बाड़मेर कुरीतियां समाज के लिए अभिषाप- मीणा
चैहटन, 07.10.2017। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोतरा के तत्वाधान में ताल्लुका विधिक समिति, चैहटन के अध्यक्ष व सिविल एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट शेरसिंह मीणा, सदस्य उदयभानसिंह राठौड़, पवन धारीवाल एडवोकेट्स द्वारा श्री भवानी षिक्षण संस्थान एवं छात्रावास चैहटन में ब्लू व्हेल गेम, स्वच्छता अभियान, वृद्धजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण, यातायात नियमों, भारतीय संविधान एवं अन्य कानूनों पर दिनांक 06.10.2017 को विधिक साक्षरता षिविर आयोजित किया गया। षिविर में अपने उद्बोधन में सिविल न्यायाधीष शेरसिंह मीणा ने ब्लू व्हेल गेम के दुष्परिणामों एवं भारतीय कानून पर प्रकाष डाला। वरिष्ठ अधिवक्ता उदयभानसिंह राठौड़ ने यातायात नियमों एवं अधिवक्ता पवन धारीवाल ने समाज में व्याप्त कुरीतियों, स्वच्छता अभियान पर विस्तृत जानकारी दी। श्री भवानी षिक्षण संस्थान में करीब 200 छात्र उपस्थित थे। मंच का संचालन एडवोकेट उदयभानसिंह राठौड़ ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें