शनिवार, 7 अक्टूबर 2017

जैसलमेर किशोर गृह में प्रवेषित बालकों को ट्रेक सूट वितरण किये। बालक भाईचारे की भावना से रहे दृ कुंडा



 जैसलमेर किशोर गृह में प्रवेषित बालकों को ट्रेक सूट वितरण किये। बालक भाईचारे की भावना से रहे दृ कुंडा
जैसलमेर। बाल कल्याण समिति के सदस्य व जिला फुटबाॅल संघ के सचिव मांगीलाल सौलकी द्वारा अपनी माता स्व0 श्रीमती अंतरी देवी की सातवी पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किषोर गृह में आवासित उपेक्षित बालकों को ट्रेक सूट एवं अल्पाहार भेट किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथी जिला फूटबाॅल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोहरसिंह कुण्डा थे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद पूनमसिंह स्टेडियम योग समिति के संरक्षक नत्थूसिंह चैहान ने की कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिथि के रूप में पंतजलि योग समिति के जिला प्रभारी चुनीलाल पंवार, समाजसेवी एवं होटल गढ जेसल के एम डी प्रेमसिंह चैहान, समाजसेवी अषोक माली, महेन्द्र कुमार भाटी एवं जिला फूटबाल संघ के कोषाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह चैहान उपस्थित थे। एवं इस अवसर पर गृह में आवासित बालको में प्रष्नोत्तरी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथी मनोहरसिंह द्वारा बालकों को गृह में अनुषासित रहते हुये आपस में मिलझुल भाईचारे की भावना से रहने की बात कही।

इस अवसर पर नत्थूसिंह चैहान द्वारा जीवन मंे शिक्षा के महत्व को बताया। और गुरू की महिमा की जानकारी दी, और कहां कि हमे किसी कार्य को करने के लिये एक लक्ष्य रख तय कर उस कार्य को करना चाहिए। चैहान द्वारा गृह में आयोजित प्रष्नोत्तरी व वाद विवाद प्रतियोगिता हुए प्रतिभागियों हेतु 2100ध्. रूपये का नकद पुरस्कार रखा गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ अतिथि चूनीलाल पंवार द्वारा मांगीलाल सोलंकी द्वारा इस प्रकार के किये गये प्रयासों की सराहना की एवं कहां कि ऐसे भामाषाआंे की आवष्यकता रहती है और कहां की इसके लिए आप बधाई और धन्यवाद के प्रात्र है, एवं पंवार ने गृह में आवासित बच्चों को शिक्षा जैसी मुख्यधारा से जुडे रहने की बात कही, एवं षिक्षा के महत्व की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्य मांगीलाल सौंलकी द्वारा बालकों षिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों एवं व्यायाम करते रहने की जानकारी प्रदान की गई। इस असवसर पर किषोर गृह के रमेष कुमार कैलाषराम, अमृतराम गोविन्दाराम, देवीसिंह, खेतदान एवं श्री इन्द्र कृपा विकास संस्थान के अध्यक्ष अनिल उज्ज्वल एवं सचिव छत्रसिंह भाटी आदि उपस्थित थे।

फोटो.01

...................००००......................









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें