सोमवार, 8 जनवरी 2018

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह शुक्रवार से बाड़मेर जिले के दौरे पर



शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह शुक्रवार से बाड़मेर जिले के दौरे पर
बाड़मेरः-9 जनवरी

पूर्व सांसद एंव शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह शुक्रवार को अपनी विधानसभा क्षैत्र के विभिन्न ग्रांम पंचायतों का दौरा कर जन सुनवाई करेगें उसके साथ जिले की समस्त विधानसभाओ के गांवो का दौरा कर आम जन एंव कार्यकार्ताओ से रूबरू होगें ।

विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि शिव विधायक 11 जनवरी से बाड़मेर जिले के समस्त विधानसभाओं को दौरा कर ग्रामीणो से रूबरू होगें ।

शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह अपने कार्यक्रम के अनुसार 12 जनवरी को प्रातः 10 बजे देरासर, 11 बजे हाथमा,12 बजे सियाणी 1बजे इन्इ्रोई 2बजे रेडाणा 3 बजे सुवाड़ा 4बजे बबुगुलेरिया 5 बजे रामसर एंव 6 बजे तामलियार गांवों को दौरा कर ग्रामीणो से रूबरू होगे ।इसी प्रकार विधायक 13 जनवरी को 10बजे मौखाब, 11 बजे काश्मीर,12 राजबेरा,1 बजे उण्डू,2 बजे कानासर,3बजे आंरग,4 बजे चोचरा, 5 बजे भीयंाड़ गांवों का दौरा कर जन समस्या एंव विकास के कार्यो का लोकापर्ण करेगें । इसी प्रकार विधायक 14 जनवरी को प्रात 10 बजे नीम्बला मुख्यालय पर 11 बजे शिव,12 बजे कुम्भावत छात्रावास गूंगा में पौधारोपण करगें उसके पश्चात आर्दश विधा मन्दिर मे कक्षा कक्ष का लोकापर्ण करेगें इसी दिन 1 बजे राजड़ाल राउामावि लोकापर्ण 2 बजे हड़वा,3 बजे झाफलीकला, 4 बजे स्वामी का गांव एवं 5 बजे हाथीसिंह का गांव में जन सुनवाई करेगें । इसी प्रकार विधायक मानवेन्द्र सिंह 15 जनवरी को प्रात 10 बजे बालेवा,11बजे खारची,12 बजे हरसाणी,1बजे चेतरोड़ी, 2बजे गिराब,3बजे आसाड़ी,4 बजे बन्धड़ा,5बजे द्राभा खबडाला, 6बजे रतरेड़ीकला, 7बजे रावतसर गावो को दौरा कर ग्रामीणो से रूबरू होकर उनकी जन समस्या सुनेगें । इसी प्रकार विधायक मानवेन्द्र सिंह 16 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की रेैली में पचपदरा में भाग लेगें। विधायक 17 जनवरी को प्रातः 10 बजे फोगेरा,11 बजे तिबनियार, 12 बजे ताणुमानजी,1बजे झणकली, 2बजे मुगेरिया,3बजे बालासर,4बजे जूनेजो की बस्ती, 5बजे कोटड़ा एवं 6 बजे आकली गावो का दोैरा कर जन समस्या सुनेगें । विधायक 18 जनवरी को प्रात 10 बजे ढोक,11 बजे बीजराड़, 12 बजे देदूसर, 1बजे मते का तला,2बजे नवातला,3बजे केलनोर, 4बजे आरबी की गफन, 5 बजे भोजारिया गावों का दौरा कर जन सुनवाई करेगें । विधायक 19 जनवरी को प्रात 10 बजे कंटल का पार, 11बजे सियाई,12 बजे भीलों की बस्ती, 1बजे गागरिया,2बजे बूठिया,3बजे चाडावा,4 बजे चांदे का पार,5 बजे पादरिया, 6 बजे सज्जन का पार गावों का दौरो कर जन सुनवाई करेगे। इसी प्रकार विधायक 20 जनवरी को प्रात 10 बजे बीण्डे का पार,11 बजे बुक्कड़,12 बजे जाने की बेरी,1बजेेे गरड़िया,2बजे सुराली,3बजे अभे का पार, 5 बजे पांधी का पार गावों का दौरा कर जन सुनवाई करेगें । इसी प्रकार विधायक 21 जनवरी को 11 बजे खड़ीन, 12 बजे सेतराउ, 1बजे खारिया,2 बजे चाडार मन्दरूप, 3बजे चाडी, 4बजे खारिया राठौड़ान, 5 बजे रतासर, 6 बजे जैसार एंव 7 बजे उपरला गांव का दौरा कर जन सुनवाई करेगें । इसी प्रकार विधायक 22 जनवरी को प्रात 10 बजे नागड़दा 11 बजे पौशाल 12 बजे बलाई 1 बजे बिसुकला 2बजे धारवीकला 4 बजे धारवीखुर्द गावो का दौरा कर जन सुनवाई करेगें इसी प्रकार विधायक मानवेन्द्र सिंह को 23 जनवरी को प्रात 10 बजे राणासर 11बजे खुडाणी, 12 बजे खानियानी, 1 बजे गडरारोड़, 2 बजे बाण्डासर,3बजे तामलोर, 4बजे जैसिन्धर गांव एवं 5 बजे जैसिन्धर स्टेशन का दैारा कर जन सुनवाई करेगें । इसी ्रपकार विधायक 24 जनवरी को 12 बजे रोहिड़ी 3 बजे सुन्दरा, 3बजे बीजावाल 4बजे पाबुसरी एवं 5 बजे लाम्बड़ा गावों का दौरा कर जन सुनवाई करेगें । विधायक के दौरे में उपखण्ड के समस्त विभागो के अधिकारीगण साथ रहेगें । विधायक विधानसभा क्षै़त्र शिव के दौरे के बाद विधानसभा गुड़ामालानी,सिवाना,बाड़मेर,चैहटन,पचपदरा,बायतू एंव जैसलमेर के विभिन्न गांवो का दैारा कर आम ग्रामीणा एंव कार्यकतौओ से रूबरू होगें ।

अजमेर जिलेभर में दीपदान से स्वीप गतिविधियों का आगाज भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र, मतदान हमारी ताकत

अजमेर जिलेभर में दीपदान से स्वीप गतिविधियों का आगाज

भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र, मतदान हमारी ताकत

                  अजमेर, 8 जनवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हमारे युवा और मतदान हमारी सबसे बड़ी ताकत है। सभी जिम्मेदार नागरिक लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डालकर अपनी भागीदारी निभाएं।
    अजमेर संसदीय उपचुनाव में मतदाताओं को अधिकतम मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियां आज जिलेभर में दीपदान के साथ शुरू कर दी गई। आगामी 29 जनवरी को मतदान के दिन तक रोजाना विभिन्न क्षेत्रों में आमजन को जागरूक करने संबंधी गतिविधियां चलती रहेंगी।
    स्वीप का जिला स्तरीय कार्यक्रम आज शाम बजरंगगढ़ चौराहे पर दीपदान के साथ प्रारम्भ हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं आमजन ने दीपदान कर अधिक से अधिक मतदान का संकल्प लिया। इस अवसर पर सैल्फी विद एपिक प्रतियोगिता का भी शुभारम्भ हुआ।
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सबसे बड़ी शक्ति है। अजमेर संसदीय क्षेत्र का प्रत्येक मतदाता आगामी 29 जनवरी को मतदान कर महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर नगर निगम के सीईओ श्री हिमांशु गुप्ता, जिला परिषद के सीईओ श्री अरूण गर्ग, नगर निगम की उपायुक्त सुश्री ज्योति ककवानी सहित अधिकारी, युवा एवं आमजन उपस्थित थे।
    स्वीप के प्रभारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग एवं सहायक प्रभारी अधिकारी सुश्री ज्योति ककवानी ने मतदान दिवस तक आयोजित की जाने वाली स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस के पूर्व तक पूरे जिले के कॉलेजों में नुक्कड़ नाटक, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं मतदान शपथ का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 10 जनवरी को सूचना केन्द्र में व्यापारियों के साथ चुनाव जागरूकता बैठक, 13 जनवरी को माण्डना क्रिएशन, 15 से 21 जनवरी तक ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रचार-प्रसार, 18 जनवरी को पुष्कर में कैमल वॉक, 22 जनवरी को शहरवासियों द्वारा मतदान शपथ व राष्ट्रगान, 25 जनवरी को आनासागर झील के चारो ओर मानव श्रृंखला बनाकर अधिक से अधिक मतदान का आह्वान किया जाएगा।
प्रोप के माध्यम से होगा ईवीएम एवं वीवीपेट का डेमो
    जिले में विभिन्न स्थानों पर नागरिकों को ईवीएम तथा वीवीपेट मशीन का डेमो के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। इसके लिए प्रोप एवं कैनोपी का उपयोग लिया जाएगा। प्रोप के साथ सैल्फी लेने का भी सुअवसर प्राप्त होगा।



अजमेर संसदीय उप चुनाव

दो निर्दलीय अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नामांकन

         अजमेर, 8 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अजमेर संसदीय उप चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के तहत आज दो निर्दलीय अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।

    जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री गौरव गोयल ने बताया कि आज लाडपुरा की श्रीमती रंजीता ने अखिल भारतीय आमजन पार्टी एवं भूणाबाय के श्री केसर सिंह रावत ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पूर्व शनिवार को पावर हाउस की बस्ती पुष्कर के रहने वाले श्री कृषण कुमार दाधीच एवं तेजाजी मन्दिर के पास तबीजी के रहने वाले श्री मुकेश गैना ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि बुधवार 10 जनवरी रहेगी।



विश्व मतदाता दिवस 25 जनवरी को

24 जनवरी को प्रदर्शनी एवं रैली का आयोजन

         अजमेर, 8 जनवरी। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा आगामी 25 जनवरी को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों पर मतदाता दिवस मनाया जाएगा। आयोजन के तहत 24 जनवरी को सूचना केन्द्र में फोटो प्रदर्शनी एवं रैली का आयोजन होगा।

    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि मतदाता दिवस पर मतदान केन्द्रों पर नए मतदाताओं का स्वागत किया जाएगा। साथ ही नए मतदाताओं को फोटो पहचान पत्रों का भी बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा वितरण किया जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे अपने मतदान केन्द्र पर 25 जनवरी 2018 को प्रातः 10 बजे अवश्य पहुंचे।

    उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को आनासागर के चारो और मानव श्रृंखला बनाकर अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही विभिन्न श्रेणियों में आयोजित प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित होगा।

    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोयल 24 जनवरी को सूचना केन्द्र में फोटो प्रदर्शनी एवं रैली का भी शुभारम्भ करेंगे।

लोकसभा उपचुनाव-2018
कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष की स्थापना
    अजमेर, 8 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने अजमेर लोकसभा उपचुनाव से संबंधित गतिविधियों के सफल संचालन के लिए कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है। यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष का फोन नम्बर 0145-2620152  है।
    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि लोकसभा उप चुनाव- 2018 को अजमेर जिले में सुचारू रूप से सम्पादन कराने हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना जिला मुख्यालय अजमेर पर अभय कमाण्ड सेन्टर में की गई है। नियंत्रण कक्ष चुलाव घोषणा की तिथि से अग्रिम आदेश तक 24 घंटे के लिए तीन पारियों में चालू रहेगा। इसके प्रभारी अधिकारी, आबकारी अधिकारी अजमेर होगें।
    जिला निर्वाचन नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0145-2620152 हैं तथा नियंत्रण कक्ष में निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों की सूचना इस नियंत्रण कक्ष में रखी जाएगी तथा इस संबंध में आने वाली सभी कठिनाईयों का निवारण प्रभारी अधिकारी (आबकारी अधिकारी, कार्यालय आबकारी अधिकारी अजमेर) एवं सहायक प्रभारी अधिकारी (सी.डी.पी.ओ. महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रीनगर) तत्परता से करेंगे।


    गणतंत्र दिवस समारोह

 सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

         अजमेर, 8 जनवरी। जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में पूर्व संध्या 25 जनवरी को सांय 6.30 बजे विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट/कर्मचारी लगाए गए है।
     अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चौहान ने बताया कि कार्यक्रम के लिए सहायक कलक्टर मुख्यालय सुश्री टीना डाबी, कौषालय के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय श्री महेन्द्र कुमार सेठी, कनिष्ठ लिपिक घनश्याम नेपालपुरी एवं सहायक कर्मचारी बाराबफात को लगाया गया है।

प्रभारी अधिकारी अपने जिम्मे का काम समयबद्धता से करें - जिला निर्वाचन अधिकारी

                  अजमेर, 8 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने निर्वाचन से जुड़े विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने जिम्मे का कार्य समयबद्धता के साथ पूर्ण करें।

    जिला निर्वाचन अधिकारी सोमवार सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रभारी अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी पूर्ण सतर्कता से कार्य करें। उन्होंने मतदान एवं मतदान दलों के गठन, स्वीप गतिविधियों, रूट चार्ट, वाहन व्यवस्था, आचार संहिता, विडीयोग्राफी, प्रशिक्षण कार्य, लेखा संबंधी कार्य, पर्यवेक्षक एवं मीडिया प्रकोष्ठ से संबंधित कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

    बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चंद शर्मा सहित समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

   

निर्वाचन में लगे कार्मिकों को तत्काल कार्यमुक्त करें - उपजिला निर्वाचन अधिकारी

                  अजमेर, 8 जनवरी। उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चंद शर्मा ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे निर्वाचन कार्य में उनके विभाग के जिन कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गई है, उन्हें तत्काल कार्यमुक्त कर निर्वाचन विभाग में उपस्थि्ाित देने हेतु पाबंद करें।
    उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिन कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गई है। वे यदि अपनी ड्यूटी पर निर्वाचन कार्य के लिए उपस्थित नहीं होते है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

सांचोर युवाओं में बढ रही नशा प्रवृति के रोकथाम को लेकर सांसद पटेल से मिले युवा

सांचोर युवाओं में बढ रही नशा प्रवृति के रोकथाम को लेकर सांसद पटेल से मिले युवा 


सांचैर 08 जनवरी, 2018 सोमवार।
युवाओं में बढ रही नषा (ड्रग्स) प्रवृति को लेकर सिरोही जिले के युवाओं ने सांसद देवजी पटेल से मुलाकात कर नशा प्रवृति के रोकथाम हेतु  प्रशासनिक स्तर पर शिविर लगाने एवं अवैध ब्रिकी पर कार्यवाही करवाने की मांग कि। 
युवाओं ने मुलाकात के द्वौरान सांसद देवजी पटेल को बताया कि वर्तमान में जिले के युवाओं में नशे  की प्रवृति दिनों-दिन बढ रही हैं आज कल एक तरफ तो हम  शिक्षित  भविष्य की कल्पना कर रहे हैं लेकिन दूसरी ओर व्यस्क युवाओं में शराब, सिगरेट, गुटखा, स्मैक आदि का भरपुर सेवन हो रहा है यहाॅ तक कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवा भी इससे अछूते नहीं है। जिले में प्रशासन द्वारा जिला स्तर पर ऐसे जागरूता शिविर नहीं चलाये जा रहे जिसके कारण पिछले एक साल में नषे के कारण कई दुर्घटना में कई जनो ने जाने गवाई है।   जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर नशा प्रवृति कि रोकथाम के लिए जागरूता शिविरों का आयोजन करवाया जायें 
 जिस पर सांसद पटेल ने युवाओं को आशवस्त करते हुए कहा कि नशा प्रवृति पर रोक के लिए गुटका निर्माण पर रोक लगाने के लिए सरकार से मांग कि गई हैं तथा  क्षैत्र में स्मैक पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिले में अतिरिक्त पूलिस चैकिया लगाकर रोकथाम के प्रयास किये जा रहे हैं। 
सांसद पटेल ने बताया कि  युवा देश का भविष्य है जिसके लिए युवाओं का स्वयं ऐसी प्रवृतियों से दूर रहना चाहिए एवं अपने आस-पास एवं मित्रों को भी  बूरी आदतो से दूर रहने के लिए जागरूक करना चाहिए। तथा सोशल मिडिया के माध्यम से नशे के कारण हो रही बिमारीयों के बारे प्रसार-प्रचार किया जाये। 
 इसी तरह सिरोही के युवाओं द्वारा स्वछता का संदेष व नशे से होने वाली हानियां के संबंध बनाई गई फिल्म सांसद पटले को दिखाई  जिसे देखकर सांसद पटेल ने धन्यवाद ज्ञापित करतेे हुए इसी प्रकार क्षैत्र में युवाओं को जागृत करने हेतु आग्रह किया । 
इस अवसर पर सुरेश  देवासी अध्यक्ष छात्र संघ सिरोही, नारणाराम चैधरी पूर्व अध्यक्ष छा़त्र संघ, गोपाल माली पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ, अनिल प्रजापत, जितेन्द्र प्रजापत, जितेन्द्र चैधरी रेवदर, बलवंत देवासी, सांवलाराम, दिलीप सुथार, भावेष खत्री, तोषिभ खान, सुरेश  घाची, मनीष प्रजापत,  लाधुराम विशनोई , हनि खत्री, शैतान सैन, निषान्त, अवधेश  आढा, सहित कई युवा उपस्थित रहे। 

बाड़मेर,8जनवरी।।राजस्थानमें पहली बार 9 जनवरी को मनाया जायेगा बलिदान दिवस।



बाड़मेर,8जनवरी।।राजस्थानमें पहली बार 9 जनवरी को मनाया जायेगा बलिदान दिवस।
प्रथम स्वंत्रता संग्राम 1857 के अमर शहीद महा बलिदानी राजा नाहर सिंह का 160 वा बलिदान दिवस और किसान मसीहा चौ छोटूराम का निर्वाण दिवस मनाया जायेगा।इस अवसर पर 9 जनवरी को जाट चेरिटेबल ट्रस्ट के सभागार में सांय 4 बजे व्याखान व स्मृति सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे गणमान्य बुद्धिजीवियों ,समाज के युवा एवं वरिष्ठ ,सभी संस्थानों,संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है,ज्ञात रहे कि भारत के इतिहास में राजा नाहर सिंह ही प्रथम ऐसे राजा थे जिनको अंग्रेजों ने सरेआम लालकिले के सामने चांदनी चौक पर फांसी दी थी,और कहा था कि हकूमत के खिलाफ बगावत करने पर आपके राजा को तो फांसी टांग दिया है आप लोग ऐसा करोगे तो यही हश्र होगा।वीर नाहर के अंतिम बोल थेकि मेरे जाने के बाद आजादी की इस लौ को बुझने मत देना। स्मृति

कार्यक्रम में राष्ट्रीय जाट रत्न पत्रिका के सम्पादक व राष्ट्रीय जाट इतिहास साहित्य शोध संस्थान के संयोजक जसबीर सिंह मलिक व सम्पादक राजबीर राज्याण जाट महान पुस्तक महांपुरुषों के जीवन चरित्र पर व्याख्यान दे कर सम्बोधित करेंगे।

अपने महा पुरुषों को पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए सभी छात्र व महिला संगठन भी पधार रहे हैं।

बाड़मेर कांग्रेस ने किया बूथ स्तरीय जनसंपर्क

बाड़मेर कांग्रेस ने किया बूथ स्तरीय जनसंपर्क 

कांग्रेस कमेटी बायतु की ओर से बूथ स्तरीय जनसंपर्क अभियान के तहत पहले दिन के अवसर पर अकदड़ा एवं खोथो की ढाणी पंचायत में मीटिंग आयोजित की गई| जिसमें ग्राम पंचायत के प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं का मनोनयन किया गया| इस दौरान पूर्व प्रधान सिमरथाराम चौधरी, खेताराम कॉमरेड, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जसाराम धतरवाल, NDKD सरपंच डूंगराराम जी काकड़, लक्ष्मण सिंह गोदारा ने मीटिंग को संबोधित किया तथा उन्होंने लोगों को बताया कि भाजपा द्वारा चार साल में सिर्फ लोगों को भ्रमित करने का काम किया है और लोगों सिर्फ लाइनों में खड़ा किया| दोनों पंचायतों में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया| राज्य उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस खेताराम चौधरी ने सरकार के प्रति गंभीर नाराजगी प्रकट की| चौधरी ने राज्य व केंद्र सरकार के प्रति किसानों, मजदूरों एवं युवाओं को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए समस्याएं बताई कि पूर्ववर्ती सरकार की अधिकतर जनहित योजनाएं बंद कर दी गई या उनके नाम बदलकर बजट को जानबूझ कर दबाए बैठी है| गांव में पानी, रोजगार, अकाल की समस्या भयंकर है लेकिन सरकार कुंडली मार बैठी है| आईटी सेल संयोजक मनीष गोदारा ने बताया कि दिनांक 9 जनवरी को 12:00 बजे लुनाड़ा, 1:00 बजे बाटाडू एवं 2:00 बजे सिंगोडिया ग्राम पंचायतों में बूथ लेवल की मीटिंग रखी गई है| जिसमें कांग्रेस कमेटी ने आव्हान करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक कांग्रेस के कार्यकर्ता भाग ले| इस मीटिंग के दौरान अकदड़ा सरपंच हिमथाराम जी हुड्डा, पंचायत समिति सदस्य मेहरा राम जी गोदारा, खोथो की ढाणी के सरपंच चेतन राम भादू, बाला राम जाखड़, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेंद्र कड़वासरा, उपाध्यक्ष राजेश पोटलिया, मनीष चौधरी, पहलाद राम धतरवाल, मनीष गोदारा, दिनेश सऊ, जगमाल सियाग, गिरधारी लाल चौधरी, मदन गोपाल बेनीवाल, जसराज धतरवाल, गिरधारीलाल मुढण, एनएसयुआई ब्लॉक अध्यक्ष शेर सिंह बेनीवाल, सांवलाराम तरड़ आदि मौजूद रहे|

*बाड़मेर कारेली नाड़ी को मूलस्वरूप प्रदान कर जनता का दिल जीत लिया कलेक्टर और आयुक्त ने।।लोगो को सराहना करनी चाहिए*

*बाड़मेर कारेली नाड़ी को मूलस्वरूप प्रदान कर जनता का दिल जीत लिया कलेक्टर और आयुक्त ने।।लोगो को सराहना करनी चाहिए*

*बाड़मेर दो दशकों से अपना वजूद खोज रही कारेली नाड़ी आखिर कर जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते और आयुक्त डॉ गुंजन सोनी भामाशाह नवल किशोर गोदारा के दृढ़ निश्चय अपने मूल स्वरूप में आ गई।ऐतिहासिक और सांस्कृतिक तालाब की गरिमा लौटा कर जिला प्रशासन ने नेक काम कर कारेली नाड़ी के प्रति आस्था रखने वाले आसपास के पन्द्र गांवो के लोगो का दिल जीत लिया।अफसोस है कि जिस पार्षद के क्षेत्र में इतना बड़ा कार्य हुआ उनके मुंह से धन्यवाद नही निकला।।लोगो को इस तारीफ योग्य कार्य की जमकर सराहना करनी चाहिए।बारह वर्षों से गंदगी का दंश भोग रही कारेली नाड़ी आखिर मुक्कत हुई।।इस नाड़ी से लोगो की न केवल आस्था जुड़ी बल्कि आत्मा भी जुड़ी है।स्वछता अभियान की बात करे तो कारेली नाड़ी स्वछ अभियं अब तक का सबसे बड़ा अभियान है।साफ सफाई के साथ ही आयुक्त द्वारा कारेली नाड़ी की मोनिटरिंग के लिए सी सी टी वी कैमरे लगाए जा रहे है ताकि कोई गंदगी वापस करने की हिमाकत न करे।ये आयुक्त का साहस ही कहा जायेगा कि नाड़ी की जद में अतिक्रमण कर फर्जी पट्टे लेने वालों को तवज्जो नही दी।।आयुक्त को चाहिए नाड़ी की जद में अवैध अतिक्रमण और निर्माण करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें।।स्वच्छता का मतलब स्वच्छ ही होना चाहिए। इस महायज्ञ में जिन लोगो ने अपनी आहुति दी विओ निसंदेह बधाई के पात्र है।।मारुडी, जसाई, आटी, गदान के लोगो के लिए कारेली की सफाई द्विस्वप्न जैसी है ।बहरहाल कारेली के सौन्दर्यकरण को लेकर ठोस योजना बनाने की भी आवश्यकत है साथ ही कारेली के सामने बने आश्रय स्थल को भी पुनः विधिवत आरम्भ किया जाए।।पुनः एक बार जल प्रशासन ,नगर परिषद और भामाशाहों का अभिनंदन।।*  *बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

रविवार, 7 जनवरी 2018

चूरू ठगी का आरोपी पुलिस गिरफ्त में



चूरू ठगी का आरोपी पुलिस गिरफ्त में
चूरू न्यायालय श्रीमानसीजेएमसाहब चूरू से एक इस्तगासामुस्तगीसश्रीपवनकुमारसोनीपुत्र सांवरमलसोनीजातिसोनीउम्र 35 साल निवासी वार्ड न 28 चूरू का खिलाफमहाराजउर्फबाबाजीआदि के विरूद्ध इसआषय काप्राप्तहुआकिमुलजिमान ने मुस्तगीस के घरपर धार्मिकअनुष्ठानकरविष्वासमेंलेकरजयपुरमेंस्थित एक 50 लाख रूपयों की कीमतकामकान 20 लाख रूपयोंमेंदिलवानेकाभरोसादिलाकरअलगअलगकिष्तों के रूपमेंकुल 19,48,100 रूपयंेहडपकरलियेमुस्तगीसकोनाहीमकानदिलाया वा रूपयेवापसमांगनेंपरगालीगलौचकिया व अपनाफोनबन्दकरदियाआदिआदिपरमुकदमा न. 214/17 धारा 420,120 बीभादसंपुलिसथानाकोतवाली चूरू मेंदर्जकरतप्तीषश्रीतनसुखरामसउनि के सुपुर्द की गई।सउनि ने दौरानेअनुसन्धानआरोपीमहाराजउर्फबाबाजीकीतलाष की गईतोमहाराजउर्फबाबाजीकीपहचानविजय जगाउर्फमहाराजउर्फबाबाजीपुत्र रामदयालजोषीजातिब्राहम्णउम्र 60 सालनिवासीनईबस्ती, आन्तरी, कैलारसपुलिसथानाकैलारसजिलामुरैना (मध्यप्रदेष) के रूप मेंहोनेपरमुलजिमकीगिरफ्तारीहेतु श्री तनसुखरामसउनि के नेतृत्वमेंश्रीनरेष कुमार कानि 1185, व श्रीपवनकुमारकानि 1420 की टीमगठितकरपुलिस अधीक्षकजिला चूरू श्रीराहुलबारहटके निर्देषनमेंमुलजिमको दिनांक 06.01.2018 को बस स्टेण्डकैलारससेगिरफतारकरआजदिनांक07.01.2018 को न्यायालय में पेष किया गया जिसपरन्यायालय ने उक्तमुलजिमको05 योमपुलिसअभिरक्षा (पी.सी)मेंभिजवाने के आदेषफरमायेंहैं।उक्तअभियुक्तलोगों के घरमेंसुख शान्तिहेतु धार्मिकअनुष्ठानकरविष्वासमेंलेकर धोखाधडीकर रूपये ऐठनेंकाआदिहै।

बाड़मेर लक्ष्मी नगर में हुआ युवा कांग्रेस नेता आज़ाद सिंह स्वागत सम्मान समारोह

बाड़मेर लक्ष्मी नगर में हुआ युवा कांग्रेस नेता आज़ाद सिंह स्वागत सम्मान समारोह
कांग्रेस ने हमेशा गरीबों व पिछड़ों के हितों की बात की है तथा स्वस्थ राजनीति की परम्परा को निभाया है। देश व प्रदेश के सभी वर्गाें के साथ लेकर विकास किया है। और आगे भी करने के लिए कटीबद्ध है। जबकि वर्तमान सरकार ऊंचे वादों के बावजूद विभिन्न मार्चो पर असफल रहीं है। यह बात युवा काग्रेस नेता आजादसिंह राठौड़ ने वार्ड संख्या 34, लक्ष्मी नगर में आयोजित स्वागत समारोह में कही। इसी के साथ मंच पर रावत सिंह जी साँखला, चेतनसिंह मौसेरी, डूंगरसिंह कनोडा, भँवरसिंह जसाई, रूपसिंह झणकली, भवानीसिंह वीदावत, मूलारामजी जाणी, हरसुख जी झणकली, अचल सिंह राठौड़ ,रूप सिंह मास्टर, शिवकरण जी माराज, राउराम जी चैधरी, दलपत सिंह सिसोदिया सवाई सिंह झणकली, शर्मिला चैहान, रेवंत सिंह आदि लोग मंच पर उपस्थित रहें। इस अवसर पर शर्मिला चैहान, रवेन्तसिंह एवं बाबूसिंह ने आज़ादसिंह राठौड़ के नेतृत्व में काग्रेस कीं सदस्यता ग्रहण की। राठौड़ ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस से जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर सवाईसिंह गोगादेव, जयसिंह भाटी, दिनेशसिंह साखला, लक्ष्मणसिंह झणकली, जोगाराम सारण, रामसिंह गोयल, कल्याण सिंह वीदावत, रुघराज गौड़, हितेश सोनी, शंकरसिंह राठौड़ , गोविन्दसिंह सोढा, युवराज राजपुरोहित, कमलेश खारवाल, मोहनसिंह भाटी, अमित माथुर, विक्रमसिंह ईन्दा, लक्ष्मणसिंह, चुतरसिंह वीदावत, रतन सिंह राठौड़ आदि लोग सभा में उपस्थित रहें।

फिल्म लगान फेम अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास का निधन

फिल्म लगान फेम अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास का निधन

फिल्म लगान फेम अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास का निधन
मुंबई। अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास की जयपुर में मृत्यु हो गई है। वो कई सालों से हाई ब्लड प्रेशर और पैरेलिसिस से झूझ रहे थे। जानकारी है कि जयपुर में उन्होंने आखिरी सांसे ली।


आमिर खान स्टारर फिल्म लगान में ईश्वर काका की भूमिका और केतन मेहता की फिल्म सरदार में जिन्नाह की भूमिका निभाने वाली अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास की जयपुर में मृत्य हो गई है। बताया जा रहा है कि, उन्हें कई सालों से हाई ब्लड प्रेशर और पैरालिसिस था जिस कारण वो अस्पातल में भर्ती भी किए गए थे। जानकारी के मुताबिक वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जयपुर में पिछले दो साल से रह रहे थे।

अभिनेता श्री वल्लभ व्यास ने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। साथ ही वे थिएटर भी करते थे और नॉन-हिंदी फिल्मों में भी काम किया। 2008 में उनकी तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद से वो लगातार बीमार चल रहे थे और उन्होंने ब्रेक लिया था।

बाड़मेर हनुमान बेनीवाल की किसान रेल्ली में तीसरे मोर्चे का संकेत

 बाड़मेर  हनुमान बेनीवाल की  किसान रेल्ली में तीसरे मोर्चे का संकेत 
बाड़मेर. प्रदेश में तीसरे मोर्चे की पैरवी कर रहे खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने रविवार को यहां किसान हुंकार रैली में कहा कि राज्य सरकार ने किसान, गरीब व बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं किया है। पूरे प्रदेश में आम आदमी कह रहा है कि यह सरकार तो गई। एेसे में अबकी बार तीसरा मोर्चा सत्ता पर काबिज होगा। राजस्थान में भाजपा व कांग्रेस सरकारों ने बारी-बारी से जनता को लूटा है। किसानों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। मोदी कह रहे थे एक सिर के बदले दस लाएंगे लेकिन अब क्या हुआ?



डॉ. किरोड़ीमल मीणा ने कहा कि किसान हुंकार रैली से केंद्र व राजस्थान की सरकार कांप रही है। नेताओं के फोन आ रहे हैं? स्थिति कितनी दयनीय हो गई है, देखिए आलू सड़क पर है, और किसान का बेटा लालू जेल में है। सरकार को चेताते हुए कहा कि बेरोजगारों को रोजगार व भत्ता दे दो वरना हम सत्ता पर डाका डालने की तैयारी कर रहे हैं। विधायक डा. किरोड़ी मीणा ने कहा कि सरकार ने धन्नासेठों का 52 लाख 80 हजार करोड़ का कर्जा माफ कर दिया। बैंकों ने उनके खाते डूबत में डाल दिए, लेकिन किसानों का कर्जा माफ करना तो दूर की बात है उल्टा सरकार उनकी जमीन कुर्क कर रही है। वक्ताओं ने रिफाइनरी के मामले में भाजपा व कांग्रेस सरकारों को घेरा।



मोदी पर साधा निशाना

बेनीवाल ने कहा कि वोट लेने के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते थे कि न खाहूंगा और खाने दूंगा। लेकिन अब श£ोगन बदल दिया है। अब ऐसा लग रहा है कि न खाहूंगा अगर कोई खाता हुआ दिखा तो उसमें भागीदारी कर लूंगा। उन्होंने अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांगेस व भाजपा की सरकार ने किसानों का शोषण किया है। उन्होंने कहा इस राज में राजतंत्र से बुरे हाल है। उन्होंने कहा कि मोदी बाड़मेर आने पहले बाड़मेर को तेल की रॉयल्टी में हिस्सा देने की घोषणा करें। उन्होंने नर्मदा पानी को बाड़मेर में मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जयपुर-दिल्ली में बैठे नेताओं की नींद उड़ गई है। उन्होंने कहा यहां बैठा कोई आदमी मोदी की रैली में जाता है तो अपने हक की बात करेगें।



रैली में राज्यभर से लोग आए

रैली में संभाग सहित राज्यभर से प्रतिनिधि आए। उन्हें मंच पर बैठाया गया। उत्तरप्रदेश, हरियाणा और दिल्ली से आए वक्ताओं ने भी संबोधित किया। बड़ी में संख्या में जुटी भीड़ के सामने बेनीवाल ने दावा किया कि बीकानेर , शेखावटी और जयपुर में इससे भी बड़ी रैली होगी।




मुस्तैद रही पुलिस, नेट रहा प्रभावित

रैली स्थल पर पुलिस मुस्तैद रही। शहर में भी वाहनों की भीड़ आने से उनको रैली स्थल तक पहुंचाया गया। रैली स्थल पर विभिन्न मोबाइल कंपनियों का नेटवर्क जाम सा रहा। नेट नहीं चलने से लोगों को यहां से तस्वीरें साझा करने और सोशल मीडिया पर लाइव करने का अवसर नहीं मिला।

अजमेर-अलवर उप चुनाव: बीजेपी ने दो, कांग्रेस ने एक लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार का किया एलान

अजमेर-अलवर उप चुनाव: बीजेपी ने दो, कांग्रेस ने एक लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार का किया एलान
Bjp 2 congress announces 1 candidates for by polls in ajmer and alwar

नई दिल्ली/जयपुर: भारतीय जनता पार्टी ने अलवर, अजमेर लोकसभा और मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर 29 जनवरी को होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं, इस बार कांग्रेस ने अजमेर लोकसभा सीट से रघु शर्मा को मैदान में उतारा है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के सचिन पायलट मैदान में थे, लेकिन उन्हें बीजेपी प्रत्याशी से करारी हार झेलनी पड़ी थी.




बीजेपी ने अलवर लोकसभा सीट के लिए श्रम मंत्री जसवंत सिंह यादव को और अजमेर लोकसभा सीट से पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांवरलाल जाट के पुत्र रामस्वरूप लांबा को उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, पार्टी ने भीलवाडा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा सीट के लिए शक्ति सिंह हाडा को चुनाव मैदान में उतारा है.




अजमेर से बीजेपी सांसद सांवरलाल जाट, अलवर से बीजेपी सांसद चांद नाथ और मांडलगढ़ बीजेपी विधायक कीर्ति कुमारी का निधन हो जाने के कारण तीनों सीटों पर उपचुनाव 29 जनवरी को होगा.




अजमेर लोकसभा सीट पर बीजेपी के सांवरलाल जाट ने कांग्रेस के सचिन पायलट को 1 लाख 71 हजार 983 मतों से पराजित किया था. जाट को बाद में केन्द्रीय राज्य मंत्री बनाया गया था. जाट को जयपुर में पिछले साल जुलाई में बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष की उपस्थिति में आयोजित एक बैठक में दिल का दौरा पड़ गया था. नौ अगस्त को उनका निधन हो गया था.




अलवर से लोकसभा सीट पर बीजेपी के महंत चांद नाथ ने कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह को 2 लाख 83 हजार 895 मतों से पराजित किया था. सितम्बर में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था. वहीं अगस्त महीने में मांडलगढ विधायक कीर्ति कुमारी का बीमारी के कारण निधन हो गया था

युवक ने मंगेतर का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, विदेश से वापस आने पर किया था शादी का वादा

युवक ने मंगेतर का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, विदेश से वापस आने पर किया था शादी का वादा

A man made a vulgure video of his fiance in ambedkarnagar.
शादी के नाम पर युवती से नाजयाज संबंध बनाकर उसका अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने, विवाह से मुकरने के मामले में एएसपी के निर्देश पर टांडा कोतवाली में महिला समेत चार लोगों खिलाफ केस दर्ज किया गया।



जलालपुर क्षेत्र की एक युवती की शादी वर्ष 2016 में मोहम्मद नदीम निवासी परतावल बाजार थाना श्याम देवरुआ जिला महाराजगंज के साथ तय हुई थी। मंगनी के समय ही 60 हजार रुपए का सामान आदि लड़की के घर वालों ने दिया था। उस समय तय हुआ था कि नदीम सऊदी अरब जा रहा है। लौटने के बाद शादी होगी।

इस बीच नदीम और युवती से फोन पर बात भी होने लगी। आरोप के मुताबिक नदीम ने उससे संबंध बनाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसकी किसी को जानकारी नहीं थी। इस बीच और दहेज की मांग की जाने लगी। गत 19 दिसंबर को उसने वीडियो सार्वजनिक कर दिया।




मामला एएसपी ओपी सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने पुलिस को मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया। निर्देश के बाद पुलिस ने एक महिला व नदीम समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया है।

यूपी के फिरोजाबाद में बड़ा हादसा, कार-ऑटो पर पलटा ट्रक, 11 लोगों की मौत



यूपी के फिरोजाबाद में बड़ा हादसा, कार-ऑटो पर पलटा ट्रक, 11 लोगों की मौत

firozabad accident news near sirsaganj on NH 2



फिरोजाबाद में सिरसागंज थाना क्षेत्र के सोथरा चौराहे पर रविवार शाम आगरा से इटावा की ओर इलेक्ट्रानिक्स का सामान लेकर जा रहा ट्रक कार और ऑटो पर पलट गया। हादसे में 11 लोगों के मौके पर मौत हो गई। तीन लोग घायल हुए हैं।



बता दें कि नेशनल हाइवे-2 पर स्थित थाना सिरसागंज के सोथरा चौराहा पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। हाइवे पर वाहनों को साइड से निकलना पड़ता है। आगरा से इटावा की ओर जा रहे दस चक्का ट्रक (एचआर55टी4068) के चालक ने तेजी से ट्रक को चौराहे पर मोड़ा।




तभी असंतुलित होकर ट्रक वहां खड़ी वैगनआर कार और बरनाहल की ओर से सवारियों के इंतजार में खड़े ऑटो के ऊपर पलट गया। कार सवार छह के छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो सवार तीन लोग और दो राहगीरों की ट्रक के नीचे दबने की वजह से जान चली गई।

टोल मांगा तो कर दी तोड़फोड़, निर्दलीय विधायक के समर्थकों पर लगा आरोप

टोल मांगा तो कर दी तोड़फोड़, निर्दलीय विधायक के समर्थकों पर लगा आरोप

राजस्थान के एक निर्दलीय विधायक मुसीबत में फंस सकते है। दरअसल, आज एक टोल नाके पर जमकर हुई तोड़फोड़ की घटना के मामले में आरोप है कि ये तोड़फोड़ निर्दलीय विधायक के समर्थकों ने की हैं। घटना बाड़मेर की है। खींवसर (नागौर) के निर्दलीय विधायक हनुमान बेनिवाल की ओर से आज बाड़मेर में हुंकार रैली महासभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले कुछ युवकों का बाड़मेर के बायतु के पास नींबानियों की ढाणी टोल नाके पर विवाद हो गया। यह विवाद टोल टैक्स को लेकर हुआ।

rajasthan- boys did the quarrel and break toll plaza


विवाद बढ़ गया और एक बोलेरो में सवार होकर जा रहे इन युवकों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने वहां केबिन में भी जमकर तोड़फोड़ मचाई। ये सारी घटना वहां लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी वहां से भाग गए। पुलिस फुटेज के आधार पर उनकी तलाश कर रही है।

हाथों में तलवार थामें सड़कों पर निकली महिलाएं, सबने किया स्वागत

हाथों में तलवार थामें सड़कों पर निकली महिलाएं, सबने किया स्वागत
rajasthan jaisalmer- rastriya sevika samiti organized a march

भारत-पाक सीमा से सटे जैसलमेर में आज का दिन खास रहा। स्वर्णनगरी में पहली बार निकले मातृ शक्ति के पथ संचलन में उत्साह और उमंग का माहौल नजर आया। हाथ में तलवार थामे महिलाओं को पथ संचलन करते देखना लोगों के लिए अनूठा अनुभव था।जैसलमेर में एक सैनिक की तरह कदम मिलाकर जोश एवं ऊर्जा के साथ सेविकाओं का संचलन मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। स्वर्णनगरी में पहली मर्तबा निकले सेविकाओं के पथ संचलन को लेकर शहरवासियों ने भी पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।