सोमवार, 8 जनवरी 2018

5 राउंड फायरिंग के बाद एक चढ़ा पुलिस के हत्थे, फिल्मी स्टाइल में हुई मुठभेड़

5 राउंड फायरिंग के बाद एक चढ़ा पुलिस के हत्थे, फिल्मी स्टाइल में हुई मुठभेड़

भरतपुर। मेवात क्षेत्र में कैथवाड़ा थाना इलाके में गोवंश ले जा रहे तस्करों के साथ पुलिस की जमकर मुठभेड़ हुई जिस में पुलिस ने भी पांच राउंड फायरिंग की। मुठभेड़ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।

मामला मेवात क्षेत्र में स्थित कैथवाड़ा थाना इलाके का है जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक में भरकर गोवंश को तस्करी के लिए हरियाणा ले जाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने धर्मशाला गांव के पास नाकेबंदी की और कांटे डालकर सड़क पर जाम लगा दिया लेकिन गोतस्करों ने नाकाबंदी को तोड़कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए ट्रक लेकर भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उनका पीछा किया। तस्कर कामा थाना क्षेत्र के गांव अंगरावली के पास ट्रक को छोड़कर जंगलों में भागने लगे, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए हरियाणा निवासी एक गोतस्कर को एक देशी हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके पास से 13 गोवंशों को भी मुक्त कराया। बता दें कि कुछ दिन पहले अलवर में मारा गया गोतस्कर उमर भी भरतपुर के इसी गांव घाटमीका का रहने वाला था।

बाड़मेर तो प्रधानमंत्री 16 जनवरी को बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा करेंगे ?

बाड़मेर तो प्रधानमंत्री 16 जनवरी को बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा करेंगे ?
बालोतरा। कई वर्षो से बालोतरा को जिला बनाने की मांग जल्द ही पूरी हो सकती है। हाल ही में मुख्यमंत्री की ओर से पांच नए जिलों के प्रस्ताव को मंजूरी के बाद अब बालोतरा उन संभावितों की सूची में सबसे आगे है जिन्हें जिला बनाया जा सकता है।मौका हे रिफायारी के शिलान्यास का ,जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ,राज्य की मुखिया राजनितिक लाभ के लिए नरेंद्र मोदी से बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा का दांव खेल सकती हैं 




जिला बनते ही यहां की तस्वीर भी बदलने वाली है। अब तक खारे पानी, रेल्वे विस्तार, सड़कों और विकास के विभिन्न पहलूओं से अछूता रहा यह क्षेत्र राजस्थान की गोल्डन सिटी बन सकता है। यहां से करीब 12 किलोमीटर दूर पर ही स्थित पचपदरा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी की नींव रखने 16 जनवरी को आ रहे हैं।भले ही अब तक बालोतरा के पास जिला बनने की कोई ठोस वजह नहीं रही हो लेकिन अब रिफाइनरी यहां लगेगी तो इससे बड़ा और कारण क्या हो सकता है। यहां के नेता पिछले लम्बे समय से बालोतरा को जिला बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन यहां की धरती ने खुद अपना नसीब लिख दिया है।




रिफाइनरी लगने के बाद बालोतरा को जल्द ही जिला घोषित किए जाने की कवायद शुरू हो जाएगी। इसके बाद सभी प्रमुख जिला स्तरीय सरकारी केन्द्र भी यहां खुलने लगेंगे। शहर के विकास को गति मिलेगी। लेकिन कहीं न कहीं गतिविधियों का केन्द्र पचपदरा में ही रहेगा।पचपदरा में बीएस मानक के स्टेंडर्ड-6 पर 43 हजार करोड़ की लागत से रिफाइनरी लग रही है। इसके साथ ही यहां करीब 600 छोट-बड़े आद्योगिक केन्द्र भी स्थापित होंगे। रिफाइनरी के चलते हवाई पट्टी, रेल्वे विस्तार, सड़कों का निर्माण, होटल इंडस्ट्री समेत विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।

ये बाबा पुत्र प्राप्ति व गृह क्लेश से मुक्ति के नाम पर प्रोपर्टी व नकदी ठगता था

ये बाबा पुत्र प्राप्ति व गृह क्लेश से मुक्ति के नाम पर प्रोपर्टी व नकदी ठगता था

ये बाबा पुत्र प्राप्ति व गृह क्लेश से मुक्ति के नाम पर प्रोपर्टी व नकदी ठगता था
राजस्थान पुलिस ने एक ऐसे कथित बाबा को गिरफ्तार किया है जो पुत्र प्राप्ति एवं गृह क्लेश से मुक्ति के लिए अनुष्ठान के नाम पर लोगों की प्रोपर्टी एवं नकदी ठगने का काम करता था । विजय जग्गा नाम के इस कथित बाबा को पुलिस ने मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में केलासर से गिरफ्तार किया है । विजय जग्गा केलासर में भेष बदलकर गृहस्थ जीवन जी रहा था ।

आरोपी विजय जग्गा पर राजस्थान में चुरू जिले से 20 लाख ,कोट से 7 साल, झुंझुंनू से 9 लाख रूपए की ठगी को लेकर मुकदमें दर्ज है । इसके अतिरिक्त सीकर और बांरा जिलों में भी ठगी का आरोप है । विजय जग्गी अनुष्ठान के बहाने पुत्र प्राप्ति,गृह क्लेश एवं गृहों की शांति का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था ।


वह पहले सम्बन्धित परिवार में अपना विश्वास जमाता और फिर जमीन अथवा फ्लैट खरीदने में मदद मांगता,लोगों से रूपए लेता था ।विजय जग्गी की ठगी के शिकार चुरू शहर निवासी पवन सोनी ने कोतवाली पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि कथित बाबा ने फ्लैट के नाम पर उससे 20 लाख की ठगी की है । इसी तरह कोटा और अन्य जिलों में भी विजय जग्गी के खिलाफ मामले दर्ज हुए ।









पुलिस ने विजय जग्गी के फोटो और बैंक खाते के आधार पर उसकी लोकेशन पता की,फिर मध्यप्रदेश पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस जांच अधिकारी तनसुख राम ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद कुछ और खुलासे हो सकते हैं ।

सेंसर बोर्ड से मंजूरी के बावजूद राजस्थान में रिलीज नहीं होगी 'पद्मावत'

सेंसर बोर्ड से मंजूरी के बावजूद राजस्थान में रिलीज नहीं होगी 'पद्मावत'
सेंसर बोर्ड से मंजूरी के बावजूद राजस्थान में रिलीज नहीं होगी 'पद्मावत'

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का नाम बदलकर पद्मावत कर रिलीज करने की घोषणा के बीच राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने सोमवार को स्पष्ट किया कि राज्य में फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा। फिल्म सेंसर बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद भी सिनेमेटोग्राफी एक्ट की धाराओं के तहत सरकार कार्रवाई करेगी।




कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर विवादित अंश हटाने का आग्रह किया था। प्रदेश के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने भी सोमवार को कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं की जाएगी। वहीं फिल्म का शुरू से ही विरोध कर रही करणी सेना सहित अन्य संगठनों ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि 25 जनवरी और नौ फरवरी ही क्या किसी भी दिन फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।




करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फिल्म को किसी भी दिन रिलीज नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म का प्रदर्शन न होने देने पर करणी सेना अडिग है। 27 जनवरी को चित्तौड़गढ़ किले में सर्व समाज का सम्मेलन बुलाया है। इसमें भविष्य के आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने भी कहा कि रानी पद्मनी और राजस्थान की प्राचीन संस्कृति के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचने दी जाएगी।

बाड़मेर सशक्त लोकतंत्र मंे सबकी भागीदारी जरूरी: बिश्नोई

बाड़मेर सशक्त लोकतंत्र मंे सबकी भागीदारी जरूरी: बिश्नोई
-अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने किया दो दिवसीय मतदाता फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ


बाड़मेर, 08 जनवरी। सशक्त लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है। मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे लगाई गई फोटो प्रदर्शनी मंे लोकतंत्र के विविध पहलूआंे को दर्शाया गया है। यह आमजन को मजबूत लोकतंत्र के विविध आयामांे से रूबरू कराएगी। अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने सोमवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे लगाई गई फोटो प्रदर्शनी के शुभारंभ के उपरांत यह बात कही।
उन्हांेने मतदाता फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए बताया कि मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे जिले मंे कई कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इससे पहले अतिरिकत जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के सन्दर्भ में आयोजित चित्र प्रदर्शनी का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में कुल 17 पैनलस् के जरिये प्रदर्शित किये गये चित्रों में मतदाता सूची में नाम सत्यापित किये जाने के लिए योग्यताएं एवं अयोग्यताएं, नया एवं त्रुटिरहित मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्य, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता संबंधी जानकारी प्राप्त करने सहित विभिन्न गतिविधियों के चित्रों का प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क जीतेन्द्रसिंह नरूका, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर नीरज मिश्र, तहसीलदार नानगाराम समेत बड़ी संख्या में कार्मिक तथा दर्शक उपस्थित थे। प्रदर्शनी में 17 पैनलों के जरिये निर्वाचन की विभिन्न गतिविधियों के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। यह दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी मंगलवार तक सूचना केन्द्र में प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

बाड़मेर बनर्जी ने लिया प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियांे का जायजा



बाड़मेर बनर्जी ने लिया प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियांे का जायजा
बाड़मेर, 08 जनवरी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के शासन सचिव अरिजीत बनर्जी एवं निदेशक अनुप्रेरणा सिंह कुन्तल ने सोमवार को पचपदरा मंे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियांे का जायजा लिया। उन्हांेने अब तक की गई तैयारियांे के संबंध मंे विभागीय अधिकारियांे से जानकारी ली।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के शासन सचिव अरिजीत बनर्जी एवं निदेशक अनुप्रेरणा सिंह कुन्तल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियांे का विस्तार से जायजा लिया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं एचपीसीएल के अधिकारियांे ने उनको अब तक की गई तैयारियांे के बारे मंे जानकारी दी। शासन सचिव बनर्जी एवं निदेशक कुन्तल ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर ड्रोम, हैलीपैड, बैठक एवं पार्किग व्यवस्था, मंच, प्रदर्शनी एवं सभा स्थल पर की जाने वाली अन्य व्यवस्थाआंे की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्हांेने समारोह के दौरान मीडियाकर्मियांे के संबंध मंे की जाने वाली व्यवस्थाआंे की जानकारी लेते हुए उच्च क्षमता की इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कहा। ताकि मीडिया को समाचार प्रेषण मंे किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्हांेने साइट मैप का अवलोकन करते हुए एचपीसीएल के अधिकारियांे को भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने प्रस्तावित स्थल पर प्रदर्शनी की साइट, पैनल के संबंध मंे भी आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्हांेने इस दौरान पर्याप्त मात्रा मंे होर्डिग्स लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, उपखंड अधिकारी भागीरथराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान रतनू, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर, पचपदरा तहसीलदार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर के साथ व्यवस्थाआंे के संबंध मंे किया विचार-विमर्शः जिला मुख्यालय पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के शासन सचिव अरिजीत बनर्जी एवं निदेशक अनुप्रेरणा सिंह कुन्तल ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर की जा रही व्यवस्थाआंे के संबंध मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया। जिला कलक्टर नकाते ने अब तक की तैयारियांे के बारे मंे बिन्दूवार जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जालोर जिला समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 12 जनवरी को

 जालोर जिला समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 12 जनवरी को


जालोर, 8 जनवरी। सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में 12 जनवरी शुक्रवार को दोपहर 1 बजे जिला परिषद सभागर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने बताया कि बैठक में महात्मा गांधी नरेगा, दीनदयाल उपाध्याय योजना, प्रधानमंत्राी ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्राी आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं के संबंध में चर्चा की जाएगी। 
---000---
कार्मिकों के मास्टर डाटा को अद्यतन करने के निर्देश 
जालोर, 8 जनवरी। जिले के आहरण एवं वितरण अधिकारी कार्मिकों के मास्टर डाटा को अद्यतन कर प्रमाण पत्रा जनवरी माह के वेतन बिल में अंकित करना सुनिश्चित करें। 
जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने बताया कि एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (आईएफएमएस) के तहत समस्त कार्मिकों के वेतन का भुगतान पे-मैनेजर तथा प्री पे-मैनेजर के माध्यम से किया जा रहा है। वित्त विभाग द्वारा समस्त कार्मिकों के मास्टर डाटा माह नवम्बर, 2017 के वेतन बनाने से पूर्व अद्यतन किये जाने के आदेश जारी किये गये थे  किन्तु अभी तक वांछित कार्यवाही नहीं हुई है। 
उन्होने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे मास्टर डाटा में कार्मिक के स्टेटस पार्ट से संबंधित सभी काॅलम की जांच कर शुद्ध इन्द्राज करें, कार्मिक की सेवा में नियुक्ति दिनांक, नियमित सेवा तिथि, वर्तमान डीडीओ की तिथि, वर्तमान पद तथा वर्तमान वेतनमान की तिथि के सभी काॅलम पूर्ण करने तथा पे डिटेल्स के काॅलम मं छठें वेतनमान में ग्रेड-पे सातवें वेतनमान में लेवल अंकित करने की कार्यवाही अनिवार्य रूप से पूर्ण  कर माह जनवरी, 2018 के वेतन में प्रमाण पत्रा अंकित करना सुनिश्चित करें। मास्टर डाटा की शुद्धता के लिए आहरण एवं वितरण अधिकारी जिम्मेवार होंगे इसलिए व्यक्तिगत ध्यना देकर डाटा अद्यतन की कार्यवाही पूर्ण की जावें।
---000---
गृह रक्षा स्वयंसेवकों के नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रवेश पत्रा जारी
जालोर, 8 जनवरी। सीमा गृह रक्षा दल संाचैर कम्पनी में स्वयंसेवकों के नामांकन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 11 से 12 जनवरी तक कम्पनी मुख्यालय सांचैर से प्रवेश पत्रा प्राप्त कर सकते है। 
सीमा गृह रक्षा दल बाड़मेर के गण समादेष्टा गणपतसिंह नरूका ने बताया कि सीमा गृह रक्षा दल सांचैर कम्पनी स्वयंसेवकों के रिक्त पदों के विरूद्ध नये स्वयं सेवकों के नामांकन के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्रा कम्पनी मुख्यालय पर जमा करवाये गये थे, वे अपना प्रवेश पत्रा 11 जनवरी से 12 जनवरी तक कम्पनी मुख्यालय सांचैर से सायं 5 बजे तक प्राप्त कर सकते है। 
उन्होंने बताया कि बिना प्रवेश पत्रा के गण परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेज साथ में लेकर उपस्थित होना होगा तथा अभ्यर्थियों को आने व जाने सहित किसी भी प्रकार का किराया देय नहीं होगा।
---000--- 

जैसलमेर के 645 अभाव ग्रस्त गांवों में 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार

 जैसलमेर के 645 अभाव ग्रस्त गांवों
 में 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार


जैसलमेर, 8 जनवरी। जिले में 645 अभाव ग्रस्त गांवों में वर्ष 2017-18 के दौरान 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत उपलब्ध कराया जाएगा।
जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि जिले में आपदा प्रबन्धन सहायता विभाग द्वारा जिले के 4 तहसील के 645 अभाव ग्रस्त घोषित गांवों में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अब 150 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। जिले में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अभाव ग्रस्त 645 गांवों में वर्ष 2017-18 के दौरान 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत उपलब्ध कराने की अनुमति प्रदान की गई है।
-----000-----
मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पर दर्ज प्रकरणों के संबंध मंे समीक्षा बैठक कल
जैसलमेर, 8 जनवरी। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में सेन्टर फाॅर गुड गर्वनेस के सदस्य सचिव राकेष वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार, 10 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।
जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने संबंधित जिला अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे पोर्टल में लम्बित प्रकरणों का नियमानुसार निस्तारण कराते हुए वे इस बैठक में आवष्यक रिकार्ड सहित समय पर उपस्थित होवें।
-----000-----
तम्बाकू नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान के संबंध में कार्यषाला आज
जैसलमेर, 8 जनवरी। चिकित्सा विभाग द्वारा तम्बाकू नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान(01 जनवरी 2018 से 31 मार्च 2018) तक चलाये जाने के लिए 09 जनवरी, मंगलवार को प्रातः 11ः00 बजे मीडिया कार्यषाला तथा प्रेस काॅन्फ्रेस का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य भवन सभागार, डेडानसर रोड़ पर रखी गयी हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एन0आर0 नायक ने यह जानकारी दी।
-----000-----
पंजीकृत मदरसों के सदर/सचिव की एक दिवसीय बैठक जिला कार्यालय में
जैसलमेर, 8 जनवरी। सचिव महोदय, राजस्थान मदरसा बोर्ड जयपुर के आदेशानुसार पंजीकृत मदरसों में नामांकन, परीक्षा परिणाम, पानी, बिजली, पोषाहार, पाठय पुस्तक आदि सुविधाओं के लिए एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है। सम्बन्धित सदर/सचिव अपने साथ मदरसा नामांकन, परीक्षा परिणाम, शिक्षा सहयोगी की मांग, पोषाहार एवं अन्य आवश्यकता के लिए मदरसा की मांग पत्र के साथ समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होवें।
      जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चन्द्रमोहन केवलिया ने बताया कि सदर/सचिव को मदरसें में किसी भी प्रकार मदरसें से सम्बन्धित मांग, बैक डायरी की छायाप्रति , मदरसे का स्थाई/अस्थाई रजिस्टर, जिला कार्यालय से प्राप्त सामग्री की सूची एवं अन्य आवश्यकता के लिए बैठक का आयोजन हो रहा है। आप सभी सदर/सचिव मदरसों की मोहरे,लेटर पेड, फोटो के साथ 17 जनवरी को जिला कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निजात पा सकते है।
----- 

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह शुक्रवार से बाड़मेर जिले के दौरे पर



शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह शुक्रवार से बाड़मेर जिले के दौरे पर
बाड़मेरः-9 जनवरी

पूर्व सांसद एंव शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह शुक्रवार को अपनी विधानसभा क्षैत्र के विभिन्न ग्रांम पंचायतों का दौरा कर जन सुनवाई करेगें उसके साथ जिले की समस्त विधानसभाओ के गांवो का दौरा कर आम जन एंव कार्यकार्ताओ से रूबरू होगें ।

विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि शिव विधायक 11 जनवरी से बाड़मेर जिले के समस्त विधानसभाओं को दौरा कर ग्रामीणो से रूबरू होगें ।

शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह अपने कार्यक्रम के अनुसार 12 जनवरी को प्रातः 10 बजे देरासर, 11 बजे हाथमा,12 बजे सियाणी 1बजे इन्इ्रोई 2बजे रेडाणा 3 बजे सुवाड़ा 4बजे बबुगुलेरिया 5 बजे रामसर एंव 6 बजे तामलियार गांवों को दौरा कर ग्रामीणो से रूबरू होगे ।इसी प्रकार विधायक 13 जनवरी को 10बजे मौखाब, 11 बजे काश्मीर,12 राजबेरा,1 बजे उण्डू,2 बजे कानासर,3बजे आंरग,4 बजे चोचरा, 5 बजे भीयंाड़ गांवों का दौरा कर जन समस्या एंव विकास के कार्यो का लोकापर्ण करेगें । इसी प्रकार विधायक 14 जनवरी को प्रात 10 बजे नीम्बला मुख्यालय पर 11 बजे शिव,12 बजे कुम्भावत छात्रावास गूंगा में पौधारोपण करगें उसके पश्चात आर्दश विधा मन्दिर मे कक्षा कक्ष का लोकापर्ण करेगें इसी दिन 1 बजे राजड़ाल राउामावि लोकापर्ण 2 बजे हड़वा,3 बजे झाफलीकला, 4 बजे स्वामी का गांव एवं 5 बजे हाथीसिंह का गांव में जन सुनवाई करेगें । इसी प्रकार विधायक मानवेन्द्र सिंह 15 जनवरी को प्रात 10 बजे बालेवा,11बजे खारची,12 बजे हरसाणी,1बजे चेतरोड़ी, 2बजे गिराब,3बजे आसाड़ी,4 बजे बन्धड़ा,5बजे द्राभा खबडाला, 6बजे रतरेड़ीकला, 7बजे रावतसर गावो को दौरा कर ग्रामीणो से रूबरू होकर उनकी जन समस्या सुनेगें । इसी प्रकार विधायक मानवेन्द्र सिंह 16 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की रेैली में पचपदरा में भाग लेगें। विधायक 17 जनवरी को प्रातः 10 बजे फोगेरा,11 बजे तिबनियार, 12 बजे ताणुमानजी,1बजे झणकली, 2बजे मुगेरिया,3बजे बालासर,4बजे जूनेजो की बस्ती, 5बजे कोटड़ा एवं 6 बजे आकली गावो का दोैरा कर जन समस्या सुनेगें । विधायक 18 जनवरी को प्रात 10 बजे ढोक,11 बजे बीजराड़, 12 बजे देदूसर, 1बजे मते का तला,2बजे नवातला,3बजे केलनोर, 4बजे आरबी की गफन, 5 बजे भोजारिया गावों का दौरा कर जन सुनवाई करेगें । विधायक 19 जनवरी को प्रात 10 बजे कंटल का पार, 11बजे सियाई,12 बजे भीलों की बस्ती, 1बजे गागरिया,2बजे बूठिया,3बजे चाडावा,4 बजे चांदे का पार,5 बजे पादरिया, 6 बजे सज्जन का पार गावों का दौरो कर जन सुनवाई करेगे। इसी प्रकार विधायक 20 जनवरी को प्रात 10 बजे बीण्डे का पार,11 बजे बुक्कड़,12 बजे जाने की बेरी,1बजेेे गरड़िया,2बजे सुराली,3बजे अभे का पार, 5 बजे पांधी का पार गावों का दौरा कर जन सुनवाई करेगें । इसी प्रकार विधायक 21 जनवरी को 11 बजे खड़ीन, 12 बजे सेतराउ, 1बजे खारिया,2 बजे चाडार मन्दरूप, 3बजे चाडी, 4बजे खारिया राठौड़ान, 5 बजे रतासर, 6 बजे जैसार एंव 7 बजे उपरला गांव का दौरा कर जन सुनवाई करेगें । इसी प्रकार विधायक 22 जनवरी को प्रात 10 बजे नागड़दा 11 बजे पौशाल 12 बजे बलाई 1 बजे बिसुकला 2बजे धारवीकला 4 बजे धारवीखुर्द गावो का दौरा कर जन सुनवाई करेगें इसी प्रकार विधायक मानवेन्द्र सिंह को 23 जनवरी को प्रात 10 बजे राणासर 11बजे खुडाणी, 12 बजे खानियानी, 1 बजे गडरारोड़, 2 बजे बाण्डासर,3बजे तामलोर, 4बजे जैसिन्धर गांव एवं 5 बजे जैसिन्धर स्टेशन का दैारा कर जन सुनवाई करेगें । इसी ्रपकार विधायक 24 जनवरी को 12 बजे रोहिड़ी 3 बजे सुन्दरा, 3बजे बीजावाल 4बजे पाबुसरी एवं 5 बजे लाम्बड़ा गावों का दौरा कर जन सुनवाई करेगें । विधायक के दौरे में उपखण्ड के समस्त विभागो के अधिकारीगण साथ रहेगें । विधायक विधानसभा क्षै़त्र शिव के दौरे के बाद विधानसभा गुड़ामालानी,सिवाना,बाड़मेर,चैहटन,पचपदरा,बायतू एंव जैसलमेर के विभिन्न गांवो का दैारा कर आम ग्रामीणा एंव कार्यकतौओ से रूबरू होगें ।

अजमेर जिलेभर में दीपदान से स्वीप गतिविधियों का आगाज भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र, मतदान हमारी ताकत

अजमेर जिलेभर में दीपदान से स्वीप गतिविधियों का आगाज

भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र, मतदान हमारी ताकत

                  अजमेर, 8 जनवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हमारे युवा और मतदान हमारी सबसे बड़ी ताकत है। सभी जिम्मेदार नागरिक लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डालकर अपनी भागीदारी निभाएं।
    अजमेर संसदीय उपचुनाव में मतदाताओं को अधिकतम मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियां आज जिलेभर में दीपदान के साथ शुरू कर दी गई। आगामी 29 जनवरी को मतदान के दिन तक रोजाना विभिन्न क्षेत्रों में आमजन को जागरूक करने संबंधी गतिविधियां चलती रहेंगी।
    स्वीप का जिला स्तरीय कार्यक्रम आज शाम बजरंगगढ़ चौराहे पर दीपदान के साथ प्रारम्भ हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं आमजन ने दीपदान कर अधिक से अधिक मतदान का संकल्प लिया। इस अवसर पर सैल्फी विद एपिक प्रतियोगिता का भी शुभारम्भ हुआ।
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सबसे बड़ी शक्ति है। अजमेर संसदीय क्षेत्र का प्रत्येक मतदाता आगामी 29 जनवरी को मतदान कर महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर नगर निगम के सीईओ श्री हिमांशु गुप्ता, जिला परिषद के सीईओ श्री अरूण गर्ग, नगर निगम की उपायुक्त सुश्री ज्योति ककवानी सहित अधिकारी, युवा एवं आमजन उपस्थित थे।
    स्वीप के प्रभारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग एवं सहायक प्रभारी अधिकारी सुश्री ज्योति ककवानी ने मतदान दिवस तक आयोजित की जाने वाली स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस के पूर्व तक पूरे जिले के कॉलेजों में नुक्कड़ नाटक, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं मतदान शपथ का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 10 जनवरी को सूचना केन्द्र में व्यापारियों के साथ चुनाव जागरूकता बैठक, 13 जनवरी को माण्डना क्रिएशन, 15 से 21 जनवरी तक ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रचार-प्रसार, 18 जनवरी को पुष्कर में कैमल वॉक, 22 जनवरी को शहरवासियों द्वारा मतदान शपथ व राष्ट्रगान, 25 जनवरी को आनासागर झील के चारो ओर मानव श्रृंखला बनाकर अधिक से अधिक मतदान का आह्वान किया जाएगा।
प्रोप के माध्यम से होगा ईवीएम एवं वीवीपेट का डेमो
    जिले में विभिन्न स्थानों पर नागरिकों को ईवीएम तथा वीवीपेट मशीन का डेमो के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। इसके लिए प्रोप एवं कैनोपी का उपयोग लिया जाएगा। प्रोप के साथ सैल्फी लेने का भी सुअवसर प्राप्त होगा।



अजमेर संसदीय उप चुनाव

दो निर्दलीय अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नामांकन

         अजमेर, 8 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अजमेर संसदीय उप चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के तहत आज दो निर्दलीय अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।

    जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री गौरव गोयल ने बताया कि आज लाडपुरा की श्रीमती रंजीता ने अखिल भारतीय आमजन पार्टी एवं भूणाबाय के श्री केसर सिंह रावत ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पूर्व शनिवार को पावर हाउस की बस्ती पुष्कर के रहने वाले श्री कृषण कुमार दाधीच एवं तेजाजी मन्दिर के पास तबीजी के रहने वाले श्री मुकेश गैना ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि बुधवार 10 जनवरी रहेगी।



विश्व मतदाता दिवस 25 जनवरी को

24 जनवरी को प्रदर्शनी एवं रैली का आयोजन

         अजमेर, 8 जनवरी। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा आगामी 25 जनवरी को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों पर मतदाता दिवस मनाया जाएगा। आयोजन के तहत 24 जनवरी को सूचना केन्द्र में फोटो प्रदर्शनी एवं रैली का आयोजन होगा।

    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि मतदाता दिवस पर मतदान केन्द्रों पर नए मतदाताओं का स्वागत किया जाएगा। साथ ही नए मतदाताओं को फोटो पहचान पत्रों का भी बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा वितरण किया जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे अपने मतदान केन्द्र पर 25 जनवरी 2018 को प्रातः 10 बजे अवश्य पहुंचे।

    उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को आनासागर के चारो और मानव श्रृंखला बनाकर अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही विभिन्न श्रेणियों में आयोजित प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित होगा।

    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोयल 24 जनवरी को सूचना केन्द्र में फोटो प्रदर्शनी एवं रैली का भी शुभारम्भ करेंगे।

लोकसभा उपचुनाव-2018
कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष की स्थापना
    अजमेर, 8 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने अजमेर लोकसभा उपचुनाव से संबंधित गतिविधियों के सफल संचालन के लिए कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है। यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष का फोन नम्बर 0145-2620152  है।
    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि लोकसभा उप चुनाव- 2018 को अजमेर जिले में सुचारू रूप से सम्पादन कराने हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना जिला मुख्यालय अजमेर पर अभय कमाण्ड सेन्टर में की गई है। नियंत्रण कक्ष चुलाव घोषणा की तिथि से अग्रिम आदेश तक 24 घंटे के लिए तीन पारियों में चालू रहेगा। इसके प्रभारी अधिकारी, आबकारी अधिकारी अजमेर होगें।
    जिला निर्वाचन नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0145-2620152 हैं तथा नियंत्रण कक्ष में निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों की सूचना इस नियंत्रण कक्ष में रखी जाएगी तथा इस संबंध में आने वाली सभी कठिनाईयों का निवारण प्रभारी अधिकारी (आबकारी अधिकारी, कार्यालय आबकारी अधिकारी अजमेर) एवं सहायक प्रभारी अधिकारी (सी.डी.पी.ओ. महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रीनगर) तत्परता से करेंगे।


    गणतंत्र दिवस समारोह

 सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

         अजमेर, 8 जनवरी। जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में पूर्व संध्या 25 जनवरी को सांय 6.30 बजे विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट/कर्मचारी लगाए गए है।
     अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चौहान ने बताया कि कार्यक्रम के लिए सहायक कलक्टर मुख्यालय सुश्री टीना डाबी, कौषालय के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय श्री महेन्द्र कुमार सेठी, कनिष्ठ लिपिक घनश्याम नेपालपुरी एवं सहायक कर्मचारी बाराबफात को लगाया गया है।

प्रभारी अधिकारी अपने जिम्मे का काम समयबद्धता से करें - जिला निर्वाचन अधिकारी

                  अजमेर, 8 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने निर्वाचन से जुड़े विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने जिम्मे का कार्य समयबद्धता के साथ पूर्ण करें।

    जिला निर्वाचन अधिकारी सोमवार सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रभारी अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी पूर्ण सतर्कता से कार्य करें। उन्होंने मतदान एवं मतदान दलों के गठन, स्वीप गतिविधियों, रूट चार्ट, वाहन व्यवस्था, आचार संहिता, विडीयोग्राफी, प्रशिक्षण कार्य, लेखा संबंधी कार्य, पर्यवेक्षक एवं मीडिया प्रकोष्ठ से संबंधित कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

    बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चंद शर्मा सहित समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

   

निर्वाचन में लगे कार्मिकों को तत्काल कार्यमुक्त करें - उपजिला निर्वाचन अधिकारी

                  अजमेर, 8 जनवरी। उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चंद शर्मा ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे निर्वाचन कार्य में उनके विभाग के जिन कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गई है, उन्हें तत्काल कार्यमुक्त कर निर्वाचन विभाग में उपस्थि्ाित देने हेतु पाबंद करें।
    उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिन कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गई है। वे यदि अपनी ड्यूटी पर निर्वाचन कार्य के लिए उपस्थित नहीं होते है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

सांचोर युवाओं में बढ रही नशा प्रवृति के रोकथाम को लेकर सांसद पटेल से मिले युवा

सांचोर युवाओं में बढ रही नशा प्रवृति के रोकथाम को लेकर सांसद पटेल से मिले युवा 


सांचैर 08 जनवरी, 2018 सोमवार।
युवाओं में बढ रही नषा (ड्रग्स) प्रवृति को लेकर सिरोही जिले के युवाओं ने सांसद देवजी पटेल से मुलाकात कर नशा प्रवृति के रोकथाम हेतु  प्रशासनिक स्तर पर शिविर लगाने एवं अवैध ब्रिकी पर कार्यवाही करवाने की मांग कि। 
युवाओं ने मुलाकात के द्वौरान सांसद देवजी पटेल को बताया कि वर्तमान में जिले के युवाओं में नशे  की प्रवृति दिनों-दिन बढ रही हैं आज कल एक तरफ तो हम  शिक्षित  भविष्य की कल्पना कर रहे हैं लेकिन दूसरी ओर व्यस्क युवाओं में शराब, सिगरेट, गुटखा, स्मैक आदि का भरपुर सेवन हो रहा है यहाॅ तक कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवा भी इससे अछूते नहीं है। जिले में प्रशासन द्वारा जिला स्तर पर ऐसे जागरूता शिविर नहीं चलाये जा रहे जिसके कारण पिछले एक साल में नषे के कारण कई दुर्घटना में कई जनो ने जाने गवाई है।   जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर नशा प्रवृति कि रोकथाम के लिए जागरूता शिविरों का आयोजन करवाया जायें 
 जिस पर सांसद पटेल ने युवाओं को आशवस्त करते हुए कहा कि नशा प्रवृति पर रोक के लिए गुटका निर्माण पर रोक लगाने के लिए सरकार से मांग कि गई हैं तथा  क्षैत्र में स्मैक पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिले में अतिरिक्त पूलिस चैकिया लगाकर रोकथाम के प्रयास किये जा रहे हैं। 
सांसद पटेल ने बताया कि  युवा देश का भविष्य है जिसके लिए युवाओं का स्वयं ऐसी प्रवृतियों से दूर रहना चाहिए एवं अपने आस-पास एवं मित्रों को भी  बूरी आदतो से दूर रहने के लिए जागरूक करना चाहिए। तथा सोशल मिडिया के माध्यम से नशे के कारण हो रही बिमारीयों के बारे प्रसार-प्रचार किया जाये। 
 इसी तरह सिरोही के युवाओं द्वारा स्वछता का संदेष व नशे से होने वाली हानियां के संबंध बनाई गई फिल्म सांसद पटले को दिखाई  जिसे देखकर सांसद पटेल ने धन्यवाद ज्ञापित करतेे हुए इसी प्रकार क्षैत्र में युवाओं को जागृत करने हेतु आग्रह किया । 
इस अवसर पर सुरेश  देवासी अध्यक्ष छात्र संघ सिरोही, नारणाराम चैधरी पूर्व अध्यक्ष छा़त्र संघ, गोपाल माली पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ, अनिल प्रजापत, जितेन्द्र प्रजापत, जितेन्द्र चैधरी रेवदर, बलवंत देवासी, सांवलाराम, दिलीप सुथार, भावेष खत्री, तोषिभ खान, सुरेश  घाची, मनीष प्रजापत,  लाधुराम विशनोई , हनि खत्री, शैतान सैन, निषान्त, अवधेश  आढा, सहित कई युवा उपस्थित रहे। 

बाड़मेर,8जनवरी।।राजस्थानमें पहली बार 9 जनवरी को मनाया जायेगा बलिदान दिवस।



बाड़मेर,8जनवरी।।राजस्थानमें पहली बार 9 जनवरी को मनाया जायेगा बलिदान दिवस।
प्रथम स्वंत्रता संग्राम 1857 के अमर शहीद महा बलिदानी राजा नाहर सिंह का 160 वा बलिदान दिवस और किसान मसीहा चौ छोटूराम का निर्वाण दिवस मनाया जायेगा।इस अवसर पर 9 जनवरी को जाट चेरिटेबल ट्रस्ट के सभागार में सांय 4 बजे व्याखान व स्मृति सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे गणमान्य बुद्धिजीवियों ,समाज के युवा एवं वरिष्ठ ,सभी संस्थानों,संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है,ज्ञात रहे कि भारत के इतिहास में राजा नाहर सिंह ही प्रथम ऐसे राजा थे जिनको अंग्रेजों ने सरेआम लालकिले के सामने चांदनी चौक पर फांसी दी थी,और कहा था कि हकूमत के खिलाफ बगावत करने पर आपके राजा को तो फांसी टांग दिया है आप लोग ऐसा करोगे तो यही हश्र होगा।वीर नाहर के अंतिम बोल थेकि मेरे जाने के बाद आजादी की इस लौ को बुझने मत देना। स्मृति

कार्यक्रम में राष्ट्रीय जाट रत्न पत्रिका के सम्पादक व राष्ट्रीय जाट इतिहास साहित्य शोध संस्थान के संयोजक जसबीर सिंह मलिक व सम्पादक राजबीर राज्याण जाट महान पुस्तक महांपुरुषों के जीवन चरित्र पर व्याख्यान दे कर सम्बोधित करेंगे।

अपने महा पुरुषों को पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए सभी छात्र व महिला संगठन भी पधार रहे हैं।

बाड़मेर कांग्रेस ने किया बूथ स्तरीय जनसंपर्क

बाड़मेर कांग्रेस ने किया बूथ स्तरीय जनसंपर्क 

कांग्रेस कमेटी बायतु की ओर से बूथ स्तरीय जनसंपर्क अभियान के तहत पहले दिन के अवसर पर अकदड़ा एवं खोथो की ढाणी पंचायत में मीटिंग आयोजित की गई| जिसमें ग्राम पंचायत के प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं का मनोनयन किया गया| इस दौरान पूर्व प्रधान सिमरथाराम चौधरी, खेताराम कॉमरेड, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जसाराम धतरवाल, NDKD सरपंच डूंगराराम जी काकड़, लक्ष्मण सिंह गोदारा ने मीटिंग को संबोधित किया तथा उन्होंने लोगों को बताया कि भाजपा द्वारा चार साल में सिर्फ लोगों को भ्रमित करने का काम किया है और लोगों सिर्फ लाइनों में खड़ा किया| दोनों पंचायतों में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया| राज्य उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस खेताराम चौधरी ने सरकार के प्रति गंभीर नाराजगी प्रकट की| चौधरी ने राज्य व केंद्र सरकार के प्रति किसानों, मजदूरों एवं युवाओं को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए समस्याएं बताई कि पूर्ववर्ती सरकार की अधिकतर जनहित योजनाएं बंद कर दी गई या उनके नाम बदलकर बजट को जानबूझ कर दबाए बैठी है| गांव में पानी, रोजगार, अकाल की समस्या भयंकर है लेकिन सरकार कुंडली मार बैठी है| आईटी सेल संयोजक मनीष गोदारा ने बताया कि दिनांक 9 जनवरी को 12:00 बजे लुनाड़ा, 1:00 बजे बाटाडू एवं 2:00 बजे सिंगोडिया ग्राम पंचायतों में बूथ लेवल की मीटिंग रखी गई है| जिसमें कांग्रेस कमेटी ने आव्हान करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक कांग्रेस के कार्यकर्ता भाग ले| इस मीटिंग के दौरान अकदड़ा सरपंच हिमथाराम जी हुड्डा, पंचायत समिति सदस्य मेहरा राम जी गोदारा, खोथो की ढाणी के सरपंच चेतन राम भादू, बाला राम जाखड़, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेंद्र कड़वासरा, उपाध्यक्ष राजेश पोटलिया, मनीष चौधरी, पहलाद राम धतरवाल, मनीष गोदारा, दिनेश सऊ, जगमाल सियाग, गिरधारी लाल चौधरी, मदन गोपाल बेनीवाल, जसराज धतरवाल, गिरधारीलाल मुढण, एनएसयुआई ब्लॉक अध्यक्ष शेर सिंह बेनीवाल, सांवलाराम तरड़ आदि मौजूद रहे|

*बाड़मेर कारेली नाड़ी को मूलस्वरूप प्रदान कर जनता का दिल जीत लिया कलेक्टर और आयुक्त ने।।लोगो को सराहना करनी चाहिए*

*बाड़मेर कारेली नाड़ी को मूलस्वरूप प्रदान कर जनता का दिल जीत लिया कलेक्टर और आयुक्त ने।।लोगो को सराहना करनी चाहिए*

*बाड़मेर दो दशकों से अपना वजूद खोज रही कारेली नाड़ी आखिर कर जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते और आयुक्त डॉ गुंजन सोनी भामाशाह नवल किशोर गोदारा के दृढ़ निश्चय अपने मूल स्वरूप में आ गई।ऐतिहासिक और सांस्कृतिक तालाब की गरिमा लौटा कर जिला प्रशासन ने नेक काम कर कारेली नाड़ी के प्रति आस्था रखने वाले आसपास के पन्द्र गांवो के लोगो का दिल जीत लिया।अफसोस है कि जिस पार्षद के क्षेत्र में इतना बड़ा कार्य हुआ उनके मुंह से धन्यवाद नही निकला।।लोगो को इस तारीफ योग्य कार्य की जमकर सराहना करनी चाहिए।बारह वर्षों से गंदगी का दंश भोग रही कारेली नाड़ी आखिर मुक्कत हुई।।इस नाड़ी से लोगो की न केवल आस्था जुड़ी बल्कि आत्मा भी जुड़ी है।स्वछता अभियान की बात करे तो कारेली नाड़ी स्वछ अभियं अब तक का सबसे बड़ा अभियान है।साफ सफाई के साथ ही आयुक्त द्वारा कारेली नाड़ी की मोनिटरिंग के लिए सी सी टी वी कैमरे लगाए जा रहे है ताकि कोई गंदगी वापस करने की हिमाकत न करे।ये आयुक्त का साहस ही कहा जायेगा कि नाड़ी की जद में अतिक्रमण कर फर्जी पट्टे लेने वालों को तवज्जो नही दी।।आयुक्त को चाहिए नाड़ी की जद में अवैध अतिक्रमण और निर्माण करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें।।स्वच्छता का मतलब स्वच्छ ही होना चाहिए। इस महायज्ञ में जिन लोगो ने अपनी आहुति दी विओ निसंदेह बधाई के पात्र है।।मारुडी, जसाई, आटी, गदान के लोगो के लिए कारेली की सफाई द्विस्वप्न जैसी है ।बहरहाल कारेली के सौन्दर्यकरण को लेकर ठोस योजना बनाने की भी आवश्यकत है साथ ही कारेली के सामने बने आश्रय स्थल को भी पुनः विधिवत आरम्भ किया जाए।।पुनः एक बार जल प्रशासन ,नगर परिषद और भामाशाहों का अभिनंदन।।*  *बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

रविवार, 7 जनवरी 2018

चूरू ठगी का आरोपी पुलिस गिरफ्त में



चूरू ठगी का आरोपी पुलिस गिरफ्त में
चूरू न्यायालय श्रीमानसीजेएमसाहब चूरू से एक इस्तगासामुस्तगीसश्रीपवनकुमारसोनीपुत्र सांवरमलसोनीजातिसोनीउम्र 35 साल निवासी वार्ड न 28 चूरू का खिलाफमहाराजउर्फबाबाजीआदि के विरूद्ध इसआषय काप्राप्तहुआकिमुलजिमान ने मुस्तगीस के घरपर धार्मिकअनुष्ठानकरविष्वासमेंलेकरजयपुरमेंस्थित एक 50 लाख रूपयों की कीमतकामकान 20 लाख रूपयोंमेंदिलवानेकाभरोसादिलाकरअलगअलगकिष्तों के रूपमेंकुल 19,48,100 रूपयंेहडपकरलियेमुस्तगीसकोनाहीमकानदिलाया वा रूपयेवापसमांगनेंपरगालीगलौचकिया व अपनाफोनबन्दकरदियाआदिआदिपरमुकदमा न. 214/17 धारा 420,120 बीभादसंपुलिसथानाकोतवाली चूरू मेंदर्जकरतप्तीषश्रीतनसुखरामसउनि के सुपुर्द की गई।सउनि ने दौरानेअनुसन्धानआरोपीमहाराजउर्फबाबाजीकीतलाष की गईतोमहाराजउर्फबाबाजीकीपहचानविजय जगाउर्फमहाराजउर्फबाबाजीपुत्र रामदयालजोषीजातिब्राहम्णउम्र 60 सालनिवासीनईबस्ती, आन्तरी, कैलारसपुलिसथानाकैलारसजिलामुरैना (मध्यप्रदेष) के रूप मेंहोनेपरमुलजिमकीगिरफ्तारीहेतु श्री तनसुखरामसउनि के नेतृत्वमेंश्रीनरेष कुमार कानि 1185, व श्रीपवनकुमारकानि 1420 की टीमगठितकरपुलिस अधीक्षकजिला चूरू श्रीराहुलबारहटके निर्देषनमेंमुलजिमको दिनांक 06.01.2018 को बस स्टेण्डकैलारससेगिरफतारकरआजदिनांक07.01.2018 को न्यायालय में पेष किया गया जिसपरन्यायालय ने उक्तमुलजिमको05 योमपुलिसअभिरक्षा (पी.सी)मेंभिजवाने के आदेषफरमायेंहैं।उक्तअभियुक्तलोगों के घरमेंसुख शान्तिहेतु धार्मिकअनुष्ठानकरविष्वासमेंलेकर धोखाधडीकर रूपये ऐठनेंकाआदिहै।