बाड़मेर तो प्रधानमंत्री 16 जनवरी को बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा करेंगे ?
बालोतरा। कई वर्षो से बालोतरा को जिला बनाने की मांग जल्द ही पूरी हो सकती है। हाल ही में मुख्यमंत्री की ओर से पांच नए जिलों के प्रस्ताव को मंजूरी के बाद अब बालोतरा उन संभावितों की सूची में सबसे आगे है जिन्हें जिला बनाया जा सकता है।मौका हे रिफायारी के शिलान्यास का ,जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ,राज्य की मुखिया राजनितिक लाभ के लिए नरेंद्र मोदी से बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा का दांव खेल सकती हैं
जिला बनते ही यहां की तस्वीर भी बदलने वाली है। अब तक खारे पानी, रेल्वे विस्तार, सड़कों और विकास के विभिन्न पहलूओं से अछूता रहा यह क्षेत्र राजस्थान की गोल्डन सिटी बन सकता है। यहां से करीब 12 किलोमीटर दूर पर ही स्थित पचपदरा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी की नींव रखने 16 जनवरी को आ रहे हैं।भले ही अब तक बालोतरा के पास जिला बनने की कोई ठोस वजह नहीं रही हो लेकिन अब रिफाइनरी यहां लगेगी तो इससे बड़ा और कारण क्या हो सकता है। यहां के नेता पिछले लम्बे समय से बालोतरा को जिला बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन यहां की धरती ने खुद अपना नसीब लिख दिया है।
रिफाइनरी लगने के बाद बालोतरा को जल्द ही जिला घोषित किए जाने की कवायद शुरू हो जाएगी। इसके बाद सभी प्रमुख जिला स्तरीय सरकारी केन्द्र भी यहां खुलने लगेंगे। शहर के विकास को गति मिलेगी। लेकिन कहीं न कहीं गतिविधियों का केन्द्र पचपदरा में ही रहेगा।पचपदरा में बीएस मानक के स्टेंडर्ड-6 पर 43 हजार करोड़ की लागत से रिफाइनरी लग रही है। इसके साथ ही यहां करीब 600 छोट-बड़े आद्योगिक केन्द्र भी स्थापित होंगे। रिफाइनरी के चलते हवाई पट्टी, रेल्वे विस्तार, सड़कों का निर्माण, होटल इंडस्ट्री समेत विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।
बालोतरा। कई वर्षो से बालोतरा को जिला बनाने की मांग जल्द ही पूरी हो सकती है। हाल ही में मुख्यमंत्री की ओर से पांच नए जिलों के प्रस्ताव को मंजूरी के बाद अब बालोतरा उन संभावितों की सूची में सबसे आगे है जिन्हें जिला बनाया जा सकता है।मौका हे रिफायारी के शिलान्यास का ,जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ,राज्य की मुखिया राजनितिक लाभ के लिए नरेंद्र मोदी से बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा का दांव खेल सकती हैं
जिला बनते ही यहां की तस्वीर भी बदलने वाली है। अब तक खारे पानी, रेल्वे विस्तार, सड़कों और विकास के विभिन्न पहलूओं से अछूता रहा यह क्षेत्र राजस्थान की गोल्डन सिटी बन सकता है। यहां से करीब 12 किलोमीटर दूर पर ही स्थित पचपदरा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी की नींव रखने 16 जनवरी को आ रहे हैं।भले ही अब तक बालोतरा के पास जिला बनने की कोई ठोस वजह नहीं रही हो लेकिन अब रिफाइनरी यहां लगेगी तो इससे बड़ा और कारण क्या हो सकता है। यहां के नेता पिछले लम्बे समय से बालोतरा को जिला बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन यहां की धरती ने खुद अपना नसीब लिख दिया है।
रिफाइनरी लगने के बाद बालोतरा को जल्द ही जिला घोषित किए जाने की कवायद शुरू हो जाएगी। इसके बाद सभी प्रमुख जिला स्तरीय सरकारी केन्द्र भी यहां खुलने लगेंगे। शहर के विकास को गति मिलेगी। लेकिन कहीं न कहीं गतिविधियों का केन्द्र पचपदरा में ही रहेगा।पचपदरा में बीएस मानक के स्टेंडर्ड-6 पर 43 हजार करोड़ की लागत से रिफाइनरी लग रही है। इसके साथ ही यहां करीब 600 छोट-बड़े आद्योगिक केन्द्र भी स्थापित होंगे। रिफाइनरी के चलते हवाई पट्टी, रेल्वे विस्तार, सड़कों का निर्माण, होटल इंडस्ट्री समेत विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें