सोमवार, 8 जनवरी 2018

सांचोर युवाओं में बढ रही नशा प्रवृति के रोकथाम को लेकर सांसद पटेल से मिले युवा

सांचोर युवाओं में बढ रही नशा प्रवृति के रोकथाम को लेकर सांसद पटेल से मिले युवा 


सांचैर 08 जनवरी, 2018 सोमवार।
युवाओं में बढ रही नषा (ड्रग्स) प्रवृति को लेकर सिरोही जिले के युवाओं ने सांसद देवजी पटेल से मुलाकात कर नशा प्रवृति के रोकथाम हेतु  प्रशासनिक स्तर पर शिविर लगाने एवं अवैध ब्रिकी पर कार्यवाही करवाने की मांग कि। 
युवाओं ने मुलाकात के द्वौरान सांसद देवजी पटेल को बताया कि वर्तमान में जिले के युवाओं में नशे  की प्रवृति दिनों-दिन बढ रही हैं आज कल एक तरफ तो हम  शिक्षित  भविष्य की कल्पना कर रहे हैं लेकिन दूसरी ओर व्यस्क युवाओं में शराब, सिगरेट, गुटखा, स्मैक आदि का भरपुर सेवन हो रहा है यहाॅ तक कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवा भी इससे अछूते नहीं है। जिले में प्रशासन द्वारा जिला स्तर पर ऐसे जागरूता शिविर नहीं चलाये जा रहे जिसके कारण पिछले एक साल में नषे के कारण कई दुर्घटना में कई जनो ने जाने गवाई है।   जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर नशा प्रवृति कि रोकथाम के लिए जागरूता शिविरों का आयोजन करवाया जायें 
 जिस पर सांसद पटेल ने युवाओं को आशवस्त करते हुए कहा कि नशा प्रवृति पर रोक के लिए गुटका निर्माण पर रोक लगाने के लिए सरकार से मांग कि गई हैं तथा  क्षैत्र में स्मैक पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिले में अतिरिक्त पूलिस चैकिया लगाकर रोकथाम के प्रयास किये जा रहे हैं। 
सांसद पटेल ने बताया कि  युवा देश का भविष्य है जिसके लिए युवाओं का स्वयं ऐसी प्रवृतियों से दूर रहना चाहिए एवं अपने आस-पास एवं मित्रों को भी  बूरी आदतो से दूर रहने के लिए जागरूक करना चाहिए। तथा सोशल मिडिया के माध्यम से नशे के कारण हो रही बिमारीयों के बारे प्रसार-प्रचार किया जाये। 
 इसी तरह सिरोही के युवाओं द्वारा स्वछता का संदेष व नशे से होने वाली हानियां के संबंध बनाई गई फिल्म सांसद पटले को दिखाई  जिसे देखकर सांसद पटेल ने धन्यवाद ज्ञापित करतेे हुए इसी प्रकार क्षैत्र में युवाओं को जागृत करने हेतु आग्रह किया । 
इस अवसर पर सुरेश  देवासी अध्यक्ष छात्र संघ सिरोही, नारणाराम चैधरी पूर्व अध्यक्ष छा़त्र संघ, गोपाल माली पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ, अनिल प्रजापत, जितेन्द्र प्रजापत, जितेन्द्र चैधरी रेवदर, बलवंत देवासी, सांवलाराम, दिलीप सुथार, भावेष खत्री, तोषिभ खान, सुरेश  घाची, मनीष प्रजापत,  लाधुराम विशनोई , हनि खत्री, शैतान सैन, निषान्त, अवधेश  आढा, सहित कई युवा उपस्थित रहे। 

बाड़मेर,8जनवरी।।राजस्थानमें पहली बार 9 जनवरी को मनाया जायेगा बलिदान दिवस।



बाड़मेर,8जनवरी।।राजस्थानमें पहली बार 9 जनवरी को मनाया जायेगा बलिदान दिवस।
प्रथम स्वंत्रता संग्राम 1857 के अमर शहीद महा बलिदानी राजा नाहर सिंह का 160 वा बलिदान दिवस और किसान मसीहा चौ छोटूराम का निर्वाण दिवस मनाया जायेगा।इस अवसर पर 9 जनवरी को जाट चेरिटेबल ट्रस्ट के सभागार में सांय 4 बजे व्याखान व स्मृति सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे गणमान्य बुद्धिजीवियों ,समाज के युवा एवं वरिष्ठ ,सभी संस्थानों,संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है,ज्ञात रहे कि भारत के इतिहास में राजा नाहर सिंह ही प्रथम ऐसे राजा थे जिनको अंग्रेजों ने सरेआम लालकिले के सामने चांदनी चौक पर फांसी दी थी,और कहा था कि हकूमत के खिलाफ बगावत करने पर आपके राजा को तो फांसी टांग दिया है आप लोग ऐसा करोगे तो यही हश्र होगा।वीर नाहर के अंतिम बोल थेकि मेरे जाने के बाद आजादी की इस लौ को बुझने मत देना। स्मृति

कार्यक्रम में राष्ट्रीय जाट रत्न पत्रिका के सम्पादक व राष्ट्रीय जाट इतिहास साहित्य शोध संस्थान के संयोजक जसबीर सिंह मलिक व सम्पादक राजबीर राज्याण जाट महान पुस्तक महांपुरुषों के जीवन चरित्र पर व्याख्यान दे कर सम्बोधित करेंगे।

अपने महा पुरुषों को पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए सभी छात्र व महिला संगठन भी पधार रहे हैं।

बाड़मेर कांग्रेस ने किया बूथ स्तरीय जनसंपर्क

बाड़मेर कांग्रेस ने किया बूथ स्तरीय जनसंपर्क 

कांग्रेस कमेटी बायतु की ओर से बूथ स्तरीय जनसंपर्क अभियान के तहत पहले दिन के अवसर पर अकदड़ा एवं खोथो की ढाणी पंचायत में मीटिंग आयोजित की गई| जिसमें ग्राम पंचायत के प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं का मनोनयन किया गया| इस दौरान पूर्व प्रधान सिमरथाराम चौधरी, खेताराम कॉमरेड, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जसाराम धतरवाल, NDKD सरपंच डूंगराराम जी काकड़, लक्ष्मण सिंह गोदारा ने मीटिंग को संबोधित किया तथा उन्होंने लोगों को बताया कि भाजपा द्वारा चार साल में सिर्फ लोगों को भ्रमित करने का काम किया है और लोगों सिर्फ लाइनों में खड़ा किया| दोनों पंचायतों में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया| राज्य उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस खेताराम चौधरी ने सरकार के प्रति गंभीर नाराजगी प्रकट की| चौधरी ने राज्य व केंद्र सरकार के प्रति किसानों, मजदूरों एवं युवाओं को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए समस्याएं बताई कि पूर्ववर्ती सरकार की अधिकतर जनहित योजनाएं बंद कर दी गई या उनके नाम बदलकर बजट को जानबूझ कर दबाए बैठी है| गांव में पानी, रोजगार, अकाल की समस्या भयंकर है लेकिन सरकार कुंडली मार बैठी है| आईटी सेल संयोजक मनीष गोदारा ने बताया कि दिनांक 9 जनवरी को 12:00 बजे लुनाड़ा, 1:00 बजे बाटाडू एवं 2:00 बजे सिंगोडिया ग्राम पंचायतों में बूथ लेवल की मीटिंग रखी गई है| जिसमें कांग्रेस कमेटी ने आव्हान करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक कांग्रेस के कार्यकर्ता भाग ले| इस मीटिंग के दौरान अकदड़ा सरपंच हिमथाराम जी हुड्डा, पंचायत समिति सदस्य मेहरा राम जी गोदारा, खोथो की ढाणी के सरपंच चेतन राम भादू, बाला राम जाखड़, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेंद्र कड़वासरा, उपाध्यक्ष राजेश पोटलिया, मनीष चौधरी, पहलाद राम धतरवाल, मनीष गोदारा, दिनेश सऊ, जगमाल सियाग, गिरधारी लाल चौधरी, मदन गोपाल बेनीवाल, जसराज धतरवाल, गिरधारीलाल मुढण, एनएसयुआई ब्लॉक अध्यक्ष शेर सिंह बेनीवाल, सांवलाराम तरड़ आदि मौजूद रहे|

*बाड़मेर कारेली नाड़ी को मूलस्वरूप प्रदान कर जनता का दिल जीत लिया कलेक्टर और आयुक्त ने।।लोगो को सराहना करनी चाहिए*

*बाड़मेर कारेली नाड़ी को मूलस्वरूप प्रदान कर जनता का दिल जीत लिया कलेक्टर और आयुक्त ने।।लोगो को सराहना करनी चाहिए*

*बाड़मेर दो दशकों से अपना वजूद खोज रही कारेली नाड़ी आखिर कर जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते और आयुक्त डॉ गुंजन सोनी भामाशाह नवल किशोर गोदारा के दृढ़ निश्चय अपने मूल स्वरूप में आ गई।ऐतिहासिक और सांस्कृतिक तालाब की गरिमा लौटा कर जिला प्रशासन ने नेक काम कर कारेली नाड़ी के प्रति आस्था रखने वाले आसपास के पन्द्र गांवो के लोगो का दिल जीत लिया।अफसोस है कि जिस पार्षद के क्षेत्र में इतना बड़ा कार्य हुआ उनके मुंह से धन्यवाद नही निकला।।लोगो को इस तारीफ योग्य कार्य की जमकर सराहना करनी चाहिए।बारह वर्षों से गंदगी का दंश भोग रही कारेली नाड़ी आखिर मुक्कत हुई।।इस नाड़ी से लोगो की न केवल आस्था जुड़ी बल्कि आत्मा भी जुड़ी है।स्वछता अभियान की बात करे तो कारेली नाड़ी स्वछ अभियं अब तक का सबसे बड़ा अभियान है।साफ सफाई के साथ ही आयुक्त द्वारा कारेली नाड़ी की मोनिटरिंग के लिए सी सी टी वी कैमरे लगाए जा रहे है ताकि कोई गंदगी वापस करने की हिमाकत न करे।ये आयुक्त का साहस ही कहा जायेगा कि नाड़ी की जद में अतिक्रमण कर फर्जी पट्टे लेने वालों को तवज्जो नही दी।।आयुक्त को चाहिए नाड़ी की जद में अवैध अतिक्रमण और निर्माण करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें।।स्वच्छता का मतलब स्वच्छ ही होना चाहिए। इस महायज्ञ में जिन लोगो ने अपनी आहुति दी विओ निसंदेह बधाई के पात्र है।।मारुडी, जसाई, आटी, गदान के लोगो के लिए कारेली की सफाई द्विस्वप्न जैसी है ।बहरहाल कारेली के सौन्दर्यकरण को लेकर ठोस योजना बनाने की भी आवश्यकत है साथ ही कारेली के सामने बने आश्रय स्थल को भी पुनः विधिवत आरम्भ किया जाए।।पुनः एक बार जल प्रशासन ,नगर परिषद और भामाशाहों का अभिनंदन।।*  *बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

रविवार, 7 जनवरी 2018

चूरू ठगी का आरोपी पुलिस गिरफ्त में



चूरू ठगी का आरोपी पुलिस गिरफ्त में
चूरू न्यायालय श्रीमानसीजेएमसाहब चूरू से एक इस्तगासामुस्तगीसश्रीपवनकुमारसोनीपुत्र सांवरमलसोनीजातिसोनीउम्र 35 साल निवासी वार्ड न 28 चूरू का खिलाफमहाराजउर्फबाबाजीआदि के विरूद्ध इसआषय काप्राप्तहुआकिमुलजिमान ने मुस्तगीस के घरपर धार्मिकअनुष्ठानकरविष्वासमेंलेकरजयपुरमेंस्थित एक 50 लाख रूपयों की कीमतकामकान 20 लाख रूपयोंमेंदिलवानेकाभरोसादिलाकरअलगअलगकिष्तों के रूपमेंकुल 19,48,100 रूपयंेहडपकरलियेमुस्तगीसकोनाहीमकानदिलाया वा रूपयेवापसमांगनेंपरगालीगलौचकिया व अपनाफोनबन्दकरदियाआदिआदिपरमुकदमा न. 214/17 धारा 420,120 बीभादसंपुलिसथानाकोतवाली चूरू मेंदर्जकरतप्तीषश्रीतनसुखरामसउनि के सुपुर्द की गई।सउनि ने दौरानेअनुसन्धानआरोपीमहाराजउर्फबाबाजीकीतलाष की गईतोमहाराजउर्फबाबाजीकीपहचानविजय जगाउर्फमहाराजउर्फबाबाजीपुत्र रामदयालजोषीजातिब्राहम्णउम्र 60 सालनिवासीनईबस्ती, आन्तरी, कैलारसपुलिसथानाकैलारसजिलामुरैना (मध्यप्रदेष) के रूप मेंहोनेपरमुलजिमकीगिरफ्तारीहेतु श्री तनसुखरामसउनि के नेतृत्वमेंश्रीनरेष कुमार कानि 1185, व श्रीपवनकुमारकानि 1420 की टीमगठितकरपुलिस अधीक्षकजिला चूरू श्रीराहुलबारहटके निर्देषनमेंमुलजिमको दिनांक 06.01.2018 को बस स्टेण्डकैलारससेगिरफतारकरआजदिनांक07.01.2018 को न्यायालय में पेष किया गया जिसपरन्यायालय ने उक्तमुलजिमको05 योमपुलिसअभिरक्षा (पी.सी)मेंभिजवाने के आदेषफरमायेंहैं।उक्तअभियुक्तलोगों के घरमेंसुख शान्तिहेतु धार्मिकअनुष्ठानकरविष्वासमेंलेकर धोखाधडीकर रूपये ऐठनेंकाआदिहै।

बाड़मेर लक्ष्मी नगर में हुआ युवा कांग्रेस नेता आज़ाद सिंह स्वागत सम्मान समारोह

बाड़मेर लक्ष्मी नगर में हुआ युवा कांग्रेस नेता आज़ाद सिंह स्वागत सम्मान समारोह
कांग्रेस ने हमेशा गरीबों व पिछड़ों के हितों की बात की है तथा स्वस्थ राजनीति की परम्परा को निभाया है। देश व प्रदेश के सभी वर्गाें के साथ लेकर विकास किया है। और आगे भी करने के लिए कटीबद्ध है। जबकि वर्तमान सरकार ऊंचे वादों के बावजूद विभिन्न मार्चो पर असफल रहीं है। यह बात युवा काग्रेस नेता आजादसिंह राठौड़ ने वार्ड संख्या 34, लक्ष्मी नगर में आयोजित स्वागत समारोह में कही। इसी के साथ मंच पर रावत सिंह जी साँखला, चेतनसिंह मौसेरी, डूंगरसिंह कनोडा, भँवरसिंह जसाई, रूपसिंह झणकली, भवानीसिंह वीदावत, मूलारामजी जाणी, हरसुख जी झणकली, अचल सिंह राठौड़ ,रूप सिंह मास्टर, शिवकरण जी माराज, राउराम जी चैधरी, दलपत सिंह सिसोदिया सवाई सिंह झणकली, शर्मिला चैहान, रेवंत सिंह आदि लोग मंच पर उपस्थित रहें। इस अवसर पर शर्मिला चैहान, रवेन्तसिंह एवं बाबूसिंह ने आज़ादसिंह राठौड़ के नेतृत्व में काग्रेस कीं सदस्यता ग्रहण की। राठौड़ ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस से जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर सवाईसिंह गोगादेव, जयसिंह भाटी, दिनेशसिंह साखला, लक्ष्मणसिंह झणकली, जोगाराम सारण, रामसिंह गोयल, कल्याण सिंह वीदावत, रुघराज गौड़, हितेश सोनी, शंकरसिंह राठौड़ , गोविन्दसिंह सोढा, युवराज राजपुरोहित, कमलेश खारवाल, मोहनसिंह भाटी, अमित माथुर, विक्रमसिंह ईन्दा, लक्ष्मणसिंह, चुतरसिंह वीदावत, रतन सिंह राठौड़ आदि लोग सभा में उपस्थित रहें।

फिल्म लगान फेम अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास का निधन

फिल्म लगान फेम अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास का निधन

फिल्म लगान फेम अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास का निधन
मुंबई। अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास की जयपुर में मृत्यु हो गई है। वो कई सालों से हाई ब्लड प्रेशर और पैरेलिसिस से झूझ रहे थे। जानकारी है कि जयपुर में उन्होंने आखिरी सांसे ली।


आमिर खान स्टारर फिल्म लगान में ईश्वर काका की भूमिका और केतन मेहता की फिल्म सरदार में जिन्नाह की भूमिका निभाने वाली अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास की जयपुर में मृत्य हो गई है। बताया जा रहा है कि, उन्हें कई सालों से हाई ब्लड प्रेशर और पैरालिसिस था जिस कारण वो अस्पातल में भर्ती भी किए गए थे। जानकारी के मुताबिक वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जयपुर में पिछले दो साल से रह रहे थे।

अभिनेता श्री वल्लभ व्यास ने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। साथ ही वे थिएटर भी करते थे और नॉन-हिंदी फिल्मों में भी काम किया। 2008 में उनकी तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद से वो लगातार बीमार चल रहे थे और उन्होंने ब्रेक लिया था।

बाड़मेर हनुमान बेनीवाल की किसान रेल्ली में तीसरे मोर्चे का संकेत

 बाड़मेर  हनुमान बेनीवाल की  किसान रेल्ली में तीसरे मोर्चे का संकेत 
बाड़मेर. प्रदेश में तीसरे मोर्चे की पैरवी कर रहे खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने रविवार को यहां किसान हुंकार रैली में कहा कि राज्य सरकार ने किसान, गरीब व बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं किया है। पूरे प्रदेश में आम आदमी कह रहा है कि यह सरकार तो गई। एेसे में अबकी बार तीसरा मोर्चा सत्ता पर काबिज होगा। राजस्थान में भाजपा व कांग्रेस सरकारों ने बारी-बारी से जनता को लूटा है। किसानों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। मोदी कह रहे थे एक सिर के बदले दस लाएंगे लेकिन अब क्या हुआ?



डॉ. किरोड़ीमल मीणा ने कहा कि किसान हुंकार रैली से केंद्र व राजस्थान की सरकार कांप रही है। नेताओं के फोन आ रहे हैं? स्थिति कितनी दयनीय हो गई है, देखिए आलू सड़क पर है, और किसान का बेटा लालू जेल में है। सरकार को चेताते हुए कहा कि बेरोजगारों को रोजगार व भत्ता दे दो वरना हम सत्ता पर डाका डालने की तैयारी कर रहे हैं। विधायक डा. किरोड़ी मीणा ने कहा कि सरकार ने धन्नासेठों का 52 लाख 80 हजार करोड़ का कर्जा माफ कर दिया। बैंकों ने उनके खाते डूबत में डाल दिए, लेकिन किसानों का कर्जा माफ करना तो दूर की बात है उल्टा सरकार उनकी जमीन कुर्क कर रही है। वक्ताओं ने रिफाइनरी के मामले में भाजपा व कांग्रेस सरकारों को घेरा।



मोदी पर साधा निशाना

बेनीवाल ने कहा कि वोट लेने के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते थे कि न खाहूंगा और खाने दूंगा। लेकिन अब श£ोगन बदल दिया है। अब ऐसा लग रहा है कि न खाहूंगा अगर कोई खाता हुआ दिखा तो उसमें भागीदारी कर लूंगा। उन्होंने अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांगेस व भाजपा की सरकार ने किसानों का शोषण किया है। उन्होंने कहा इस राज में राजतंत्र से बुरे हाल है। उन्होंने कहा कि मोदी बाड़मेर आने पहले बाड़मेर को तेल की रॉयल्टी में हिस्सा देने की घोषणा करें। उन्होंने नर्मदा पानी को बाड़मेर में मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जयपुर-दिल्ली में बैठे नेताओं की नींद उड़ गई है। उन्होंने कहा यहां बैठा कोई आदमी मोदी की रैली में जाता है तो अपने हक की बात करेगें।



रैली में राज्यभर से लोग आए

रैली में संभाग सहित राज्यभर से प्रतिनिधि आए। उन्हें मंच पर बैठाया गया। उत्तरप्रदेश, हरियाणा और दिल्ली से आए वक्ताओं ने भी संबोधित किया। बड़ी में संख्या में जुटी भीड़ के सामने बेनीवाल ने दावा किया कि बीकानेर , शेखावटी और जयपुर में इससे भी बड़ी रैली होगी।




मुस्तैद रही पुलिस, नेट रहा प्रभावित

रैली स्थल पर पुलिस मुस्तैद रही। शहर में भी वाहनों की भीड़ आने से उनको रैली स्थल तक पहुंचाया गया। रैली स्थल पर विभिन्न मोबाइल कंपनियों का नेटवर्क जाम सा रहा। नेट नहीं चलने से लोगों को यहां से तस्वीरें साझा करने और सोशल मीडिया पर लाइव करने का अवसर नहीं मिला।

अजमेर-अलवर उप चुनाव: बीजेपी ने दो, कांग्रेस ने एक लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार का किया एलान

अजमेर-अलवर उप चुनाव: बीजेपी ने दो, कांग्रेस ने एक लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार का किया एलान
Bjp 2 congress announces 1 candidates for by polls in ajmer and alwar

नई दिल्ली/जयपुर: भारतीय जनता पार्टी ने अलवर, अजमेर लोकसभा और मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर 29 जनवरी को होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं, इस बार कांग्रेस ने अजमेर लोकसभा सीट से रघु शर्मा को मैदान में उतारा है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के सचिन पायलट मैदान में थे, लेकिन उन्हें बीजेपी प्रत्याशी से करारी हार झेलनी पड़ी थी.




बीजेपी ने अलवर लोकसभा सीट के लिए श्रम मंत्री जसवंत सिंह यादव को और अजमेर लोकसभा सीट से पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांवरलाल जाट के पुत्र रामस्वरूप लांबा को उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, पार्टी ने भीलवाडा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा सीट के लिए शक्ति सिंह हाडा को चुनाव मैदान में उतारा है.




अजमेर से बीजेपी सांसद सांवरलाल जाट, अलवर से बीजेपी सांसद चांद नाथ और मांडलगढ़ बीजेपी विधायक कीर्ति कुमारी का निधन हो जाने के कारण तीनों सीटों पर उपचुनाव 29 जनवरी को होगा.




अजमेर लोकसभा सीट पर बीजेपी के सांवरलाल जाट ने कांग्रेस के सचिन पायलट को 1 लाख 71 हजार 983 मतों से पराजित किया था. जाट को बाद में केन्द्रीय राज्य मंत्री बनाया गया था. जाट को जयपुर में पिछले साल जुलाई में बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष की उपस्थिति में आयोजित एक बैठक में दिल का दौरा पड़ गया था. नौ अगस्त को उनका निधन हो गया था.




अलवर से लोकसभा सीट पर बीजेपी के महंत चांद नाथ ने कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह को 2 लाख 83 हजार 895 मतों से पराजित किया था. सितम्बर में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था. वहीं अगस्त महीने में मांडलगढ विधायक कीर्ति कुमारी का बीमारी के कारण निधन हो गया था

युवक ने मंगेतर का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, विदेश से वापस आने पर किया था शादी का वादा

युवक ने मंगेतर का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, विदेश से वापस आने पर किया था शादी का वादा

A man made a vulgure video of his fiance in ambedkarnagar.
शादी के नाम पर युवती से नाजयाज संबंध बनाकर उसका अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने, विवाह से मुकरने के मामले में एएसपी के निर्देश पर टांडा कोतवाली में महिला समेत चार लोगों खिलाफ केस दर्ज किया गया।



जलालपुर क्षेत्र की एक युवती की शादी वर्ष 2016 में मोहम्मद नदीम निवासी परतावल बाजार थाना श्याम देवरुआ जिला महाराजगंज के साथ तय हुई थी। मंगनी के समय ही 60 हजार रुपए का सामान आदि लड़की के घर वालों ने दिया था। उस समय तय हुआ था कि नदीम सऊदी अरब जा रहा है। लौटने के बाद शादी होगी।

इस बीच नदीम और युवती से फोन पर बात भी होने लगी। आरोप के मुताबिक नदीम ने उससे संबंध बनाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसकी किसी को जानकारी नहीं थी। इस बीच और दहेज की मांग की जाने लगी। गत 19 दिसंबर को उसने वीडियो सार्वजनिक कर दिया।




मामला एएसपी ओपी सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने पुलिस को मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया। निर्देश के बाद पुलिस ने एक महिला व नदीम समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया है।

यूपी के फिरोजाबाद में बड़ा हादसा, कार-ऑटो पर पलटा ट्रक, 11 लोगों की मौत



यूपी के फिरोजाबाद में बड़ा हादसा, कार-ऑटो पर पलटा ट्रक, 11 लोगों की मौत

firozabad accident news near sirsaganj on NH 2



फिरोजाबाद में सिरसागंज थाना क्षेत्र के सोथरा चौराहे पर रविवार शाम आगरा से इटावा की ओर इलेक्ट्रानिक्स का सामान लेकर जा रहा ट्रक कार और ऑटो पर पलट गया। हादसे में 11 लोगों के मौके पर मौत हो गई। तीन लोग घायल हुए हैं।



बता दें कि नेशनल हाइवे-2 पर स्थित थाना सिरसागंज के सोथरा चौराहा पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। हाइवे पर वाहनों को साइड से निकलना पड़ता है। आगरा से इटावा की ओर जा रहे दस चक्का ट्रक (एचआर55टी4068) के चालक ने तेजी से ट्रक को चौराहे पर मोड़ा।




तभी असंतुलित होकर ट्रक वहां खड़ी वैगनआर कार और बरनाहल की ओर से सवारियों के इंतजार में खड़े ऑटो के ऊपर पलट गया। कार सवार छह के छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो सवार तीन लोग और दो राहगीरों की ट्रक के नीचे दबने की वजह से जान चली गई।

टोल मांगा तो कर दी तोड़फोड़, निर्दलीय विधायक के समर्थकों पर लगा आरोप

टोल मांगा तो कर दी तोड़फोड़, निर्दलीय विधायक के समर्थकों पर लगा आरोप

राजस्थान के एक निर्दलीय विधायक मुसीबत में फंस सकते है। दरअसल, आज एक टोल नाके पर जमकर हुई तोड़फोड़ की घटना के मामले में आरोप है कि ये तोड़फोड़ निर्दलीय विधायक के समर्थकों ने की हैं। घटना बाड़मेर की है। खींवसर (नागौर) के निर्दलीय विधायक हनुमान बेनिवाल की ओर से आज बाड़मेर में हुंकार रैली महासभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले कुछ युवकों का बाड़मेर के बायतु के पास नींबानियों की ढाणी टोल नाके पर विवाद हो गया। यह विवाद टोल टैक्स को लेकर हुआ।

rajasthan- boys did the quarrel and break toll plaza


विवाद बढ़ गया और एक बोलेरो में सवार होकर जा रहे इन युवकों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने वहां केबिन में भी जमकर तोड़फोड़ मचाई। ये सारी घटना वहां लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी वहां से भाग गए। पुलिस फुटेज के आधार पर उनकी तलाश कर रही है।

हाथों में तलवार थामें सड़कों पर निकली महिलाएं, सबने किया स्वागत

हाथों में तलवार थामें सड़कों पर निकली महिलाएं, सबने किया स्वागत
rajasthan jaisalmer- rastriya sevika samiti organized a march

भारत-पाक सीमा से सटे जैसलमेर में आज का दिन खास रहा। स्वर्णनगरी में पहली बार निकले मातृ शक्ति के पथ संचलन में उत्साह और उमंग का माहौल नजर आया। हाथ में तलवार थामे महिलाओं को पथ संचलन करते देखना लोगों के लिए अनूठा अनुभव था।जैसलमेर में एक सैनिक की तरह कदम मिलाकर जोश एवं ऊर्जा के साथ सेविकाओं का संचलन मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। स्वर्णनगरी में पहली मर्तबा निकले सेविकाओं के पथ संचलन को लेकर शहरवासियों ने भी पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।


शनिवार, 6 जनवरी 2018

अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के चुनावों में बाड़मेर 24 पट्टी का दबदबा



अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के चुनावों में बाड़मेर 24 पट्टी का दबदबा
बाड़मेर से पहली बार शिवप्रकाश सोनी राष्ट्रीय महामंत्री निर्वाचित 


बाड़मेर। अहमदाबाद में सम्पन्न हुए अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के चुनावों बाड़मेर 24 पट्टी ने अपना दबदबा बनाए रखते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण पद हासिल किया। हालिया संम्पन्न चुनावों में बाड़मेर के शिवप्रकाश सोनी ने राष्ट्रीय महामंत्री पद पर विजय हासिल की। यह पहला मौका है जब स्र्वणकार समाज बाड़मेर के किसी पदाधिकारी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महामंत्री पद पर जीत हासिल की है। सोनी की जीत ने राष्ट्रीय स्तर पर बाड़मेर समाज का गौरव बढ़ाया है। म्युनिसिपल कम्यूनिटी हाॅल नवावाडज, अहमदाबाद में सम्पन्न हुए चुनावों में पर निर्वाचन अधिकारी शंकरलाल झालोरिया ने दौलतराम सोनी को अध्यक्ष, शिवप्रकाश सोनी को महामंत्री और मोहनलाल एस सोनी, चैहटन को सदस्य घोषित किया। वर्तमान में श्री ब्राह्मण स्र्वणकार समाज बाड़मेर के महामंत्री, श्री स्र्वणकार संघ के अध्यक्ष व राष्ट्रीय विचार मंच के जिलाध्यक्ष शिवप्रकाश सोनी ने महामंत्री के अन्य दो प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए जीत हासिल की। सोनी वर्तमान मेें स्र्वणकार समाज के साथ ही कई अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़कर सक्रिय रूप से अपनी सेवाएं दे रहे है।

Image may contain: 1 person
अहमदाबाद में समपन्न चुनावों के बाद हुई मतगणना में जैसे ही सोनी के राष्ट्रीय महामंत्री पद पर निर्वाचन की घोषणा हुई, मतगणना स्थल पर मौजुद बाड़मेर 24 पट्टी स्र्वणकार समाज के लोगों सहित राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों से आए लोगों ने नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महामंत्री शिवप्रकाश सोनी को मालाएं पहनाकर व गले लगाकार जीत की बधाईया दी। साथ ही समाज हित में आगे बढ़ते हुए बेहतर कार्य करने की शुभकामनांए दी।



इस जीत के जश्न के दौरान बाड़मेर समाज के सरंक्षक मुरलीधर सोनी,रतनलाल सोनी , अध्यक्ष राणुलाल जसमतिया, उपाध्यक्ष हरीराम और बोहरीदास, कोषाध्यक्ष रविशंकर, सह-कोषाध्यक्ष जगदीश परमार, संयुक्त सचिव मोहनलाल बाड़मेरा व हितेश सोनी, कार्यकारिणी सदस्य मोतीलाल सोनी, पुरूषोत्तम सोनी, मदनलाल सोनी, मोहनलाल बाड़मेरा, महेश सोनी , करण सोनी, पारष सोनी ,राजेंद्र सोनी , दिनेश सोनी, चैहटन अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, रमेश सोनी, भरत सोनी, लेखराज सोनी, भवानी सोनी, बायतु से लालचंद सोनी, नारायण सोनी, पुखराज सोनी, 24 पट्टी बाड़मेर सहित सैकड़ो लोग मौजुद थे।




राष्ट्रीय स्तर पर बाड़मेर समाज का गौरव बढ़ाकर बाड़मेर पहुंचने पर सैकड़ों की सख्ंया में बाड़मेर और आस-पास के स्र्वणकार समाज के लोगों ने शिव्रपकाश सोनी का बड़ी धुमधाम से स्वागत किया। स्र्वणकार समाज के अलावा विभिन्न समाजों के लागों, संगठनों के पदाधिकारियों, राजनीतिक क्षेत्र जुड़े कई नेताओं ने सोनी को बधाई देकर शुभकामनाएं प्रेषित की। अपनी जीत को बाड़मेर समाज के 24 पट्टी की जीत बताते हुए सोनी ने कहा कि समाज के सभी लोगों के साथ ही यह जीत संभव हो सकी है। सोनी ने कहा कि उन्हे भरोसा है कि उन्हे आगे भी समाज बन्धुओं से ऐसा ही सहयोग मिलता रहेगा। सोनी ने कहा कि सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय होने के बाद से ही उन्हे सदैव बुर्जगों का मार्गदर्शन मिलता रहा है और अब युवाओं के सक्रिय भागीदारी से भविष्य में बाड़मेर स्र्वणकार समाज के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर समाजहित की नई गतिविधियों के साथ नई ऊंचाईयों को छुने के प्रयास किए जाएगे।

बाड़मेर। ऐतिहासिक श्रमदान से निखरी कारेली नाडी

बाड़मेर। ऐतिहासिक श्रमदान से निखरी कारेली नाडी 

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। जिला मुख्यालय पर कारेली नाडी के जीर्णाेद्वार के लिए शनिवार सवेरे ऐतिहासिक श्रमदान की शुरुआत जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अगुवाई में भामाशाह नवलकिशोर गोदारा एवं टीकूसिंह गोदारा के सहयोग से की गई। कारेली नाडी पिछले कई वर्षो से शहर की गंदगी का मुख्य स्थान बनी हुई है। इसकी सफाई के लिए कई संस्थाएँ आगे आई लेकिन, गन्दगी का पहाड़ देख हर कोई पीछे हट गया। लेकिन जिला कलेक्टर, नगर परिषद आयुक्त एवं सभापति की पहल पर समाजसेवी व युवा उद्यमी नवलकिशोर गोदारा ने अपने निजी खर्चे से एक ही दिन में इस नाडी के सफाई का बीड़ा उठाया। 10 आए ज़्यादा जेसीबी एवं करीब 40 ट्रक युवा उद्यमी नवलकिशोर द्वारा लगाए गए है। सम्पूर्ण कचरा यहाँ से उठाकर एक ही दिन मे कारेली नाडी को साफ किया गया। साथ ही साफ-सफाई के बाद यहां पौधे भी लगाए।
Image may contain: 2 people


बाड़मेर में पहली मर्तबा आयोजित इस ऐतिहासिक श्रमदान में जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, नगर परिषद आयुक्त डा.गुंजन सोनी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं कार्मिक, विभिन्न संगठनो के प्रतिनिधि तथा सैकडो आमजन शामिल हुए।


No automatic alt text available.