सोमवार, 8 जनवरी 2018

सांचोर युवाओं में बढ रही नशा प्रवृति के रोकथाम को लेकर सांसद पटेल से मिले युवा

सांचोर युवाओं में बढ रही नशा प्रवृति के रोकथाम को लेकर सांसद पटेल से मिले युवा 


सांचैर 08 जनवरी, 2018 सोमवार।
युवाओं में बढ रही नषा (ड्रग्स) प्रवृति को लेकर सिरोही जिले के युवाओं ने सांसद देवजी पटेल से मुलाकात कर नशा प्रवृति के रोकथाम हेतु  प्रशासनिक स्तर पर शिविर लगाने एवं अवैध ब्रिकी पर कार्यवाही करवाने की मांग कि। 
युवाओं ने मुलाकात के द्वौरान सांसद देवजी पटेल को बताया कि वर्तमान में जिले के युवाओं में नशे  की प्रवृति दिनों-दिन बढ रही हैं आज कल एक तरफ तो हम  शिक्षित  भविष्य की कल्पना कर रहे हैं लेकिन दूसरी ओर व्यस्क युवाओं में शराब, सिगरेट, गुटखा, स्मैक आदि का भरपुर सेवन हो रहा है यहाॅ तक कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवा भी इससे अछूते नहीं है। जिले में प्रशासन द्वारा जिला स्तर पर ऐसे जागरूता शिविर नहीं चलाये जा रहे जिसके कारण पिछले एक साल में नषे के कारण कई दुर्घटना में कई जनो ने जाने गवाई है।   जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर नशा प्रवृति कि रोकथाम के लिए जागरूता शिविरों का आयोजन करवाया जायें 
 जिस पर सांसद पटेल ने युवाओं को आशवस्त करते हुए कहा कि नशा प्रवृति पर रोक के लिए गुटका निर्माण पर रोक लगाने के लिए सरकार से मांग कि गई हैं तथा  क्षैत्र में स्मैक पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिले में अतिरिक्त पूलिस चैकिया लगाकर रोकथाम के प्रयास किये जा रहे हैं। 
सांसद पटेल ने बताया कि  युवा देश का भविष्य है जिसके लिए युवाओं का स्वयं ऐसी प्रवृतियों से दूर रहना चाहिए एवं अपने आस-पास एवं मित्रों को भी  बूरी आदतो से दूर रहने के लिए जागरूक करना चाहिए। तथा सोशल मिडिया के माध्यम से नशे के कारण हो रही बिमारीयों के बारे प्रसार-प्रचार किया जाये। 
 इसी तरह सिरोही के युवाओं द्वारा स्वछता का संदेष व नशे से होने वाली हानियां के संबंध बनाई गई फिल्म सांसद पटले को दिखाई  जिसे देखकर सांसद पटेल ने धन्यवाद ज्ञापित करतेे हुए इसी प्रकार क्षैत्र में युवाओं को जागृत करने हेतु आग्रह किया । 
इस अवसर पर सुरेश  देवासी अध्यक्ष छात्र संघ सिरोही, नारणाराम चैधरी पूर्व अध्यक्ष छा़त्र संघ, गोपाल माली पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ, अनिल प्रजापत, जितेन्द्र प्रजापत, जितेन्द्र चैधरी रेवदर, बलवंत देवासी, सांवलाराम, दिलीप सुथार, भावेष खत्री, तोषिभ खान, सुरेश  घाची, मनीष प्रजापत,  लाधुराम विशनोई , हनि खत्री, शैतान सैन, निषान्त, अवधेश  आढा, सहित कई युवा उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें