बाड़मेर लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे आज से होगी कान के रोगियांे की जांच
बाड़मेर, 07 अक्टूबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर लाइफ लाइन एक्सप्रेस के विशेषज्ञांे की ओर से राजकीय चिकित्सालय मंे 8 से 11 अक्टूबर के मध्य कान के मरीजांे की जांच की जाएगी। संबंधित मरीजांे की जांच, दवाइयां,आपरेशन तथा श्रवण यंत्र उपलब्ध करवाने की समुचित व्यवस्था निःशुल्क की जाएगी।
लाइफ लाइन एक्सप्रेस के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनिल प्रेम सागर ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में कान के रोगियों का परीक्षण 8 से 11 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि कान के रोगियों का ऑपरेशन 9 से 14 अक्टूबर, स्त्री रोग जांच जिसमें ब्रेस्ट एवं सरवाईकल कैंसर 10 अक्टूबर तक, मुख कैंसर जांच 10 अक्टूबर तक एवं ऑपरेशन 8 अक्टूबर तक, मिर्गी रोगियों का परीक्षण एवं उपचार 14 से 15 अक्टूबर, दांतों का उपचार एवं परीक्षण 12 अक्टूबर तक होगा। इसी तरह परिवार नियोजन कार्यक्रम 13 अक्टूबर तक होगा। उन्हांेने बताया कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे अब तक 120 मोतियाबिंद के आपरेशन किया गया। इसके अलावा 180 लोगांे का कैंसर रोग से संबंधित जांच की गई है। उन्हांेने बताया कि इसके तहत कान के पर्दे मंे छेद, कान मंे से मवाद बहना तथा कान से संबंधित अन्य परेशानियांे का उपचार किया जाएगा। राजकीय अस्पताल मंे जांच के उपरांत समस्त आपरेशन बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर खड़ी लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे किए जाएंगे। डा. महक सिक्का ने बताया कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे अब तक 25 पोलियो के एवं 21 कटे फटे होठांे के आपरेशन किए गए है। इसके अलावा लाइफ लाइन एक्सप्रेस के दांतांे के परीक्षण के तहत चिकित्सकांे की टीम ने विभिन्न विद्यालयांे एवं गांवांे मंे जाकर करीब 1000 विद्यार्थियांे के दांतांे की जांच की। इनको बु्रश और पेस्ट भी बांटे गए। अब तक 1304 जांच की गई। लाइफ लाइन एक्सप्रेस के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनिल प्रेम सागर ने अधिकाधिक लोगांे से लाइफ लाइन एक्सप्रेस से लाभांवित होने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें