बुधवार, 17 जनवरी 2018

विश्व पर्यटन पटल पर उभरेगा बाड़मेर ,भारत के प्रसिद्ध माॅडल्स, फैषन डिजायनर आगे आए






विश्व पर्यटन पटल पर उभरेगा बाड़मेर ,भारत के प्रसिद्ध माॅडल्स, फैषन डिजायनर आगे आए 

बाड़मेर। जिले के पर्यटन को विष्व पटल पर उभारने व अधिक से अधिक पर्यटकों को बाड़मेर में लुभाने के लिए थार फोरम के प्रयासों से भारत के प्रसिद्ध माॅडल्स, फैषन डिजायनर आगे आए है। इन माॅडल्स व फैषन डिजायनर ने अपनी कलाकारी के जरिए बाड़मेर के पर्यटन क्षेत्र किराडू, चैहटन के रेतीले धोरे, पादरिया की खूबसूरत बेरियां एवं थार की संस्कृति को षामिल करते हुए षुटिंग की है।

थार फोरम के ओमप्रकाष मेहता एवं पुरूशोतम खत्री ने बताया कि देष के प्रमुख माॅडल्स व फैषन डिजाइजर जो अन्य स्थानांे पर अपने फैषन षो की षुटिंग करते है, उनको प्रेरित कर बाड़मेर के पर्यटन स्थलों पर लाने के प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में होलीस्पेरो प्रोडक्षन के प्रसिद्ध फैषन डिजायनर धु्रव बंदवाल अपनी टीम के साथ रविवार को बाड़मेर पहुंचे। इन्होंने किराडू के ऐतिहासिक मंदिरों, चैहटन के रेतीले धोरों, पादरिया की खूबसूरत बेरियों पर माॅडल्स की कलाकारी को षुट किया। षीघ्र ही इसके विडियो बनाकर सोषल मीडिया के जरिए प्रचार किया जाएगा एवं भविश्य में इन्हीं स्थानों पर भव्य फैषन षो के आयोजन पर्यटन विकास के लिए कराए जाएंगे। फैषन डिजायनर धु्रव बंधवाल, साउथ फिल्म के हीरो नीतिन मेहता, मषहुर माॅडल्स प्रीति सिंह एवं अन्य कई माॅडल्स ने षुटिंग में भाग लिया। बाड़मेर के अन्तरराश्ट्रीय अवार्ड विनर फोटोग्राफर तरूण चैहान ने भी फोटोग्राफी एवं व्यवस्था में सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें