बुधवार, 17 जनवरी 2018

बाड़मेर,श्रमिक संगठनों ने कर्मचारियों पर हमले पर जताया विरोध जिले के तीनों श्रमिक संगठनों ने मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौप की कार्यवाही की मांग



बाड़मेर,श्रमिक संगठनों ने कर्मचारियों पर हमले पर जताया विरोध

जिले के तीनों श्रमिक संगठनों ने मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौप की कार्यवाही की मांग

बाड़मेर, 17 जनवरी।

11 जनवरी को जैसलमेर जिले में एक ही दिन में बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हुए दो अलग-अलग मारपीट की घटना की बुधवार को जिले के श्रमिक संगठनों ने निन्दा करते हुए बाड़मेर जोन के मुख्य अभियंता गोपाराम को ज्ञापन सौपकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

बुधवार को जिले के तीनों श्रमिक संगठन राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएषन की जिला शाखा बाड़मेर, जोधपुर डिस्काॅम बिजली कर्मचारी संघ इंटक एवं जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ बाड़मेर के पदाधिकारियों ने बाड़मेर जोन के मुख्य अभियंता गोपाराम सिरवी को ज्ञापन सौपकर बताया कि जैसलमेर जिले में 11 जनवरी को बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट की दो अलग-अलग घटनाए राजस्व वसूली के कार्य के दौरान घटी। इसमें एक मामले में कनिष्ठ अभियंता एवं दूसरे मामले में लाईनमैन सुजानसिंह सहित तीन अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। इसमंे तलवार के वार से हुए हमले मंे एक लाईनमैन गंभीर रूप से घायल हो गए जिसका उपचार जोधपुर में चल रहा हैं। इस घटना मंे आरोपियों द्वारा बचने के लिए गलत रूप से क्राॅस मामला दर्ज कराकर दबाव बनाने की कोषिष की जा रही है जो घातक हैं। श्रमिक संगठन के नेताओं ने मुख्य अभियंता से निगम कर्मचारियों से मारपीट के दोनो मामलो में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने एवं झुठे क्राॅस मामले एफआर लगाने की मांग की ताकि निगम कर्मचारी बिना भय से कार्य कर सके। उन्होने बताया कि अगर इस मामले में जल्द कार्यवाहीं की जाती है तो निगम कर्मचारी आंदोलन की रूप रेखा बना सकते हैं। इस पर मुख्य अभियंता गोपाराम सिरवी ने सभी को आष्वस्त किया कि वह इस मामले में पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, जिला कलेक्टर जैसलमेर को ठोस कार्यवाही हेतु लिखते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कराएंगे।

ज्ञापन के दौरान राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोएिषन के प्रदेष प्रवक्ता रमेष पंवार, जिलाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र चैधरी, उपाध्यक्ष लिखमाराम, जोधपुर डिस्काॅम बिजली कर्मचारी संघ इंटक के संभाग अध्यक्ष जेठाराम शर्मा, अनिल भंसाली, मुकेष मीणा एवं जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के प्रदेष प्रचार मंत्री खीमकरण खींची, जिलाध्यक्ष जनक गहलोत सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें