदरा के शिलान्यास  कायर्क्रम से पहले  हेलीपेड पर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह से सबसे अधिक कुछ मुद्दों पर चर्चा की।शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को हेलीपेड पर स्वागत किया। मानवेन्द्र से चर्चा का असर मोदी के भाषण में साफ़ दिखा ,बाड़मेर के संतो ,तपस्वियों  के नामो का उल्लेख कर जनता का मन जीत लिया। मोदी ने राजपुरत समाज के भेरो सिंह शेखावत ,जसवंत सिंह के नामो का उल्लेख किया तो रावण राजपूतो के हीरो हेफा मेजर दलपत सिंह की विशेष चर्चा कर रावणा राजपूतो को भी खुश किया  चारण  समाज के संत ईश्वर दस ,राजपुरोहितो को संत तुलसाराम जी  नमो का उल्लेख कर  मन जीत लिया ,

उपचुनाव के मद्देनजर बाड़मेर में पीएम मोदी ने अपने भाषण में अजमेर और अलवर के नामों का भी उल्लेख किया। जमकर गिनाई केन्द्र सरकार की योजनाएं।



उपचुनाव के मद्देनजर बाड़मेर में पीएम मोदी ने अपने भाषण में अजमेर और अलवर के नामों का भी उल्लेख किया। जमकर गिनाई केन्द्र सरकार की योजनाएं।
====

16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के बाड़मेर में रिफाइनरी के कार्यों की शुरुआत की। इस अवसर पर आयोजित समारोह में पीएम मोदी ने राजस्थान में होने वाले अजमेर और अलवर के लोकसभा तथा मांडलगढ़ के विधानसभा उपचुनावों के मद्देनजर भाषण दिया। पीएम ने कहा कि केन्द्र सरकार की जो योजनाएं हैं उनका लाभ बाड़मेर को ही नहीं बल्कि अजमेर और अलवर के नागरिकों को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग बाल की खाल उधेड़ने के काम में लगे हुए हैं वे कांग्रेस की कार्यशैली का अध्ययन कर लें। बाड़मेर में रिफाइनरी के लिए कोई ठोस कार्यवाही की ही नहीं और चार वर्ष पहले चुनाव को ध्यान में रखते हुए रिफाइनरी का शिलान्यास करवा लिया। मैं जब प्रधानमंत्री बना तब ऐसी 1500 से भी ज्यादा घोषणाएं देखकर चकित रह गया। कांग्रेस ने सेना में वन रंेक वन पेंशन के लिए मात्र 500 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया, लेकिन जब मैंने हकीकत जानी तो पता चला कि इस घोषणा को पूरा करने के लिए 12 हजार करोड़ रुपए की जरुरत है, मुझे आज यह कहते हुए हर्ष है कि पूर्व सैनिकों के खाते में 10 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा की राशि जमा करवा दी गई है। कांग्रेस ने गरीब हटाओ का नारा दिया, इसके लिए बैंकों का राष्ट्रीय करण तक किया गया, लेकिन बैंकों के दरवाजे गरीबों के लिए नहीं खोले। प्रधानमंत्री जनधन योजना में मेरी सरकार ने 25 करोड़ गरीबों लोागें के खाते खुलवाए। ये खाते जीरो बैलेंस पर खोले गए, लेकिन मैं गद्गद हूं कि मेरे गरीब देशवासियों ने अमीर मन से 72 हजार करोड़ रुपए की राशि इन खातों में जमा करवा दी। ग्रामीण क्षेत्र में उज्ज्वला योजना के तहत अब तक तीन करोड़ 20 लाख रसोई गैस के कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

नहीं आए कल्याण सिंहः

16 जनवरी को रिफाइनरी के कार्यों के शुभारंभ के अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह भी आमंत्रित थे, लेकिन स्वास्थ कारणों की वजह से कल्याण सिंह बाड़मेर नहीं आ सके।

राजस्थान के राजपूतों को खुश करने के लिए पीएम मोदी ने स्वर्गीय शेखावत से लेकर पूर्व मंत्री जसवंत सिंह तक के नामों का उल्लेख किया।

राजस्थान के राजपूतों को खुश करने के लिए पीएम मोदी ने स्वर्गीय शेखावत से लेकर पूर्व मंत्री जसवंत सिंह तक के नामों का उल्लेख किया।
सीएम राजे पर भी किया शानदार कटाक्ष।


=====
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी अब इस बात का अहसास हो गया है कि राजस्थान में राजपूत समाज राज्य की भाजपा सरकार से नाराज है और इसका असर तीन उपचुनावों के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है। यही वजह रही कि 16 जनवरी को बाड़मेर में रिफाइनरी के कार्यों की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की धरती इतिहास पुरुषों की धरती है। यहां के वीरों के बलिदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता। पूर्व सीएम स्वर्गीय भैरो सिंह शेखावत को आधुनिक राजस्थान का निर्माता बताते हुए पीएम ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और लम्बे अर्से से बीमार चल रहे जसवंत सिंह को भी याद किया। पीएम ने कहा कि आओ हम सब मिलकर प्रार्थना करे की जसवंत सिंह जी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाए और उनका अनुभव देश के काम आ सके। पीएम ने बाड़मेर के शहीद मेजर दलपत सिंह शेखावत को भी याद किया। उन्होंने कहा कि प्रथम विश्वयुद्ध मंे दलपत सिंह इजराइल की उस सेना में शामिल थे, जिसने हाइफा को आजाद करवाया। दलपत सिंह की याद में दिल्ली में तीन मूर्ति चैक बना हुआ है। यही वजह रही कि 14 जनवरी को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू दिल्ली आए तो हम दोनों ने तीन मूर्ति चैक जाकर दलपत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने अपने भाषण में जिस तरह से राजपूत नेताओं को याद किया उससे साफ लग रहा था कि वे राजस्थान में राजपूत समाज की ताकत को समझते हैं। मोदी को इस बात का भी अहसास रहा कि राजपूत समाज परंपरागत तौर पर भाजपा के साथ है। यदि किन्हीं कारणों से समाज के लोगों में कोई नाराजगी है तो उसे दूर किया जाना चाहिए। राजस्थान की राजनीति को जानने वाले यह जानते हैं कि स्वर्गीय शेखावत और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह से भी सीएम वसुंधरा राजे का विवाद रहा और अब तो अनेक राजपूत संगठनों ने उपचुनावों में कांग्रेस को खुला समर्थन देने की घोषणा कर दी है। ऐसे में पीएम मोदी का बयान राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
सीएम पर कटाक्षः
अपने भाषण में पीएम मोदी ने राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे पर भी अपने अंदाज से कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि वसुंधरा जी में राजपरिवार के संस्कार तो हैं पर राजस्थान का पानी पीने के कारण मारवाड़ी वाले संस्कार भी आ गए हैं। बाड़मेर में रिफाइनरी को लगवाने में वसुंधरा जी ने भारत सरकार को चूसने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यही वजह है कि हाल ही में राज्य सरकार से समझौता हुआ है उसमें भारत सरकार को 40 हजार करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं वसुंधरा राजे को इस बात की बधाई देता हंू कि उन्होंने राजस्थान के पैसे बचाए हैं। उन्होंने कहा कि यह भाजपा के शासन में ही संभव है जब कोई राज्य का मुख्यमंत्री अपने राज्य के हित की बातों को मनवा सकता है। 

बाड़मेर। रिफाइनरी कार्य शुभारंभ कार्यक्रम में बोले मोदी - कांग्रेस और अकाल 'जुड़वा भाई'

बाड़मेर। रिफाइनरी कार्य शुभारंभ कार्यक्रम में बोले मोदी -  कांग्रेस और अकाल 'जुड़वा भाई' 




बाड़मेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बाड़मेर जिले के पचपदरा में देश की पहली इको-फ्रेंडली रिफाइनरी के कार्य का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के दौरान राज्य की सीएम वसुंधरा राजे और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, पीपी चौधरी , बाड़मेर - जैसलमेर से सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी मौजूद रहे। आने वाले पांच सालों में यानि कि 2022 तक इसको पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
Image may contain: 2 people
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन की शुरुआत लोगों से खम्मा घणी, नमस्कार से करते हुए कहा, सक्रांति के बाद उन्नति निहित होती है. उन्होंने सीएम वसुंधरा राजे और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का रिफाइनरी प्रोजेक्ट के काम के लिए अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कोई भी सरकार में जब कोई पत्थर जड़ेगा तब जनता पूछेगी पत्थर जड़ दिया काम कब शुरू होगा? काम शुरू होने पर लोगों को विश्वास होता है. उन्होंने कहा, मैंने अधिकारियों से उद्घाटन की तारीख़ पूछी है और उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया है कि साल 2022 में काम पूरा हो जाएगा. यह समय संकल्प से सिद्धी का समय है. बाड़मेर की धरती अनगिनत संत, वीद्वजनों की धरती है. मोदी ने भैरोंसिंह शेखावत को भी याद किया. उन्होंने कहा भैरोंसिंह ने राजस्थान में रिफाइनरी का सपना देखा था.इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के हनुमान कहे जाने वाले जसवंतसिंह के भी जल्द स्वस्थ होने की कामना की।ओर कहा कि जल्द उनके अनुभव का लाभ मिले देश को।
Image may contain: 2 people

कांग्रेस का स्वभाव गुमराह करना
मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पत्थर लगा कर आंखों में धूल झौंकी जाती है, बड़ी-बड़ी बातें करना, लोगों को गुमराह करना कांग्रेस के स्वभाव में है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पहले मैं सुनता था कि राजस्थान में कांग्रेस और अकाल जुड़वा भाई हैं, जहां कांग्रेस जाएगी वहां पर अकाल साथ-साथ जाता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ यहां ही नहीं बल्कि कई जगह पत्थर लगाकर फोटो खिंचवाई गई है। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करना, जनता को गुमराह करना कांग्रेस की कार्यशैली का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि चार दशक से गरीबी हटाओ के नारे सुन रहे हैं, गरीबों का सशक्तीकरण हमारी प्राथमिकता है, अब बैंक के दरवाजे गरीबों के लिए भी खुले हैं। प्रधानमंत्री जन—धन योजना के तहत 32 करोड़ लोगों के बैंक में खाते खोले गए।


उन्होंने बताया कि जब मैं पीएम बना तो रेलवे बजट देखा तो 1500 से ज्यादा ऐसी योजनाओं की घोषणा की गई जो आजतक कागज में ही हैं. हमारी सरकार ने कुछ पल की ताली के लिए हमने ऐसा नहीं किया. उन्होंने कहा कि जितना हो सकता है हम उतना ही बताएंगे. हमारी सरकार ने वन रैंक-वन पेंशन के सपने को पूरा किया, जो 40 साल से अटका हुआ था. कांग्रेस ने अंतरिम बजट में 500 करोड़ रुपए दिया और पूरे चुनाव में इसे भुनाते रहे. सिर्फ बजट में कहा गया था लेकिन इस पर काम शुरू नहीं किया था.




उन्होंने कहा कि जब मैं इजरायल गया तो मैं हाइफा गया, तो प्रथम विश्वयुद्ध में हाइफा को मुक्त कराने के लिए जिन भारतीय वीरों ने बलिदान दिया था उन्हें श्रद्धांजलि दी. उस दौरान सैनिकों का नेतृत्व राजस्थान के मेजर दलपत सिंह ने किया था. दिल्ली में तीन मूर्ति चौक उनकी याद में बना है, अब उसका नाम तीन मूर्ति हाइफा चौक कर दिया है।




वसुंधरा का सोनिया पर वार
राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन राजस्थान ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि इस सपने को हमारी पिछली सरकार ने देखा था, आज बीजेपी सरकार के दौरान ही इसकी शुरुआत हो रही है. कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान चार साल तक कुछ नहीं किया, लेकिन चुनाव के समय आनन-फानन में सोनिया गांधी को बुलाकर इसका शिलान्यास करवाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीयत इस परियोजना के लिए सही नहीं थी. हमारी सरकार ने विस्तार से इस योजना पर काम किया है, सिर्फ लोकलुभावन की बात नहीं की है। 




रिफाइनरी में क्या है खास?

- राजस्थान का 43,129 करोड़ रुपए का अब तक का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट है।
- इससे राजस्थान को 34 हजार करोड़ की अतिरिक्त आय होगी।
- ये देश की सबसे मॉडर्न रिफाइनरी होगी। साथ ही, पब्लिक सेक्टर में देश की पहली इंटीग्रेटेड रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स होगा।
- पेट्रोल, रबर, पेंट और प्लास्टिक जैसे अन्य सहायक उद्योगों का विकास होगा। राज्य में इम्प्लॉइमेंट को मौके पैदा होंगे।
- 2022-23 तक रिफाइनरी बनकर तैयार हो जाएगी।

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ :- पचपदरा पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी , मारवाड़ की धरा पर गूंजे नमो नमो के नारे ,कुछ ही देर में सभा को करेंगे सम्बोधित

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ :- पचपदरा पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी , मारवाड़ की धरा पर गूंजे नमो नमो के नारे ,कुछ ही देर में सभा को करेंगे सम्बोधित




बाड़मेर में रिफाइनरी के कार्यक्रम शुभारंभ के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी पहुंचे पचपदरा । लाखों की भीड़ के बीच पीएम मोदी 43 हजार करोड़ की लगात से बनने वाली इस रिफाइनरी का शिलान्यास करेंगे, जो कि 4 साल में बनकर तैयार हो जाएगा।


Image may contain: 1 person

इससे पहले सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने पीएम मोदी का उत्तकलाई एयरबेस पर स्वागत किया। उसके बाद प्रधानमंत्री 3 हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अर्जुन मेघवाल, सीआर चौधरी, गजेंद्र शेखावत, सांसद कर्नल सोनाराम,युनूस खान, सुरेंद्र पाल टीटी, पीपी चौधरी ने सभा को संबोधित किया।