सोमवार, 8 जनवरी 2018

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह शुक्रवार से बाड़मेर जिले के दौरे पर



शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह शुक्रवार से बाड़मेर जिले के दौरे पर
बाड़मेरः-9 जनवरी

पूर्व सांसद एंव शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह शुक्रवार को अपनी विधानसभा क्षैत्र के विभिन्न ग्रांम पंचायतों का दौरा कर जन सुनवाई करेगें उसके साथ जिले की समस्त विधानसभाओ के गांवो का दौरा कर आम जन एंव कार्यकार्ताओ से रूबरू होगें ।

विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि शिव विधायक 11 जनवरी से बाड़मेर जिले के समस्त विधानसभाओं को दौरा कर ग्रामीणो से रूबरू होगें ।

शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह अपने कार्यक्रम के अनुसार 12 जनवरी को प्रातः 10 बजे देरासर, 11 बजे हाथमा,12 बजे सियाणी 1बजे इन्इ्रोई 2बजे रेडाणा 3 बजे सुवाड़ा 4बजे बबुगुलेरिया 5 बजे रामसर एंव 6 बजे तामलियार गांवों को दौरा कर ग्रामीणो से रूबरू होगे ।इसी प्रकार विधायक 13 जनवरी को 10बजे मौखाब, 11 बजे काश्मीर,12 राजबेरा,1 बजे उण्डू,2 बजे कानासर,3बजे आंरग,4 बजे चोचरा, 5 बजे भीयंाड़ गांवों का दौरा कर जन समस्या एंव विकास के कार्यो का लोकापर्ण करेगें । इसी प्रकार विधायक 14 जनवरी को प्रात 10 बजे नीम्बला मुख्यालय पर 11 बजे शिव,12 बजे कुम्भावत छात्रावास गूंगा में पौधारोपण करगें उसके पश्चात आर्दश विधा मन्दिर मे कक्षा कक्ष का लोकापर्ण करेगें इसी दिन 1 बजे राजड़ाल राउामावि लोकापर्ण 2 बजे हड़वा,3 बजे झाफलीकला, 4 बजे स्वामी का गांव एवं 5 बजे हाथीसिंह का गांव में जन सुनवाई करेगें । इसी प्रकार विधायक मानवेन्द्र सिंह 15 जनवरी को प्रात 10 बजे बालेवा,11बजे खारची,12 बजे हरसाणी,1बजे चेतरोड़ी, 2बजे गिराब,3बजे आसाड़ी,4 बजे बन्धड़ा,5बजे द्राभा खबडाला, 6बजे रतरेड़ीकला, 7बजे रावतसर गावो को दौरा कर ग्रामीणो से रूबरू होकर उनकी जन समस्या सुनेगें । इसी प्रकार विधायक मानवेन्द्र सिंह 16 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की रेैली में पचपदरा में भाग लेगें। विधायक 17 जनवरी को प्रातः 10 बजे फोगेरा,11 बजे तिबनियार, 12 बजे ताणुमानजी,1बजे झणकली, 2बजे मुगेरिया,3बजे बालासर,4बजे जूनेजो की बस्ती, 5बजे कोटड़ा एवं 6 बजे आकली गावो का दोैरा कर जन समस्या सुनेगें । विधायक 18 जनवरी को प्रात 10 बजे ढोक,11 बजे बीजराड़, 12 बजे देदूसर, 1बजे मते का तला,2बजे नवातला,3बजे केलनोर, 4बजे आरबी की गफन, 5 बजे भोजारिया गावों का दौरा कर जन सुनवाई करेगें । विधायक 19 जनवरी को प्रात 10 बजे कंटल का पार, 11बजे सियाई,12 बजे भीलों की बस्ती, 1बजे गागरिया,2बजे बूठिया,3बजे चाडावा,4 बजे चांदे का पार,5 बजे पादरिया, 6 बजे सज्जन का पार गावों का दौरो कर जन सुनवाई करेगे। इसी प्रकार विधायक 20 जनवरी को प्रात 10 बजे बीण्डे का पार,11 बजे बुक्कड़,12 बजे जाने की बेरी,1बजेेे गरड़िया,2बजे सुराली,3बजे अभे का पार, 5 बजे पांधी का पार गावों का दौरा कर जन सुनवाई करेगें । इसी प्रकार विधायक 21 जनवरी को 11 बजे खड़ीन, 12 बजे सेतराउ, 1बजे खारिया,2 बजे चाडार मन्दरूप, 3बजे चाडी, 4बजे खारिया राठौड़ान, 5 बजे रतासर, 6 बजे जैसार एंव 7 बजे उपरला गांव का दौरा कर जन सुनवाई करेगें । इसी प्रकार विधायक 22 जनवरी को प्रात 10 बजे नागड़दा 11 बजे पौशाल 12 बजे बलाई 1 बजे बिसुकला 2बजे धारवीकला 4 बजे धारवीखुर्द गावो का दौरा कर जन सुनवाई करेगें इसी प्रकार विधायक मानवेन्द्र सिंह को 23 जनवरी को प्रात 10 बजे राणासर 11बजे खुडाणी, 12 बजे खानियानी, 1 बजे गडरारोड़, 2 बजे बाण्डासर,3बजे तामलोर, 4बजे जैसिन्धर गांव एवं 5 बजे जैसिन्धर स्टेशन का दैारा कर जन सुनवाई करेगें । इसी ्रपकार विधायक 24 जनवरी को 12 बजे रोहिड़ी 3 बजे सुन्दरा, 3बजे बीजावाल 4बजे पाबुसरी एवं 5 बजे लाम्बड़ा गावों का दौरा कर जन सुनवाई करेगें । विधायक के दौरे में उपखण्ड के समस्त विभागो के अधिकारीगण साथ रहेगें । विधायक विधानसभा क्षै़त्र शिव के दौरे के बाद विधानसभा गुड़ामालानी,सिवाना,बाड़मेर,चैहटन,पचपदरा,बायतू एंव जैसलमेर के विभिन्न गांवो का दैारा कर आम ग्रामीणा एंव कार्यकतौओ से रूबरू होगें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें