शनिवार, 7 अक्टूबर 2017

बाड़मेर अधिकाधिक लोगांे को जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित करेंः चौधरी



बाड़मेर  अधिकाधिक लोगांे को जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित करेंः चौधरी
बाड़मेर, 07 अक्टूबर। राज्य सरकार की ओर से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। अधिकाधिक लोगांे को इन योजनाआंे से लाभांवित करवाने के प्रयास किए जा रहे है। इस कार्य मंे विभागीय अधिकारियांे के साथ जन प्रतिनिधि भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कीटनोद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान यह बात कही।

इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि मौजूदा समय मंे दिव्यांगांे के पंजीकरण एवं उनको सरकारी सुविधाआंे से लाभांवित करवाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्हांेने समस्त दिव्यांगांे का पंजीकरण करवाने की अपील की। चौधरी ने कहा कि किसानों के लिए बिना रूपांतरण करवाए तीन सौ वर्गगज का ढाणी का पट्टा देने का नियम बनाया गया है। वहीं उद्योग के लिए ढाई बीघा तक बिना रूपांतरण किए पट्टे देने का राजस्थान सरकार ने स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी के रूप में पश्चिमी राजस्थान को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की विस्तार से जानकारी देते हुए अधिकाधिक लोगांे से लाभांवित होने की अपील की। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई मंे प्राप्त होने वाली ग्रामीणांे को समस्याआंे के समाधान के लिए जिला प्रशासन बेहद संवेदनशीन है। इसकी नियमित रूप से मोनेटरिंग करने के साथ विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक रात्रि चौपाल के दौरान प्राप्त होने वाले परिवादांे पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति को यथाशीघ्र राहत प्रदान करवाएं। इस संबंध मंे की गई कार्रवाई से साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान अवगत कराने के निर्देश दिए गए है। जिला कलक्टर ने इस दौरान आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल मंे कई समस्याआंे का मौके पर ही समाधान किया गया। रात्रि चौपाल के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उप महानिरीक्षक पंजीयन जीतेन्द्रसिंह नरूका, बालोतरा उपखंड अधिकारी भागीरथराम, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, विकास अधिकारी सांवलराम, सरपंच सुश्री सरिता समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें