प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मानवेन्द्रसिंह ने जताया आभार
बाड़मेर। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों का आभार जताया। मानवेन्द्रंिसंह ने कहा कि जिस उत्साह से लोगों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, उससे साफ झलकता है कि लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी नीतियों में पूर्ण विश्वास करते है और उनके संजोए विकास के सपने को साकार होते देखना चाहते है। मानवेन्द्र ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरती आई है और आगे भी लोगों के विश्वास को मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
इस दौरे के दौरान कई स्थानों पर मानवेन्द्रसिंह ने जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं को सुना और साथ में रहे अधिकारियों को उनके तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। कुछ गांवों-ढाणियों के पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के सर्वे में वंचित होने की जानकारी सामने आने पर शिव विधायक पर डिस्काॅक के सहायक अभियंता को इस मामलें को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही वंचित गांव-ढाणियों को इस योजना में शामिल कर विद्युतीकृत कराने के निर्देश दिए।
उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि इस साल के अंत तक एक भी गांव-ढाणी विद्युतीकरण से वंचित ना रहे, ऐसे में इस दिशा में ओर भी तेजी से काम करते हुए इस सपने का साकार कर सीमावर्ती क्षेत्र को भी विकास की दिशा में भागीदार बनाने का लक्ष्य निर्धारित करना होगा। इसी प्रकार ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित होने की शिकायत करने पर विधायक ने संबधित विकास अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्धारित मापदण्डों के आधार पर वंचितों को लाभान्वित करने के निर्देष दिए।
विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान बुधवार को शिव विधायक ने फोगेरा में सड़क, स्कूल में सावर्जनिक प्याऊ लोकापर्ण किया। इसके बाद तिबनियार में एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद विधायक ने ताणुमानजी और झणकली में जनसुनवाई की। मुंगेरिंया में विधायक कोष से निर्मित कक्षा कक्ष का लोकापर्ण करने के बाद विधायक ने बालासर, मांगेणी, जूनेजो की बस्ती, कोटड़ा और आकली जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं को सूना।
इस दौरान गडरारोड विकास अधिकारी गणपतलाल सूथार, शिव विकास अधिकारी सी.एस.कामठे, सार्वजनिक निमार्ण विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रकाश छाजेड़, जलदाय विभाग गडरारोड और शिव के सहायक अभियंता, डिस्काॅम, शिव भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवीसिंह बलाई, बीजेपी हरसाणी मण्डल अध्यक्ष पूरसिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुमानसिंह सोढ़ा फोगरा सरपंच समुन्दरसिंह, ताणुामानजी सरंपच मानसिंह, किसान मोर्चा प्र्रवक्ता देवीसिंह, हरसाणी भाजपा प्रभारी धनसिंह, बलवंतसिंह भाटी झणकली सहित कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता साथ रहे।
बाड़मेर। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों का आभार जताया। मानवेन्द्रंिसंह ने कहा कि जिस उत्साह से लोगों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, उससे साफ झलकता है कि लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी नीतियों में पूर्ण विश्वास करते है और उनके संजोए विकास के सपने को साकार होते देखना चाहते है। मानवेन्द्र ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरती आई है और आगे भी लोगों के विश्वास को मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
इस दौरे के दौरान कई स्थानों पर मानवेन्द्रसिंह ने जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं को सुना और साथ में रहे अधिकारियों को उनके तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। कुछ गांवों-ढाणियों के पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के सर्वे में वंचित होने की जानकारी सामने आने पर शिव विधायक पर डिस्काॅक के सहायक अभियंता को इस मामलें को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही वंचित गांव-ढाणियों को इस योजना में शामिल कर विद्युतीकृत कराने के निर्देश दिए।
उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि इस साल के अंत तक एक भी गांव-ढाणी विद्युतीकरण से वंचित ना रहे, ऐसे में इस दिशा में ओर भी तेजी से काम करते हुए इस सपने का साकार कर सीमावर्ती क्षेत्र को भी विकास की दिशा में भागीदार बनाने का लक्ष्य निर्धारित करना होगा। इसी प्रकार ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित होने की शिकायत करने पर विधायक ने संबधित विकास अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्धारित मापदण्डों के आधार पर वंचितों को लाभान्वित करने के निर्देष दिए।
विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान बुधवार को शिव विधायक ने फोगेरा में सड़क, स्कूल में सावर्जनिक प्याऊ लोकापर्ण किया। इसके बाद तिबनियार में एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद विधायक ने ताणुमानजी और झणकली में जनसुनवाई की। मुंगेरिंया में विधायक कोष से निर्मित कक्षा कक्ष का लोकापर्ण करने के बाद विधायक ने बालासर, मांगेणी, जूनेजो की बस्ती, कोटड़ा और आकली जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं को सूना।
इस दौरान गडरारोड विकास अधिकारी गणपतलाल सूथार, शिव विकास अधिकारी सी.एस.कामठे, सार्वजनिक निमार्ण विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रकाश छाजेड़, जलदाय विभाग गडरारोड और शिव के सहायक अभियंता, डिस्काॅम, शिव भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवीसिंह बलाई, बीजेपी हरसाणी मण्डल अध्यक्ष पूरसिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुमानसिंह सोढ़ा फोगरा सरपंच समुन्दरसिंह, ताणुामानजी सरंपच मानसिंह, किसान मोर्चा प्र्रवक्ता देवीसिंह, हरसाणी भाजपा प्रभारी धनसिंह, बलवंतसिंह भाटी झणकली सहित कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता साथ रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें