शनिवार, 7 अक्टूबर 2017

राजस्थान कबीर यात्रा 2017 कबीर यात्रा से जुड़े विविध पहलूआंे पर हुआ विचार-विमर्ष

राजस्थान कबीर यात्रा 2017
कबीर यात्रा से जुड़े विविध पहलूआंे पर हुआ विचार-विमर्ष

25 से 28 अक्टूबर तक चलने वाले यात्रामय संगीत-उत्सव ‘राजस्थान कबीर यात्रा- 2017 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित।
बाड़मेर, 07 अक्टूबर। ग्रामीण विकास चेतना संस्थान,ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर-जैसलमेर ,जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा लोकायन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली राजस्थान कबीर यात्रा के संबंध मंे आयोजन समिति की बैठक के दौरान विभिन्न पहलूआंे पर विचार-विमर्श किया गया। राजस्थान कबीर यात्रा का आयोजन आगामी 25 से 28 अक्टूबर के मध्य होने जा रहा है।
इस दौरान राजस्थान कबीर यात्रा- 2017 के संयोजक विक्रम सिंह चौधरी ने बताया ने प्रस्तावित कार्यक्रमांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इसमंे ग्रामीणांे की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जानी है। उन्हांेने बताया कि लोक गायकी विरासत संरक्षण एवं लोक-संस्कृति को समर्पित लोकायन संस्थान ने राजस्थान कबीर यात्रा के पहले संस्करण का आयोजन फरवरी 2012 में किया था,जिसे व्यापक लोकप्रियता मिली थी। इस दौरान वाणी गायकों, कलाकारों और देश-विदेश से आकर शामिल होने वाले करीब 300 सहयात्रियों के भोजन एवं आवास की व्यवस्थाओं, यातायात प्रबंधन तथा कार्यक्रम स्थल की रूप-रचना को लेकर सदस्यों ने अपने विचार रखे। आगामी 25 अक्टूबर को स्थानीय हाई स्कूल परिसर से सांयकाल शुरू होने वाली यात्रा की तैयारियों को अमलीजामा पहनने की दिशा में विचार विमर्श किया। बैठक में कलाकारों के आवास ,भोजन ,स्टेज ,भ्रमण ,वाहन आदि की व्यवस्थाओ को अंतिम रूप दिया गया। ग्रुप फॉर पीपल संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि यात्रा में आने वाले सेलेब्रेटी वाणी गायको के साथ ग्रुप चर्चा ,बाड़मेर के वाणी कलाकारों की प्रस्तुतियों को लेकर भी चर्चा की गई। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले में वाणी कलाकारों का बहुत बड़ा समाज हे जो वीणा और तंदूरे पर वाणिया करते हैं। बाड़मेर के वाणी कलाकारों को उच्च स्तरीय मंच प्रदान करना यात्रा का मुख्य उद्देश्य हैं। लोक कलाकार रोशन खान गुणासर ने कहा कि क्षेत्र के वाणी कलाकारों को पहली बार मंच मिलना हैं अब तक घरेलू राती जोगा या गाँवो की चौपालों पर ये लोग वाणी भजन करते आये हैं ,बाड़मेर जिले कर उन्हें आमंत्रित किया जा चूका हैं। बैठक में विदेशी सैलानियों को कार्यक्रम से जोड़ने के लिए जैसलमेर में होटल व्यवसायियों और पर्यटन से जुड़े मोजिज लोगो से सहयोग पर भी चर्चा की गई। बाड़मेर जिले की लोक कला ,संस्कृति और गायकी के विकास के लिए कबीर यात्रा अहम साबित होगी। बैठक में विक्रम सिंह चौधरी ,चन्दन सिंह भाटी ,संजय शर्मा,अन्तराष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खान ,नरेंद्र गिराछ खत्री ,आईदान सिंह इन्दा ,रोशन गुनासार ,नरसिंघ बाकोलिया ,मुकेश जैन अमन ,पीताम्बर खत्री ,राजू सुथार ,आईदान प्रजापत ,सांगाराम ,विरधाराम प्रजापत ,अर्जुन जाणी ,जय परमार सहित कई मोजिज लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें