5 राउंड फायरिंग के बाद एक चढ़ा पुलिस के हत्थे, फिल्मी स्टाइल में हुई मुठभेड़
मामला मेवात क्षेत्र में स्थित कैथवाड़ा थाना इलाके का है जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक में भरकर गोवंश को तस्करी के लिए हरियाणा ले जाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने धर्मशाला गांव के पास नाकेबंदी की और कांटे डालकर सड़क पर जाम लगा दिया लेकिन गोतस्करों ने नाकाबंदी को तोड़कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए ट्रक लेकर भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उनका पीछा किया। तस्कर कामा थाना क्षेत्र के गांव अंगरावली के पास ट्रक को छोड़कर जंगलों में भागने लगे, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए हरियाणा निवासी एक गोतस्कर को एक देशी हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके पास से 13 गोवंशों को भी मुक्त कराया। बता दें कि कुछ दिन पहले अलवर में मारा गया गोतस्कर उमर भी भरतपुर के इसी गांव घाटमीका का रहने वाला था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें