जैसलमेर,गरिमापूर्वक मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह-2018
अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने समय रहते सभी तैयारी पूर्ण करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 17 जनवरी। जिले में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह 2018 पूर्ण गरिमा के साथ उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जहां मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का झंडारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी।
गणतंत्र दिवस समारोह के संबध में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर अब तक की तैयारियां की समीक्षा की। उन्होंनें सभी व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारियों को तय समय में सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिए। उन्होंनें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा पर बिन्दुवार चर्चा की। अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने निर्देश दिए कि सभी प्रभारी अधिकारी उन्हें सौपे गए दायित्व का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी तथा गंभीरता के साथ समय पर करंे।
उन्होंनें गणंतत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की वे राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रमों को अंजाम दें। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदर्शित की जाने वाली झांकियों के लिए तैयारी करने एवं झाकी के विषय के चयन पर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीना, सचिव नगर विकास न्यास अषोक आसेजा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।
बैठक में परेड, सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रिहर्सल पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंनें संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर ही रिहर्सल पूर्ण करने के निर्देष दिए। इसके साथ ही खेल कूद प्रतियोगिता के संबंध में भी चर्चा की । उन्होंनंे पुलिस विभाग के अधिकारी को कहा कि वे परेड के लिए सीमा सुरक्षा बल के साथ ही आर्मी एवं एयरफोर्स से भी सम्पर्क कर उनको भी शामिल होने के लिए कहा जाए। इसके साथ ही आर्मी बैण्ड के लिए भी आर्मी अधिकारियों से सम्पर्क कर व्यवस्था कराने की बात कही। उन्होंनें जलदाय विभाग के अधिषाषी अभियंता को निर्देष दिए कि वे पूनमसिंह स्टेडियम में आज से ही परेड एवं व्यायाम प्रदर्षन के लिए टूंटी लगे हुए पानी के टैंकर की व्यवस्था कर दें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे प्रभात फेरी के लिए रूट चार्ट पूर्व में ही तैयार कर लें वहीं व्यायाम प्रदर्षन के लिए जिन स्कूलों से बच्चे लाने है उनके लिए जिला परिवहन अधिकारी को बस की व्यवस्था कराने को कहा। उन्होंनें झांकी के लिए भी जिस वाहन की जरूरत हो उसकी मांग परिवहन अधिकारी को 20 जनवरी तक दे दें।
उन्होंनंे आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि वे पूनमसिंह स्टेडियम में सफाई व्यवस्था के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को समय पर संपादित करवा दें। उन्होंनंे स्टेडियम में बालिकाओं के लिए चल शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे कहा कि जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरूस्कृत कराना है उसके लिए उचित अधिकारी के माध्यम से 18 जनवरी को सांय 5 बजे तक पुरस्कार के लिए प्रस्ताव जिला कलक्टर कार्यालय में प्रस्तुत कर दें। उन्होंनें तहसीलदार जैसलमेर को निर्देष दिए कि वे बैठक व्यवस्था के लिए पूरा प्लान समय पर तैयार करवाकर उसी अनुरूप व्यवस्था सुनिष्चित करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक जैसलमेर नगर में स्थित शिक्षण संस्थाओं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी और विद्यालयों से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए विद्यार्थी शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में पहुचेगें। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम ध्वजारोहण किया जायेगा। वे परेड का निरक्षण करेगे। दोपहर में खेल प्रतियोगिता होगी तथा सायं को स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।
---000---
उप निवेषन क्षेत्र में खातेदारी सनद् प्रदान करने के लिए
षिविरों का कार्यक्रम 23 जनवरी से
जैसलमेर, 17 जनवरी। जिले में उप निवेषन क्षेत्र में सामान्य आबंटन, विषेष आबंटन व खुली बिक्री आबंटन के वे आबंटी जिनके द्वारा समस्त देय राषि राजकोष में जमा करवा दी गई है उनको खातेदारी सनद् प्रदान करने के लिए आबंटन अधिकारियों द्वारा तहसीलवार कार्यक्रम 23 जनवरी से निर्धारित कर दिया गया है।
अतिरिक्त आयुक्त उप निवेषन प्रषासन जैसलमेर प्रहलाद कुमार मीना ने बताया कि आबंटन अधिकारी उपायुक्त उपनिवेषन द्वारा उप निवेषन तहसील रामगढ नं.1 व 2 में खातेदारी सनद् प्रदान करने के लिए उपनिवेषन तहसील मुख्यालय रामगढ में 23 जनवरी को षिविर रखा गया है। इसी प्रकार सहायक आयुक्त उपनिवेषन मोहनगढ ए व बी द्वारा उपनिवेषन तहसील मोहनगढ-1 व 2 में खातेदारी सनद् प्रदान करने के लिए उपनिवेषन तहसील मुख्यालय मोहनगढ पर 24 जनवरी को षिविर रखा गया है। इसी प्रकार उपायुक्त उपनिवेषन जैसलमेर द्वारा उपनिवेषन तहसील जैसलमेर मे खातेदारी सनद् प्रदान करने के लिए उपनिवेषन तहसील मुख्यालय जैसलमेर में 25 जनवरी को तथा उपायुक्त उपनिवेषन नाचना द्वारा उपनिवेषन तहसील नाचना नम्बर 1 व 2 में खातेदारी सनद् प्रदान करने के लिए उपनिवेषन तहसील नाचना 25 जनवरी को षिविर रखा गया है।
अतिरिक्त आयुक्त ने ऐसे काष्तकार जिनके द्वारा समस्त देय किष्तें राजकोष में जमा करवा दी है उनसे अनुरोध किया है कि वे इन षिविरों में उपस्थित होवें ताकि उन्हें मौके पर ही खातेदारी सनद् प्रदान कर लाभान्वित किया जा सकें।
----000----
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को
सभी शैक्षणिक संस्थानों में समारोह आयोजित कर मतदाता शपथ दिलावें
जैसलमेर, 17 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) कैलाष चन्द मीना ने जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक के पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया है कि वे 25 जनवरी 2018 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले की सभी शैक्षणिक संस्थानों में संक्षिप्त समारोह आयोजित कर मतदाता शपथ दिलवाए जाने की व्यवस्था करावें।
----000----
जिले में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा
जैसलमेर, 17 जनवरी। निर्वाचन विभाग के निर्देषों की पालना में 25 जनवरी 2018 राष्ट्रीय मतदाता दिवस को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मुख्यालय एवं मतदान केन्द्र पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इस समारोह की थीम ‘‘ मतदाता तक सुलभ पहुंच ‘‘ है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी(एडीएम) के.एल.स्वामी ने इस संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी(एसडीएम) जैसलमेर व पोकरण को निर्देषित किया कि वे विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन करावें इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र के ऐसे मतदान केन्द्रों के 2-2 फोटोग्राफ व मुख्य अंष की विडियों रिकाॅर्डिंग जहां उत्कृष्ट समारोह का आयोजन किया गया हो कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी को 28 जनवरी को आवष्यक रूप से भिजवाना सुनिष्चित करें। उन्होंनंे यह भी निर्देष दिए कि ई.आर.ओ यह सुनिष्चित करेगें कि सभी षिक्षण संस्थानों एवं सरकारी कार्यालयों में 25 जनवरी को संक्षिप्त समारोह का आयोजन करवाकर मतदाता शपथ दिलाई जावें।
उन्होंनंे बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर का मुख्यालय जिला स्तर पर होने के कारण जिला स्तरीय समारोह एवं विधानसभा स्तरीय समारोह संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट परिसर में 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा। उन्होंनें बताया कि समारोह की सम्पूर्ण तैयारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी(एसडीएम) जैसलमेर के द्वारा की जाएगी तथा इस कार्य में तहसीलदार जैसलमेर सहयोग करेगें।
उन्होंनें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देषित किया कि वे इन समारोह में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों, षिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं, सिविल सोसायटी एवं मीडिया के प्रतिनिधियों की भी सहभागिता सुनिष्चित करें। इसके साथ ही नये पंजीकृत मतदाताओं विषेषकर 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा मतदाता का अभिनन्दन करें एवं उन्हें मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित करें। मतदान केन्द्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मनाने की जिम्मेदारी संबंधित बूथ लेवल अधिकारी की होगी एवं वे भी इस समारोह का आयोजन अनिवार्य रूप से करवाना सुनिष्चित करें।
----000----
राज्य में सूखे से नुकसान के संबंध में अन्तर मंत्रालयिक
केन्द्रीय दल का प्रभावित क्षेत्रों दौरा -23 जनवरी को जैसलमेर में
आईएमसीटी प्रथम दल की बैठक मंगलवार 23 जनवरी को
जैसलमेर, 17 जनवरी। अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल श्री के.एस. श्रीनिवास, संयुक्त सचिव,कृषि मंत्रालय भारत सरकार के नेतृत्व में 9 सदस्यीय दल आगामी 22 जनवरी से 24 जनवरी ,2018 तक राज्य के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगें।
जिला कलक्टर जैसलमेंर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार इस दल में से आईएमसीटी दल प्रथम द्वारा 23 जनवरी ,मंगलवार को दोपहर 2 बजेः कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक के दौरान जिले में सूखे की स्थिति के बारे में विस्तार से विचार-विमर्ष किया जाएगा। दल
द्वारा 23 जनवरी मंगलवार को ही जैसलमेर जिले के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का सघन भ्रमण भी किया जाएगा।
इस संबंध में जिले के समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे इस ब्रिफिंग बैठक में नियत समय पर उपस्थित होंवे और अपने-अपने क्षेत्राधिकार अनुसार दल के भ्रमण के दौरान उन्हें मौके पर चाही गई आवष्यंक सूचना एवं तैयारी के साथ आवष्यक रुप से मौजूद होना सुनिष्चित करावें।
--000--
विषेष योग्यजन षिविर 2018 के तहत प्रथम
चरण में विद्यार्थियों को प्रदान किए जाएगें निःषक्तता प्रमाण -पत्र
जैसलमेर, 17 जनवरी। जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्यजन षिविर -2018 के प्रथम चरण में जिन विद्यार्थियों के आॅनलाईन किये गये विषेष योग्यजनों में से निःषक्तता प्रमाण-पत्र प्राप्त करने से शेष रहे विषेष योग्यजनों को नए प्रारुप में माह जनवरी में निःषक्तता प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए विषेष प्रमाणिकरण षिविरो का आयोजन रखा गया है।
जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मनीराम मीना ने बताया कि निर्धारित किए गए षिविर कार्यक्रम के अनुसार 19 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ में विषेष योग्यजनों को निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विषेष प्रमाणीकरण षिविर रखा गया है। इस षिविर में ग्राम पंचायत खुईयाला, रामगढ, पूनमनगर, राघवा, रायमला, शाहगढ, सोनू, सियाम्बर, तनोट, बांधा, नेतसी, तेजपाला के निःषक्तता प्रमाण पत्र प्राप्त करने से शेष रहे विषेष योग्यजन उपस्थित होकर मेडिकल टीम से निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी करावें।
इसी प्रकार 23 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सम में निःषक्तता प्रमाण पत्र षिविर रखा गया है। इस षिविर में ग्राम पंचायत सम, बीदा, धनाना, हरनाउ, कनोई, लूणार, सलखा, डेढा के विषेष योग्यजन उपस्थित होकर निःषक्तता प्रमाण पत्र प्राप्त करें।
--000--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें