बाड़मेर स्वामित्व के दस्तावेज पेष नहीं करने पर दुकानंे सीज
बाड़मेर, 07 अक्टूबर। नगर परिषद की ओर से स्वामित्व के दस्तावेज एवं निर्माण की वैधता के संबंध मंे नोटिस दिए जाने के उपरांत भी जबाव प्रस्तुत नहीं किए जाने पर निर्माण की वैधता सत्यापित होने तक दुकानंे सीज करने की कार्रवाई की।
नगर परिषद के आयुक्त डा.गुंजन सोनी ने बताया कि उक्त दुकानंे निर्मित करने के संबंध मंे स्वामित्व के दस्तावेज एवं निर्माण की वैधता के संबंध मंे अपना पक्ष रखने का नोटिस दिया गया था। लेकिन शनिवार तक कोई जबाव प्रस्तुत नहीं किया गया। इस पर निर्माण की वैधता सत्यापित होने तक दुकानंे सीज की गई है। कोई भी व्यक्ति दुकानांे मंे किसी तरह की गतिविधि नहीं करें। ताले एवं सील के साथ छेड़छाड़ करने पर संबंधित विरूद्व पुलिस थाने मंे मामला दर्ज कराया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें