शनिवार, 7 अक्टूबर 2017

बाड़मेर शनिवार को कुशल वाटिका में दर्शन की लगी कतारे म्ुानिसुव्रत स्वामी के जयकारे से गूंजा कुशल वाटिका

बाड़मेर शनिवार को कुशल वाटिका में दर्शन की लगी कतारे  म्ुानिसुव्रत स्वामी के जयकारे से गूंजा कुशल वाटिका
बाडमेर 7 अक्टूम्बर।बाडमेर से 6 किलोमीटर दूर अहमदाबाद रोड पर स्थित कुशल वाटिका में विश्व का द्वितीय राजहंस मन्दिर में शनिवार को श्रद्वा का सैलाब उमड पडा।कुशल वाटिका ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा ने बताया कि बाडमेर शहर के समीप कुशल वाटिका प्रांगण हर शनिवार को मेले का आयोजन होता है,जिसमें बाडमेर सहित आस-पास के अन्य गावो से जैन बन्धु पहुचते है।कुशल वाटिका में आने वाले भक्त को मुनिसुव्रत स्वामी भगवान मन्दिर,दादावाडी,नवग्रह मन्दिर,गुरू मन्दिर,देवी-देवताओ के आदि मन्दिरो के दर्शन,पूजा,आदि का लाभ मिलता है।बोथरा ने बताया कि शनिवार को कुशल वाटिका में प्रातः 6 बजे से भक्तो का दर्शन व पूजा के लिए आना-जाना शुरू हो जाता है जो पुरे दिन मेले सा नजर आता है ओर हर शनिवार को हजारो भक्त दर्शन कर खुशहाली की कामना करतंे है।जहां ट्रस्ट मण्डल की और से अल्पाहार की व्यवस्था की जाती है।कुशल वाटिका शनिवार मेले में द्वारकादास डोसी,बाबूलाल टी बोथरा,रतनलाल संखलेचा,कैलाश हालावाला,इजि.दिलिप जैन,सम्पतराज अवतारी,चम्पालाल बोथरा,बाबूलाल मालू कगाउ,मदनलाल छाजेड,कपिल मालू,प्रकाश बोथरा,प्रकाश विश्नोई व कुशल वाटिका मित्र मण्डल सहित कई भक्तगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें