शनिवार, 7 अक्टूबर 2017

जैसलमेर किशोर गृह में प्रवेषित बालकों को ट्रेक सूट वितरण किये। बालक भाईचारे की भावना से रहे दृ कुंडा



 जैसलमेर किशोर गृह में प्रवेषित बालकों को ट्रेक सूट वितरण किये। बालक भाईचारे की भावना से रहे दृ कुंडा
जैसलमेर। बाल कल्याण समिति के सदस्य व जिला फुटबाॅल संघ के सचिव मांगीलाल सौलकी द्वारा अपनी माता स्व0 श्रीमती अंतरी देवी की सातवी पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किषोर गृह में आवासित उपेक्षित बालकों को ट्रेक सूट एवं अल्पाहार भेट किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथी जिला फूटबाॅल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोहरसिंह कुण्डा थे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद पूनमसिंह स्टेडियम योग समिति के संरक्षक नत्थूसिंह चैहान ने की कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिथि के रूप में पंतजलि योग समिति के जिला प्रभारी चुनीलाल पंवार, समाजसेवी एवं होटल गढ जेसल के एम डी प्रेमसिंह चैहान, समाजसेवी अषोक माली, महेन्द्र कुमार भाटी एवं जिला फूटबाल संघ के कोषाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह चैहान उपस्थित थे। एवं इस अवसर पर गृह में आवासित बालको में प्रष्नोत्तरी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथी मनोहरसिंह द्वारा बालकों को गृह में अनुषासित रहते हुये आपस में मिलझुल भाईचारे की भावना से रहने की बात कही।

इस अवसर पर नत्थूसिंह चैहान द्वारा जीवन मंे शिक्षा के महत्व को बताया। और गुरू की महिमा की जानकारी दी, और कहां कि हमे किसी कार्य को करने के लिये एक लक्ष्य रख तय कर उस कार्य को करना चाहिए। चैहान द्वारा गृह में आयोजित प्रष्नोत्तरी व वाद विवाद प्रतियोगिता हुए प्रतिभागियों हेतु 2100ध्. रूपये का नकद पुरस्कार रखा गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ अतिथि चूनीलाल पंवार द्वारा मांगीलाल सोलंकी द्वारा इस प्रकार के किये गये प्रयासों की सराहना की एवं कहां कि ऐसे भामाषाआंे की आवष्यकता रहती है और कहां की इसके लिए आप बधाई और धन्यवाद के प्रात्र है, एवं पंवार ने गृह में आवासित बच्चों को शिक्षा जैसी मुख्यधारा से जुडे रहने की बात कही, एवं षिक्षा के महत्व की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्य मांगीलाल सौंलकी द्वारा बालकों षिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों एवं व्यायाम करते रहने की जानकारी प्रदान की गई। इस असवसर पर किषोर गृह के रमेष कुमार कैलाषराम, अमृतराम गोविन्दाराम, देवीसिंह, खेतदान एवं श्री इन्द्र कृपा विकास संस्थान के अध्यक्ष अनिल उज्ज्वल एवं सचिव छत्रसिंह भाटी आदि उपस्थित थे।

फोटो.01

...................००००......................









जैसलमेर रामगढ में विषेष योग्यजन प्रमाणीकरण षिविर का आयोजन अतिरिक्त जिला कलक्टर ने देखी षिविर व्यवस्थाएं विषेष योग्यजन हुए षिविर से लाभान्वित

जैसलमेर रामगढ में विषेष योग्यजन प्रमाणीकरण षिविर का आयोजन
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने देखी षिविर व्यवस्थाएं
विषेष योग्यजन हुए षिविर से लाभान्वित


जैसलमेर 7अक्टूम्बर /पंडित दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्यजन प्रमाणीकरण षिविरों की कड़ी में शनिवार को विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर की ग्राम पंचायत रामगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ़ में विषेष योग्यजन प्रमाणीकरण षिविर का आयोजन किया गया। इस षिविर में ग्राम पंचायत सियाम्बर, रामगढ, रायमला, शाहगढ, तेजपाला, सुल्ताना, राघवा, तनोट, नेतसी, सोनु व पूनमनगर के जिन विषेषयोग्यजनों ने प्रथम चरण में आॅनलाईन पंजीयन करवाया था, उनके मेडिकल टीम द्वारा जांच की जाकर उनका प्रमाणीकरण किया गया एवं उनके आॅनलाईन प्रमाण पत्र जारी किये गये।
अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल. स्वामी ने षिविर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं षिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा लगाये गये पंजीयन, पूछताछ काउंटर पर किये जा रहे कार्यों के साथ ही चिकित्सा विभाग की मेडिकल टीम द्वारा की जा रही जांच व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने विषेषयोग्यजनों से भी चर्चा की एवं विष्वास दिलाया कि उनके प्रमाण पत्र आॅनलाईन किये जायेंगे।
विषेष योग्यजनों ने दिखाया उत्साह
षिविर में विषेषयोग्यजनों ने भी भारी उत्साह दिखाया एवं अपने परिजनों के संग षिविर स्थल पर पहुंचकर मेडिकल टीम द्वारा जांच करवाई एवं विषेष योग्यजन प्रमाण पत्र की पात्रता प्राप्त की। षिविर में पुरूष, महिलाओं के साथ ही बच्चे भी जो निषक्तजन थे, उन्होंने भी अपने स्वास्थ्य की मेडिकल टीम से जांच करवाई। यह षिविर विषेष योग्यजनों के लिए लाभदायी रहा।
षिविर के दौरान विकास अधिकारी सम समिति सुखराम विष्नोई, उपनिदेषक सांख्यिकी डाॅ. बी.एल. मीना, सरपंच रामगढ़ गोविन्द भार्गव ने पूरा सहयोग प्रदान किया एवं षिविर व्यवस्थाओं में अपनी सक्रिय भूमिका अदा की।
सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया ने बताया कि षिविर के दौरान 340 विषेषयोग्यजनों का पंजीयन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर.नायक ने बताया कि षिविर में मेडिकल टीम में आर्थोपेडिक चिकित्सक डाॅ. देवेन्द्र चैधरी, डाॅ. हीरा राम खिलेरी, ईएनटी के डाॅ. गिरीराज प्रसाद मीना, नैत्र चिकित्सक डाॅ. धमेन्द्र सुथार, एम.डी. डाॅ. एस.के व्यास ने विषेषयोग्यजनों की जांच की जाकर उनको प्रमाण पत्र जारी किये गये। षिविर में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी चन्द्रप्रकाष राव, भवानी सिंह चारण के साथ ही जयदेव उज्ज्वल, लीलाधर, पूनम सिंह ने पूरा सहयोग प्रदान किया। वहीं रामगढ़ के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. निखिल शर्मा ने भी पूरा सहयोग प्रदान किया।

जैसलमेर परिवार कल्याण समिति का एक दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण सम्पन्न

जैसलमेर परिवार कल्याण समिति का एक दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण सम्पन्न

07 अक्टूबर। माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा राजेश शर्मा व अन्य बनाम स्टेट आॅफ यूपी में पारित आदेशों की पालना मेें इस जिले में जैसलमेर मुख्यालय व तालुका मुख्यालय पोकरण पर गठित परिवार कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्यों को आधारभूत न्यूनतम एक दिवसीय प्रशिक्षण आज एडीआर सेंटर में मदनलाल भाटी जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता में प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में जैसलमेर मुख्यालय पर गठित परिवार कल्याण समिति के अध्यक्ष डाॅ शरद कुमार दुबे व सदस्य गंगादेवी व्यास व सीमा तंवर तथा पोकरण मुख्यालय पर गठित परिवार कल्याण समिति के अध्यक्ष दमाराम वर्मा व सदस्य ललिता बिस्सा, व रामा कंवर उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त महिला थाना जैसलमेर के थानाधिकारी जेठाराम ने भी प्रशिक्षण में भाग लिया।
प्रशिक्षण के प्रारंभिक सत्र मंे जिला एंव सेशन न्यायाधीश मदनलाल भाटी द्वारा परिवार कल्याण समिति द्वारा किए जाने वाले कार्याें व प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी तथा समिति को ध्यान में रखने योग्य मुख्य बातों को समझाया। इसके अतिरिक्त अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेश कुमार शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूर्णिमा गौड, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रवीण चैहान ने भी दण्ड प्रक्रिया संहिता, आईपीसी के प्रावधानों के संबंध में विभिन्न जानकारियां प्रदान की।
इसके पश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव डाॅ महेन्द्र कुमार गोयल ने समिति के अध्यक्ष व सदस्यों को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों की प्रति उपलब्ध कराकर परिपत्र में दिए गए निर्देशों की पालना करने व प्रक्रिया के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में जिला न्यायाधीश व पूर्णकालिक सचिव ने समिति द्वारा प्रकट की गई समस्याओं व जिज्ञासाओं का समाधान किया।
पूर्णकालिक सचिव ने यह भी बताया कि अब दोनों समितियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अतः धारा 498ए से संबंधित कोई भी प्रकरण चाहे पुलिस थाने में पेश हो या न्यायालय में, वह सर्वप्रथम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अनिवार्यतः प्रेषित किया जाएगा। जहां से उक्त प्रकरण संबंधित परिवार कल्याण समिति को रैफर किया जाएगा। समिति एक माह में अपनी रिपोर्ट देने हेतु बाध्य होगी। उक्त रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात थाने या न्यायालय में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। उन्होनें यह भी बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी गाईडलाईन्स की प्रतियां सभी न्यायालयों में उपलब्ध करवाई जा रही हैं तथा समस्त थानों में पुलिस अधीक्षक के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

बाड़मेर स्वामित्व के दस्तावेज पेष नहीं करने पर दुकानंे सीज



बाड़मेर स्वामित्व के दस्तावेज पेष नहीं करने पर दुकानंे सीज
बाड़मेर, 07 अक्टूबर। नगर परिषद की ओर से स्वामित्व के दस्तावेज एवं निर्माण की वैधता के संबंध मंे नोटिस दिए जाने के उपरांत भी जबाव प्रस्तुत नहीं किए जाने पर निर्माण की वैधता सत्यापित होने तक दुकानंे सीज करने की कार्रवाई की।

नगर परिषद के आयुक्त डा.गुंजन सोनी ने बताया कि उक्त दुकानंे निर्मित करने के संबंध मंे स्वामित्व के दस्तावेज एवं निर्माण की वैधता के संबंध मंे अपना पक्ष रखने का नोटिस दिया गया था। लेकिन शनिवार तक कोई जबाव प्रस्तुत नहीं किया गया। इस पर निर्माण की वैधता सत्यापित होने तक दुकानंे सीज की गई है। कोई भी व्यक्ति दुकानांे मंे किसी तरह की गतिविधि नहीं करें। ताले एवं सील के साथ छेड़छाड़ करने पर संबंधित विरूद्व पुलिस थाने मंे मामला दर्ज कराया जाएगा।

बाड़मेर लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे आज से होगी कान के रोगियांे की जांच



बाड़मेर लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे आज से होगी कान के रोगियांे की जांच
बाड़मेर, 07 अक्टूबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर लाइफ लाइन एक्सप्रेस के विशेषज्ञांे की ओर से राजकीय चिकित्सालय मंे 8 से 11 अक्टूबर के मध्य कान के मरीजांे की जांच की जाएगी। संबंधित मरीजांे की जांच, दवाइयां,आपरेशन तथा श्रवण यंत्र उपलब्ध करवाने की समुचित व्यवस्था निःशुल्क की जाएगी।

लाइफ लाइन एक्सप्रेस के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनिल प्रेम सागर ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में कान के रोगियों का परीक्षण 8 से 11 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि कान के रोगियों का ऑपरेशन 9 से 14 अक्टूबर, स्त्री रोग जांच जिसमें ब्रेस्ट एवं सरवाईकल कैंसर 10 अक्टूबर तक, मुख कैंसर जांच 10 अक्टूबर तक एवं ऑपरेशन 8 अक्टूबर तक, मिर्गी रोगियों का परीक्षण एवं उपचार 14 से 15 अक्टूबर, दांतों का उपचार एवं परीक्षण 12 अक्टूबर तक होगा। इसी तरह परिवार नियोजन कार्यक्रम 13 अक्टूबर तक होगा। उन्हांेने बताया कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे अब तक 120 मोतियाबिंद के आपरेशन किया गया। इसके अलावा 180 लोगांे का कैंसर रोग से संबंधित जांच की गई है। उन्हांेने बताया कि इसके तहत कान के पर्दे मंे छेद, कान मंे से मवाद बहना तथा कान से संबंधित अन्य परेशानियांे का उपचार किया जाएगा। राजकीय अस्पताल मंे जांच के उपरांत समस्त आपरेशन बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर खड़ी लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे किए जाएंगे। डा. महक सिक्का ने बताया कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे अब तक 25 पोलियो के एवं 21 कटे फटे होठांे के आपरेशन किए गए है। इसके अलावा लाइफ लाइन एक्सप्रेस के दांतांे के परीक्षण के तहत चिकित्सकांे की टीम ने विभिन्न विद्यालयांे एवं गांवांे मंे जाकर करीब 1000 विद्यार्थियांे के दांतांे की जांच की। इनको बु्रश और पेस्ट भी बांटे गए। अब तक 1304 जांच की गई। लाइफ लाइन एक्सप्रेस के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनिल प्रेम सागर ने अधिकाधिक लोगांे से लाइफ लाइन एक्सप्रेस से लाभांवित होने की अपील की है।

अजमेर में मुख्यमंत्री का ‘जनसंवाद‘ दूर होगी अजमेर की पेयजल समस्या - मुख्यमंत्री 79 करोड़ रूपये होंगे खर्च



अजमेर में मुख्यमंत्री का ‘जनसंवाद‘

दूर होगी अजमेर की पेयजल समस्या - मुख्यमंत्री

79 करोड़ रूपये होंगे खर्च


जयपुर/अजमेर, 7 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि अजमेर शहर के हर मोहल्ले और काॅलोनी में 24 घण्टे में एक बार पीने का पानी सप्लाई हो, इसके लिए राज्य सरकार काम कर रही है। एक साल बाद पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी। इसके लिए 79 करोड़ रूपये व्यय किए जाएंगे। इससे अजमेर शहर के लोगों की बरसों पुरानी मांग पूरी होगी। श्रीमती राजे ने शहर में कई स्थानों पर सड़क डामरीकरण, सीसी रोड, नाली निर्माण और दूसरे जरूरी विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रूपये की घोषणा भी की।

श्रीमती राजे शनिवार को अजमेर उत्तर क्षेत्र में ‘मुख्यमंत्री जनसंवाद‘ के तहत सर्वसमाज के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रही थीं। पूरे दिन श्रीमती राजे ने अजमेर उत्तर क्षेत्र के विभिन्न समाजों के लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा उनसे सुझाव लिए।

जीएसटी परिषद तक आवाज पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार

कार्यक्रम में आए वैश्य समाज के लोगों ने जीएसटी परिषद द्वारा व्यापारियों एवं उद्यमियों के हित में की गई घोषणाओं के लिए प्रदेश की मुखिया होने के नाते निभाई गई भूमिका के लिए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे का आभार व्यक्त किया। व्यापारियों ने कहा कि उनकी मांगों एवं उनकी आवाज को श्रीमती राजे ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्रालय और जीएसटी काउंसिल तक पहुंचाया, जिसका फायदा उन्हें मिला है। इससे उनका कारोबार बढ़ेगा और कर प्रणाली का भी सरलीकरण होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर प्रदेशवासी को, चाहे वह किसी भी जाति और धर्म को मानने वाला हो, मैंने अपने परिवार का हिस्सा माना है। मुखिया होने के नाते परिवार के सभी सदस्यों की तकलीफें जानने और उनको दूर करने के लिए उनसे सीधा संपर्क जरूरी है।

सड़क की खुदाई होने के बाद तुरंत मरम्मत हो

कुछ लोगों ने जब सड़क खुदने के बाद समय पर मरम्मत नहीं होने की समस्या उठाई तो मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क के बीचों-बीच पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई ना हो, इस बात का ध्यान रखा जाए और खुदाई होने के साथ ही काम पूरा होते ही सड़क की मरम्मत भी की जाए।

श्रीमती राजे ने कहा कि अजमेर शहर को स्वच्छ बनाये रखने में हर व्यक्ति अपना योगदान दे। उन्होंने खाली पड़े भूखण्ड़ों पर गंदगी नहीं फैलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जयपुर शहर में जिस प्लाॅट पर गंदगी पड़ी मिलती है उसके मालिक पर जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। जिसे जरूरत पड़ी तो अजमेर शहर में भी लागू किया जाएगा ताकि शहर स्वच्छ और सुन्दर बन सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले किशनगढ़, फिर पुष्कर और अब अजमेर में सर्वसमाज के लोगों से रूबरू होने से उन्हें उस विधानसभा क्षेत्र में जमीनी हकीकत का पता चला और जहां तक संभव हो समस्याओं के शीघ्र निराकरण के प्रयास किए गए। इसका फायदा भी लोगों को मिला है। विभिन्न समाजों के लोगों ने भी पिछले साढ़े तीन साल में अजमेर शहर में हुए विकास कार्यों और इसके बदले स्वरूप के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

लोगों ने कहा कि पहली बार उन्हें किसी मुख्यमंत्री को व्यक्तिशः अपनी छोटी से छोटी समस्याएं और सुझाव बताने और उनसे सीधा संवाद करने का मौका मिला है। सिंधी समाज, ब्राह्मण समाज, वैश्य समाज, माली समाज, राजपूत और रावणा राजपूत समाज सहित सर्वसमाज के लोगों ने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया तथा फूलमालाएं, चित्र, तलवार आदि भेंटकर उनके प्रति अपने सम्मान की अभिव्यक्ति की।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी एवं देवस्थान राज्य मंत्री श्री राजकुमार रिणवा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

------

राजस्थान कबीर यात्रा 2017 कबीर यात्रा से जुड़े विविध पहलूआंे पर हुआ विचार-विमर्ष

राजस्थान कबीर यात्रा 2017
कबीर यात्रा से जुड़े विविध पहलूआंे पर हुआ विचार-विमर्ष

25 से 28 अक्टूबर तक चलने वाले यात्रामय संगीत-उत्सव ‘राजस्थान कबीर यात्रा- 2017 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित।
बाड़मेर, 07 अक्टूबर। ग्रामीण विकास चेतना संस्थान,ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर-जैसलमेर ,जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा लोकायन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली राजस्थान कबीर यात्रा के संबंध मंे आयोजन समिति की बैठक के दौरान विभिन्न पहलूआंे पर विचार-विमर्श किया गया। राजस्थान कबीर यात्रा का आयोजन आगामी 25 से 28 अक्टूबर के मध्य होने जा रहा है।
इस दौरान राजस्थान कबीर यात्रा- 2017 के संयोजक विक्रम सिंह चौधरी ने बताया ने प्रस्तावित कार्यक्रमांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इसमंे ग्रामीणांे की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जानी है। उन्हांेने बताया कि लोक गायकी विरासत संरक्षण एवं लोक-संस्कृति को समर्पित लोकायन संस्थान ने राजस्थान कबीर यात्रा के पहले संस्करण का आयोजन फरवरी 2012 में किया था,जिसे व्यापक लोकप्रियता मिली थी। इस दौरान वाणी गायकों, कलाकारों और देश-विदेश से आकर शामिल होने वाले करीब 300 सहयात्रियों के भोजन एवं आवास की व्यवस्थाओं, यातायात प्रबंधन तथा कार्यक्रम स्थल की रूप-रचना को लेकर सदस्यों ने अपने विचार रखे। आगामी 25 अक्टूबर को स्थानीय हाई स्कूल परिसर से सांयकाल शुरू होने वाली यात्रा की तैयारियों को अमलीजामा पहनने की दिशा में विचार विमर्श किया। बैठक में कलाकारों के आवास ,भोजन ,स्टेज ,भ्रमण ,वाहन आदि की व्यवस्थाओ को अंतिम रूप दिया गया। ग्रुप फॉर पीपल संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि यात्रा में आने वाले सेलेब्रेटी वाणी गायको के साथ ग्रुप चर्चा ,बाड़मेर के वाणी कलाकारों की प्रस्तुतियों को लेकर भी चर्चा की गई। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले में वाणी कलाकारों का बहुत बड़ा समाज हे जो वीणा और तंदूरे पर वाणिया करते हैं। बाड़मेर के वाणी कलाकारों को उच्च स्तरीय मंच प्रदान करना यात्रा का मुख्य उद्देश्य हैं। लोक कलाकार रोशन खान गुणासर ने कहा कि क्षेत्र के वाणी कलाकारों को पहली बार मंच मिलना हैं अब तक घरेलू राती जोगा या गाँवो की चौपालों पर ये लोग वाणी भजन करते आये हैं ,बाड़मेर जिले कर उन्हें आमंत्रित किया जा चूका हैं। बैठक में विदेशी सैलानियों को कार्यक्रम से जोड़ने के लिए जैसलमेर में होटल व्यवसायियों और पर्यटन से जुड़े मोजिज लोगो से सहयोग पर भी चर्चा की गई। बाड़मेर जिले की लोक कला ,संस्कृति और गायकी के विकास के लिए कबीर यात्रा अहम साबित होगी। बैठक में विक्रम सिंह चौधरी ,चन्दन सिंह भाटी ,संजय शर्मा,अन्तराष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खान ,नरेंद्र गिराछ खत्री ,आईदान सिंह इन्दा ,रोशन गुनासार ,नरसिंघ बाकोलिया ,मुकेश जैन अमन ,पीताम्बर खत्री ,राजू सुथार ,आईदान प्रजापत ,सांगाराम ,विरधाराम प्रजापत ,अर्जुन जाणी ,जय परमार सहित कई मोजिज लोग उपस्थित थे।

बाड़मेर अधिकाधिक लोगांे को जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित करेंः चौधरी



बाड़मेर  अधिकाधिक लोगांे को जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित करेंः चौधरी
बाड़मेर, 07 अक्टूबर। राज्य सरकार की ओर से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। अधिकाधिक लोगांे को इन योजनाआंे से लाभांवित करवाने के प्रयास किए जा रहे है। इस कार्य मंे विभागीय अधिकारियांे के साथ जन प्रतिनिधि भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कीटनोद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान यह बात कही।

इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि मौजूदा समय मंे दिव्यांगांे के पंजीकरण एवं उनको सरकारी सुविधाआंे से लाभांवित करवाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्हांेने समस्त दिव्यांगांे का पंजीकरण करवाने की अपील की। चौधरी ने कहा कि किसानों के लिए बिना रूपांतरण करवाए तीन सौ वर्गगज का ढाणी का पट्टा देने का नियम बनाया गया है। वहीं उद्योग के लिए ढाई बीघा तक बिना रूपांतरण किए पट्टे देने का राजस्थान सरकार ने स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी के रूप में पश्चिमी राजस्थान को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की विस्तार से जानकारी देते हुए अधिकाधिक लोगांे से लाभांवित होने की अपील की। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई मंे प्राप्त होने वाली ग्रामीणांे को समस्याआंे के समाधान के लिए जिला प्रशासन बेहद संवेदनशीन है। इसकी नियमित रूप से मोनेटरिंग करने के साथ विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक रात्रि चौपाल के दौरान प्राप्त होने वाले परिवादांे पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति को यथाशीघ्र राहत प्रदान करवाएं। इस संबंध मंे की गई कार्रवाई से साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान अवगत कराने के निर्देश दिए गए है। जिला कलक्टर ने इस दौरान आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल मंे कई समस्याआंे का मौके पर ही समाधान किया गया। रात्रि चौपाल के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उप महानिरीक्षक पंजीयन जीतेन्द्रसिंह नरूका, बालोतरा उपखंड अधिकारी भागीरथराम, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, विकास अधिकारी सांवलराम, सरपंच सुश्री सरिता समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बाड़मेर शनिवार को कुशल वाटिका में दर्शन की लगी कतारे म्ुानिसुव्रत स्वामी के जयकारे से गूंजा कुशल वाटिका

बाड़मेर शनिवार को कुशल वाटिका में दर्शन की लगी कतारे  म्ुानिसुव्रत स्वामी के जयकारे से गूंजा कुशल वाटिका
बाडमेर 7 अक्टूम्बर।बाडमेर से 6 किलोमीटर दूर अहमदाबाद रोड पर स्थित कुशल वाटिका में विश्व का द्वितीय राजहंस मन्दिर में शनिवार को श्रद्वा का सैलाब उमड पडा।कुशल वाटिका ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा ने बताया कि बाडमेर शहर के समीप कुशल वाटिका प्रांगण हर शनिवार को मेले का आयोजन होता है,जिसमें बाडमेर सहित आस-पास के अन्य गावो से जैन बन्धु पहुचते है।कुशल वाटिका में आने वाले भक्त को मुनिसुव्रत स्वामी भगवान मन्दिर,दादावाडी,नवग्रह मन्दिर,गुरू मन्दिर,देवी-देवताओ के आदि मन्दिरो के दर्शन,पूजा,आदि का लाभ मिलता है।बोथरा ने बताया कि शनिवार को कुशल वाटिका में प्रातः 6 बजे से भक्तो का दर्शन व पूजा के लिए आना-जाना शुरू हो जाता है जो पुरे दिन मेले सा नजर आता है ओर हर शनिवार को हजारो भक्त दर्शन कर खुशहाली की कामना करतंे है।जहां ट्रस्ट मण्डल की और से अल्पाहार की व्यवस्था की जाती है।कुशल वाटिका शनिवार मेले में द्वारकादास डोसी,बाबूलाल टी बोथरा,रतनलाल संखलेचा,कैलाश हालावाला,इजि.दिलिप जैन,सम्पतराज अवतारी,चम्पालाल बोथरा,बाबूलाल मालू कगाउ,मदनलाल छाजेड,कपिल मालू,प्रकाश बोथरा,प्रकाश विश्नोई व कुशल वाटिका मित्र मण्डल सहित कई भक्तगण उपस्थित थे।

बाड़मेर कुरीतियां समाज के लिए अभिषाप- मीणा



बाड़मेर कुरीतियां समाज के लिए अभिषाप- मीणा
चैहटन, 07.10.2017। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोतरा के तत्वाधान में ताल्लुका विधिक समिति, चैहटन के अध्यक्ष व सिविल एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट शेरसिंह मीणा, सदस्य उदयभानसिंह राठौड़, पवन धारीवाल एडवोकेट्स द्वारा श्री भवानी षिक्षण संस्थान एवं छात्रावास चैहटन में ब्लू व्हेल गेम, स्वच्छता अभियान, वृद्धजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण, यातायात नियमों, भारतीय संविधान एवं अन्य कानूनों पर दिनांक 06.10.2017 को विधिक साक्षरता षिविर आयोजित किया गया। षिविर में अपने उद्बोधन में सिविल न्यायाधीष शेरसिंह मीणा ने ब्लू व्हेल गेम के दुष्परिणामों एवं भारतीय कानून पर प्रकाष डाला। वरिष्ठ अधिवक्ता उदयभानसिंह राठौड़ ने यातायात नियमों एवं अधिवक्ता पवन धारीवाल ने समाज में व्याप्त कुरीतियों, स्वच्छता अभियान पर विस्तृत जानकारी दी। श्री भवानी षिक्षण संस्थान में करीब 200 छात्र उपस्थित थे। मंच का संचालन एडवोकेट उदयभानसिंह राठौड़ ने किया।

पति से थे लेडी के अवैध संबंध, पत्नी को पता चला तो दोनों मिलकर उठाया ये कदम

पति से थे लेडी के अवैध संबंध, पत्नी को पता चला तो दोनों मिलकर उठाया ये कदमपति से थे लेडी के अवैध संबंध, पत्नी को पता चला तो दोनों मिलकर उठाया ये कदम
रेवाड़ी। पति के किसी अन्य महिला से संबंध थे, ये बात पत्नी को पता चली तो पति और पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया। परेशानी को जड़ से ही खत्म करने के लिए आखिर पति-पत्नी ने महिला की हत्या कर शव बोरे में डालकर नहर में फेंक दिया। मामला रेवाड़ी के गांव साल्हावास का है। वारदात के करीब दो माह बाद पुलिस जांच में यह बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस ने हत्यारे पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए पूरा घटनाक्रम...

- 15 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे झाल गांव के नजदीक से गुजर रही नहर के अंदर एक बोरी में महिला का शव मिला था।

- पुलिस ने पम्प हाउस पर कार्यरत रोहतक जिला के गांव रिठोल निवासी बेलदार आनन्द सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

- ब्लाइंड मर्डर की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने शक के आधार पर गांव गाजी गोपालपुर तथा हाल में राधा स्वामी कॉलोनी साल्हावास में रह रहे पृथ्वी व उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

- पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतका सिरसा जिला की रहने वाली थी तथा करीब 7-8 माह से मृतका का आरोपी पृथ्वी से संपर्क था और आरोपी का मृतका के पास आना-जाना था।

- इसके बाद मृतका आरोपी के घर में ही रहने लगी थी। पृथ्वी की पत्नी को उनके संबंधों के बारे में पता लग गया। उन्होंने महिला को किसी और से शादी करने तथा घर से जाने के लिए कहा था। लेकिन वह नहीं मानी।

- 11 अगस्त की रात को आरोपी पृथ्वी व उसकी पत्नी ने चुन्नी से महिला का गला दबाकर हत्या कर दी और 13 अगस्त की रात शव को खुर्द-बुर्द करने की नीयत से बोरी में बंद कर साल्हावास ढाणी पुल पर नहर में डाल दिया था।

शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017

12वीं के स्टूडेंट ने साथी के साथ मिलकर 9 साल की बच्ची से किया गैंगरेप

12वीं के स्टूडेंट ने साथी के साथ मिलकर 9 साल की बच्ची से किया गैंगरेप12वीं के स्टूडेंट ने साथी के साथ मिलकर 9 साल की बच्ची से किया गैंगरेप
अम्बाला। अम्बाला के एक गांव में एक 9 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपी बाहरवीं में पढ़ने वाला स्टूडेंट है जो बच्ची को ट्यूशन पढ़ाता था। उसने एक अन्य नाबालिग आरोपी के साथ मिलकर बच्ची के साथ गैंगरेप किया। बच्ची ने अगले दिन अपनी मां को बताया तो वह उसे अस्पताल ले गई, जहां रेप की पुष्टि हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।आरोपी फरार है। पढ़िए पूरा मामला...

- चौथी कक्षा में पढ़ने वाली 9 साल की नाबालिग गांव के एक 12वीं के स्टूडेंट के पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी।

- उसने एक अन्य नाबालिग के साथ मिलकर बच्ची के साथ 3 अक्टूबर को गैंगरेप किया।

- डरी सहमी बच्ची ने परिजनों को उस दिन कुछ नहीं बताया। अगले दिन जब उसे दर्द हुआ तो उसकी मां 4 अक्टूबर को अस्पताल ले गई।

- 4 अक्टूबर को छुट्टी होने के कारण वे वापिस घर लौट आए। 5 अक्टूबर को वह माजरी गांव के सीएचसी में इलाज के लिए लेकर गई।

- डॉक्टर मनदीप सचदेवा ने रेप की पुष्टि करते हुए सदर थाना पुलिस को मौके पर बुला लिया।

- सदर एसएचओ सुरेश कुमार, महिला थाना इंचार्ज सीमा और राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग के परमजीत सिंह वहां पहुंचे। उन्होंने बच्ची से पूछताछ की।

बच्ची का करवाया गया मेडिकल

- पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाकर केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

- वहीं दोनों आरोपी अभी फरार हैं।

अजमेर एवं नागौर में शुरू हुई समर्थन मूल्य पर खरीद



अजमेर एवं नागौर में शुरू हुई समर्थन मूल्य पर खरीद
जयुपर/अजमेर, 06 अक्टूबर। राजफैड की प्रबंध निदेशक डाॅ. वीना प्रधान ने शुक्रवार को बताया कि अजमेर जिले में किशनगढ़, सरवाड़ एवं केकड़ी तथा नागौर जिले के नागौर, जायल, डेगाना एवं मेड़ता केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद प्रारम्भ हो गई है। उन्होंने बताया कि सरवाड़ एवं केकड़ी में उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

डाॅ. प्रधान ने बताया कि राज्य में मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की पैदावार के आधार पर कुल 169 खरीद केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि खरीद केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में किसानों द्वारा पंजीयन कराने पर खरीद प्रारम्भ की जा रही है, इससे अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकेंगे।

उन्होंने बताया कि नेफैड ने मूंग खरीद के लिए औसत अच्छी क्वालिटी के मापदण्ड निर्धारित किए हैं। मापदण्ड के अनुसार मूंग में विजातीय तत्व जैसे कंकड़, मिट्टी, कचरा 2 प्रतिशत, अन्य मिश्रण 3 प्रतिशत, क्षतिग्रस्त दाने 3 प्रतिशत, आंशिक क्षतिग्रस्त दाने 4 प्रतिशत, अधपके, अविकसित सिकुड़े दाने 3 प्रतिशत, छेदयुक्त दाने 4 प्रतिशत एवं नमी की मात्रा 12 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए। यदि एफएक्यू मापदण्ड के संबंध में कोई विवाद है तो उसके लिए प्रत्येक खरीद केन्द्र पर एक चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जो मौके पर ही विवाद का निपटारा कर देगी।

डाॅ. प्रधान ने बताया कि अजमेर जिले में 100 से अधिक किसानों द्वारा तथा नागौर जिले में 10 हजार से अधिक किसानों ने आॅनलाईन पंजीयन करवाया है। किसानों को उनकी उपज को खरीद केन्द्र पर लाने के लिए दिनांकों का आवंटन कर दिया गया है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी उपज को बेचने के लिए जल्दी से जल्दी आॅन लाईन पंजीयन कराएं ताकि आवश्यकतानुसार खरीद केन्द्रों पर तौल कांटों की संख्या को बढ़ाया जा सके।



अजमेर सेन्ट्रल काॅपरेटिव बैंक की आम सभा 7 अक्टूबर को
अजमेर, 06 अक्टूबर। अजमेर सेन्ट्रल काॅपरेटिव बैंक लि. की 107वीं वार्षिक आमसभा 7 अक्टूबर को 11 बजे जवाहर रंगमंच पर आयोजित होगी। इसमें बैंक के व्यवसाय की समीक्षा करने के साथ ही भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा की जाएगी।

वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के अध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 06 अक्टूबर। राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रेम नारायण गालव शनिवार 7 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे अजमेर पहुंचेंगे। वे यहां वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के सदस्य श्री कालीचरण दास खण्डेलवाल के निवास पर वरिष्ठ नागरिक संस्थान के पदाधिकारियों से विचार विमर्श करेंगे। वे अपरान्ह 4 बजे कोटा के लिए प्रस्थान करेंगे।

जयपुर एक नवम्बर से खुलेगा छात्रवृत्ति का आवेदन करने का पोर्टल

जयपुर एक नवम्बर से खुलेगा छात्रवृत्ति का आवेदन करने का पोर्टल

बाड़मेर, 6 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति की स्वीकृतियां एवं भुगतान की समीक्षा करते हुए बताया कि शिक्षा सत्र 2017-18 के उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने के लिए एक नवम्बर से 31 दिसम्बर, 2017 तक पोर्टल खोला जायेगा।
उन्होंने जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्ष 2012-13 से 2014-15 तक लंबित छात्रवृत्तियों के प्रकरणों को 31 अक्टूबर, 2017 तक हर संभव निस्तारण करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। जो अधिकारी इसमें देरी करेगा उनको चार्जशीट दी जायेगी। उन्होंने बताया कि विभाग का प्रयास है कि जिस वर्ष की छात्रवृत्ति उसी वर्ष छात्र को मिले इसके लिए सभी को गम्भीरता से काम करना है। उन्होंने ओबीसी एवं ईबीसी की छात्रवृत्तियों के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने प्रदेश में संचालित पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन प्रमाणीकरण शिविरों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह प्रमाणीकरण शिविर दो चरणों में 25 सितम्बर से 31 अक्टूबर, 2017 एवं एक नवम्बर, 2017 से 31 दिसम्बर, 2017 तक। प्रथम चरण में 5 प्रकार के विशेष योग्यजनों का प्रमाणीकरण, यू.डी.कार्ड एवं निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे। दूसरे चरण में सभी 21 तरह के विशेष योग्यजनों को निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे। उन्होंने जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने जिले में पंजीकृत विशेष योग्यजनों का आनलाइन चिकित्सा विभाग को फॉरवर्ड करें। डॉ. शर्मा ने पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश में 2 अक्टूबर, 2017 से पेंशन के आवेदन पत्रों का आनलाइन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। प्रदेश में 60 लाख पेंशनरों को विभाग द्वारा पेंशन दी जाती है। इसकी जिला कलेक्टर के निर्देश में प्रभावी मॉनीटरिंग कर जरूरतमंदों को समय पर पेंशन स्वीकृत होकर खातों में भुगतान हो सके। उन्होंने पालनहार योजना में लम्बित भुगतान को तत्काल करने के भी निर्देश दिये।
आज होगी छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में अभिभावकों की मीटिंग

बाड़मेर, 6 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित सभी छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में रह रहे छात्रों के अभिभावकों की 7 अक्टूबर को 11 से 2 बजे तक मीटिंग का आयोजन किया जायेगा।
इस सम्बन्ध में शुक्रवार को विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला अधिकारियों, आवासीय विद्यालयों के प्राचार्यों, छात्रावास अधीक्षकों एवं सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों से संवाद कर अभिभावकों की मीटिंग के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर अभिभावक और प्रधानाचार्य व छात्रावास अधीक्षक के मध्य बेहतर समन्वयन स्थापित होकर सामुदायिक सहभागिता को बल मिलता है। अभिभावक दिवस के आयोजन से अभिभावक, प्रधानाचार्य व छात्रावास अधीक्षक, आवासीय विद्यालय के मध्य परस्पर वार्तालाप होने से छात्रावास व आवासीय विद्यालयों में आवासरत व अध्ययनरत् विद्यार्थियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधि, अध्ययन का सतत्, अनुशासन के सम्बन्ध में फीडबैक प्राप्त होगा।
उन्होंने जिलाधिकारी, प्रधानाचार्य, आवासीय विद्यालयों को समस्त छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों में त्रैमासिक रूप अभिभावक बैठक आयोजन किये जाने के निर्देश दिये। जिससे अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा की प्रगति से अवगत करवाया जा सके, बच्चों के नामांकन, उपस्थिति व ठहराव में वृद्धि होने के साथ साथ घर पर पढ़ने व सीखने का माहौल बनाने में अभिभावक सहयोग करेें तथा विद्यालय, छात्रावास के संचालन में अभिभावकों की भागीदारी में बढ़ोत्तरी हो सकेगी। डॉ. शर्मा ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अभिभावकों की बैठक में अभिभावकों को छात्रावासों व आवासीय विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं रहने, खाने-पीने, भवन की स्थिति, शौचालय की स्थिति की जानकारी देने के साथ बच्चे की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति की जानकारी देंगे। बच्चों को प्रतिदिन दिये जाने वाले भोजन मीनू की जानकारी देने के साथ छात्रावास भवन का भ्रमण करायेंगे। उन्होंने अभिभावकों की बैठक में स्थानीय जन प्रतिनिधियों, स्कूलों के प्रधानाचार्य व भामाशाहों को आमंत्रित कर छात्रावास में जरूरत का सामान दान करने के लिए प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिये। निदेशक ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जो कर्मचारी आदेशों की अवहेलना करता है और अनुशासन तोड़ता है उसे तत्काल एपीओ कर निदेशालय भिजवायें।

बाड़मेर जिला कलक्टर ने किया बालोतरा जेल का निरीक्षण

बाड़मेर जिला कलक्टर ने किया बालोतरा जेल का निरीक्षण

बाड़मेर, 06 अक्टूबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को बालोतरा जेल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाआंे की जानकारी ली।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बालोतरा प्रवास के दौरान बालोतरा जेल का निरीक्षण कर व्यवस्थाआंे की जानकारी ली। उन्हांेने पुख्ता सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कैदियांे से संबंधित जानकारी लेने के साथ संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इस दौरान ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को प्रदूषित पानी की रोकथाम एवं समय-समय पर दिए जाने वाले निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा,बालोतरा उपखंड अधिकारी भागीरथराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।