गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल में किया अपना सिर फोड़ने का प्रयास, पुलिस रिमांड बढ़ा
जोधपुर। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की रिमांड अवधि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। उसे वासुदेव हत्याकांड की साजिश रचने के आरोप में सरदारपुरा पुलिस ने पंजाब की फरीदकोट जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया था। उसे रिमांड अवधि खत्म होने पर सोमवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे दो दिन और पुलिस को सौंप दिया गया।
अब इस गैंगस्टर को सत्रह जनवरी को वापस अदालत में पेश किया जाएगा। सरदारपुरा पुलिस ने उसे तीसरी बार रिमांड पर लिया है। पुलिस को लारेंस से कई राज का पता लगाने के प्रयास जारी है। किसी और गैंगस्टर के बारे में पुलिस पता लगाने का प्रयास संभवत: कर रही है। लारेंस बिश्वनोई पिछले दस दिन से रिमाण्ड पर चल रहा है। मगर वह पुलिस को पूर्णतया सहयोग नहीं कर रहा। शनिवार को तो उसने थाने की हवालात में खुद का सिर भी फोड़ डाला था। मोबाइल व्यवसायी वासुदेव हत्याकांड की जांच कर रही सरदारपुरा पुलिस अभी तक गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से हत्या की साजिश का जुर्म कबूलवा नहीं सकी है। लॉरेंस विश्नोई पिछले कई दिनों से रिमांड पर चल रहा है। उसे सरदारपुरा पुलिस पंजाब से प्रोडक्शन वारंट पर जोधपुर लाई थी। उसके बाद उसे तीन बार रिमांड पर ले चुकी है। सोमवार को उसे वापस रिमांड अवधि खत्म होने पर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसकी दो दिन की और रिमांड अवधि बढ़ा दी गई।
बता दें कि दो दिन पहले ही लॉरेंस ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए थाने की हवालात में सिर फोडऩे की कोशिश की थी। इसके बाद उसका मेडिकल भी करवाया गया था। इस घटना के बाद से ही पुलिसकर्मी उस पर पूरी नजर रख रहे है। वह किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस उसे और हरेंद्र जाट को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ कर चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें