सोमवार, 8 जनवरी 2018

ये बाबा पुत्र प्राप्ति व गृह क्लेश से मुक्ति के नाम पर प्रोपर्टी व नकदी ठगता था

ये बाबा पुत्र प्राप्ति व गृह क्लेश से मुक्ति के नाम पर प्रोपर्टी व नकदी ठगता था

ये बाबा पुत्र प्राप्ति व गृह क्लेश से मुक्ति के नाम पर प्रोपर्टी व नकदी ठगता था
राजस्थान पुलिस ने एक ऐसे कथित बाबा को गिरफ्तार किया है जो पुत्र प्राप्ति एवं गृह क्लेश से मुक्ति के लिए अनुष्ठान के नाम पर लोगों की प्रोपर्टी एवं नकदी ठगने का काम करता था । विजय जग्गा नाम के इस कथित बाबा को पुलिस ने मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में केलासर से गिरफ्तार किया है । विजय जग्गा केलासर में भेष बदलकर गृहस्थ जीवन जी रहा था ।

आरोपी विजय जग्गा पर राजस्थान में चुरू जिले से 20 लाख ,कोट से 7 साल, झुंझुंनू से 9 लाख रूपए की ठगी को लेकर मुकदमें दर्ज है । इसके अतिरिक्त सीकर और बांरा जिलों में भी ठगी का आरोप है । विजय जग्गी अनुष्ठान के बहाने पुत्र प्राप्ति,गृह क्लेश एवं गृहों की शांति का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था ।


वह पहले सम्बन्धित परिवार में अपना विश्वास जमाता और फिर जमीन अथवा फ्लैट खरीदने में मदद मांगता,लोगों से रूपए लेता था ।विजय जग्गी की ठगी के शिकार चुरू शहर निवासी पवन सोनी ने कोतवाली पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि कथित बाबा ने फ्लैट के नाम पर उससे 20 लाख की ठगी की है । इसी तरह कोटा और अन्य जिलों में भी विजय जग्गी के खिलाफ मामले दर्ज हुए ।









पुलिस ने विजय जग्गी के फोटो और बैंक खाते के आधार पर उसकी लोकेशन पता की,फिर मध्यप्रदेश पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस जांच अधिकारी तनसुख राम ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद कुछ और खुलासे हो सकते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें