शनिवार, 7 अक्टूबर 2017

पति से थे लेडी के अवैध संबंध, पत्नी को पता चला तो दोनों मिलकर उठाया ये कदम

पति से थे लेडी के अवैध संबंध, पत्नी को पता चला तो दोनों मिलकर उठाया ये कदमपति से थे लेडी के अवैध संबंध, पत्नी को पता चला तो दोनों मिलकर उठाया ये कदम
रेवाड़ी। पति के किसी अन्य महिला से संबंध थे, ये बात पत्नी को पता चली तो पति और पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया। परेशानी को जड़ से ही खत्म करने के लिए आखिर पति-पत्नी ने महिला की हत्या कर शव बोरे में डालकर नहर में फेंक दिया। मामला रेवाड़ी के गांव साल्हावास का है। वारदात के करीब दो माह बाद पुलिस जांच में यह बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस ने हत्यारे पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए पूरा घटनाक्रम...

- 15 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे झाल गांव के नजदीक से गुजर रही नहर के अंदर एक बोरी में महिला का शव मिला था।

- पुलिस ने पम्प हाउस पर कार्यरत रोहतक जिला के गांव रिठोल निवासी बेलदार आनन्द सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

- ब्लाइंड मर्डर की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने शक के आधार पर गांव गाजी गोपालपुर तथा हाल में राधा स्वामी कॉलोनी साल्हावास में रह रहे पृथ्वी व उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

- पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतका सिरसा जिला की रहने वाली थी तथा करीब 7-8 माह से मृतका का आरोपी पृथ्वी से संपर्क था और आरोपी का मृतका के पास आना-जाना था।

- इसके बाद मृतका आरोपी के घर में ही रहने लगी थी। पृथ्वी की पत्नी को उनके संबंधों के बारे में पता लग गया। उन्होंने महिला को किसी और से शादी करने तथा घर से जाने के लिए कहा था। लेकिन वह नहीं मानी।

- 11 अगस्त की रात को आरोपी पृथ्वी व उसकी पत्नी ने चुन्नी से महिला का गला दबाकर हत्या कर दी और 13 अगस्त की रात शव को खुर्द-बुर्द करने की नीयत से बोरी में बंद कर साल्हावास ढाणी पुल पर नहर में डाल दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें