उपचुनाव के मद्देनजर बाड़मेर में पीएम मोदी ने अपने भाषण में अजमेर और अलवर के नामों का भी उल्लेख किया। जमकर गिनाई केन्द्र सरकार की योजनाएं।
====
16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के बाड़मेर में रिफाइनरी के कार्यों की शुरुआत की। इस अवसर पर आयोजित समारोह में पीएम मोदी ने राजस्थान में होने वाले अजमेर और अलवर के लोकसभा तथा मांडलगढ़ के विधानसभा उपचुनावों के मद्देनजर भाषण दिया। पीएम ने कहा कि केन्द्र सरकार की जो योजनाएं हैं उनका लाभ बाड़मेर को ही नहीं बल्कि अजमेर और अलवर के नागरिकों को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग बाल की खाल उधेड़ने के काम में लगे हुए हैं वे कांग्रेस की कार्यशैली का अध्ययन कर लें। बाड़मेर में रिफाइनरी के लिए कोई ठोस कार्यवाही की ही नहीं और चार वर्ष पहले चुनाव को ध्यान में रखते हुए रिफाइनरी का शिलान्यास करवा लिया। मैं जब प्रधानमंत्री बना तब ऐसी 1500 से भी ज्यादा घोषणाएं देखकर चकित रह गया। कांग्रेस ने सेना में वन रंेक वन पेंशन के लिए मात्र 500 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया, लेकिन जब मैंने हकीकत जानी तो पता चला कि इस घोषणा को पूरा करने के लिए 12 हजार करोड़ रुपए की जरुरत है, मुझे आज यह कहते हुए हर्ष है कि पूर्व सैनिकों के खाते में 10 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा की राशि जमा करवा दी गई है। कांग्रेस ने गरीब हटाओ का नारा दिया, इसके लिए बैंकों का राष्ट्रीय करण तक किया गया, लेकिन बैंकों के दरवाजे गरीबों के लिए नहीं खोले। प्रधानमंत्री जनधन योजना में मेरी सरकार ने 25 करोड़ गरीबों लोागें के खाते खुलवाए। ये खाते जीरो बैलेंस पर खोले गए, लेकिन मैं गद्गद हूं कि मेरे गरीब देशवासियों ने अमीर मन से 72 हजार करोड़ रुपए की राशि इन खातों में जमा करवा दी। ग्रामीण क्षेत्र में उज्ज्वला योजना के तहत अब तक तीन करोड़ 20 लाख रसोई गैस के कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
नहीं आए कल्याण सिंहः
16 जनवरी को रिफाइनरी के कार्यों के शुभारंभ के अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह भी आमंत्रित थे, लेकिन स्वास्थ कारणों की वजह से कल्याण सिंह बाड़मेर नहीं आ सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें