रविवार, 7 जनवरी 2018

यूपी के फिरोजाबाद में बड़ा हादसा, कार-ऑटो पर पलटा ट्रक, 11 लोगों की मौत



यूपी के फिरोजाबाद में बड़ा हादसा, कार-ऑटो पर पलटा ट्रक, 11 लोगों की मौत

firozabad accident news near sirsaganj on NH 2



फिरोजाबाद में सिरसागंज थाना क्षेत्र के सोथरा चौराहे पर रविवार शाम आगरा से इटावा की ओर इलेक्ट्रानिक्स का सामान लेकर जा रहा ट्रक कार और ऑटो पर पलट गया। हादसे में 11 लोगों के मौके पर मौत हो गई। तीन लोग घायल हुए हैं।



बता दें कि नेशनल हाइवे-2 पर स्थित थाना सिरसागंज के सोथरा चौराहा पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। हाइवे पर वाहनों को साइड से निकलना पड़ता है। आगरा से इटावा की ओर जा रहे दस चक्का ट्रक (एचआर55टी4068) के चालक ने तेजी से ट्रक को चौराहे पर मोड़ा।




तभी असंतुलित होकर ट्रक वहां खड़ी वैगनआर कार और बरनाहल की ओर से सवारियों के इंतजार में खड़े ऑटो के ऊपर पलट गया। कार सवार छह के छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो सवार तीन लोग और दो राहगीरों की ट्रक के नीचे दबने की वजह से जान चली गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें