बाड़मेर। ऐतिहासिक श्रमदान से निखरी कारेली नाडी
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर। जिला मुख्यालय पर कारेली नाडी के जीर्णाेद्वार के लिए शनिवार सवेरे ऐतिहासिक श्रमदान की शुरुआत जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अगुवाई में भामाशाह नवलकिशोर गोदारा एवं टीकूसिंह गोदारा के सहयोग से की गई। कारेली नाडी पिछले कई वर्षो से शहर की गंदगी का मुख्य स्थान बनी हुई है। इसकी सफाई के लिए कई संस्थाएँ आगे आई लेकिन, गन्दगी का पहाड़ देख हर कोई पीछे हट गया। लेकिन जिला कलेक्टर, नगर परिषद आयुक्त एवं सभापति की पहल पर समाजसेवी व युवा उद्यमी नवलकिशोर गोदारा ने अपने निजी खर्चे से एक ही दिन में इस नाडी के सफाई का बीड़ा उठाया। 10 आए ज़्यादा जेसीबी एवं करीब 40 ट्रक युवा उद्यमी नवलकिशोर द्वारा लगाए गए है। सम्पूर्ण कचरा यहाँ से उठाकर एक ही दिन मे कारेली नाडी को साफ किया गया। साथ ही साफ-सफाई के बाद यहां पौधे भी लगाए।
बाड़मेर में पहली मर्तबा आयोजित इस ऐतिहासिक श्रमदान में जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, नगर परिषद आयुक्त डा.गुंजन सोनी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं कार्मिक, विभिन्न संगठनो के प्रतिनिधि तथा सैकडो आमजन शामिल हुए।
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर। जिला मुख्यालय पर कारेली नाडी के जीर्णाेद्वार के लिए शनिवार सवेरे ऐतिहासिक श्रमदान की शुरुआत जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अगुवाई में भामाशाह नवलकिशोर गोदारा एवं टीकूसिंह गोदारा के सहयोग से की गई। कारेली नाडी पिछले कई वर्षो से शहर की गंदगी का मुख्य स्थान बनी हुई है। इसकी सफाई के लिए कई संस्थाएँ आगे आई लेकिन, गन्दगी का पहाड़ देख हर कोई पीछे हट गया। लेकिन जिला कलेक्टर, नगर परिषद आयुक्त एवं सभापति की पहल पर समाजसेवी व युवा उद्यमी नवलकिशोर गोदारा ने अपने निजी खर्चे से एक ही दिन में इस नाडी के सफाई का बीड़ा उठाया। 10 आए ज़्यादा जेसीबी एवं करीब 40 ट्रक युवा उद्यमी नवलकिशोर द्वारा लगाए गए है। सम्पूर्ण कचरा यहाँ से उठाकर एक ही दिन मे कारेली नाडी को साफ किया गया। साथ ही साफ-सफाई के बाद यहां पौधे भी लगाए।
बाड़मेर में पहली मर्तबा आयोजित इस ऐतिहासिक श्रमदान में जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, नगर परिषद आयुक्त डा.गुंजन सोनी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं कार्मिक, विभिन्न संगठनो के प्रतिनिधि तथा सैकडो आमजन शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें