रविवार, 7 जनवरी 2018

टोल मांगा तो कर दी तोड़फोड़, निर्दलीय विधायक के समर्थकों पर लगा आरोप

टोल मांगा तो कर दी तोड़फोड़, निर्दलीय विधायक के समर्थकों पर लगा आरोप

राजस्थान के एक निर्दलीय विधायक मुसीबत में फंस सकते है। दरअसल, आज एक टोल नाके पर जमकर हुई तोड़फोड़ की घटना के मामले में आरोप है कि ये तोड़फोड़ निर्दलीय विधायक के समर्थकों ने की हैं। घटना बाड़मेर की है। खींवसर (नागौर) के निर्दलीय विधायक हनुमान बेनिवाल की ओर से आज बाड़मेर में हुंकार रैली महासभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले कुछ युवकों का बाड़मेर के बायतु के पास नींबानियों की ढाणी टोल नाके पर विवाद हो गया। यह विवाद टोल टैक्स को लेकर हुआ।

rajasthan- boys did the quarrel and break toll plaza


विवाद बढ़ गया और एक बोलेरो में सवार होकर जा रहे इन युवकों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने वहां केबिन में भी जमकर तोड़फोड़ मचाई। ये सारी घटना वहां लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी वहां से भाग गए। पुलिस फुटेज के आधार पर उनकी तलाश कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें