*बाड़मेर कारेली नाड़ी को मूलस्वरूप प्रदान कर जनता का दिल जीत लिया कलेक्टर और आयुक्त ने।।लोगो को सराहना करनी चाहिए*
*बाड़मेर दो दशकों से अपना वजूद खोज रही कारेली नाड़ी आखिर कर जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते और आयुक्त डॉ गुंजन सोनी भामाशाह नवल किशोर गोदारा के दृढ़ निश्चय अपने मूल स्वरूप में आ गई।ऐतिहासिक और सांस्कृतिक तालाब की गरिमा लौटा कर जिला प्रशासन ने नेक काम कर कारेली नाड़ी के प्रति आस्था रखने वाले आसपास के पन्द्र गांवो के लोगो का दिल जीत लिया।अफसोस है कि जिस पार्षद के क्षेत्र में इतना बड़ा कार्य हुआ उनके मुंह से धन्यवाद नही निकला।।लोगो को इस तारीफ योग्य कार्य की जमकर सराहना करनी चाहिए।बारह वर्षों से गंदगी का दंश भोग रही कारेली नाड़ी आखिर मुक्कत हुई।।इस नाड़ी से लोगो की न केवल आस्था जुड़ी बल्कि आत्मा भी जुड़ी है।स्वछता अभियान की बात करे तो कारेली नाड़ी स्वछ अभियं अब तक का सबसे बड़ा अभियान है।साफ सफाई के साथ ही आयुक्त द्वारा कारेली नाड़ी की मोनिटरिंग के लिए सी सी टी वी कैमरे लगाए जा रहे है ताकि कोई गंदगी वापस करने की हिमाकत न करे।ये आयुक्त का साहस ही कहा जायेगा कि नाड़ी की जद में अतिक्रमण कर फर्जी पट्टे लेने वालों को तवज्जो नही दी।।आयुक्त को चाहिए नाड़ी की जद में अवैध अतिक्रमण और निर्माण करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें।।स्वच्छता का मतलब स्वच्छ ही होना चाहिए। इस महायज्ञ में जिन लोगो ने अपनी आहुति दी विओ निसंदेह बधाई के पात्र है।।मारुडी, जसाई, आटी, गदान के लोगो के लिए कारेली की सफाई द्विस्वप्न जैसी है ।बहरहाल कारेली के सौन्दर्यकरण को लेकर ठोस योजना बनाने की भी आवश्यकत है साथ ही कारेली के सामने बने आश्रय स्थल को भी पुनः विधिवत आरम्भ किया जाए।।पुनः एक बार जल प्रशासन ,नगर परिषद और भामाशाहों का अभिनंदन।।* *बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*
*बाड़मेर दो दशकों से अपना वजूद खोज रही कारेली नाड़ी आखिर कर जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते और आयुक्त डॉ गुंजन सोनी भामाशाह नवल किशोर गोदारा के दृढ़ निश्चय अपने मूल स्वरूप में आ गई।ऐतिहासिक और सांस्कृतिक तालाब की गरिमा लौटा कर जिला प्रशासन ने नेक काम कर कारेली नाड़ी के प्रति आस्था रखने वाले आसपास के पन्द्र गांवो के लोगो का दिल जीत लिया।अफसोस है कि जिस पार्षद के क्षेत्र में इतना बड़ा कार्य हुआ उनके मुंह से धन्यवाद नही निकला।।लोगो को इस तारीफ योग्य कार्य की जमकर सराहना करनी चाहिए।बारह वर्षों से गंदगी का दंश भोग रही कारेली नाड़ी आखिर मुक्कत हुई।।इस नाड़ी से लोगो की न केवल आस्था जुड़ी बल्कि आत्मा भी जुड़ी है।स्वछता अभियान की बात करे तो कारेली नाड़ी स्वछ अभियं अब तक का सबसे बड़ा अभियान है।साफ सफाई के साथ ही आयुक्त द्वारा कारेली नाड़ी की मोनिटरिंग के लिए सी सी टी वी कैमरे लगाए जा रहे है ताकि कोई गंदगी वापस करने की हिमाकत न करे।ये आयुक्त का साहस ही कहा जायेगा कि नाड़ी की जद में अतिक्रमण कर फर्जी पट्टे लेने वालों को तवज्जो नही दी।।आयुक्त को चाहिए नाड़ी की जद में अवैध अतिक्रमण और निर्माण करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें।।स्वच्छता का मतलब स्वच्छ ही होना चाहिए। इस महायज्ञ में जिन लोगो ने अपनी आहुति दी विओ निसंदेह बधाई के पात्र है।।मारुडी, जसाई, आटी, गदान के लोगो के लिए कारेली की सफाई द्विस्वप्न जैसी है ।बहरहाल कारेली के सौन्दर्यकरण को लेकर ठोस योजना बनाने की भी आवश्यकत है साथ ही कारेली के सामने बने आश्रय स्थल को भी पुनः विधिवत आरम्भ किया जाए।।पुनः एक बार जल प्रशासन ,नगर परिषद और भामाशाहों का अभिनंदन।।* *बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें