सोमवार, 8 जनवरी 2018

बाड़मेर कांग्रेस ने किया बूथ स्तरीय जनसंपर्क

बाड़मेर कांग्रेस ने किया बूथ स्तरीय जनसंपर्क 

कांग्रेस कमेटी बायतु की ओर से बूथ स्तरीय जनसंपर्क अभियान के तहत पहले दिन के अवसर पर अकदड़ा एवं खोथो की ढाणी पंचायत में मीटिंग आयोजित की गई| जिसमें ग्राम पंचायत के प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं का मनोनयन किया गया| इस दौरान पूर्व प्रधान सिमरथाराम चौधरी, खेताराम कॉमरेड, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जसाराम धतरवाल, NDKD सरपंच डूंगराराम जी काकड़, लक्ष्मण सिंह गोदारा ने मीटिंग को संबोधित किया तथा उन्होंने लोगों को बताया कि भाजपा द्वारा चार साल में सिर्फ लोगों को भ्रमित करने का काम किया है और लोगों सिर्फ लाइनों में खड़ा किया| दोनों पंचायतों में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया| राज्य उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस खेताराम चौधरी ने सरकार के प्रति गंभीर नाराजगी प्रकट की| चौधरी ने राज्य व केंद्र सरकार के प्रति किसानों, मजदूरों एवं युवाओं को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए समस्याएं बताई कि पूर्ववर्ती सरकार की अधिकतर जनहित योजनाएं बंद कर दी गई या उनके नाम बदलकर बजट को जानबूझ कर दबाए बैठी है| गांव में पानी, रोजगार, अकाल की समस्या भयंकर है लेकिन सरकार कुंडली मार बैठी है| आईटी सेल संयोजक मनीष गोदारा ने बताया कि दिनांक 9 जनवरी को 12:00 बजे लुनाड़ा, 1:00 बजे बाटाडू एवं 2:00 बजे सिंगोडिया ग्राम पंचायतों में बूथ लेवल की मीटिंग रखी गई है| जिसमें कांग्रेस कमेटी ने आव्हान करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक कांग्रेस के कार्यकर्ता भाग ले| इस मीटिंग के दौरान अकदड़ा सरपंच हिमथाराम जी हुड्डा, पंचायत समिति सदस्य मेहरा राम जी गोदारा, खोथो की ढाणी के सरपंच चेतन राम भादू, बाला राम जाखड़, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेंद्र कड़वासरा, उपाध्यक्ष राजेश पोटलिया, मनीष चौधरी, पहलाद राम धतरवाल, मनीष गोदारा, दिनेश सऊ, जगमाल सियाग, गिरधारी लाल चौधरी, मदन गोपाल बेनीवाल, जसराज धतरवाल, गिरधारीलाल मुढण, एनएसयुआई ब्लॉक अध्यक्ष शेर सिंह बेनीवाल, सांवलाराम तरड़ आदि मौजूद रहे|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें