मंगलवार, 16 जनवरी 2018

बाड़मेर प्रधानमंत्री ने किया विकास प्रदर्शनी का अवलोकन



बाड़मेर प्रधानमंत्री ने किया विकास प्रदर्शनी का अवलोकन
जयपुर/पचपदरा, 16 जनवरी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रिफाइनरी कार्य शुभारम्भ स्थल पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा बेहद प्रभावित हुए। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की प्रशंसा की तथा इससे होने वाले व्यापक प्रभावों के प्रति खुशी जाहिर की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे और केन्द्रीय पेट्रªोलियम मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान भी उनके साथ थे।

प्रधानमंत्री ने एचपीसीएल के अधिकारियों से रिफाइनरी कार्य के दौरान पानी की उपलब्धता एवं उपयोग की जानकारी ली। उन्होंने प्रदर्शनी में रिफाइनरी के माॅडल को देखा तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा रिफाइनरी कार्य की सम्पूर्ण प्रक्रिया व रिफाइनरी शुभारम्भ होने के बाद इससे होने वाले दूरगामी परिणामों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रदर्शनी में बाड़मेर जिले में अभिनव योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं प्रगति की शानदार तस्वीर देखी तथा अभिभूत हुए बिना नहीं रह सके।

श्री मोदी ने प्रदर्शनी में राज्य के सफलतम एवं अभिनव कार्यक्रम मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की झलक देखी। इसके साथ ही राजश्री योजना, आदर्श विद्यालय, ग्रामीण गौरवपथ, अनार-खजूर एवं बेर की खेती, भामाशाह योजना, अन्नपूर्णा योजना तथा साइकिल वितरण योजना के प्रभावी क्रियान्वन की भी बारीकी से जानकारी ली।

प्रधानमंत्री ने एचपीसीएल द्वारा लगाई गई उज्जवला योजना, एल.पी.जी. पंचायत तथा एच.पी.सी.एल. कम्पनी की कार्यप्रणाली के पैनल का भी अवलोकन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें