मंगलवार, 12 सितंबर 2017

-बाड़मेर के पत्रकारांे ने किया मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए कार्याें का अवलोकन।



मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान से साकार होने लगा जल संरक्षण का सपना
-बाड़मेर के पत्रकारांे ने किया मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए कार्याें का अवलोकन।
बाड़मेर, 12 सितंबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए कार्याें की बदौलत बाड़मेर जिले मंे जल संरक्षण का सपना साकार हो रहा है। कई स्थानांे पर हुए खड़ीन निर्माण से किसान रबी की फसल की तैयारी मंे है। वहीं तालाबांे मंे एकत्रित पानी से सैकड़ांे ग्रामीण एवं मवेशी अपनी प्यास बुझा रहे है। एमजेएसए के तहत हुए कार्याें का मंगलवार को बाड़मेर के पत्रकारांे ने अवलोकन किया।

शिव पंचायत समिति की झाफलीकला ग्राम पंचायत के राजस्व गांव नेगरड़ा की बिटकड़ी नाडी मंे 14.99 लाख की लागत से जीर्णाेद्वार कार्य कराया गया है। यहां जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला समेत सैकड़ांे ग्रामीणांे, पुलिसकर्मियांे एवं विभिन्न विभागीय कार्मिकांे ने भी श्रमदान किया था। कुछ समय पूर्व यहां हुई बारिश से यह तालाब लबालब भर गया है। इस तालाब से बाड़मेर जिले के कई गांवांे के साथ जैसलमेर के मंडाई गांव के ग्रामीण भी पानी लेकर जा रहे है। ग्रामीणांे के मुताबिक मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत इस तालाब की खुदाई होने के बाद अब करीब एक वर्ष तक पर्याप्त पानी रहेगा। नेगरड़ा निवासी राणकंवर पत्नी ओनाड़सिंह के खेत मंे 1.40 लाख की लागत से टांके का निर्माण कराया गया है। इनके खेत मंे पानी का साधन नहीं होने से खासी दिक्कतांे का सामना करना पड़ता था। लेकिन एमजेएसए के तहत टांका निर्माण से उनकी एक बड़ी समस्या का समाधान हो गया है। नेगरड़ा ग्राम पंचायत मंे दीपसिंह, गंगासिंह पुत्र दीपसिंह एवं तेजमालसिंह समेत कई ग्रामीणांे के खेतांे मंे 2 लाख की लागत से खड़ीन निर्माण कराया गया है। अब तक खरीफ की फसल तक सीमित रहने वाले ग्रामीण अब रबी की फसल की तैयारी कर रहे है। उनका कहना है कि अब वे खेत मंे तारामीरा, गेहूं एवं सरसांे की बुवाई करेंगे। उनके मुताबिक पहले इक्का दुक्का खेतांे मंे अधिक बारिश होने पर पानी का थोड़ा ठहराव होता था, लेकिन इसका वास्तविक रूप से फायदा नहीं मिल पाता था। दीपसिंह ने बताया कि अब रबी की फसल के लिए बारिश के पानी की जरूरत नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए कार्याें की बदौलत उनका सपना साकार होने लगा है। शिव पंचायत समिति मंे एमजेएसए के तहत हुए कार्याें के अवलोकन के दौरान विकास अधिकारी डा. चांगदेव सोपान कामठे, अधिशाषी अभियंता सुखविन्दरसिंह, सहायक अभियंता तेजसिंह, सहायक अभियंता तेजसिंह, चंपालाल आर्य, कनिष्ठ अभियंता श्रीकांत समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी शामिल रहे। पत्रकारांे के दल ने बिटकड़ी नाडी के पास लगाए गए वृक्ष कंुज का निरीक्षण किया। यहां पर वन विभाग की ओर से 0.50 हैक्टेयर मंे 200 पौधे लगाए गए है। विकास अधिकारी डा. चांगदेव सोपान कामठे ने बताया कि शिव पंचायत समिति मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण के तहत 570.33 लाख की लागत से 387 कार्य कराए गए है। इसमंे टांका निर्माण के 302, खड़ीन 44, खेत तलाई 6, तालाब 7, पाइपलाइन 9, स्क्रीलर 12 एवं वृक्ष कुंज के 7 कार्य करवाए गए है। उन्हांेने बताया कि जल संरक्षण के कार्याें से आमजन को खासी राहत मिली है।

सांसद पटेल ने की पीडब्लूडी के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव जे. एम. मेहता से की मुलाकात



सांसद पटेल ने की पीडब्लूडी के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव जे. एम. मेहता से की मुलाकात
क्षेत्रिय सांसद देवजी पटेल ने मंगलवार को जयपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव जे. एम. मेहता से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र जालोर सिरोही में खस्ताहाल सड़को के पुन निर्माण एवं नवीन प्रस्तावित सड़को के प्रस्तावों को केन्द्र सरकार को प्रेषित करने को लेकर चर्चा की।

सांसद देवजी पटेल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव जे. एम. मेहता को बताया की संसदीय क्षेत्र जालोर - सिरोही में जुलाई माह में लगातार हुई मूसलाधार बारिश ( औसत से लगभग 251 प्रतिश्त से ज्यादा बारिश हुई) जिसके कारण नदियों एवं नालों के जलस्तर व तेज बहाव के कारण कई बांध टूट गये। जिससे जालोर सिरोही संसदीय क्षेत्र की अनेक महत्वपूर्ण सडके और कई पुलिये पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनान्तर्गत निर्मित एवं निर्माणाधिन सड़कें भी पानी के बहाव से जगह-ंजगह से टूट गई हैं । ग्रामीण क्षेत्रों के वार्ड में सड़कों का निर्माण कराने की मांग लोगों द्वारा की जा रही है। सड़कों के निर्माण के लिए परियोजना विभाग के अभियंताओं द्वारा प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजे है। उक्त प्रस्तावित सड़को के मरम्मत एवं पुनः निर्माण हेतु विभाग से सभी औपचारिकताओं को पूरा कर केन्द्र सरकार को अतिशिघ्र प्रेषित किया जायें तांकि केन्द्र सरकार से स्वीकृति जारी करवाकर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का कायाकल्प करवाया जा सके। इस अवसर पर जालोर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नसिंह गोहिल, भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, बाबूनाथ गुन्दाऊ मौजूद थे।

जैसलमेर पंचायत उप चुनाव-2017 के लिए ईवीएम की एफएलसी प्रथम स्तरीय जांच बेहतर ढंग से कराए जाने के दिये निर्देष



जैसलमेर पंचायत उप चुनाव-2017 के लिए ईवीएम की एफएलसी

प्रथम स्तरीय जांच बेहतर ढंग से कराए जाने के दिये निर्देष



जैसलमेर, 12 सितम्बर। पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव 2017 में जिले में रिक्त जिला परिषद सदस्यों और ग्राम पंचायतों के पंचों के निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान, जयपुर के निर्देषानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) जैसलमेर ने प्रभारी अधिकारी ,ईवीएम वेयर हाउस ( उपखण्ड अधिकारी ) जैसलमेर को एक पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया गया है कि वे राज्य निर्वाचन आयोग के स्वामित्व की इस जिले के वेयर हाउस उपलब्ध ईवीएम की एफएलसी प्रथम स्तरीय जांच कार्य आवष्यक रुप से यथासमय करवाया जाना सुनिष्चित करावें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) ने बताया कि इस संबंध में संदर्भित पत्रों इत्यादि की छाया प्रतियाॅं प्रभारी,ईवीएम प्रकौष्ठ तहसीलदार जैसलमेर एवं जिला आसूचना अधिकारी जैसलमेर को प्रस्तुत की जाकर निर्देषित किया गया है कि वे इस संबंध में प्रदत्त निर्देेषों के परिपेक्ष्य में 22 बीयु/सीयु शीघ्र उपलब्ध करावें।

--000---

नेषनल अरबन हैल्थ मिषन के अन्तर्गत टीकारण सेवाओं के सुदृढ़िकरण के लिए

जिला स्तरीय टाॅस्कफोर्स कमेटी का गठन




जैसलमेर, 12 सितम्बर। निदेषक(आरसीएच) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएॅं राजस्थान, जयपुर और संयुक्त सचिव (यू.एच) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देषानुसार नेषनल अरबन हैल्थ मिषन के तहत जिले में टीकाकरण सेवाओं के सुदृढिकरण के लिए अद्योपदेन की अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय टाॅस्कफोर्स कमेटी का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना द्वारा इस संबंध में जारी किए गए आदेष के अनुसार इस गठित कमेटी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सदस्य सचिव मनोनीत किया गया है। इसी प्रकार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद , प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ,एस.एम.ओ.एनपीएसपी यूनिट (डब्लूएचओ), जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी ,जिला षिक्षाधिकारी (माध्यमिक) , आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर , उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग , जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी स्वास्थ्य अधिकारी,नगरपरिषद ,चिकित्सा अधिकारी प्रभारी ,शहरी प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र,गफूर भट्टा ,जिला समन्वयक और नोडल अधिकारी (एनयुएचएम) तथा जिला स्वास्थ्य प्रबंधक (एनएचएम) को सदस्य के रुप में लगाया गया है। आदेषानुसार इस संबंध में प्रत्येक माह में एक बैठक आवष्यक रुप से आयोजित किए जाने का दायित्व डीटीएफयुआई के सदस्य सचिव को सौंपा गया है।

--000--

पंचायत समिति सदस्य उप चुनाव -2017

पंचायत समिति जैसलमेर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक में

उप चुनाव के लिए प्रस्तुत नाम निर्देषन-पत्रों की संवीक्षा ,

3 प्रत्याषियों के नाम विधि मान्य पाए गये




जैसलमेर, 12 सितम्बर। पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उप चुनाव कार्यक्रम-2017 के अनुसार पंचायत समिति जैसलमेर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक (सामान्य महिला) में रिक्त पद पर होने वाले उप चुनाव के लिये प्रस्तुत किए गए नाम-निर्देषन-पत्रों की संवीक्षा रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर हसमंुख कुमार द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि कुल 5 अभ्यर्थियों द्वारा 6 नाम निर्देषन-पत्र प्रस्तुत किए गये थे जिसमें से संवीक्षा के बाद 3 प्रत्याषियों के नाम विधि मान्य पाए गये है। इसमें भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याषी मंजू उर्फ मंजूला , इण्डियन नेषनल कांग्रेस की प्रत्याषी सुषिला तथा निर्दलीय प्रत्याषी लक्ष्मीकंवर के नाम विधि मान्य पाए गए है।

रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि बुधवार ,13 सितम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देषन-पत्र वापिस लिये जा सकते है। उन्होंने बताया कि उसी दिवस अपरान्ह 3 बजे बाद चुनाव चिन्हों का आंवटन किया जाएगा।

--000--

बाड़मेर प्रधान डाकघर में खुलेगा ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक’ और आधार कार्ड अपडेशन सेन्टर - डाक निदेशक केके यादव

बाड़मेर प्रधान डाकघर में खुलेगा ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक’ और आधार कार्ड अपडेशन सेन्टर - डाक निदेशक केके यादव

आधुनिकतम तकनीक से जुड़ रही हैं डाक सेवाएं, ग्रामीण शाखा डाकघर भी होंगे ऑनलाइन व हाईटेक -डाक निदेशक केके यादव

डाक विभाग अपनी बचत बैंक और बीमा सेवाओं को ऑनलाइन करने के बाद अब बैंकिंग क्षेत्र में भी कदम रखने जा रहा है। डाक विभाग को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पेमेंट बैंक आरंभ करने का लाइसेंस मिल चुका है और इसके तहत बाड़मेर प्रधान डाकघर में भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खुलेगा। यह बात 12 सितंबर को बाड़मेर दौरे पर आये  राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर  के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कही। डाक निदेशक श्री यादव ने बताया कि शीघ्र ही बाड़मेर प्रधान डाकघर में आधार कार्ड अपडेशन सेन्टर भी खोला जाएगा। निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने इस अवसर पर एक कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित किया और जेठ्न्तरी गाँव की सभी योग्य बालिकाओं के खाते खोलकर इसे "संपूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम" भी घोषित किया।

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि सरकार ने डाकघर और बैंकों के एटीएम को आपस में जोड़ दिया है, इससे लोगों को काफी सहूलियत हो गई है।  इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आरंभ होने के के बाद इसकी सेवा और पहुँच में और भी इजाफा होगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से उपभोक्ताओं के लिए आसान, कम कीमतों, गुणवत्तायुक्त वित्तीय सेवाओं की आसानी से पहुंच के लिए विभाग के विस्तृत नेटवर्क और संसाधनों का लाभ मिलेगा।

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक  गांवों, कस्बों और दूरदराज के इलाकों में बैंकिंग सुविधाओं से वंचित तथा कम बैंकिंग वाले इलाकों में भुगतान बैंक के जरिए लोगों में अपनी पैठ बनाएगा। ये बैंक ग्राहकों से जमा ले सकते हैं किंतु लोन नहीं दे सकते। ये बैंक अपने ग्राहक से एक लाख रुपये तक की राशि जमा कर सकते हैं। ये एटीएम/डेबिट कार्ड जारी करेंगे, लेकिन क्रेडिट कार्ड नहीं। ये अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा भुगतान और धन भेजने की सेवाएं मुहैया कराएँगे। पेमेंट बैंक से डाक विभाग देश भर के सुदूर ग्रामीण हिस्सों तक अपने 1.55  लाख डाकघरों के जरिये पहुंच बनाएगा। डाक निदेशक श्री यादव ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से मूल बैंकिंग, भुगतान और प्रेषण सेवाएं प्रदान करने के द्वारा वित्तीय समावेशन और बीमा, म्युचुअल फंड, पेंशन और ग्रामीण क्षेत्रों एवं बैंक रहित और बैंक के अंतर्गत कार्य करने वाले क्षेत्रों पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए तीसरे पक्ष के वित्तीय प्रदाताओं के साथ समन्वय के माध्यम से ऋण तक पहुंच जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों के सम्बन्ध में  डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीण सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रोजेक्ट  के तहत बाड़मेर जिले  के ग्रामीण शाखा डाकघरों को भी शीघ्र हाईटेक किया जायेगा और वहाँ पर  हैण्डहेल्ड डिवाइस  दिया जायेगा। आर्थिक और सामाजिक समावेशन के तहत ग्रामीण पोस्टमैन चलते -फिरते  एटीएम  के रूप में नई भूमिका निभाएगा।  इसके तहत  शाखा डाकघरों को सोलर चार्जिंग उपकरणों से जोडने के साथ-साथ मोबाइल थर्मल प्रिन्टर, स्मार्ट कार्ड रीडर, फिंगर प्रिन्ट स्कैनर, डिजिटल कैमरा एवं सिगनेचर व दस्तावेज स्कैनिंग के लिये यन्त्र भी मुहैया कराये जायेंगे ताकि ग्रामीण लोगों को इन सुविधाओं के लिये शहरों की तरफ न भागना पडे और घर बैठे ही वे अपना भुगतान प्राप्त कर सकें।

डाक निदेशक श्री यादव ने कहा कि देश के हर कोने में, हर दरवाजे पर डाक विभाग की पहुँच है और वह लोगों के सुख-दुःख में बराबर रूप से जुड़ा हुआ है।  डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नालॉजी  अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं।  उन्होंने कहा कि ई-कामर्स को बढ़ावा देने हेतु कैश ऑन डिलीवरी, लेटर बाक्स से नियमित डाक निकालने हेतु नन्यथा मोबाईल एप एवं डाकियों द्वारा एण्ड्रोयड बेस्ड स्मार्ट फोन आधारित डिलीवरी जैसे तमाम कदम विभाग की "डिजिटल इण्डिया" के तहत की गई पहल हैं। डाकघरों में कोर इंश्योरेंस, कोर बैंकिंग, एटीएम जैसी तमाम आधुनिक सेवाओं का समावेश हुआ है। 

इस दौरान बाड़मेर  मंडल के  अधीक्षक डाकघर श्री कान सिंह राजपुरोहित, सहायक डाक अधीक्षक कृतिका  पालीवाल, डाक निरीक्षक देवाराम सुथार, दीपक कुमार, पारसमल सुथार, वासु देव सोनी सहित डाक विभाग के तमाम अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

बाड़मेर करीब सवा करोड़ रूपये की कीमत के अवैध डोडा जब्त, एक ट्रक व मोटरसाईकिल सहित पांच गिरफ्तार

 बाड़मेर करीब सवा करोड़ रूपये की कीमत के अवैध डोडा जब्त, एक ट्रक व मोटरसाईकिल सहित पांच गिरफ्तार


डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर ने बताया कि जिला पुलिस बाड़मेर की विशेष टीम व गुडामालानी पुलिस थाने की टीम ने आज उल्लेखनीय कार्यवाही करते हुए एक ट्रक को अवैध डोडा पोस्त परिवहन करते हुए तथा उस ट्रक के आगे एस्कोर्ट करते एक मोटरसाईकिल को जब्त किया। कार्यवाही में 2 हजार 936 किग्रा. अवैध डोडा पोस्त की भारी मात्रा में जब्ती गई तथा संलिप्त पांच मुलजिमों को गिरफ्तार किया।
श्री सिंगला ने बताया कि जिला पुलिस के स्पेशल टीम के प्रभारी श्री ओमप्रकाश विश्नोई व श्री पन्नाराम स.उ.नि. को ए.टी.एस. जयपुर के सूत्रों से जानकारी मिली कि आज मध्यरात्रि के बात रामजी का गोल, पुलिस थाना गुडामालानी सरहद में एक ट्रक संख्या आर.जे. 19 जीए 2761 जो कि अवैध डोडा भरा हुआ है, द्वारा आपूर्ति की जाएगी तथा उस ट्रक के आगे - आगे एक बिना नम्बरी प्लसर मोटरसाईकिल द्वारा एस्कोर्टिंग की जाएगी। मोटरसाईकिल पर दो आदमी होंगे। इस विश्वसनीय सूचना पर स्पेषल टीम द्वारा रामजी का गोल पर गोपनीय तरीके से निगरानी रखी गई तथा सूचना से श्री जयकिशन, उप निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी को अवगत कराते हुए समुचित स्थान पर नाकाबन्दी करने हेतु कहा गया। 
मध्यरात्रि के बाद उक्त ट्रक गांधव से आकर रामजी का गोल से गुड़ामालानी की ओर मुड़ते ही चैराहे पर खड़ी मोटरसाईकिल सवार द्वारा ईषारा दिया और ट्रक उस मोटरसाईकिल के पीछे हो गया। सरहद बांटा में मेगा हाईवे पर थानाधिकारी गुड़ामालानी मय दल द्वारा नाकाबन्दी की गई तथा विषेष दल द्वारा इस ट्रक व मोटरसाईकिल का पीछा किया गया। नाकाबन्दी स्थल पर उक्त दोनों वाहनों को घेराबन्दी करते हुए रूकवाया तथा दोनों दलों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दोनों वाहन, पाॅंच अभियुक्तों को दस्तयाब किया। प्रारम्भिक पूछताछ करने पर बताया कि उक्त ट्रक में डोडा पोस्त भरा हुआ है जो अवैध है और स्थानीय तस्कर को आपूर्ति किया जाना है व उसी के निर्देशानुसार उक्त पोस्त डोडा मध्यप्रदेश से भरवाया गया है।
इस पर माल सहित जब्त वाहन व मुलजिम को लेकर पुलिस थाना गुड़ामालानी लाकर प्रकरण संख्या 138 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। इस जब्त अवैध डोडा पोस्त का वजन करने पर 29 क्विंटल 36 किग्रा पाया गया जिसका वर्तमान मूल्य लगभग 1.25 करोड़ रूपये आंकी गई है।

मुलजिमों का विवरण
एस्कोर्टकर्ता:- 
1 चम्पालाल पुत्र चेतनराम जाति सूथार निवासी खेजड़ी, बाण्ड, पु.था. गुडामालानी
2 राणमल पुत्र धूड़ाराम जाति दर्जी निवासी बाण्ड, थाना गुडामालानी
ट्रक में सवार -
3 राजू पुत्र दिलीप जाट निवासी आजाद नगर भीलवाड़ा


4 गोविन्द पुत्र कैलाशचन्द मीणा निवासी जोधा मण्डल का खेड़ा, प्रतापनगर भीलवाड़ा
5 भेरूलाल पुत्र शंकरजी जाति भाट निवासी गुडकिया, पु.था. रासमी चितौड़गढ

कार्यवाही में निम्नलिखित पुलिस कर्मचारी रहे शामिल
स्पेशल टीम - सर्वश्री मेहाराम कानि., भूप्रेन्द्रसिंह कानि. (साईबर सेल), कानाराम व रामवीर (कमाण्डो), वीरमखाॅं कानि. और स्वरूपसिंह ड्राईवर।
पुलिस थाना गुड़ामालानी - सर्वश्री पूनमाराम स.उ.नि., नरपतसिंह हैड कानि., रायचन्दराम कानि., महेन्द्रकुमार कानि., मोहनलाल कानि. व चालक श्रीराम शर्मा
                                                                                
                                                                    

बाड़मेर आयुक्त मीणा एपीओ, एसीईओ गुंजन सोनी को अतिरिक्त चार्ज

बाड़मेर आयुक्त मीणा एपीओ, एसीईओ गुंजन सोनी को अतिरिक्त चार्ज 


बाड़मेर |नगर परिषद आयुक्त कमलेश मीणा को स्वायत्त शासन विभाग ने एपीओ कर दिया है। पिछले काफी दिनों से लगातार अवकाश पर थे। ऐसे में कलेक्टर ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर आरएएस लेवल के अधिकारी  को ही आयुक्त लगाने की डिमांड की थी।  इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने आरएएस अधिकारी लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते ने सोमवार को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुंजन सोनी को नगर परिषद आयुक्त का चार्ज देकर स्वायत्त शासन विभाग को अवगत करवाया था। शाम 5 बजे स्वायत्त शासन ने आयुक्त कमलेश मीणा को एपीओ कर मुख्यालय जयपुर कर दिया। वहीं अतिरिक्त चार्ज पर एसीईओ गुंजन सोनी को नगर परिषद आयुक्त बाड़मेर का चार्ज दिया गया है। 

बाड़मेर क्रूड चोरी मामला; बाड़मेर की अब तक की सबसे बड़ी चार्जशीट पेश, 37 हजार से अधिक पेज, 700 दस्तावेज



बाड़मेर
क्रूड चोरी मामला; बाड़मेर की अब तक की सबसे बड़ी चार्जशीट पेश, 37 हजार से अधिक पेज, 700 दस्तावेज
 
दो मोबाइल गिफ्ट किए, 10 हजार रुपए देता था गौतम

60 दिन में 32 आरोपियों के खिलाफ एसओजी ने पेश की पहली चार्जशीट, 15 को दूसरी चार्जशीट पेश होगी

फैक्ट्री मालिकों के खातों से लाखों का लेन-देन, रिटर्न फाइल जीरो

खेतसिंह प्याऊ में टैंकर खाली होते, गादान रोड फैक्ट्री से होती थी क्रूड की बिक्री

सरस्वती वेलपेड से लेकर एमपीटी तक हर कार्मिक की प्रति टैंकर की मिलती थी बंधी

बाड़मेर

क्रूडतेल चोरी प्रकरण में एक नागाणा और दो सदर थाने के दर्ज मुकदमों में एसओजी ने सोमवार को कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। चार्जशीट में 32 आरोपियों के बयान, गवाह और बरामदगी दस्तावेज सहित कुल 38411 पेज की चार्जशीट तैयार कर पेश की गई। जिसमें 700 पेज दस्तावेज है, जबकि 37 हजार से ज्यादा पेज इंवेस्टिेगेशन रिपोर्ट की सीडी है। पुलिस की ओर से दर्ज करवाए गए सदर थाने के दो और नागाणा के एक समेत कुल तीन प्रकरण में यह चार्जशीट पेश की गई है, जबकि आरजीटी और जालोर में दर्ज प्रकरण में अभी तक चार्जशीट पेश की जानी है। 3/8 ईसी एक्ट में 60 दिन में चार्जशीट पेश किया जाना आवश्यक है। 13 जुलाई को नागाणा थाना पुलिस ने पानी की बिल्टी पर क्रूड तेल से भरे ट्रक को पकड़ा था। प्रोड्यूस वाटर की आड़ में क्रूड तेल चोरी किया जा रहा था। जांच में सामने आया कि प्रोड्यूस वाटर के कागजात बनाकर क्रूड तेल को सरस्वती वेलपेड कोशलू से टैंकर में भर कर बीच रास्ते में अवैध फैक्ट्रियों में सप्लाई करते थे। जहां से क्रूड को जयपुर और अन्य ठेकेदारों को बेच दिया जाता था। अब तक कुल 32 आरोपी गिरफ्तार है। एमपीटी में अनलोड करने वाले कर्मियों, कंपनी का विवरण, इंचार्ज की भूमिका को लेकर जानकारी ली। जुर्म धारा 407, 420, 120बी भादस एवं 3/8 ईसी एक्ट का अपराध प्रमाणित माना है। ज्ञात एवं अज्ञात सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 173 (8) सीआरपीसी में अनुसंधान जारी रखा गया है।

^कोर्ट में एक प्रकरण की चार्जशीट पेश की है। गिरफ्तार 32 आरोपियों के खिलाफ प्रमाणित अपराध और ज्ञात और अज्ञात अपराधियों के खिलाफ पेश की गई चार्जशीट में करीब 38411 पेज है। फिलहाल हम जयपुर के लिए रवाना हो गए है। एडीजी उमेश मिश्रा और एएसपी बजरंगसिंह के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। -नरेंद्र शर्मा,डीएसपी, एसओजी

एसएमसीसी कंपनी का कार्य मनोज चौधरी देखता था। चोरी में नरेंद्र रोड लाइंस और एसएमसीसी एतराज नहीं करें इसलिए प्रत्येक वाहन से महीने के दस हजार रुपए गौतम भूरसिंह कटाता था और भगवानसिंह मनोज चौधरी को देता था। 26 दिसंबर 2016 को गौतम भूरसिंह ने मनोज को दो मोबाइल गिफ्ट किए है। मनोज ने भूरसिंह से 7 लाख रुपए उधार ले रखे थे। क्रूड चोरी में गौतमसिंह के साथ भूरसिंह की सक्रिय रूप से भागीदारी सामने आई है।

बाड़मेर. क्रूड तेल चोरी के आरोपियों को कोर्ट में पेश करती पुलिस।

{अब तक कोई रिटर्न नहीं भरा, खातों में लाखों का टर्नओवर : फ्लाईइंफोटेक एवं भंवरिया एंड ब्रदर्स ने दोनों फर्मों का शून्य रिटर्न दाखिल किया। किसी भी प्रकार की बिक्री नहीं दिखाई। गौतमसिंह के ग्रोस इनकम 753370 रुपए दिखाई गई। दोनों फर्मों के यश बैंक से प्राप्त रिकार्ड के अनुसार 2016-17 में बैंक खातों से लाखों रुपए क्रेडिट, डेबिट किए गए। इसके लिए कम्प्यूटर सीपीयू जब्त किए गए है। बैंकों और वाणिज्य विभाग का रिकार्ड जुटाया गया है। एसओजी ने बिल और कम्प्यूटर सीपीयू को जब्त किया है।

{एमपीटी में सर्वेयर, जीपीएस, सिटीएस, क्यूआरटी टीम की बंधी : एमपीटीपर आईसीएस कंपनी में लगे सर्वेयर प्रमोद महला, श्रीजीत, सतीश े गौतमसिंह की मिलीभगत थी। इस वजह से सर्वेयर टैंकर की ओके रिपोर्ट कर देता था। इसके एवज में 10-15 रुपए मिलते थे। सिटीएस सिस्टम पर लगे कर्मचारी बांकाराम जयप्रकाश अलर्ट आने के बावजूद समय पर मैसेज नहीं भेजते थे। इसके लिए गौतमसिंह बांकाराम को प्रति गाड़ी 1000 रुपए देता था। क्यूआरटी टीम लगा हुआ कुंभाराम लोकेशन गौतमसिंह को समय पर देता था। इसके बदले 7-8 हजार मिलते थे।

{खुद के टैंकरों से करते थे दोनों फैक्ट्रियों के बीच तेल परिवहन :गौतमसिंह राजपुरोहित और भूरसिंह अपनी फैक्ट्री खेतसिंह की प्याऊ से इस क्रूड ऑयल को एकत्र करने के बाद बाड़मेर गादान रोड पर बनी दूसरी फैक्ट्री में क्रूड को इकट्ठा करते थे। इसके लिए खुद के टैंकर काम में लिए। गादान रोड से खरीददार लोगों को फ्लाई इंफोटेक एवं भंवरिया एंड ब्रदर्स के नाम के बिल बनाकर माल बेच देता था। इसके जयपुर में खरीददार रमेश शर्मा, अब्दुल, पाली में राजेंद्र अग्रवाल, बबलू बनारस उर्फ एसपी गुप्ता, खूबीलाल कलकत्ता अन्य थे। गीतमसिंह और भूरसिंह ने नरेंद्र रोड लाइंस में 3 और एसएमसीसी में 2 टैंकर लगा रखे थे। इन टैंकरों से भी क्रूड को चोरी किया जाता था।

{सबसे ज्यादा क्रूड सरस्वती वेलपेड से चोरी हुआ :सबसे ज्यादाक्रूड चोरी सरस्वती वेलपेड से होता था। यहां तेल परिवहन में लगे 44 टैंकर थे, जिसमें लगभग सभी क्रूड चोरी में शामिल थे। सरस्वती वेलपेड से क्रूड ऑयल और प्रोड्यूस वाटर दोनों के टैंकर भरवाए जाते थे। ऐसे में प्रोड्यूस वाटर की आड़ में सबसे ज्यादा क्रूड चोरी होता था। सरस्वती-एक पर कुल 12, सरस्वती-दो पर कुल 7 राग ऑयल पर कुल 25 टैंकर लगे हुए थे। सरस्वती से भरकर मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल एमपीटी नागाणा में खाली होते थे। चालक, हेल्पर, वेलपेड पर काम करने वाले कार्मिक, प्रोडक्शन हेल्पर, डीजल जनरेटर ऑपरेटर मिलकर प्रोड्यूस वाटर के साथ क्रूड ऑयल भरवा देते थे। बीच रास्ते में गौतमसिंह राजपुरोहित की फैक्ट्री में खाली करते थे।

बाड़मेर पिता ने कर्ज लेकर पढ़ाया, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट सलाहकार बनकर पूरा किया मां का सपना

बाड़मेर  पिता ने कर्ज लेकर पढ़ाया, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट सलाहकार बनकर पूरा किया मां का सपना


जापान रेलवे ने भारतीय आईआईटीयन को सौंपी जिम्मेदारी

सरकारी स्कूलों में पढ़े संजीव, कोचिंग तक नहीं ली

संजीव ने जापान की युवति से रचाई शादी

जापान के टोक्यो में टाटा के फॉर्मर एग्जिक्यूटिव संजीव सिन्हा है बाड़मेर निवासी,1989 में जिले के पहले आईआईटीयन बनकर जापान गए

  बाड़मेर

देशकी पहली बुलेट ट्रेन परियोजना के सलाहकार बने आईआईटीयन संजीव सिन्हा बाड़मेर के रहने वाले हैं। बारहवीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद पहले ही प्रयास में आईआईटी में चयन हो गया। पिता वीरेंद्र सिन्हा ग्रिफ में नौकरी करते थे, लेकिन वेतन कम होने से बैंक से कर्ज लेकर बेटे की आईआईटी की पढ़ाई पूरी करवाई। जिले के पहले आईआईटीयन बने संजीव ने मां उषा रानी से 25 साल पहले किए वादे को पूरा कर दिखाया। अभावों में जीने को अभ्यस्थ संजीव ने मेहनत के बूते सफलता की नई इबारत लिख डाली। इस खुशी के मौके पर पिता वीरेंद्र सिन्हा ने भास्कर से बातचीत में कहा कि उनके बेटे की कामयाबी पर पूरे देश को फख्र है। उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि बेटा संजीव देश की पहली बुलेट ट्रेन का सलाहकार बनेगा। वीरेंद्र कहते हैं कि संजीव शुरू से ही जिद्दी था। प्रारंभिक पढ़ाई से प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। दसवीं बोर्ड में टॉपर रहा और बारहवीं बोर्ड में स्टेट मेरिट में 8 वें नंबर पर रहा। इसके बाद आईआईटी में पहले ही प्रयास में चयन हो गया। कानपुर में पांच साल की मेहनत के बाद आईआईटीयन बन गया। वहां से जापान के टोक्यो चले गए। वहां पर कई कंपनियां में काम करने के बाद टाटा की फॉर्मर एग्जिक्यूटिव बने।

देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसका जिम्मा जापान रेलवे ने बाड़मेर निवासी आईआईटीयन संजीव सिन्हा को सौंपा है। टोक्यो में टाटा के फॉर्मर एग्जिक्यूटिव और राजस्थान के बाड़मेर से पहले आईआईटीयन संजीव सिन्हा को जापान रेलवे द्वारा अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड रेल परियोजना के लिए सलाहकार नियुक्त किया गया है। इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का भूमि-पूजन कार्यक्रम अहमदाबाद में 14 सितंबर को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होना है। यह प्रोजेक्ट वर्ष 2023 तक पूरा होना प्रस्तावित है।

बाड़मेर जिले से पहले आईआईटीयन बनने का रिकार्ड संजीव के नाम दर्ज है। उनका जन्म 21 जनवरी 1973 को बाड़मेर में हुआ। आठवीं तक की पढ़ाई बाल मंदिर स्कूल में की। इसके बाद सीनियर सैकंडरी स्कूल गांधी चौक से बारहवीं की पढ़ाई पूरी की। वर्ष 1989 में आईआईटी में चयन हो गया। खास बात यह है कि संजीव ने पढ़ाई के दौरान कोचिंग नहीं ली। सेल्फ स्टडी के माध्यम से सफलता प्राप्त की।

बाड़मेर शहर की अंबेडकर कॉलोनी निवासी वीरेंद्र सिन्हा के दो बेटे संजीव राजीव है। राजीव सिन्हा सूरत के एक बैंक में एजीएम है। मां उषा रानी का 14 साल पूर्व निधन हो गया। पिता वीरेंद्र सिन्हा अकेले रहते हैं। वे जून में ही संजीव से मिलने टोक्यो गए थे। वहां पर बेटे बहू के साथ एक माह तक रहने के बाद बाड़मेर लौट आए। आईआईटीयन संजीव ने जापान में शादी की थी। उसके एक बेटी है।

सोमवार, 11 सितंबर 2017

जैसलमेर सितम्बर के अंत तक राजश्री एवं जननी सुरक्षा के बकाया भुगतान शुन्य हो जावें - जिला कलक्टर



जैसलमेर सितम्बर के अंत तक राजश्री एवं जननी सुरक्षा के

बकाया भुगतान शुन्य हो जावें - जिला कलक्टर




जैसलमेर, 11 सितम्बर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने राजश्री एवं जननी सुरक्षा योजना के भुगतान की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सख्त निर्देष दिए कि सितम्बर माह के अंत तक राजश्री एवं जननी सुरक्षा योजना का बकाया भुगतान शुन्य हो जायें यह सुनिष्चित करले। उन्होंने इसके लिए उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एम.डी.सोनी को प्रभारी अधिकारी लगाने के निर्देष दिए एवं कहा कि वे प्रतिदिन इसके भुगतान की माॅनेटरिंग करेगें।

जिला कलक्टर मीना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली के साथ ही मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक बैठक में यह निर्देष दिये। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे अपने सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सा अधिकारियों को निर्देषित करे कि वे मौसमी बीमारी के प्रति विषेष चैकसी बरतें एवं जो भी रोगी आवंे उनका समय पर उपचार करें। उन्होंने आसकन्द्रा में राजश्री के प्रकरणों में भुगतान नहीं होने पर नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पिलाये जा रहे काढ़े की जानकारी ली एवं निर्देष दिये कि इसको वार्डवार एवं ग्रामवार लोगों को काढा पिलावें।

उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनावें वहीं जहां भी सफाई अभियान चलें वहां पर हाथांे-हाथ कचरा उठानंे की कार्यवाही सुनिष्चित की जावें। उन्होंने शहर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाएं रखने पर जोर दिया। नगर में 48 घंटे के अंतराल में पेयजल आपूर्ति हो रही है।

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को निर्देष दिये कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाएं रखें एवं लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को कहा कि जैसलमेर शहर के गौरव पथ के पास जो विद्युत पोल हटाने है उसको हटाने की कार्यवाही करें एवं इस संबंध में अधिषाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि विद्युत पोल षिफ्टिंग के लिए राषि विभाग द्वारा वि़द्युत वितरण निगम को उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होने सहायक निदेषक पषुपालन को निर्देष दिये कि वे कल ही आसकंद्रा जाकर पषुओं का पषु स्वास्थ्य बीमा करावें। उन्होंने अब तक जिले में बहुत कम हुए पषु स्वास्थ्य बीमें के प्रति नाराजगी जताई एवं इसमें विषेष प्रयास कर अधिक से अधिक पषुओं का स्वास्थ्य बीमा कराने के सख्त निर्देष दिए। उन्होंने पषुओं में भी फैलने वाली बीमारी के प्रति पूरी चैकसी बरतें एवं इसके लिए पषु चिकित्सा अधिकारियों को भी पाबंद कर दें।

बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत सी.एस.मीणा, जलदाय जे.पी.जोरवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, पीएमओ डाॅ. जे.आर.पंवार, आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. अनिरुद्ध गौतम , उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एम.डी.सोनी, सहायक निदेषक पषुपालन डाॅ. छाजेड़, अधिषाषी अभियंता जलदाय एस.डी.सोनी,, नगरपरिषद राजीव कष्यप उपस्थित थें एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।



--000--

ग्राम पंचायत रामा में रात्रि चैपाल मंगलवार को
जैसलमेर, 11 सितम्बर। ग्राम पंचायत रामा में रात्रि चैपाल का आयोजन मंगलवार, 12 सितम्बर को रखा गया है। जिला कलक्टर कैलाषचन्द मीना रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे। ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपनी समस्याओं को रखें ताकि उनका विभागीय अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जा सकें।

--000--

’’ नये भारत के संकल्प से सिद्धि ’’ को सफल बनाने का किया आह्वान


जैसलमेर, 11 सितम्बर। सीमावर्ती जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों व विधवाओं और उनके आश्रितों सेे आह्वान किया गया है कि हम सब मिल कर भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात से संकल्प लें कि एक नए भारत का निर्माण करें और इसमें अपनी भागीदारी निभाएॅं।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (से.नि.) भोजराजसिंह राठौड़ ने इन सभी भूतपूर्व सैनिकों व विधवाओं और उनके आश्रितों से आह्वान किया है कि वे जिस प्रकार सन् 1942 में हमारे स्वतंत्रता सैनानियों ने संकल्प लिया था अं्रग्रेजों भारत छोडो का और सन् 1947 में वह सफल महान् संकल्प साबित हुआ था और उसी के अनुरुप हम सब को एकजुट होकर मिलकर इस वर्ष 2017 में भी यह संकल्प लेना है कि हम मिलजुल कर सन् 2022 तक एक नये भारत का निर्माण के लिए सकारात्मक शौच के साथ सिद्धि हासिल करने के लिए एक मजबूत चरित्र निर्माण कर हम सब मिल कर यह संकल्प लेते है कि स्वच्छ भारत बनाने का ,गरीबी मुक्त भारत बनाने का , भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का ,आतंकवाद मुक्त भारत बनाने का , साम्प्रदायवाद मुक्त भारत बनाने का ,जातिवाद मुक्त भारत बनाने का तथा छुवाछूत मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेने पर विषेष जोर दिया है।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार से हम सब नये भारत के निर्माण में इन संपूर्ण संकल्पों की सिद्धि के लिए मन और कर्म से राष्ट्र भावना के साथ जुटेगें तथा अपने आचरण व व्यवहार में इसका अनुसरण कर इन बुराईयों को दूर भगाएगें। इसमें अवष्य ही हम सभी को सफलता और कामयाबी मिलेगी जो नए भारत के निर्माण में नींव का पत्थर साबित होगा।

---000--

जैसलमेर अवैध शराब बेचने वालोे के खिलाफ कार्यवाही एक गिरफ्तार

 
 जैसलमेर अवैध शराब बेचने वालोे  के खिलाफ कार्यवाही एक गिरफ्तार       


अवेैध शराब अपने कब्जा के खिलाफ पुलिस ने छेड रखा है, अभियान
    ज्गौरव यादव पुलिस अधीक्षक जिला, जैसलमेर के आदेशानूसार अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगो की ज्यादा से ज्यादा गिरफतारी करने के आदेश प्रसारित किये गये है। जिस पर श्री मुलाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड मय पुलिस जाब्ता ने दिनांक 10.09.17 को दौराने हल्का गस्त के मुखबिर ईतलानूसार सरहद मेहराजोत से मुलिजम रूगनाथसिंह पुत्र विजयसिंह राजपूत नि0 मेहराजोत को गिरफतार कर उसके कब्जा से देशी मदिरा शराब ढोला मारू के 132 पव्वे व 24 बोतल बीयर  बरामद की जाकर के मुलजिम को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार किया जाकर प्रकरण दर्ज करवाया, जिसमें बाद अनुसंधान व बरामदगी के मुलिजम रूगनाथसिंह को दिंनाक 11.09.17 को पेश अदालत किया गया । 

जैसलमेर पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जैसलमेर के पांचों संगठनो की महत्वपूर्ण बैठक आज

जैसलमेर पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जैसलमेर के पांचों संगठनो की महत्वपूर्ण बैठक आज 
राज्य योग निरीक्षक भागीरथ पुरुषार्थी लेंगे बैठक 

जैसलमेर।  पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जैसलमेर के पांचों संगठनो की महत्वपूर्ण बैठक  मंगलवार 12 सितम्बर 2017 को सवेरे 7:30 बजे स्थानीय शहीद पूनम सिंह स्टेडियम जैसलमेर में आयोजित की जाएगी । पतजंलि योग समिति के जिलाध्यक्ष चूनी लाल पंवार ने बताया की  पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प से राज्य योग निरीक्षक भाई भागीरथ पुरुषार्थी जैसलमेर की पावन धरा पर पधार रहै है । जिलाध्यक्ष पंवार ने पतंजलि के पांचों संगठनो के जिला प्रभारी, सहजिलाप्रभारी, योग प्रचारक, मीडिया प्रभारी,  तहसील प्रभारी,  प्रखंड प्रभारी, योगशिक्षक, सहयोग शिक्षक, कार्यकर्ता, और सभी योगनिष्ठ योगी भाई बहिन से अपील की हे की वह खुद व परिवार सहित ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधाकर  मीटिंग को सफल बनाये तथा अपने साथ ज्यादा से ज्यादा आमजनों को लाने का प्रयास करें एवं नियमित योगशिविर का रजिस्टर भी साथ में लायें। कार्यवाहक जिला संयोजक मनोज भाटिया ने कहा कि जो भाई बहिन योग प्रचारक बनना चाहते है वो अपने साथ बायोडाटा अवश्य लाएं उनका मौखिक व शारीरिक साक्षात्कार लिया जायेगा। योग प्रचारक की कार्यविधि के साथ साथ आगे के लिए मार्गदर्शित किया जाएगा ।

बाड़मेर,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करेंगे ‘‘ब्लू व्हेल चौलेन्ज गेम’’ के खतरों के प्रति जागरूक



बाड़मेर,अवधिपार ऋण जमा कराने की योजना की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ाई
बाड़मेर, 11 सितंबर। केन्द्रीय सहकारी बैंकों से जुड़े किसानों के ओवर ड्यू हुए ऋण को जमा कराने की तिथि 31 दिसंबर, 2017 तक बढ़ा दी गई है।

सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि इस योजना से ऐसे ऋणियों एवं किसानों को फायदा होगा, जो किन्हीं कारणों से अपने ऋणों का समय पर नहीं चुका पाए थे। ऐसे किसानों के लिए एक मुश्त समझौता योजना लागू की थी और यह योजना 30 जून तक लागू थी। अब ऐसे किसान जो 31 दिसम्बर तक ऋण का चुकारा करेंगे उन्हें दो से 9 प्रतिशत तक ब्याज दर में फायदा मिलेगा। सहकारिता मंत्री ने बताया कि 30 जून के बाद ऐसे ऋणी जो अपने अवधिपार ऋण जमा करा चुके हैं तथा योजना के दायरे में आते हैं, उन्हें भी योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना में ऋण के अवधिपार होने की दिनांक से राशि चुकाने की दिनांक तक ऋण स्वीकृति पत्र में अंकित ब्याज दर या 10 प्रतिशत ब्याज दर, जो भी कम हो, साधारण ब्याज वसूल किया जाएगा। इस योजना से प्रदेश के लगभग 1 लाख 65 हजार किसानों को फायदा होगा और 300 से 400 करोड़ रुपये की किसानों को राहत मिलेगी। उन्हांेने बताया कि इस योजना के तहत वे सभी कृषि एवं अकृषि ऋण सम्मिलित किए गए हैं, जो कि एक अप्रेल, 2013 या इससे पहले ही अवधिपार हो चुके हैं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करेंगे ‘‘ब्लू व्हेल चौलेन्ज गेम’’

के खतरों के प्रति जागरूक

बाड़मेर, 11 सितंबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे ‘‘ब्लू व्हेल चौलेन्ज गेम’’ के खतरों के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए विधिक जागरूकता अभियान चलाएं।

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव एस.के.जैन ने बताया कि केन्द्र सरकार ने वाट्स एप, फेसबुक, गूगल, इंस्टाग्राम आदि को निर्देश देते हुए ब्लू व्हेल गेम को प्रतिबंधित कर दिया है। अतः इस गेम के खतरों से बच्चों को जागरूक करने के लिए सभी जिला सेवा प्राधिकरणों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पैरा लीगल वॉलंटियर, लीगल अवेयरनैस टीम, पैनल एडवोकेट्स, एनजीओ, एफटीएस सहित अन्य संबंधित व्यक्तियों के सहयोग से लोगों के बीच जागरूकता फैलाएं। जैन ने बताया कि इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों, प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण और स्कूल प्रबन्धन का सहयोग लेने के भी निर्देश दिए गए हैं।

अजमेर मुख्यमंत्राी के विशेष प्रयासों से मिली राहत जिले के 40 हजार परिवारों को मिलेगी शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर



अजमेर मुख्यमंत्राी के विशेष प्रयासों से मिली राहत

जिले के 40 हजार परिवारों को मिलेगी शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर

स्वच्छता सम्मान दिवस समारोह मंगलवार को होगा सूचना केन्द्र में

अजमेर, 11 सितम्बर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के विशेष प्रयासों से अजमेर जिले की एक बड़ी समस्या का समाधान हो गया है। केन्द्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त अभियान में बेसलाईन सर्वे से वंचित परिवारों को भी अब प्रोत्साहन राशि देने के आदेश जारी कर दिये है। इस निर्णय से जिले के 40 हजार परिवार लाभान्वित होंगे। इन परिवारों कोे लगभग 50 करोड़ रूपये की राशि का भुगतान हो सकेगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शौचालय निर्माण करने के उपरान्त भी बेसलाइन सर्वे में नाम नहीं होने के कारण अजमेर जिले में लगभग 40,000 पात्रा परिवारों का शौचालय निर्माण हेतु देय प्रोत्साहन राशि का भुगतान अटका हुआ था। जिससे ग्रामीण जन परेशान थे। जिले की यह समस्या जब मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे की जानकारी में आयी तो उन्होंने स्वयं रूचि लेकर केन्द्र सरकार में उच्च स्तर पर विशेष प्रयास किये । मुख्यमंत्राी के प्रयासों के कारण वंचित परिवारों को बेसलाइन सर्वे में जोड़ने की अनुमति भारत सरकार ने प्रदान कर दी है। इससे जिले के 40 हजार परिवारों को लाभ होगा। उन्हें 12,000 प्रोत्साहन राशि प्रति लाभार्थी की दर से लगभग 50 करोड़ रूपये का लम्बे समय से बकाया भुगतान होगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रा के गरीब परिवारों को योजना का लाभ मिलेगा।

स्वच्छता सम्मान दिवस समारोह मंगलवार को होगा सूचना केन्द्र में

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत मंगलवार 12 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे सूचना केन्द्र अजमेर के सभागार में मुख्यमंत्राी स्वच्छता सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में जिले के सांसद राज्यसभा, मंत्राीगण, जिले के समस्त विधायक, समस्त प्रधान, समस्त जिला परिषद सदस्यगण उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख एवं अध्यक्ष जिला स्वच्छता मिशन सुश्री वंदना नोगिया करेगी। कार्यक्रम में पात्रा लाभार्थियों को आॅनलाईन भुगतान किया जाकर इस भुगतान प्रक्रिया का शुभारम्भ किया जाएगा एवं साथ ही स्वच्छता के क्षेत्रा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छताग्रहियों का सम्मान भी किया जाएगा।







युवाओं को रोजगार में राजस्थान होगा देश में अव्वल - डाॅ.यादव

श्रम,नियोजन, कौशल, उद्यमिता मंत्राी ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक

अधिकारियों को दिए संवेदनशील होकर काम करने के निर्देश

कहा, लगातार तरक्की कर रहा है प्रदेश

अजमेर, 11 सितम्बर। राज्य के श्रम, कौशल, नियोजन, उद्यमिता तथा कारखाना व बाॅयलर्स निरीक्षण विभाग के मंत्राी डाॅ. जसवंत सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में देश और प्रदेश लगातार तरक्की कर रहा है। युवाओं को हुनरमंद बनाने और रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में राजस्थान में शानदार कार्य हो रहा है। शीघ्र ही हम इस क्षेत्रा में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होंगे। उन्होंने श्रमिकों को राज्य की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए अधिकारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिए।

राज्य के श्रम, कौशल, नियोजन, उद्यमिता तथा कारखाना व बाॅयलर्स निरीक्षण विभाग के मंत्राी डाॅ. जसवंत सिंह यादव ने आज सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती है कि राज्य के युवा रोजगार के क्षेत्रा में आगे बढ़े और आत्मनिर्भर बनें। इसके लिए राजस्थान राज्य आजीविका एवं कौशल विकास निगम के माध्यम से विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है। इसी तरह प्रत्येक माह लगने वाले रोजगार मेलों में भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। अधिकारी यह प्रयास करें कि कोई भी हुनरमंद युवा किसी कारणवश रोजगार से वंचित ना रहे। इसके लिए स्थानीय एवं बाहरी सभी तरह की कम्पनियों से सम्पर्क साधा जाए। कैम्पस प्लेसमेंट से भी युवाओं को ज्यादा से ज्यादा से लाभ निकलवाने के लिए गम्भीरता से प्रयास किए जाएं।

उन्होंने श्रम विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने श्रमिकों का पंजीकरण कर उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा है। श्रमिकों को उनके पुत्रा, पुत्रियों के शिक्षण, विवाह एवं दुर्घटना बीमा सहित राज्य की सर्वाधिक लाभाकारी योजना भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से भी जोड़ा गया है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अजमेर जिले का कोई भी पात्रा व्यक्ति इन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित ना रहे। इस कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डाॅ. यादव ने कारखाना एवं बाॅयलर्स निरीक्षण विभाग के अधिकारियों कि उनके क्षेत्रा में आने वाले विभिन्न उद्यमों का प्रभावी निरीक्षण कर नियमों का पालन एवं श्रमिकों के हित सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सतत भागीदारी निभाएं। राजस्थान में युवाओं के उत्थान की दिशा में शानदार काम हो रहा है।

इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अध्यक्ष श्री अरविंद यादव एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा में 99 लाख 86 हजार के 9 विकास कार्य स्वीकृत
अजमेर, 11 सितम्बर। विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा में विधायक एवं महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल के अनुशंसा पर 99 लाख 86 हजार रूपए के 9 विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि दयानन्द काॅलेज ब्यावर रोड अजमेर में एक बाॅस्केट बाॅल ग्राउंड निर्माण कार्य पर 7 लाख 26 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। जबकि अजमेर वाड़ संख्या 43 में तोपदड़ा मेन सड़क निर्माण कार्य पर 11 लाख 50 हजार रूपए, वार्ड संख्या 35 में मेयो लिंक रोड पर इन्द्रा दिक्षित के मकान से एस्केप चैनल की गली में सड़क निर्माण कार्य पर 6 लाख रूपए, वार्ड़ संख्या 34 में गूजर धरती में महिला स्नानगृह निर्माण कार्य पर 5 लाख रूपए, वार्ड संख्या 34 में संगम काॅलोनी में सड़क निर्माण कार्य पर 10 लाख 10 हजार रूपए, वार्ड संख्या 24 में कपिलनगर अजमेर में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य पर 20 लाख रूपए, वार्ड संख्या 21 में संस्कार काॅलोनी में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य पर 15 लाख रूपए, वार्ड संख्या 19 में मूलचंद हलवाई वाली गली से सड़क एवं नाली निर्माण कार्य पर 13 लाख रूपए एवं वार्ड संख्या 18 में सीसी रोड एवं नाले का निर्माण कार्य पर 12 लाख रूपए स्वीकृत किए गए है।



औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 12 एवं 14 सितम्बर को
अजमेर, 11 सितम्बर। जिला उद्योग केन्द्र के द्वारा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन श्रीनगर में 12 तथा भिनाय में 14 सितम्बर को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभागार में किया जाएगा। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री. सी.बी.नवल ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र 12 सितम्बर को पंचायत समिति श्रीनगर एवं 14 सितम्बर को पंचायत समिति भिनाय के सभा भवन में प्रातः 11 बजे से एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में में उद्योग विभाग, राजस्थान वित निगम खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, बैंक के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

शिविर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्याम से संबंधित, उद्योग आधार मेमोरेण्डम, हस्तशिल्पियों के पंजीयन, बुनकरों के पंजीयन, प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम, भामाशाह रोजगार सृजन योजना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। इसमें सभी उद्यमी, बेरोजगार युवक, दस्तकार व बुनकर लाभान्वित हो सकते है।


उचित मूल्य की दुकानों की होगी दो स्तरों पर जांच - जिला कलक्टर
अजमेर, 11 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उचित मूल्य की दुकानों की दो स्तरों पर जांच कराने के निर्देश प्रदान किए।

श्री गोयल ने कहा कि जिले की समस्त उचित मूल्य की दुकानों की जांच कर दो स्तरों पर स्टाॅक का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। प्रथम स्तर पर पटवारी द्वारा तथा द्वितीय स्तर पर नायब तहसीलदार, तहसीलदार, जिला रसद अधिकारी, विकास अधिकारी, प्रवर्तन निरीक्षक एवं उपखण्ड अधिकारी स्तर पर की जाएगी। इसके अन्तर्गत एक सितम्बर को रिकाॅर्ड के अनुसार तथा मौके पर उपलब्ध सामग्री का मिलान कर भौतिक सत्यापन किया जाएगा। जांच के दौरान निर्धारित प्रपत्रा में निरीक्षणकर्ता द्वारा समस्त सूचनाएं भरी जाएगी।

उन्होंने कहा कि अजमेर जिले की चार तहसीलों अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद एवं पीसांगन का सैटलमेंट सर्वे कृत्रिम उपग्रह की सहायता से किया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर ग्राउंड कंट्रोल यूनिट की स्थापना की जाएगी। उपग्रह के द्वारा तैयार किए गए मानचित्रा का अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से राजस्व नक्शे बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी आपकी बेटी योजना के लाभान्वितों को प्रोत्साहन की राशि जारी की जाए। अजमेर जिले में 279 नजूल सम्पत्तियों का निस्तारण किया जाए। उनमे से अजमेर में 207, किशनगढ़ में 52 तथा सरवाड़ में 20 नजूल सम्पत्ती है। रिजनल काॅलेज के पास निर्मित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लाण्ट का उपयोग पूरी क्षमता के साथ करना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। चैरसियावास से आने वाले नाले को एक सप्ताह में सिवरेज ट्रीटमंेट प्लाण्ट तक जोड़ेने के लिए निर्देशित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री अबु सूफियान चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग, नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता, जिला भामाशाह अधिकारी श्रीमती पुष्पा सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।







डीआरडीए भवन में संचालित होगा वन स्टोप सेन्टर
अजमेर, 11 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में अपराजिता-वन स्टोप क्राइसिस मेनेजमेंट सेन्टर फोर वूमेन - सखी की प्रबंध समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इसमें सेंन्टर को डीआरडीए भवन में स्थित सीडीपीओ ब्लाॅक में अस्थायी रूप से संचालित करने के निर्देश प्रदान किए।

श्री गोयल ने कहा कि अपराजिता-वन स्टोप क्राइसिस मेनेजमेंट सेन्टर फोर वूमेन -सखी का संचालन अस्थायी तौर पर डीआरडीए भवन में खाली हुए सीडीपीओ ब्लाॅक में किया जाएगा। इससे पीड़ीत महिलाओं को राहत प्राप्त होगी। केन्द्र के संचालन के लिए प्राप्त निविदाओं को अनुमोदन के लिए निदेशालय स्तर पर भिजवाने के निर्देश प्रदान किए गए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सुफियान चैहान, महिला एवं बाल विभाग की उप निदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर, कोषाधिकारी श्री मनोज शर्मा, सीडीपीओ श्री नितेश यादव उपस्थित थे।

जालोर ढाणियों एवं व्यक्तिगत उपभोक्ताओं तक जल्द नियमित बिजली सप्लाई चालू करें:कलक्टर सोनी



 जालोर ढाणियों एवं व्यक्तिगत उपभोक्ताओं तक जल्द नियमित बिजली सप्लाई चालू करें:कलक्टर सोनी
µजिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में बिजली, स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा सहित अन्य जरूरी सेवाओं की समीक्षा
जालोर, 11 सितम्बर। जिला कलक्टर एलएन सोनी ने कहा कि विद्युत विभाग अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रा के सभी गांवों में बिजली आपूर्ति सुचारू करने के बाद अब दूरस्थ ढाणियों एवं व्यक्तिगत उपभोक्ताओं तक नियमित बिजली सप्लाई जल्द चालू करना सुनिश्चित करें। सोनी सोमवार को कलक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क सहित अन्य जरूरी सेवाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रा में बिजली आपूर्ति की समीक्षा के दौरान जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता बीएल दहिया ने बताया कि जिले के सभी गांवों में मुख्य फीडर से सप्लाई प्रारंभ कर दी है। कलक्टर सोनी ने निर्देशित किया कि अब दूसरे चरण में ढाणियों एवं व्यक्तिगत कनेक्शनों को सुचारू कर जल्द से जल्द हर उपभोक्ता के घर नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को बरसाती पानी से टूटी सड़कों की मरम्मत कर सभी गांवों में शीघ्र सम्पर्क सुचारू ढंग से बहाल करने के निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह तीन गांवों में सम्पर्क बहाल कर दिया। शेष गांवों में भी सड़क सम्पर्क जल्द सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है।

सोनी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों एवं स्वाइन फ्लू की आशंका के मध्यनजर सभी गांवों में पुनः एक राउंड स्क्रीनिंग कराकर एंटी लार्वा सहित अन्य एहतिहाती उपाय कर अगली बैठक में पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करें। महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पद भरने के लिए रिक्त पदों का पुनः विज्ञापन निकालें। पूर्व में आवेदन करने वालों को दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं रखें। पुराने आवेदनों पर भी विचार करें और पात्रा होने पर नियुक्ति दें। उन्होंने कहा कि संबंधित अटल सेवा केन्द्रों पर विज्ञापन की प्रति चस्पा करें और रिक्त आवेदन पत्रा उपलब्ध कराएं।

कलक्टर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जवाई बांध से पानी की निकासी की मात्रा एवं उस निकास से जालोर जिले में पड़ने वाले असर के संबंध में निरन्तर पाली के अधिकारियों से सम्पर्क रखते हुए जिला प्रशासन को अवगत कराते रहें। साथ ही अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त जिन बांधों में अभी तक तात्कालिक मरम्मत नहीं हुई है उसे शीघ्र पूरा करें।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ने बताया कि आईसीटी लेब के भौतिक सत्यापन एवं आॅनलाइन शिक्षण को स्कूल की समय सारणी में शामिल करने के लिए सभी संस्था प्रधानों को निर्देश जारी कर दिए हैं। कलक्टर ने अगली बैठक में निर्देशों की पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) को पिछले साल एवं इस वर्ष के नामांकन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि वास्तविक नामांकन बढ़ोतरी की समीक्षा की जा सके। साथ ही जागरूक की ढाणी स्कूल में पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध नहीं होने के संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रमसा एडीपीसी को तीन अपूर्ण शादरे छात्रावासों का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता एवं निर्माण की प्रगति से अवगत कराएं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि उनकी ओर से दिए प्रमाण पत्रा के मुताबिक 30 सितम्बर से पहले काम पूरा हो जाए ।

अवैध बजरी खनन रोकने के लिए चलेगा अभियान

जिले में अवैध बजरी खनन एवं अधिक राॅयल्टी वसूलने की मिल रही शिकायतों के संबंध में कलक्टर सोनी ने कहा कि खनन विभाग पुलिस एवं परिवहन विभाग से समन्वय कर सप्ताह में कम से कम एक बार सघन अभियान चलाएं। अगले सोमवार को होने वाली बैठक में इसकी प्रगति से अवगत कराना होगा। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हुए जिससे जिले में पेयजल आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा नहीं हो सकी। बैठक में उप वन संरक्षक अनिता, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

दो दिवसीय रक्षा पेंशन अदालत का आयोजन जयपुर में 19 व 20 को
जालोर, 11 सितम्बर। जालोर, पाली व सिरोही जिलों के रक्षा पेंशनरों व डिफेंस सिविलियन्स की पेंशन संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए 19 व 20 सितम्बर को जयपुर में दो दिवसीय पेंशन अदालत का आयोजन किया जायेगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.एस.भाटी ने बताया कि सैनिक कल्याण विभाग राजस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर करण सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार जालोर, सिरोही व पाली व उसके आस-पास के क्षेत्रों में निवास कर रहे रक्षा पेंशनरों तथा डिफेंस सिविलियन्स की पेंशन संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए कन्ट्रोलर जनरल अकाउन्ट्स नई दिल्ली द्वारा 19 व 20 सितम्बर को प्रातः 10 बजे सप्त शक्ति आॅडिटोरियम, साउथ वेस्टर्न कमाण्ड जयपुर में दो दिवसीय पेंशन अदालत किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सभी रक्षा पेंशनर्स जिन्हें उनकी पेंशन से संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या हैं वे निर्धारित प्रारूप में दस्तावेजों की प्रतियों के साथ हिन्दी या अंग्रेजी में अपना आवेदन आर के राजपूत, अदालत अधिकारी डीपीडीओ कार्यालय ए-82 उर्मिला मार्ग, अनुमान नगर वैशाली नगर जयपुर-30200 को भिजवाये। उन्होंने पेंशनरों से अनुरोध किया है कि वे अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए सम्बन्धित दस्तावेजों के साथ निश्चित तिथि को प्रातः 8.30 बजे पेंशन अदालत में भाग लेवें।

---000---

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर, 11 सितम्बर। जालोर शहर में 12 सितम्बर मंगलवार को 11केवी शिवाजी नगर फीडर से जुड़े क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 से प्रातः 10 बजे बाधित रहेगी।

जालोर शहर के कनिष्ठ अभियन्ता राजन लहवासिया ने बताया कि जालोर शहर में 12 सितम्बर मंगलवार को नवरात्रा पर्व को देखते हुए विद्युत रख-रखाव व मरम्मत का कार्य किया जायेगा जिसके कारण 11 केवी शिवाजी नगर फीडर से जुड़े क्षेत्रा की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से प्रातः 10 बजे बाधित रहेगी।

---000---

नवीन पहचान के साथ अन्तर्राष्ट्रीय बाजारमेंउतरेगी थार की पारम्परिक रली



नवीन पहचान के साथ अन्तर्राष्ट्रीय बाजारमेंउतरेगी थार की पारम्परिक रली
थार की पारम्परिक गुदड़ी (रली) के लिए एक दिवसीय आयोजन ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान बाड़मेर व वनविभाग जैसलमेर-इन्दिरागांधी नहरपरियोजनास्टेज-द्वितीय द्वारा बलदेवनगर स्थित  ।जिसकेलिए 40 सदस्यीय भ्रमणदलजैसलमेरसेबाड़मेरपहूॅचा।इसआयोजनमेंरली के रंगसयोजन, डिजायन, कच्चामाल, मार्केटआदिपरविचारविमर्षहुआ।बाड़मेर की महिलादस्तकारों द्वारा खुबसुरतकषीदाकारीउत्पादोंऔरजैसलमेरसे पधारेदस्तकारों द्वारापारम्परिकरलीकाप्रर्दषनकरक्राफ्टकाआदान-प्रदानकियागया।कार्यक्रमकोसंबोधितकरतेहुए जैसलमेरउपवनसंरक्षकसुदीपकौर ने बतायाकिबाड़मेर के दस्तकारोंकोजोपहचानग्रामीणविकास एवमचेतनासंस्थान द्वारादीगयीहैवहीपहचानहमजैसलमेर की दस्तकारों के लिए भीचाहतेहैै।इनमहिलादस्तकारों के पास स्वंय काआय काकोईजरियानहींहै। स्वंय द्वाराप्राप्त की गयीछोटीआय भीकाफीमहत्वपूर्णहोतीहै।रोजगार के अन्य साधनों के अभावमें ये दस्तकारसिर्फक्राफ्ट के माध्यम सेकुछकरसकतीहै।

ग्रामीणविकास एवमचेतनासंस्थान अध्यक्ष रूमादेवी ने बतायाकिआर्थिक रूप सेहमेषापुरूषोंपरनिर्भररहनेवालीमहिलाऐंक्राफ्टकार्य के माध्यम सेआत्मनिर्भर बन सकतीहै।संस्थानसेजुड़ीकईमहिलादस्तकारइसकार्य के माध्यम सेअपनीपरिवारकीआर्थिकउन्नतिमेंसहयोगकररहीहै।संस्थानसचिवविक्रमसिंह ने बतायाकिथार की पारम्परिकरलीकाबड़ेपैमानेपरव्यवसायिकउत्पादननहींहुआहै। यह कार्यकरनेवालीदस्तकारोंकोरोजगारप्रदानकरनेहेतुसंस्थानप्रयासरत् है।पहलेसंस्थान द्वाराजर्मनी, सिंगापुरऔर एक्सपोर्टफेयरइंडियामेंइसरलीकाप्रर्दषनकियागया।संस्थानइनदस्तकारोंकोकच्चामालऔरमार्केटउपलब्ध करानेकाकार्यकरेगा।

(यह हैरलीकाइतिहास-रलीपाकिस्तान के ंिसंध प्रांतऔरभारत के थारप्रांतकीसंस्कृतिकाअहमहिस्सारहीहै, कपड़े के अलग-अलगरंगो के पैचजोड़करबननेवालीरली यहांपरओढने व बिछाने के लिए प्रयुक्तहोतीहै।इसपारम्परिकरलीकोअन्तर्राष्ट्रीय बाजार के अनुरूपबनाने के लिए इसकीसाईजमेंपरिवर्तनकियाजारहाहै।जिसमेंज्यामेट्रिकडिजायनकाप्रयोगकियाजायेगा।जिसकेउपरकषीदाकारी एप्लिक व रंनिगस्टीचकाप्रयोगकरइसे खुबसुरत रूप दियाजायेगा।रंगसंयोजन यूरोपीय टेस्ट के हिसाबसेकियाजायेगा।)

जैसलमेर के वनविभाग द्वाराप्रषिक्षित स्वंय सहायतासमूहों द्वारा रूडा के एप्लिक एम्ब्रोडरीकलस्टरकाविजिटकर एम्ब्रोडरीक्राफ्ट के बारेमेंजानकारीप्राप्त की गयी।कार्यक्रम के दौरानमानवप्रगतिसंस्थान, नागौर के अधिकारीप्रदीपजीपूनिया, वनविभाग के क्ष्¨त्रीय वनअधिकारीवीरेन्दसिंह व महेन्द्रसिंहसोनी,दस्तकारसतबाई, छोटीबाई, मूमलबाई, कमलादेवी, पुष्पादेवीजनक, रहिषातथासंस्थानकार्यक्रमअधिकारीगणेषकुमारबोसिया, कार्यकर्ताकेवलारामहींगड़ा, खेताराम, देरारामजोगाराम, अजय चैधरी, गौरवचैधरी, खीमाराम, धर्माराम, गीता, रमाआदिकासक्रिय योगदानरहा।