सेंसर बोर्ड से मंजूरी के बावजूद राजस्थान में रिलीज नहीं होगी 'पद्मावत'
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का नाम बदलकर पद्मावत कर रिलीज करने की घोषणा के बीच राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने सोमवार को स्पष्ट किया कि राज्य में फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा। फिल्म सेंसर बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद भी सिनेमेटोग्राफी एक्ट की धाराओं के तहत सरकार कार्रवाई करेगी।
कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर विवादित अंश हटाने का आग्रह किया था। प्रदेश के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने भी सोमवार को कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं की जाएगी। वहीं फिल्म का शुरू से ही विरोध कर रही करणी सेना सहित अन्य संगठनों ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि 25 जनवरी और नौ फरवरी ही क्या किसी भी दिन फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।
करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फिल्म को किसी भी दिन रिलीज नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म का प्रदर्शन न होने देने पर करणी सेना अडिग है। 27 जनवरी को चित्तौड़गढ़ किले में सर्व समाज का सम्मेलन बुलाया है। इसमें भविष्य के आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने भी कहा कि रानी पद्मनी और राजस्थान की प्राचीन संस्कृति के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचने दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें