बाड़मेर,8जनवरी।।राजस्थानमें पहली बार 9 जनवरी को मनाया जायेगा बलिदान दिवस।
प्रथम स्वंत्रता संग्राम 1857 के अमर शहीद महा बलिदानी राजा नाहर सिंह का 160 वा बलिदान दिवस और किसान मसीहा चौ छोटूराम का निर्वाण दिवस मनाया जायेगा।इस अवसर पर 9 जनवरी को जाट चेरिटेबल ट्रस्ट के सभागार में सांय 4 बजे व्याखान व स्मृति सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे गणमान्य बुद्धिजीवियों ,समाज के युवा एवं वरिष्ठ ,सभी संस्थानों,संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है,ज्ञात रहे कि भारत के इतिहास में राजा नाहर सिंह ही प्रथम ऐसे राजा थे जिनको अंग्रेजों ने सरेआम लालकिले के सामने चांदनी चौक पर फांसी दी थी,और कहा था कि हकूमत के खिलाफ बगावत करने पर आपके राजा को तो फांसी टांग दिया है आप लोग ऐसा करोगे तो यही हश्र होगा।वीर नाहर के अंतिम बोल थेकि मेरे जाने के बाद आजादी की इस लौ को बुझने मत देना। स्मृति
कार्यक्रम में राष्ट्रीय जाट रत्न पत्रिका के सम्पादक व राष्ट्रीय जाट इतिहास साहित्य शोध संस्थान के संयोजक जसबीर सिंह मलिक व सम्पादक राजबीर राज्याण जाट महान पुस्तक महांपुरुषों के जीवन चरित्र पर व्याख्यान दे कर सम्बोधित करेंगे।
अपने महा पुरुषों को पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए सभी छात्र व महिला संगठन भी पधार रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें