रविवार, 7 जनवरी 2018

युवक ने मंगेतर का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, विदेश से वापस आने पर किया था शादी का वादा

युवक ने मंगेतर का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, विदेश से वापस आने पर किया था शादी का वादा

A man made a vulgure video of his fiance in ambedkarnagar.
शादी के नाम पर युवती से नाजयाज संबंध बनाकर उसका अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने, विवाह से मुकरने के मामले में एएसपी के निर्देश पर टांडा कोतवाली में महिला समेत चार लोगों खिलाफ केस दर्ज किया गया।



जलालपुर क्षेत्र की एक युवती की शादी वर्ष 2016 में मोहम्मद नदीम निवासी परतावल बाजार थाना श्याम देवरुआ जिला महाराजगंज के साथ तय हुई थी। मंगनी के समय ही 60 हजार रुपए का सामान आदि लड़की के घर वालों ने दिया था। उस समय तय हुआ था कि नदीम सऊदी अरब जा रहा है। लौटने के बाद शादी होगी।

इस बीच नदीम और युवती से फोन पर बात भी होने लगी। आरोप के मुताबिक नदीम ने उससे संबंध बनाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसकी किसी को जानकारी नहीं थी। इस बीच और दहेज की मांग की जाने लगी। गत 19 दिसंबर को उसने वीडियो सार्वजनिक कर दिया।




मामला एएसपी ओपी सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने पुलिस को मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया। निर्देश के बाद पुलिस ने एक महिला व नदीम समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें