सोमवार, 8 जनवरी 2018

जैसलमेर के 645 अभाव ग्रस्त गांवों में 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार

 जैसलमेर के 645 अभाव ग्रस्त गांवों
 में 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार


जैसलमेर, 8 जनवरी। जिले में 645 अभाव ग्रस्त गांवों में वर्ष 2017-18 के दौरान 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत उपलब्ध कराया जाएगा।
जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि जिले में आपदा प्रबन्धन सहायता विभाग द्वारा जिले के 4 तहसील के 645 अभाव ग्रस्त घोषित गांवों में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अब 150 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। जिले में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अभाव ग्रस्त 645 गांवों में वर्ष 2017-18 के दौरान 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत उपलब्ध कराने की अनुमति प्रदान की गई है।
-----000-----
मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पर दर्ज प्रकरणों के संबंध मंे समीक्षा बैठक कल
जैसलमेर, 8 जनवरी। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में सेन्टर फाॅर गुड गर्वनेस के सदस्य सचिव राकेष वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार, 10 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।
जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने संबंधित जिला अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे पोर्टल में लम्बित प्रकरणों का नियमानुसार निस्तारण कराते हुए वे इस बैठक में आवष्यक रिकार्ड सहित समय पर उपस्थित होवें।
-----000-----
तम्बाकू नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान के संबंध में कार्यषाला आज
जैसलमेर, 8 जनवरी। चिकित्सा विभाग द्वारा तम्बाकू नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान(01 जनवरी 2018 से 31 मार्च 2018) तक चलाये जाने के लिए 09 जनवरी, मंगलवार को प्रातः 11ः00 बजे मीडिया कार्यषाला तथा प्रेस काॅन्फ्रेस का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य भवन सभागार, डेडानसर रोड़ पर रखी गयी हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एन0आर0 नायक ने यह जानकारी दी।
-----000-----
पंजीकृत मदरसों के सदर/सचिव की एक दिवसीय बैठक जिला कार्यालय में
जैसलमेर, 8 जनवरी। सचिव महोदय, राजस्थान मदरसा बोर्ड जयपुर के आदेशानुसार पंजीकृत मदरसों में नामांकन, परीक्षा परिणाम, पानी, बिजली, पोषाहार, पाठय पुस्तक आदि सुविधाओं के लिए एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है। सम्बन्धित सदर/सचिव अपने साथ मदरसा नामांकन, परीक्षा परिणाम, शिक्षा सहयोगी की मांग, पोषाहार एवं अन्य आवश्यकता के लिए मदरसा की मांग पत्र के साथ समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होवें।
      जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चन्द्रमोहन केवलिया ने बताया कि सदर/सचिव को मदरसें में किसी भी प्रकार मदरसें से सम्बन्धित मांग, बैक डायरी की छायाप्रति , मदरसे का स्थाई/अस्थाई रजिस्टर, जिला कार्यालय से प्राप्त सामग्री की सूची एवं अन्य आवश्यकता के लिए बैठक का आयोजन हो रहा है। आप सभी सदर/सचिव मदरसों की मोहरे,लेटर पेड, फोटो के साथ 17 जनवरी को जिला कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निजात पा सकते है।
----- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें