शनिवार, 7 अक्टूबर 2017

जैसलमेर रामगढ में विषेष योग्यजन प्रमाणीकरण षिविर का आयोजन अतिरिक्त जिला कलक्टर ने देखी षिविर व्यवस्थाएं विषेष योग्यजन हुए षिविर से लाभान्वित

जैसलमेर रामगढ में विषेष योग्यजन प्रमाणीकरण षिविर का आयोजन
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने देखी षिविर व्यवस्थाएं
विषेष योग्यजन हुए षिविर से लाभान्वित


जैसलमेर 7अक्टूम्बर /पंडित दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्यजन प्रमाणीकरण षिविरों की कड़ी में शनिवार को विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर की ग्राम पंचायत रामगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ़ में विषेष योग्यजन प्रमाणीकरण षिविर का आयोजन किया गया। इस षिविर में ग्राम पंचायत सियाम्बर, रामगढ, रायमला, शाहगढ, तेजपाला, सुल्ताना, राघवा, तनोट, नेतसी, सोनु व पूनमनगर के जिन विषेषयोग्यजनों ने प्रथम चरण में आॅनलाईन पंजीयन करवाया था, उनके मेडिकल टीम द्वारा जांच की जाकर उनका प्रमाणीकरण किया गया एवं उनके आॅनलाईन प्रमाण पत्र जारी किये गये।
अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल. स्वामी ने षिविर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं षिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा लगाये गये पंजीयन, पूछताछ काउंटर पर किये जा रहे कार्यों के साथ ही चिकित्सा विभाग की मेडिकल टीम द्वारा की जा रही जांच व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने विषेषयोग्यजनों से भी चर्चा की एवं विष्वास दिलाया कि उनके प्रमाण पत्र आॅनलाईन किये जायेंगे।
विषेष योग्यजनों ने दिखाया उत्साह
षिविर में विषेषयोग्यजनों ने भी भारी उत्साह दिखाया एवं अपने परिजनों के संग षिविर स्थल पर पहुंचकर मेडिकल टीम द्वारा जांच करवाई एवं विषेष योग्यजन प्रमाण पत्र की पात्रता प्राप्त की। षिविर में पुरूष, महिलाओं के साथ ही बच्चे भी जो निषक्तजन थे, उन्होंने भी अपने स्वास्थ्य की मेडिकल टीम से जांच करवाई। यह षिविर विषेष योग्यजनों के लिए लाभदायी रहा।
षिविर के दौरान विकास अधिकारी सम समिति सुखराम विष्नोई, उपनिदेषक सांख्यिकी डाॅ. बी.एल. मीना, सरपंच रामगढ़ गोविन्द भार्गव ने पूरा सहयोग प्रदान किया एवं षिविर व्यवस्थाओं में अपनी सक्रिय भूमिका अदा की।
सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया ने बताया कि षिविर के दौरान 340 विषेषयोग्यजनों का पंजीयन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर.नायक ने बताया कि षिविर में मेडिकल टीम में आर्थोपेडिक चिकित्सक डाॅ. देवेन्द्र चैधरी, डाॅ. हीरा राम खिलेरी, ईएनटी के डाॅ. गिरीराज प्रसाद मीना, नैत्र चिकित्सक डाॅ. धमेन्द्र सुथार, एम.डी. डाॅ. एस.के व्यास ने विषेषयोग्यजनों की जांच की जाकर उनको प्रमाण पत्र जारी किये गये। षिविर में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी चन्द्रप्रकाष राव, भवानी सिंह चारण के साथ ही जयदेव उज्ज्वल, लीलाधर, पूनम सिंह ने पूरा सहयोग प्रदान किया। वहीं रामगढ़ के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. निखिल शर्मा ने भी पूरा सहयोग प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें