सोमवार, 8 जनवरी 2018

अजमेर जिलेभर में दीपदान से स्वीप गतिविधियों का आगाज भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र, मतदान हमारी ताकत

अजमेर जिलेभर में दीपदान से स्वीप गतिविधियों का आगाज

भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र, मतदान हमारी ताकत

                  अजमेर, 8 जनवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हमारे युवा और मतदान हमारी सबसे बड़ी ताकत है। सभी जिम्मेदार नागरिक लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डालकर अपनी भागीदारी निभाएं।
    अजमेर संसदीय उपचुनाव में मतदाताओं को अधिकतम मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियां आज जिलेभर में दीपदान के साथ शुरू कर दी गई। आगामी 29 जनवरी को मतदान के दिन तक रोजाना विभिन्न क्षेत्रों में आमजन को जागरूक करने संबंधी गतिविधियां चलती रहेंगी।
    स्वीप का जिला स्तरीय कार्यक्रम आज शाम बजरंगगढ़ चौराहे पर दीपदान के साथ प्रारम्भ हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं आमजन ने दीपदान कर अधिक से अधिक मतदान का संकल्प लिया। इस अवसर पर सैल्फी विद एपिक प्रतियोगिता का भी शुभारम्भ हुआ।
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सबसे बड़ी शक्ति है। अजमेर संसदीय क्षेत्र का प्रत्येक मतदाता आगामी 29 जनवरी को मतदान कर महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर नगर निगम के सीईओ श्री हिमांशु गुप्ता, जिला परिषद के सीईओ श्री अरूण गर्ग, नगर निगम की उपायुक्त सुश्री ज्योति ककवानी सहित अधिकारी, युवा एवं आमजन उपस्थित थे।
    स्वीप के प्रभारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग एवं सहायक प्रभारी अधिकारी सुश्री ज्योति ककवानी ने मतदान दिवस तक आयोजित की जाने वाली स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस के पूर्व तक पूरे जिले के कॉलेजों में नुक्कड़ नाटक, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं मतदान शपथ का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 10 जनवरी को सूचना केन्द्र में व्यापारियों के साथ चुनाव जागरूकता बैठक, 13 जनवरी को माण्डना क्रिएशन, 15 से 21 जनवरी तक ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रचार-प्रसार, 18 जनवरी को पुष्कर में कैमल वॉक, 22 जनवरी को शहरवासियों द्वारा मतदान शपथ व राष्ट्रगान, 25 जनवरी को आनासागर झील के चारो ओर मानव श्रृंखला बनाकर अधिक से अधिक मतदान का आह्वान किया जाएगा।
प्रोप के माध्यम से होगा ईवीएम एवं वीवीपेट का डेमो
    जिले में विभिन्न स्थानों पर नागरिकों को ईवीएम तथा वीवीपेट मशीन का डेमो के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। इसके लिए प्रोप एवं कैनोपी का उपयोग लिया जाएगा। प्रोप के साथ सैल्फी लेने का भी सुअवसर प्राप्त होगा।



अजमेर संसदीय उप चुनाव

दो निर्दलीय अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नामांकन

         अजमेर, 8 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अजमेर संसदीय उप चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के तहत आज दो निर्दलीय अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।

    जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री गौरव गोयल ने बताया कि आज लाडपुरा की श्रीमती रंजीता ने अखिल भारतीय आमजन पार्टी एवं भूणाबाय के श्री केसर सिंह रावत ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पूर्व शनिवार को पावर हाउस की बस्ती पुष्कर के रहने वाले श्री कृषण कुमार दाधीच एवं तेजाजी मन्दिर के पास तबीजी के रहने वाले श्री मुकेश गैना ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि बुधवार 10 जनवरी रहेगी।



विश्व मतदाता दिवस 25 जनवरी को

24 जनवरी को प्रदर्शनी एवं रैली का आयोजन

         अजमेर, 8 जनवरी। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा आगामी 25 जनवरी को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों पर मतदाता दिवस मनाया जाएगा। आयोजन के तहत 24 जनवरी को सूचना केन्द्र में फोटो प्रदर्शनी एवं रैली का आयोजन होगा।

    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि मतदाता दिवस पर मतदान केन्द्रों पर नए मतदाताओं का स्वागत किया जाएगा। साथ ही नए मतदाताओं को फोटो पहचान पत्रों का भी बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा वितरण किया जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे अपने मतदान केन्द्र पर 25 जनवरी 2018 को प्रातः 10 बजे अवश्य पहुंचे।

    उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को आनासागर के चारो और मानव श्रृंखला बनाकर अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही विभिन्न श्रेणियों में आयोजित प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित होगा।

    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोयल 24 जनवरी को सूचना केन्द्र में फोटो प्रदर्शनी एवं रैली का भी शुभारम्भ करेंगे।

लोकसभा उपचुनाव-2018
कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष की स्थापना
    अजमेर, 8 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने अजमेर लोकसभा उपचुनाव से संबंधित गतिविधियों के सफल संचालन के लिए कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है। यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष का फोन नम्बर 0145-2620152  है।
    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि लोकसभा उप चुनाव- 2018 को अजमेर जिले में सुचारू रूप से सम्पादन कराने हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना जिला मुख्यालय अजमेर पर अभय कमाण्ड सेन्टर में की गई है। नियंत्रण कक्ष चुलाव घोषणा की तिथि से अग्रिम आदेश तक 24 घंटे के लिए तीन पारियों में चालू रहेगा। इसके प्रभारी अधिकारी, आबकारी अधिकारी अजमेर होगें।
    जिला निर्वाचन नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0145-2620152 हैं तथा नियंत्रण कक्ष में निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों की सूचना इस नियंत्रण कक्ष में रखी जाएगी तथा इस संबंध में आने वाली सभी कठिनाईयों का निवारण प्रभारी अधिकारी (आबकारी अधिकारी, कार्यालय आबकारी अधिकारी अजमेर) एवं सहायक प्रभारी अधिकारी (सी.डी.पी.ओ. महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रीनगर) तत्परता से करेंगे।


    गणतंत्र दिवस समारोह

 सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

         अजमेर, 8 जनवरी। जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में पूर्व संध्या 25 जनवरी को सांय 6.30 बजे विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट/कर्मचारी लगाए गए है।
     अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चौहान ने बताया कि कार्यक्रम के लिए सहायक कलक्टर मुख्यालय सुश्री टीना डाबी, कौषालय के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय श्री महेन्द्र कुमार सेठी, कनिष्ठ लिपिक घनश्याम नेपालपुरी एवं सहायक कर्मचारी बाराबफात को लगाया गया है।

प्रभारी अधिकारी अपने जिम्मे का काम समयबद्धता से करें - जिला निर्वाचन अधिकारी

                  अजमेर, 8 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने निर्वाचन से जुड़े विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने जिम्मे का कार्य समयबद्धता के साथ पूर्ण करें।

    जिला निर्वाचन अधिकारी सोमवार सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रभारी अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी पूर्ण सतर्कता से कार्य करें। उन्होंने मतदान एवं मतदान दलों के गठन, स्वीप गतिविधियों, रूट चार्ट, वाहन व्यवस्था, आचार संहिता, विडीयोग्राफी, प्रशिक्षण कार्य, लेखा संबंधी कार्य, पर्यवेक्षक एवं मीडिया प्रकोष्ठ से संबंधित कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

    बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चंद शर्मा सहित समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

   

निर्वाचन में लगे कार्मिकों को तत्काल कार्यमुक्त करें - उपजिला निर्वाचन अधिकारी

                  अजमेर, 8 जनवरी। उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चंद शर्मा ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे निर्वाचन कार्य में उनके विभाग के जिन कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गई है, उन्हें तत्काल कार्यमुक्त कर निर्वाचन विभाग में उपस्थि्ाित देने हेतु पाबंद करें।
    उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिन कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गई है। वे यदि अपनी ड्यूटी पर निर्वाचन कार्य के लिए उपस्थित नहीं होते है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें